गुरुवार, 25 अगस्त 2022

गोवा: सोनाली की मौंत मामलें में हत्या का केस दर्ज  

गोवा: सोनाली की मौंत मामलें में हत्या का केस दर्ज  

इकबाल अंसारी 

पणजी। बीजेपी की नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौंत मामलें में गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सोनाली के भाई की शिकायत पर केस में हत्या कि धारा जोड़ी है, जिसमें सोनाली के दो साथियों का नाम दर्ज किया गया है। हरियाणा के हिसार की रहने वाली फोगाट को संदिग्ध रूप से दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें मंगलवार की सुबह नार्थ गोवा जिले के अंजुना में सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।

पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया बुधवार को गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में होने वाली थी, लेकिन फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने बुधवार को दावा किया कि उसकी बहन के दो साथियों ने उसकी हत्या की है। उन्होंने कहा था कि परिवार पोस्टमॉर्टम की अनुमति तभी देगा जब गोवा पुलिस दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करेगी।

हाइड्रोजन से चलने वाला पहला यात्री ट्रेन नेटवर्क लॉन्च 

हाइड्रोजन से चलने वाला पहला यात्री ट्रेन नेटवर्क लॉन्च 

अखिलेश पांडेय 

बर्लिन। हाइड्रोजन से चलने वाला दुनिया का पहला यात्री ट्रेन नेटवर्क जर्मनी के राज्य लोअर सैक्सोनी में लॉन्च कर दिया गया है। चार साल पहले इसका परीक्षण शुरू हुआ था। लोअर सैक्सोनी, एलएनवीजी के स्थानीय परिवहन प्राधिकरण के हवाले से कहा कि, फ्रांसीसी निर्माता एल्सटॉम की बनाई हाइड्रोजन ईंधन सेल ड्राइव वाली 14 ट्रेनें डीजल ट्रेनों की जगह लेंगी। नई ट्रेनों में से पांच पहले से ही परिचालन में हैं, जबकि अन्य इस साल के अंत तक चलने वाली हैं। लोअर सैक्सोनी के मंत्री स्टीफन वेइल ने कहा, यह परियोजना दुनिया भर में एक रोल मॉडल है। नवीकरणीय ऊर्जा की स्थिति के रूप में, हम इस प्रकार परिवहन क्षेत्र में जलवायु तटस्थता के मार्ग पर एक मील का पत्थर स्थापित कर रहे हैं। एलएनवीजी ने कहा कि, दो साल के परीक्षण संचालन के दौरान, दो प्री-सीरीज ट्रेनें बिना किसी समस्या के चलीं। परियोजना की कुल लागत लगभग 93 मिलियन यूरो है।

अलस्टॉम ने एक बयान में कहा कि कोराडिया आईिलंट उत्सर्जन मुक्त हाइड्रोजन ईंधन सेल ट्रेनों की रेंज 1,000 किमी है, जिससे वे हाइड्रोजन के सिर्फ एक टैंक पर दिन भर चलने में सक्षम हैं। एलएनवीजी के अनुसार, ट्रेनें 1.6 मिलियन लीटर डीजल की बचत करेंगी और इस तरह प्रति वर्ष सीओ2 उत्सर्जन में 4,400 टन की कमी करेंगी। ट्रेन की अधिकतम गति 140 किमी प्रति घंटा है। एलएनवीजी के प्रवक्ता डिर्क अल्टविग ने सिन्हुआ को बताया, हम भविष्य में और डीजल ट्रेनें नहीं खरीदेंगे।उन्होंने कहा कि उपयोग में आने वाली अन्य पुरानी डीजल ट्रेनों को बाद में बदला जाना चाहिए। कंपनी को अभी यह तय करना है कि हाइड्रोजन या बैटरी से चलने वाली ट्रेनों का संचालन किया जाए या नहीं। जर्मनी का लक्ष्य 1990 के स्तर की तुलना में 2030 तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को 65 प्रतिशत तक कम करना है।

