सोमवार, 28 नवंबर 2022

कैलेण्डर वर्ष 2019 के कृति पुरस्कारों की घोषणा 

कैलेण्डर वर्ष 2019 के कृति पुरस्कारों की घोषणा 

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग की साहित्य अकादमी द्वारा कैलेण्डर वर्ष 2019 के कृति पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। इसमें 13 अखिल भारतीय जबकि 15 प्रादेशिक कृति पुरस्कार शामिल हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अखिल भारतीय पुरस्कार में प्रति रचनाकार को एक लाख रूपये एवं प्रादेशिक पुरस्कार में प्रति रचनाकार को 51,000 रूपये के साथ शॉल, श्रीफल, स्मृति-चिन्ह और प्रशस्ति के साथ अलंकृत किया जाता है।

अधिकारी ने बताया कि अखिल भारतीय पंडित माखनलाल चतुर्वेदी (निबंध) पुरस्कार डॉ. मनोज पाण्डेय, नागपुर की कृति आलोचना के नये परिप्रेक्ष्य को दिया गया है, जबकि अखिल भारतीय गजानन माधव मुक्तिबोध (कहानी) सच्चिदानंद जोशी, दिल्ली की कृति "पल भर की पहचान'' को दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि अखिल भारतीय राजा वीरसिंह देव (उपन्यास) प्रोफेसर मनीषा शर्मा, अमरकंटक की कृति ये इश्क... को, अखिल भारतीय आचार्य रामचन्द्र शुक्ल (आलोचना) डॉ. कविता भट्ट, उत्तराखण्ड की कृति भारतीय साहित्य में जीवन मूल्य को, अखिल भारतीय पंडित भवानी प्रसाद मिश्र (गीत एवं हिन्दी गजल) डॉ. आर. पी. सारस्वत, सहारनपुर की कृति "तुम बिन को और अखिल भारतीय अटल बिहारी वाजपेयी (कविता) डॉ. इन्दु राव, हरियाणा की कृति छांह संस्कृति की'' को दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अखिल भारतीय कुबेरनाथ राय (ललित निबंध) राजेश जैन, दिल्ली की कृति ईश्वर की आत्मकथा को, अखिल भारतीय विष्णु प्रभाकर (आत्मकथा जीवनी) डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री, मोहाली की कृति श्री गुरु नानक देवजी को, अखिल भारतीय निर्मल वर्मा (संस्मरण) प्रो. सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी, इंदौर की कृति बदलती हवाएँ' को, अखिल भारतीय महादेवी वर्मा (रेखाचित्र) प्रशांत पोल, जबलपुर की कृति वे पंद्रह दिन को, अखिल भारतीय प्रोफेसर विष्णुकांत शास्त्री (यात्रा-वृत्तांत) डॉ. सुधा गुप्ता 'अमृता', कटनी की कृति "चलें भ्रमण की ओर को, अखिल भारतीय भारतेन्दु हरिश्चन्द्र (अनुवाद) संतोष रंजन, भोपाल की कृति थेल्मा मेरी कोरिली को और अखिल भारतीय नारद मुनि (फेसबुक/ब्लाग /नेट) पुरस्कार अजय जैन 'विकल्प',इंदौर को उनके पेज फेसबुक,ब्लॉग व नेट को दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि इन 13 अखिल भारतीय कृति पुरस्कारों के अलावा 15 प्रादेशिक कृति पुरस्कारों की घोषणा भी की गई है, जिनमें वृन्दावन लाल वर्मा (उपन्यास) पुरस्कार डॉ. अश्विनी कुमार दुबे, इंदौर की कृति "किसी शहर में'' और सुभद्रा कुमारी चौहान (कहानी) डॉ. गरिमा संजय दुबे, इंदौर की कृति "दो ध्रुवों के बीच की आस'' शामिल हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-48, (वर्ष-06)

2. मंगलवार, नवंबर 29, 2022

3. शक-1944, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:45, सूर्यास्त: 05:25। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 12 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 27 नवंबर 2022

20 साप्ताहिक रेलगाड़ियों का परिचालन करेगा 'रेलवे'

20 साप्ताहिक रेलगाड़ियों का परिचालन करेगा 'रेलवे'

