रविवार, 3 अप्रैल 2022

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 7 नए मामलें मिलें

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 7 नए मामलें मिलें    


पंकज कपूर            

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप अब तेजी के साथ घटने लगा है। राज्य में कोरोना वायरस मामलों में निरंतर कमी आ रही है।पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के केवल दो जनपदों हरिद्वार और देहरादून में कोरोना वायरस के कुल 07 नये मामलें सामने आए है। रविवार को उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 07 नए मामलें सामने आए है। जबकि राज्य में 11 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वही, दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.52 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

जनपदवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून जिले से 03 ,हरिद्वार से 04, नैनीताल जिले से 0, उधमसिंह नगर से 0, पौडी से 0, टिहरी से 0, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 0, अल्मोड़ा 0, बागेश्वर से 0 , चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 1 जनवरी 2022 से अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 92178 मरीजों में से 88505 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, 3212 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं , 274 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 187 है। इधर, रिकवरी रेट 96.02 प्रतिशत पहुंच गया है।

सहयोगियों के बीच विभागों का बंटवारा किया: सीएम

सहयोगियों के बीच विभागों का बंटवारा किया: सीएम  

इकबाल अंसारी           
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को अपने सहयोगियों के बीच विभागों का बंटवारा किया। अधिसूचना के अनुसार गृह , वित्त , निजी सुरक्षा और आधिकारिक भाषा संबंधी विभाग अपने पास रखे । विश्वजीत राणे को स्वास्थ्य, शहरी विकास, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और महिला एवं बच्चे और जंगल साथ ही ,मोविन गौडिंहो को परिवहन उद्योग, पंचायत और प्रोटोकॉल विभाग दिया गया जबकि रवि नायक को कृषि, हस्तशिल्प और नागरिक उड्डयन विभाग दिये गये हैं।
नीलेश काबराल को विधायिका मामले, पर्यावरण, कानून और न्यायिक तथा लोक निर्माण विभाग दिये गये। सुभाष शिरोडकर को जल संंसाधन विभाग , सहकारिता एवं जन सहयोग विभाग दिया गया है। रोहन खाउंटे को पर्यटन, आईटी और प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी जबकि गोविंउ गाउडे को खेल, कला एवं संस्कृति तथा ग्रामीण विकास प्राधिकरण दिया गया है। राजस्व,श्रम एवं अपशिष्ट प्रबंधन एटानेसियो मोसिरेट को दिया गया है। अधिसूचना में कहा गया कि जिन विभागों का फैसला नहीं हुआ है उन्हें बाद में मुख्यमंत्री द्वारा देखा जायेगा।

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव, फ्लैग मार्च निकाला

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव, फ्लैग मार्च निकाला     

दुष्यंत टीकम          
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में आगामी खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु जिला पुलिस बल एवं पैरामिलेट्री फोर्स की संयुक्त टीम के साथ थाना गंडई क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही साथ कॉबिंग गश्त, एरिया डॉमिनेशन, रोड पेट्रोलिंग एवं स्थैतिक चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग भी कर रही है। जिससे चुनाव के दौरान आसामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी फैलाने हेतु हथियार, अवैध रूपये, अवैध शराब व नशीले पदार्थ आदि विधानसभा क्षेत्र में ना ला सके। 
जिससे उक्त चुनाव निष्पक्ष एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न किया जा सके। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों से अपील भी किया जा रहा है कि मतदान के समय किसी प्रकार की अशांति फैलाने या असंवैधानिक कृत्य करने का प्रयास न करें, यदि कोई अप्रिय स्थित घटित होने की संभावना हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें संबंधित आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यावाही की जाएगी। मतदान दिवस के दिन अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बैठक, अपील की

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बैठक, अपील की    



संदीप मिश्र 

महाराजगंज। विधानसभा परिषद चुनाव के लिए हो रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में नगर पंचायत में सभी सभासदों का समर्थन जुटाने के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता तथा महराजगंज की चेयरमैन सरला साहू के पति और प्रतिनिधि प्रभात साहू ने एक बैठक की। सभी सभासदों से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

आपको बता दें कि, अपने प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक में भाजपा अवध क्षेत्र के मंत्री दिलीप यादव एवं पार्टी के जिला प्रवक्ता की मौजूदगी में श्री साहू ने कहा कि, प्रदेश की योगी सरकार को विधान परिषद में और सशक्त बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी का भारी मतों से जितना आवश्यक है। इसके लिए सभी सभासदों को अपना अपना मत पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने मौजूद सभी सभासदों से संकल्प लिया कि, वह पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में ही मतदान करेंगे तथा अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित करेंगे।

