रविवार, 9 अक्तूबर 2022

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-365, (वर्ष-05)

2. सोमवार, अक्टूबर 10, 2022

3. शक-1944, आश्विन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 06:15, सूर्यास्त: 06:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 19 डी.सै., अधिकतम-32+ डी.सै., उत्तर भारत में बरसात की संभावना है।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

शनिवार, 8 अक्तूबर 2022

विधायक अनिता ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया

विधायक अनिता ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया


धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में गिल्ली डंडा खेल कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने शनिवार को ग्राम पंचायत खौना में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल होकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा अपने-आप को रोक नहीं पाईं। उन्होंने भी गिल्ली डंडे के खेल में अपना हाथ आजमाया और इस दौरान खेल मैदान में मौजूद खिलाड़ियों और दर्शकों में भारी उत्साह देखा गया। 

इस अवसर पर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा गायब हो रही छत्तीसगढ़िया संस्कृति और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देते हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल की शुरुआत कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और निश्चित ही इन खेलों से गांव से प्रतिभाएं निकलकर प्रदेश और देश स्तर में यहां के युवा पहुंचकर प्रदेश का नाम रोशन कर अपना भविष्य उज्जवल करेंगे।

सचदेव द्वारा लिखी गई 3 पुस्तकों की प्रतियां भेंट की

सचदेव द्वारा लिखी गई 3 पुस्तकों की प्रतियां भेंट की

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उमा सचदेव से मुलाकात की। 90 वर्षीया सचदेव ने प्रधानमंत्री को अपने दिवंगत पति कर्नल (सेवानिवृत्त) एच. के. सचदेव द्वारा लिखी गई तीन पुस्तकों की प्रतियां भेंट की। ट्वीट की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने कहा, “आज मैंने उमा सचदेव के साथ एक यादगार बातचीत की। वह 90 वर्ष की हैं और अदभुत जोश एवं आशावाद की भावना से भरी हुई हैं। उनके पति, कर्नल (सेवानिवृत्त) एच. के. सचदेव एक बेहद सम्मानित सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी थे। उमा, जनरल @Vedmalik1 की चाची हैं।”

“उमा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने दिवंगत पति द्वारा लिखी गई तीन पुस्तकों की प्रतियां दीं। उनमें से दो गीता से जुड़ी हैं और तीसरी ‘ब्लड एंड टियर्स’ शीर्षक पुस्तक देश के विभाजन की त्रासद अवधि के दौरान कर्नल (सेवानिवृत्त) एच. के. सचदेव के अनुभवों और उनके जीवन पर इसके प्रभाव का मर्मस्पर्शी वृतांत है।” “उन्होंने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्‍मृति दिवस के रूप में मनाने के भारत के निर्णय पर चर्चा की, जो विभाजन के शिकार उन लोगों के प्रति श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपना जीवन शून्य से दोबारा शुरू किया और राष्ट्रीय प्रगति में योगदान दिया। ऐसे लोग मानव की दृढ़ता और धैर्य के प्रतीक हैं।”

समिति तथा टास्क फोर्स सदस्यों की बैठक: डीएम

समिति तथा टास्क फोर्स सदस्यों की बैठक: डीएम 

हरिशंकर त्रिपाठी

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा जनपदीय टास्क फोर्स सदस्यों की बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में संपन्न हुई। बेसिक शिक्षा/सर्व शिक्षा अभियान तथा मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत संचालित योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रत्येक माह कम से कम 125 विद्यालयों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया तथा कहा कि उपस्थिति न पाये जाने की दशा में कार्य में शिथिलता मानी जाएगी एवं उत्तरदायित्व तय कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारियों की विकास खण्ड स्तर पर उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ को निर्देशित किया। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रत्येक विद्यालयी कार्यदिवस में स्कूल खुलने के समय ( प्रातः 09:00 बजे ) निरीक्षण हेतु उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण का विवरण अध्यापक / बेसिक शिक्षा अधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी / जिलाधिकारी के व्हाट्सपगूप पर उसी दिन तत्काल शेयर करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने विकास खण्ड के मैनपावर यथा अध्यापकों / शिक्षा मित्रों / अनुदेशकों की संख्या, अध्यापक एवं छात्रों का पीटीआर कितने अध्यापक / अध्यापिका आकस्मिक अवकाश / मैटरनिटि लीव आदि पर है, नामांकन आदि का विवरण आगामी समीक्षा बैठक 18 अक्टूबर को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।

प्रत्येक खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आधार विहिन बालक एवं बालिकाओं का आधार शत्-प्रतिशत् बनाने हेतु 18 अक्टूबर की अंतिम तिथि प्रदान की गई। जिस भी विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा उक्त निर्धारित तिथि तक अपने विकास खण्ड के आधारहीन बच्चों का आधार शत-प्रतिशत् नहीं बनवाया जाता है, तो उसको डिफाल्टर्स के श्रेणी में रखकर 18 अक्टूबर को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होने हेतु निर्देशित किया गया।