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/हैदराबाद। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) दिसंबर में काचेगुडा-तिरुपति-काचेगुडा के बीच 20 साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन करेगा। एससीआर ने रविवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विशेष रेलगाड़ियां काजीपेट, वारंगल और विजयवाड़ा होकर गुजरेगी। गाड़ी संख्या 07473 काचेगुडा-तिरुपति साप्ताहिक स्पेशल 02, 09, 16, 23 और 30 दिसंबर को काचेगुडा से शाम 17़ 20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07़ 20 बजे तिरुपति पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 07474 तिरुपति-काचेगुडा साप्ताहिक स्पेशल तिरुपति से 03, 10, 17, 24 और 31 दिसंबर को शाम 19़ 30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 09़ 10 बजे काचेगुडा पहुंचेगी। ये विशेष रेलगाड़ियां दोनों दिशाओं में मलकाजगिरी, जनगांव, काजीपेट, वारंगल, महबूबाबाद, दोर्नाकल, खम्मम, माधिरा, विजयवाड़ा, तेनाली, चिराला, ओंगोल, नेल्लोर, गुडूर और रेनीगुंटा स्टेशनों पर रुकेंगी।

कांस्टेबलों को साप्ताहिक अवकाश देने के आदेश 

कांस्टेबलों को साप्ताहिक अवकाश देने के आदेश 

नरेश राघानी 

अजमेर। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देशों पर रविवार को अजमेर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने जिले के सभी पुलिस थानों एवं चौकियों पर पद स्थापित कांस्टेबलों को साप्ताहिक अवकाश देने के आदेश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने यह आदेश डीजीपी राजस्थान के निर्देशों के तहत दिए हैं जिसके तहत कल से अजमेर के निकटवर्ती गेगल थाने से साप्ताहिक अवकाश दिए जाने का क्रम शुरू होगा।

पुलिस मुख्यालय द्वारा अवकाश संबंधी पायलट प्रोजेक्ट के तहत उक्त आशय के आदेश जारी किए हैं, जिसमें थाने अथवा चौकी पर तैनात कांस्टेबलों को साप्ताहिक अवकाश देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

तीन दिवसीय ट्रैवल मार्ट का समापन, आयोजन 

तीन दिवसीय ट्रैवल मार्ट का समापन, आयोजन 


वाराणसी ट्रैवल मार्ट के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रमोशनल प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। वाराणसी के रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 25 नवंबर से 27 नवंबर 2022 तक आयोजित हो रहे वाराणसी ट्रैवल मार्ट के दूसरे दिन प्रमोशनल प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के प्रचार - प्रसार की दृष्टि से महत्वपूर्ण, इस ट्रैवल मार्ट में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर अनुराधा दुबे और E & y के कंसल्टेंट रोहित रंजन ने छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों,रिसोर्ट्स, पर्यटन नीति,फिल्म नीति और विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर बनारस शहर के गणमान्य नागरिक, केरला,वाराणसी, जम्मू-कश्मीर, गुजरात,पांडिचेरी, झारखंड, तेलंगाना टूरिज्म और विभिन्न राज्यों के टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंट्स, होटल व्यवसाई उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। गौरतलब है कि दिनांक 25 नवंबर 2022 से प्रारंभ हुए इस तीन दिवसीय ट्रैवल मार्ट का समापन 27 नवंबर 2022 को हुआ।

गुरु का आशीर्वाद लेकर सुख-समृद्धि की कामना की

गुरु का आशीर्वाद लेकर सुख-समृद्धि की कामना की


गिरौदपुरी धाम पदयात्रा में शामिल हुई धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। छत्तीसगढ़िया सर्व समाज के नेतृत्व में आयोजित गिरौदपुरी धाम पदयात्रा सेजबहार से बाबा गुरु घासीदास जन्म स्थली गिरौदपुरी धाम के लिए जा रही पदयात्रा मे धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा सुबह दोंदेखुर्द से इस पदयात्रा में शामिल हुई और बाबा गुरु घासीदास का आशीर्वाद लेकर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

इस अवसर में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि गुरु घासीदास जी के संदेश सदैव अमर हैं। उनके विचारों में आज हम सब चल रहे हैं। उनका संदेश मनखे मनखे एक समान जो आज हम सबको एक जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है और मैं इस पदयात्रा में सर्व समाज से आह्वान करती हूं कि इस पदयात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...