शुद्ध कार्बन उत्सर्जन को घटाकर शून्य करने का लक्ष्य 

शुद्ध कार्बन उत्सर्जन को घटाकर शून्य करने का लक्ष्य 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने 2046 तक शुद्ध कार्बन उत्सर्जन को घटाकर शून्य करने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी के चेयरमैन एस एम वैद्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए दो लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी के तेल शोधन और पेट्रोरसायन कारोबार में कुल 2.15 करोड़ टन कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन होता है।

उन्होंने कहा कि कंपनी ऊर्जा दक्षता, विद्युतीकरण और ईंधन प्रतिस्थापन के जरिये रिफाइनरी और पेट्रोरसायन कारोबार के संचालन को कार्बन मुक्त करने की योजना बना रही है। वैद्य ने कहा, ‘‘आईओसी 2046 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करेगी, जब देश आजादी के 99वें वर्ष का जश्न मनाएगा।’’

52,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोना, चांदी में उछाल 

52,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोना, चांदी में उछाल 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 402 रुपये चमक कर 52,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,895 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके साथ ही चांदी भी 711 रुपये उछलकर 56,191 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मजबूती के साथ 1,763 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी 19.35 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकड़ों और डॉलर में गिरावट से सोने की कीमतों में तेजी रही।

दूसरे संस्करण 'वेन्यू एन लाइन' के लिए बुकिंग शुरू 

दूसरे संस्करण 'वेन्यू एन लाइन' के लिए बुकिंग शुरू 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। वाहन कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने एन लाइन श्रृंखला के तहत अपने दूसरे संस्करण वेन्यू एन लाइन के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि मॉडल के लिए बुकिंग ऑनलाइन या हुंडई सिग्नेचर आउटलेट्स पर 21,000 रुपये का भुगतान करके की जा सकती है। कंपनी ने कहा कि वह स्पोर्टी वाहन पसंद करने वाले ग्राहकों की मांग पर ध्यान दे रही है। कॉम्पैक्ट एसयूवी को स्पोर्टी स्टाइल देने के लिए इसकी बाहरी और आंतरिक साजसज्जा में बदलाव किए गए हैं। पिछले साल सितंबर में हुंडई ने देश में आई20 एन लाइन पेश की थी।

हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उन्सू किम ने बयान में कहा कि हुंडई आई20 एन लाइन को 2021 में बाजार में आने के बाद से ही मजबूत प्रतिक्रिया मिली है। अब, हुंडई वेन्यू एन लाइन की शुरुआत के साथ, हम भारतीय ग्राहकों के लिए एसयूवी चलाने के अनुभव को और बेहतर बनाएंगे।

प्रदेश अध्यक्ष के रूप में साहा की जगह लेंगे, भट्टाचार्य

प्रदेश अध्यक्ष के रूप में साहा की जगह लेंगे, भट्टाचार्य

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को राजीव भट्टाचार्य को पार्टी की त्रिपुरा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया। वह अभी तक प्रदेश इकाई में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे। भट्टाचार्य प्रदेश अध्यक्ष के रूप में माणिक साहा की जगह लेंगे। वर्ष 2020 में भाजपा ने साहा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। इसी साल मई महीने में विप्लब देब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था। तब से वह मुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे।

पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राजीव भट्टाचार्य को त्रिपुरा में पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। भट्टाचार्य को उनके सांगठनिक कौशल के लिए जाना जाता है। वह प्रदेश इकाई में कोषाध्यक्ष और महासचिव के पद पर भी रह चुके हैं। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री विप्लब देब का करीबी माना जाता है।

कामत को 'डीआरडीओ' का अध्यक्ष नियुक्त किया 

कामत को 'डीआरडीओ' का अध्यक्ष नियुक्त किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रतिष्ठित वैज्ञानिक समीर वी. कामत को बृहस्पतिवार को रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग का सचिव तथा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई।

कामत, वर्तमान में डीआरडीओ के ‘नेवल सिस्टम्स एंड मैटेरियल्स’ प्रभाग के महानिदेशक हैं और वह जी. सतीश रेड्डी का स्थान लेंगे, जिन्हें रक्षा मंत्री का वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। कामत 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने या अगले आदेश तक पद पर रहेंगे।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...