ऑपरेशन कायाकल्प में 19 पैरामीटर्स के अन्तर्गत संतृप्तीकरण हेतु सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 17 एवं 18 पैरामीटर्स में जो 2 या 01 पैरामीटर्स से शत्-प्रतिशत् संतृप्त नहीं हो पा रहे है, उसको अपने विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी से समन्वय स्थापित कर संतृप्त कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। साथ ही आगामी समीक्षा बैठक में 19 पैरामीटर्स के संतृप्तीकरण के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की जाएगी। खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक आयोजित होने वाली बैठको के सम्बन्ध में निर्गत कार्यवृत्त के सापेक्ष उसका अनुपालन सम्बन्धित अधिकारियों से सुनिश्चित कराने हेतु जिला समन्वयक (निर्माण) को अधिकृत किया गया तथा निर्देशित किया गया कि माह सितम्बर 2022 में निर्गत कार्यवृत्त के सापेक्ष विकास खण्डवार प्राप्त समस्याओं का एक चार्ट तैयार कर 08 अक्टूबर को मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाए तदानुसार, आगामी समीक्षा की जायेगी। विद्युत संयोजन विहिन विद्यालयों के सम्बन्ध उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित विभाग के उच्चाधिकारियों से व्यक्तिगत् मिलकर उसका एक सप्ताह के अंदर निदान कराएं। यदि किसी विद्यालय के प्रकरण निस्तारण नहीं हो पाता है, तो मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा उपस्थित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विकास खण्डों में अध्यापकों का निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत चल रहे प्रशिक्षण में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराया जाए तथा इसका निरीक्षण सुबह दोपहर एवं शाम को अवश्य किया जाए। अनुपस्थित पाये गये प्रशिक्षणार्थी के विरूद्ध कार्यवाही भी किया जाए। बैठक में जिला विकास अधिकारी के साथ-साथ प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रामपुरकारखना, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उपायुक्त (मनरेगा), जनपदीय टास्क फोर्स के सदस्य समस्त खण्ड विकास अधिकारी समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान देवरिया जिला समन्वयक (एमडीएम) आहूत बैठक में उपस्थित रहें।

आरक्षण खत्म करने के आदेश को चुनौती देगी सरकार 

आरक्षण खत्म करने के आदेश को चुनौती देगी सरकार 

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों में अति पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के लिए आरक्षण खत्म करने के पटना उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देगी। श्री कुमार ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सबसे पहले वर्ष 1978 में जब जननायक कर्पूरी ठाकुर बिहार के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने ईबीसी को आरक्षण का लाभ दिया था।

कोई अन्य राज्य सरकार अगर आज इसे अब लागू कर रही है, तो इससे यहां का क्या मतलब है। बिहार में तो यह वर्ष 1978 से ही लागू है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार एक बार न्यायालय से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करेगी। उन्होंने कहा कि इस कानून को पहले हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट एप्रूवल दे चुका है, तो फिर नयी बात कैसे की जा रही है।

हेमंत सरकार की बर्खास्तगी, राज्यपाल से मांग: मरांडी 

हेमंत सरकार की बर्खास्तगी, राज्यपाल से मांग: मरांडी 

विमलेश यादव 

रांची। झारखंड में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को हेमंत सरकार की बर्खास्तगी की राज्यपाल से मांग की। मरांडी ने शनिवार को यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार में आकंठ डुबी सरकार है, जो जितने दिन रहेगी,राज्य का उतना बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि राज्य को बिचौलिए चला रहे। मुख्यमंत्री आवास विचौलियों का आवास बना हुआ है। पदाधिकारियों से बिचौलिए बात करते हैं। ट्रांसफर पोस्टिंग,टेंडर की मोलभाव तय होते हैं।

मरांडी ने कहा कि राज्य में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के ठिकानों से करोड़ों की नकदी बरामद होती है,उसे जेल के सिक्चों में भेजा गया, मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि जेल के भीतर है,प्रेम प्रकाश के घर से मुख्यमंत्री आवास में पदस्थापित पुलिस कर्मियों की एके 47बरामद होती है,करोड़ों रुपए मिलते है,और अब अमित अग्रवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया।कहा कि ईडी को इन सभी के मोबाइल,टेलीफोन की डिटेल निकाल कर जांच करनी चाहिए कि ये लोग कब , किनसे और किस हैसियत से बात करते रहे हैं।

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन  संदीप मिश्र  जौनपुर। बाइक पर सवार होकर जा रहे पत्रकार की दिनदहाड़े गोलियों से भूनक...