रविवार, 4 जून 2023

खदानों में सुधार, कई उपाय कर रही है कंपनियां 

खदानों में सुधार, कई उपाय कर रही है कंपनियां 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला कंपनियां खदानों में सुधार के लिए कई उपाय कर रही है। इसमें पौधे लगाने से लेकर ईको-पार्क विकसित करना, छोड़ी गई खानों को फिर से उपयोगी बनना और कई क्षेत्रों में निवेश जैसे उपाय शामिल हैं।

जोशी ने एक न्यूज एजेंसी को एक साक्षात्कार में बताया कि इसके अलावा मंत्रालय कोयले के गैसीकरण, नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना और जल निकायों का संरक्षण करने जैसे उपायों पर भी काम कर रहा है। इसके लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाया जा रहा है। उन्होंने पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस से एक दिन पहले कहा, हमारे प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने 2070 तक भारत को शुद्ध शून्य उत्सर्जन वाला बनाने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया है। उनकी दृष्टि के अनुरूप, हम पीएसयू कोयला खनन को टिकाऊ बनाने के लिए विभिन्न उपाय कर रहे हैं। हम जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भी काम कर रहे हैं।

इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।'' कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) अपनी आठ अनुषंगी कंपनियों और एनएलसी इंडिया लिमिटेड के साथ कोयला मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करती है। जोशी, जो संसदीय मामलों के मंत्री भी हैं, ने कहा, 2014-15 से 2022-23 तक, हमने लगभग 3.70 करोड़ पौधे लगाकर 16,262 हेक्टेयर भूमि पर हरित आवरण बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों ने 50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-234, (वर्ष-06)

2. सोमवार, जून 05, 2023

3. शक-1944, आषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:40, सूर्यास्त: 06:45। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 24 डी.सै., अधिकतम- 37+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 3 जून 2023

जल मिशन, पाइप लाइन बिछाने का कार्य जारी 

जल मिशन, पाइप लाइन बिछाने का कार्य जारी 


पाइप लाइन बिछाने वाले ठेकेदार बर्बाद कर रहे हैं खड़ंजा व नाली, ग्रामीण परेशान

शुक्ला का पुरवा गांव में जल मिशन का पाइप लाइन बिछाए जाने में उखाड़े गए खड़ंजा को 6 महीने बाद भी नहीं लगा सके ठेकेदार

कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के ग्राम शुक्ला का पुरवा मजरा इब्राहिमपुर में जल मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन, पाइपलाइन बिछाए जाने के पूर्व खोदे गए गड्ढे और उखाड़े गए खड़ंजा को ठेकेदारों द्वारा ठीक नहीं किया जा रहा है, जिससे गड्ढे में ग्रामीण गिरकर घायल हो रहे हैं। बताया जाता है कि लगभग 6 महीने पूर्व पानी की सप्लाई के लिए खड़ंजा आम रास्ता ठेकेदारों ने उखाड़ दिया था परंतु 6 महीने बीत जाने के बाद आज तक खड़ंजा पुनः नहीं बनवाया गया।

खड़ंजा ना बनाए जाने से रास्ते उबड़-खाबड़ हो गए हैं। रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिससे गांव के लोग पैदल भी नहीं निकल पा रहे हैं। जल मिशन के ठेकेदारों के कारनामे के चलते गांव के लोग काफी परेशान हैं। खड़ंजा उखाड़े जाने के बाद बराबर ना करने से पूरा रास्ता बाधित है तथा नाली पूरी तरह मलबे के नीचे गायब हो गई है। गांव के लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत किया परंतु आज तक रास्ता सही नहीं करवाया गया।

वाटर सप्लाई तो की गई लेकिन पूरे रास्ता का खड़ंजा उखाड़ दिया गया जिससे ग्राम वालों को निकलने में समस्या हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश का मौसम जल्दी आने वाला है। अगर रास्ता इसी प्रकार रहा, तो लोगों के घरों में नाली का पानी भर जाएगा। गांव के लोगों का कहना है कि ठेकेदार से कई बार कहा गया परंतु ठेकेदार भी नजरअंदाज कर रहा है, जिससे गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं। गांव के लोगों ने जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ठेकेदार द्वारा उखाड़े गए खड़ंजा और बर्बाद की नाली को ठीक कराए जाने की मांग करते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।

