बुधवार, 9 अगस्त 2023

मांजे से दरोगा की गर्दन कटी, 74 टांके लगाएं

मांजे से दरोगा की गर्दन कटी, 74 टांके लगाएं 

सत्येंद्र पंवार  
मेरठ। मेरठ के कंकरखेड़ा में सिटी स्टेशन फ्लाईओवर के पास रविवार शाम ड्यूटी से घर लौट रहे एएसआई का गला प्रतिबंधित मांझे से कट गया। बाइक फिसलकर गिरने से एएसआई गंभीर रूप से घायल भी हो गए। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उसकी गर्दन पर 74 टांके आए।
थाना क्षेत्र की रोहटा रोड स्थित नारायण कॉलोनी निवासी विवेक कौशिक ने बताया कि उनके पिता राजेश कौशिक आरपीएफ में एएसआई के पद पर सिटी स्टेशन पर तैनात हैं। रविवार शाम वह बाइक से घर लौट रहे थे। सिटी स्टेशन फ्लाईओवर के नीचे उतरते समय मांझा फंसने से उसके पिता के गले में गहरा घाव हो गया। बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने से उसके पिता के पैर व हाथ में भी गंभीर चोट लगी। राहगीरों ने किसी तरह उसके पिता को सड़क किनारे लिटाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मांझे की चपेट में आने से उसके पिता के गले की कई नस कट गईं और गले में 74 टांके आए।
चिकित्सकों के अनुसार मांझा गले के अंदर पूरी तरीके से फंसा हुआ था। मांझा निकालकर गले का ऑपरेशन कर दिया गया है। पीड़ित को पूरी तरह ठीक होने में अभी समय लग जाएगा।
मेरठ व आसपास के जिलों में प्रतिबंधित मांझे से पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं। रोहटा रोड पर पिछले साल भी प्रतिबंधित मांझे की जद में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। हादसे के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता और तमाम जगह पर अब भी मौत का सामान बिक रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...