रविवार, 27 नवंबर 2022

तीन दिवसीय ट्रैवल मार्ट का समापन, आयोजन 

तीन दिवसीय ट्रैवल मार्ट का समापन, आयोजन 


वाराणसी ट्रैवल मार्ट के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रमोशनल प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। वाराणसी के रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 25 नवंबर से 27 नवंबर 2022 तक आयोजित हो रहे वाराणसी ट्रैवल मार्ट के दूसरे दिन प्रमोशनल प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के प्रचार - प्रसार की दृष्टि से महत्वपूर्ण, इस ट्रैवल मार्ट में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर अनुराधा दुबे और E & y के कंसल्टेंट रोहित रंजन ने छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों,रिसोर्ट्स, पर्यटन नीति,फिल्म नीति और विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर बनारस शहर के गणमान्य नागरिक, केरला,वाराणसी, जम्मू-कश्मीर, गुजरात,पांडिचेरी, झारखंड, तेलंगाना टूरिज्म और विभिन्न राज्यों के टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंट्स, होटल व्यवसाई उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोजकों द्वारा छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। गौरतलब है कि दिनांक 25 नवंबर 2022 से प्रारंभ हुए इस तीन दिवसीय ट्रैवल मार्ट का समापन 27 नवंबर 2022 को हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...