राजकुमार 

'खेलो इंडिया' समारोह, वाराणसी पहुंचे सीएम 

'खेलो इंडिया' समारोह, वाराणसी पहुंचे सीएम 

संदीप मिश्र 

लखनऊ/वाराणसी। खेलो इंडिया के समापन समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार अपराह्न वाराणसी पहुंचे। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी आईआईटी बीएचयू के जिमखाना मैदान में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। एयरपोर्ट से सीएम योगी का काफिला सर्किट हाउस आया। यहां वो जी-20 देशों के मंत्री समूह की बैठक की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।

यह बैठक 11 से 13 जून के बीच होनी है। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल और रूट को भी देखेंगे। मुख्यमंत्री शाम करीब छह बजे आईआईटी बीएचयू जाएंगे। वहां खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे। विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित करेंगे। वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

रविवार को संपूर्णांनंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को समापन समारोह के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन वे काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन भी करेंगे।

आमजन की शिकायतों को सुना, निर्देश दिए

आमजन की शिकायतों को सुना, निर्देश दिए


7 दिन के अंदर तहसील दिवस की शिकायतों का किया जाए निस्तारण: डीएम

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील मंझनपुर में सुनी जन शिकायतें

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील मंझनपुर में आमजन की शिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को 07 दिन के अन्दर निस्तारित किया जाय तथा आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायत को समयान्तर्गत निस्तारित किया जाय, कोई शिकायत डिफाल्टर न होने पाएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 29 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

समाधान दिवस में शिकायतकर्ता राधेश्याम, निवासी-मनीपुर पवारा द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि विपक्षी द्वारा उनकी पट्टे की भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष करारी एवं राजस्व निरीक्षक को जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शिकायतकर्ता अनीता, निवासी-ग्राम डूडीबाग द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उनकी पुस्तैनी मकान पर दबंग व्यक्तियों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

तहसील सिराथू में कुल 102 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील चायल में कुल 28 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 02 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुष्पेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम एवं क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र कृष्ण नारायण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

सुशील केसरवानी 

मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर, जायजा लिया

मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर, जायजा लिया


जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर फिनीशि्ांग के कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के दियें निर्देश

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने शनिवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, कादीपुर का स्थलीय निरीक्षण कर, निर्माण कार्यों की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया। जिलाधिकारी ने एकेडमिक बिल्डिंग तथा गर्ल्स एवं ब्वायज हॉस्टल आदि के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने फिनीशिंग कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक वायरिंग/उपकरण के कार्य की सामग्री मंगाकर स्टोर कर लिया जाय, जिससे इन कार्यों को समय से पूर्ण किया जा सकें। उन्होंने लिफ्ट लगाएं जाने के कार्य में प्रगति लाने तथा मेडिकल कॉलेज परिसर की सड़क का भी निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने आवश्यकतानुसार लेबरों की संख्या और बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुसार सुनिश्चित किया जाएं, किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. निर्माण खण्ड-वन, प्रयागराज के.के. श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सुशील केसरवानी 

सिसोदिया की पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में रिपोर्ट मांगी

सिसोदिया की पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में रिपोर्ट मांगी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल से आप नेता मनीष सिसोदिया की बीमार पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में रिपोर्ट मांगी और कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में छह सप्ताह के लिए सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया।

सिसोदिया की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मोहित माथुर ने न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा को बताया कि शुक्रवार को पारित अदालत के निर्देशों के अनुसार, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को उनकी पत्नी से मिलाने के लिए ले जाया गया, लेकिन उनके घर पहुंचने से पहले ही उनकी पत्नी की तबियत खराब हो गई, जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस प्रकार माथुर ने अदालत से सिसोदिया को अस्थायी आधार पर रिहा करने का अनुरोध किया और कहा कि वह अपनी बीमार पत्नी की देखभाल करने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं। न्यायमूर्ति शर्मा ने अदालत के अवकाश के दिन हुई सुनवाई के बाद कहा, "दलीलें सुनी गईं। आदेश सुरक्षित रखा गया। एलएनजेपी से रिपोर्ट मंगवाई जाए और आज शाम तक दाखिल की जाए।"

न्यायाधीश ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल अधीक्षक को सिसोदिया को उनके आवास पर ले जाने का निर्देश दिया था, जहां उन्हें सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दी गई थी और प्रवर्तन निदेशालय से रिपोर्ट मांगने के बाद अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई तीन जून के लिए सूचीबद्ध की थी। सुनवाई के दौरान ईडी के वकील जोहेब हुसैन ने सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए अंतरिम जमानत की याचिका का विरोध किया।

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...