रविवार, 27 नवंबर 2022

20 साप्ताहिक रेलगाड़ियों का परिचालन करेगा 'रेलवे'

20 साप्ताहिक रेलगाड़ियों का परिचालन करेगा 'रेलवे'

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/हैदराबाद। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) दिसंबर में काचेगुडा-तिरुपति-काचेगुडा के बीच 20 साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन करेगा। एससीआर ने रविवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विशेष रेलगाड़ियां काजीपेट, वारंगल और विजयवाड़ा होकर गुजरेगी। गाड़ी संख्या 07473 काचेगुडा-तिरुपति साप्ताहिक स्पेशल 02, 09, 16, 23 और 30 दिसंबर को काचेगुडा से शाम 17़ 20 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07़ 20 बजे तिरुपति पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 07474 तिरुपति-काचेगुडा साप्ताहिक स्पेशल तिरुपति से 03, 10, 17, 24 और 31 दिसंबर को शाम 19़ 30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 09़ 10 बजे काचेगुडा पहुंचेगी। ये विशेष रेलगाड़ियां दोनों दिशाओं में मलकाजगिरी, जनगांव, काजीपेट, वारंगल, महबूबाबाद, दोर्नाकल, खम्मम, माधिरा, विजयवाड़ा, तेनाली, चिराला, ओंगोल, नेल्लोर, गुडूर और रेनीगुंटा स्टेशनों पर रुकेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...