बुधवार, 9 अगस्त 2023

गलत, हेरफेर वाली वीडियो पर होगी कार्रवाई: यूट्यूब

गलत, हेरफेर वाली वीडियो पर होगी कार्रवाई: यूट्यूब   

अकाशुं उपाध्याय   
नई दिल्ली। वीडियो साझा करने की सुविधा देने वाला मंच यूट्यूब ने बुधवार को कहा कि प्रौद्योगिकी विकसित होने और कृत्रिम मेधा (एआई) संचालित उपकरणों के आने के साथ मंचों और समाज के लिए गलत सूचनाओं पर अंकुश लगाना महत्वपूर्ण है। उसने यह भी कहा कि उपयोगकर्ताओं को गुमराह करने और वास्तविक दुनिया को नुकसान पहुंचाने के इरादे से तकनीकी गड़बड़ी कर पेश सामग्री के खिलाफ वह त्वरित कार्रवाई करेगी। 
भारत में यूट्यूब के निदेशक इशान जॉन चटर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यूट्यूब के पास बेहतर सामुदायिक दिशानिर्देश है, जो यह निर्धारित करता है कि मंच पर किस प्रकार की सामग्री की अनुमति है। एआई आने के साथ यूट्यूब पर उपलब्ध सामाग्री से छेड़छाड़ के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, ‘‘तकनीक विकसित होने के साथ सामग्री में छेड़छाड़ न केवल यूट्यूब के लिये बल्कि पूरे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती है।’’ 
चटर्जी ने कहा, ‘‘हमारी जो नीति है, वह हिंसा और ग्राफिक सामग्री जैसी विभिन्न चीजों के अलावा गलत सूचना और सामग्री पर अंकुश लगाने के लिये भी है। हमारे मंच पर उपयोगकर्ताओं को गुमराह करने और वास्तविक दुनिया को नुकसान पहुंचाने के लिये तकनीकी रूप से हेरफेर कर लायी गयी सामाग्री की अनुमति नहीं है और अगर ऐसा होता है, हम कार्रवाई करेंगे।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस प्रकार की चुनौतियों से निपटने के लिये प्रक्रियाओं और प्रौद्योगिकियों को लगातार विकसित कर रहे हैं...।’’ चटर्जी ने कहा कि गलत सूचना पर कार्रवाई मंच के लिये महत्वपूर्ण है। ‘‘हमने इसके लिये महत्वपूर्ण निवेश और प्रगति की है। लेकिन हम जानते हैं कि इस मामले में हमारा काम कभी पूरा नहीं होता, इसलिए हम इस क्षेत्र में लगातार निवेश करते रहेंगे।’’
यूट्यूब का भारत में स्थानीय संस्करण पेश किये जाने के 15 साल पूरे हो गये हैं। मंच ने कहा कि वह रचनात्मक उपाय, कमाई के तरीकों का विस्तार और रचनाकारों को सार्थक तरीकों से दर्शकों के साथ जुड़ने में मदद करना जारी रखेगा। चटर्जी ने कहा, ‘‘हम यूट्यूब को दीर्घकालिक सफलता के लिये बेहतर मंच बनाने पर ध्यान देते रहेंगे।

सौगात: रक्षाबंधन पर बहनों की मुफ्त यात्रा

सौगात: रक्षाबंधन पर बहनों की मुफ्त यात्रा   

राजेश ओबरॉय   
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन पर्व पर तोहफा देते हुए राज्य परिवहन की बसों में इस वर्ष भी मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है, ताकि वे भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें। परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा कि विभाग गत कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा दे रहा है। इस वर्ष भी गत वर्ष की भांति महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ इस निशुल्क यात्रा सुविधा का लाभ ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा सुविधा 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से लेकर 30 अगस्त रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी। यह सुविधा साधारण और स्टैंडर्ड बसों में रहेगी।

ओयो होटल पर ग्रामीणों का धावा, 10 जोड़े मिलें

ओयो होटल पर ग्रामीणों का धावा, 10 जोड़े मिलें   

आदर्श श्रीवास्तव   
कासगंज। ओयो होटल के नाम पर स्थापित किए गए मौज मस्ती के अड्डे पर ग्रामीणों ने धावा बोलते हुए भीतर आपत्तिजनक हालत में मिले तकरीबन दर्जन भर लड़के-लड़कियों को दबोच लिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गेस्ट हाउस के भीतर काफी दिनों से अनैतिक काम हो रहे हैं। बाहर से आए लड़के लड़कियां तकरीबन दो-तीन घंटे रुककर यहां मौज मस्ती उड़ाने के बाद चलते बनते हैं। इससे गांव के युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है और माहौल भी खराब हो रहा है। बुधवार को मथुरा- बरेली हाईवे पर स्थित गांव मामो में ओयो होटल के नाम पर खोले गए गेस्ट हाउस को ग्रामीणों की भीड़ ने घेर लिया। हंगामे की सूचना मिलते ही तत्काल सीओ सिटी अजीत सिंह कोतवाली पुलिस के अलावा थाना ढोलना और थाना सोरों की पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस फोर्स ने जैसे तैसे गेस्ट हाउस के भीतर से ग्रामीणों द्वारा आपत्तिजनक हालात में दबोचे गए 5 लड़के एवं पांच लड़कियों को अपनी सुरक्षा में लेकर शहर कोतवाली भिजवाया। पुलिस पकड़े गए लड़के लड़कियों से यहां पर रूकने के मामले में जांच कर रही है। 
उधर पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में पता चला है कि ओयो होटल के नाम पर चलाए जा रहे गेस्ट हाउस का संचालन बाहर की एक कंपनी कर रही है। यह गेस्ट हाउस उसके मालिक रिटायर्ड प्रशासनिक अफसर ने एग्रीमेंट के आधार पर संचालन के लिए एक कंपनी को ठेके पर दे रखा है।

