शुक्रवार, 2 सितंबर 2022

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-329, (वर्ष-05)

2. शनिवार, सितंबर 3, 2022

3. शक-1944, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः 05:51, सूर्यास्त: 06:56। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 1 सितंबर 2022

देवरिया: डीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 

देवरिया: डीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 

हरिशंकर त्रिपाठी 

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में बृहस्पतिवार को व्यापार बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया।व्यापारी नेताओं ने शहर के प्रमुख मार्गों पर बिजली के तार लटकने का मुद्दा उठाया।

सांसद प्रतिनिधि एवं व्यापारी नेता रविंद्र प्रताप मल्ल ने आगामी अक्टूबर माह में दशहरा, दिवाली सहित कई प्रमुख त्योहारों के दृष्टिगत अभियान चलाकर बिजली के लटकते तारों को ठीक करने की मांग की, जिसपर डीएम अधिशासी अभियंता को कार्ययोजना बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। कसया ढाला रेलवे क्रॉसिंग पर जाम का मुद्दा व्यापारियों ने प्रमुखता के साथ उठाया। उन्होंने कहा कि अंडरपास का निर्माण कर अथवा रेलवे के माल गोदाम को स्थानांतरित कर जाम की समस्या से निजात पाई जा सकती है। सलेमपुर के व्यापारी प्रतिनिधियों ने बाजार के मुख्य मार्ग की मरम्मत की मांग की। कुछ व्यापारियों ने शिकायत की कि कई बैंक 2 बजे के पश्चात नकद जमा नहीं करते हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने एलडीएम को आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

मालवीय रोड की मरम्मत, परमार्थी पोखरे के निकट सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, ठेले रेहड़ी पटरी व्यापारियों को व्यापार के लिए स्थायी जगह उपलब्ध कराने का मुद्दा भी उठा। जिलाधिकारी ने समस्त बिंदुओं को ध्यान पूर्वक सुना एवं उचित कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सीडीओ रवींद्र कुमार, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, उपायुक्त वाणिज्य कर पंकज लाल, इओ रोहित सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत रामसेवक राम, व्यापारी नेता शक्ति गुप्ता सहित विभिन्न व्यापारी नेता मौजूद थे।

किसानों ने निर्माण कंपनी के प्लांट पर कब्जा किया 

किसानों ने निर्माण कंपनी के प्लांट पर कब्जा किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। दिल्ली-देहरादून इकोनामिक कारिडोर के तहत अधिग्रहण का भूमि का उचित मुआवजा और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने गुरुवार को बुटराडा के पास निर्माण कंपनी के प्लांट पर कब्जा कर लिया। मशीनें बंद कराकर कार्य रोक दिया गया। किसानों ने कहा कि प्रशासन किसानों की मांगों की अनदेखी कर रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामलें में किसान संघर्ष समिति द्वारा गुरुवार को 36 वें दिन भी बुटराडा जंक्शन के पास धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाकियू के जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान सहित अन्य पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में किसान एकत्र हुए। इसके बाद सभी किसान पास में ही कंपनी के बैचिंग प्लांट पर पहुंच गए। बैंचिंग प्लांट पर कंकरीट, सीमेंट और कोरसेंट मिलाकर निर्माण सामग्री तैयार कराई जाती है। किसानों की भीड़ प्लांट पर ही धरना देकर बैठ गई।

भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान और संघर्ष समिति के अध्यक्ष ठाकुर वीर सिंह व सचिव विदेश मलिक ने कहा कि किसान संघर्ष समिति शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रही है। इकोनामिक कारिडोर के तहत किसान एक प्रोजेक्ट एक मुआवजे की मांग कर रहे हैं। साथ ही कारिडोर में अधिग्रहण की गई भूमि की पैमाइश कराने के बाद ही कब्जा लेने की बात कही जा रही है, लेकिन निर्माण कंपनी के अधिकारी हठधर्मिता पर उतर आए हैं। गांवों में पहुंचकर बगैर पैमाइश के ही भूमि पर कब्जा लेने का प्रयास किया जा रहा है। इसी वजह से किसानों को मजबूरीवश कंपनी के प्लांट पर मशीनें बंद कराकर कार्य रोकना पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन भी किसानों की अनदेखी कर रहा है। दो दौर की वार्ता होने के बावजूद किसानों की मांगे पूरी नहीं की जा रही हैं।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, 2 को हिरासत में लिया 

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, 2 को हिरासत में लिया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक संदिग्ध को अजरबैजान में और एक अन्य को केन्या में हिरासत में लिया गया है तथा भारत इन दोनों देशों के अधिकारियों के सम्पर्क में है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में संवाददाताओं को यह जनकारी दी। उन्होंने इस विषय पर सवालों के जवाब में कहा कि अभी उनके पास केवल इतनी जानकारी है।

भविष्य में और जानकारी प्राप्त होने पर उसे मीडिया के साथ साझा किया जाएगा। ज्ञात हो कि मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 25 अगस्त को ही पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में 1850 पन्नों का आरोपपत्र दायर किया था। इस आरोप-पत्र में कुल 36 आरोपियों में से 24 के नाम दिए गए हैं।

100 रुपये तक सस्ता हुआ 'एलपीजी' सिलेंडर 

100 रुपये तक सस्ता हुआ 'एलपीजी' सिलेंडर 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। एलपीजी सिलेंडर बृहस्पतिवार से 100 रुपये तक सस्ता हो गया है। इस महीने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ते हुए थे। इंडियन ऑयल द्वारा आज यानी 1 सितंबर को एलपीजी के नए रेट जारी किए गए हैं। जिसके मुताबिक इंडेन का सिलेंडर दिल्ली में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा। यह कटौती दिल्ली से पटना, जयपुर से दिसपुर, लद्दाख से कन्याकुमारी तक हुई है।

बता दें यह बदलाव केवल कामर्शियल सिलेंडर पर हुआ है। जबकि 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है। बता दें 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

कर्नाटक: सीएम योगी ने स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया

कर्नाटक: सीएम योगी ने स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया

इकबाल अंसारी 

बेंगलुरु। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को शहर के बाहरी इलाके नेलामंगला में धर्मस्थल मंजुनाथेश्वर प्राकृतिक चिकित्सा एवं यौगिक विज्ञान संस्थान (एसडीएमआईएनवाईएस) में एक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। आदित्यनाथ ने संस्थान के प्रमुख ‘धर्माधिकारी’ वीरेंद्र हेगड़े से भी बातचीत की, जो राज्यसभा के सदस्य भी हैं। इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद थे।

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...