तांत्रिक ने किया रेप, अस्पताल कर्मचारियों ने गैंगरेप

तांत्रिक ने किया रेप, अस्पताल कर्मचारियों ने गैंगरेप    

नरेश राघानी 
जयपुर। राजस्थान के सलूंबर जिले में 15 वर्षीय लड़की को ठीक करने के बहाने एक तांत्रिक ने उसका बलात्कार किया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अस्पताल के कर्मचारियों ने भी उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। सलूंबर में तांत्रिक लक्ष्मण मोंगिया, जिला अस्पताल परिसर के पार्किंग स्टाफ और कंपाउंडर रोहित और हरीश ने कथित तौर पर लड़की के साथ बलात्कार किया था। 6 जून को पीड़िता के पिता ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, इस दौरान यह बात सामने आई कि वह गर्भवती है। चूंकि वह अविवाहित थी, इसलिए उसका इलाज कर रहे डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी।
6 जुलाई को पीड़िता के नाना-नानी ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होने के करीब 20 दिन बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। नाबालिग के पिता ने पुलिस को बताया कि बदनामी के डर से मामले को आगे नहीं बढ़ाया। मामले की जांच के लिए गठित राज्य भाजपा इकाई की तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार रात अस्पताल जाकर पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। टीम के सदस्यों ने घटना की जानकारी के लिए जिला कलेक्टर और एसपी से भी बात की।

मांजे से दरोगा की गर्दन कटी, 74 टांके लगाएं

मांजे से दरोगा की गर्दन कटी, 74 टांके लगाएं 

सत्येंद्र पंवार  
मेरठ। मेरठ के कंकरखेड़ा में सिटी स्टेशन फ्लाईओवर के पास रविवार शाम ड्यूटी से घर लौट रहे एएसआई का गला प्रतिबंधित मांझे से कट गया। बाइक फिसलकर गिरने से एएसआई गंभीर रूप से घायल भी हो गए। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उसकी गर्दन पर 74 टांके आए।
थाना क्षेत्र की रोहटा रोड स्थित नारायण कॉलोनी निवासी विवेक कौशिक ने बताया कि उनके पिता राजेश कौशिक आरपीएफ में एएसआई के पद पर सिटी स्टेशन पर तैनात हैं। रविवार शाम वह बाइक से घर लौट रहे थे। सिटी स्टेशन फ्लाईओवर के नीचे उतरते समय मांझा फंसने से उसके पिता के गले में गहरा घाव हो गया। बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने से उसके पिता के पैर व हाथ में भी गंभीर चोट लगी। राहगीरों ने किसी तरह उसके पिता को सड़क किनारे लिटाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मांझे की चपेट में आने से उसके पिता के गले की कई नस कट गईं और गले में 74 टांके आए।
चिकित्सकों के अनुसार मांझा गले के अंदर पूरी तरीके से फंसा हुआ था। मांझा निकालकर गले का ऑपरेशन कर दिया गया है। पीड़ित को पूरी तरह ठीक होने में अभी समय लग जाएगा।
मेरठ व आसपास के जिलों में प्रतिबंधित मांझे से पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं। रोहटा रोड पर पिछले साल भी प्रतिबंधित मांझे की जद में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। हादसे के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता और तमाम जगह पर अब भी मौत का सामान बिक रहा है।

घर से एक साथ उठीं बाप-बेटे की अर्थियां, मातम

घर से एक साथ उठीं बाप-बेटे की अर्थियां, मातम

आदिल अंसारी
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में एक बहुत ही दुखद घटना हुई है। नगीना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को बीमारी के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, पिता की मौत के सदमे में हार्ट अटैक से जवान बेटे की भी जान चली गई।
वहीं, घर से पिता-पुत्र की एक साथ दो अर्थियां उठीं तो परिवार में कोहराम मच गया और हर किसी की आंखें नम हो गईं। इस घटना से पूरे गांव में शौक की लहर है। क्षेत्र के गांव रोशनपुर में सोमवार शाम को 60 वर्षीय ऋषिपाल सिंह की बीमारी के बाद मौत हो गई। वहीं, मंगलवार सुबह पिता की अर्थी का सामान लेने गए 30 वर्षीय राजू की सदमे में हार्ट अटैक से मौत हो गई।
बताया गया कि वह नगीना में एक दुकान पर पहुंचा तो दुकान खुली नहीं थी। वह दुकान खुलने के इंतजार में वहीं पर बैठ गया। इसी बीच राजू को पिता की मौत का ऐसा सदमा लगा कि उस वह गश खाकर जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजू की मौत का समाचार सुनते ही उसकी पत्नी भी बेहोश होकर गिर गई।
ऋषि पाल पहले टेलर का काम करते थे, लेकिन काफी समय से बीमार चल रहे थे। जबकि उनका बेटा राजू बाहर मजदूरी करता था। वह पिता के बीमार होने के चलते ही गांव आया हुआ था। मंगलवार की दोपहर दोनों शवों का हरिद्वार गंगा किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-298, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बृहस्पतिवार, अगस्त 10, 2023

3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:19, सूर्यास्त: 07:07।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 33+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...