इस मौके पर सभासद गण श्याम लाल साहू, सतीश कुशमेश रवितोष त्रिपाठी, विजय धीमान, सूर्य प्रकाश वर्मा समेत सभी सभासद मौजूद रहे। 

मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की तेज आवाज, ऐतराज

मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की तेज आवाज, ऐतराज  

कविता गर्ग        
मुंबई। बीजेपी के बाद अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की तेज आवाज पर ऐतराज जताया गया है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर बंद किए जाने की ये मांग शनिवार को एक रैली के दौरान की। ठाकरे ने यहां शिवाजी पार्क में एक रैली में कहा, मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं। अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा। उन्होंने कहा, मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए राज ठाकरे ने कहा कि सीएम ने चुनावों के दौरान जिन ताकतों का विरोध किया था, उन्हीं के साथ गठबंधन कर सरकार चला रहे हैं। राज ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को हमेशा मुख्यमंत्री के रूप में पेश किया था और उद्धव ने कभी एक शब्द नहीं कहा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद ही उन्हें मुख्यमंत्री बनने और विपक्षी दलों के साथ गठबंधन करने का विचार आया।
राज ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर भी हमला किया। राज ठाकरे ने राकांपा पर गठन के बाद से ही राज्य में जाति आधारित नफरत फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "आज लोग राज्य में जाति के मुद्दों पर लड़ रहे हैं। हम कब इससे बाहर निकलेंगे और हिंदू बनेंगे।
ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुंबई के मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों पर छापा मारने की अपील की। राज ठाकरे ने कहा, 'मैं पीएम मोदी से मुस्लिम झुग्गियों में मदरसों पर छापा मारने की अपील करता हूं। पाकिस्तानी समर्थक इन झोंपड़ियों में रह रहे हैं। मुंबई पुलिस जानती है कि वहां क्या हो रहा है, हमारे विधायक वोट-बैंक के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे लोगों के पास आधार कार्ड भी नहीं है, लेकिन विधायक उनके आधार कार्ड बनवा रहे हैं।

जल्द ही अपने घरों को लौट सकेंगे 'कश्मीरी' पंडित

जल्द ही अपने घरों को लौट सकेंगे 'कश्मीरी' पंडित   

इकबाल अंसारी                  
श्रीनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि कश्मीरी पंडित जल्द ही घाटी में अपने घरों को लौट सकेंगे। उन्होंने जोर दिया कि अनुकूल माहौल बनाने के लिए काम किया जा रहा है, ताकि वे फिर कभी विस्थापित न हों। भागवत ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसने 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के पीछे की वास्तविकता के बारे में देश भर में और बाहर जन-जागरूकता पैदा की है।
तीन दिवसीय ‘नवरेह’ उत्सव के अंतिम दिन कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्यों को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख ने कहा कि कश्मीर घाटी में उनके घर को लौटने के संकल्प को पूरा करने का समय आ गया है। भागवत ने अपने आधे घंटे से अधिक के भाषण में कहा कि घाटी में लौटने के हमारे संकल्प को पूरा होने में ज्यादा दिन नहीं लगेंगे। यह बहुत जल्द साकार हो जाएगा और हमें इस दिशा में प्रयास जारी रखना होगा। हमारा इतिहास और हमारे महान नेता हम सभी के लिए मार्गदर्शक रहेंगे और प्रेरणा देंगे।
वर्ष 2011 में दिल्ली में कश्मीरी पंडितों के उत्सव ‘हेराथ’ (शिवरात्रि) में अपनी भागीदारी का उल्लेख करते हुए भागवत ने कहा कि समुदाय ने इस अवसर पर प्रतिज्ञा की थी कि वे अपनी मातृभमि पर लौटेंगे। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि हर किसी के जीवन में चुनौतियां आती हैं…हम ऐसी स्थिति में हैं जहां तीन-चार दशक पहले हम अपने ही देश में विस्थापित हुए थे। समाधान क्या है। साथ ही, उन्होंने कहा कि हार नहीं मानेंगे और अपने घरों को लौटकर अपनी प्रतिज्ञा को पूरा होते देखेंगे।
उन्होंने इजराइल का जिक्र किया और कहा कि यहूदियों ने अपनी मातृभूमि के लिए 1800 वर्षों तक संघर्ष किया। 
आगे कहा कि 1700 वर्षों में उनके द्वारा अपनी प्रतिज्ञा के लिए बहुत कुछ नहीं किया गया था, लेकिन पिछले 100 वर्षों में इजराइल के इतिहास ने इसे अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए देखा और दुनिया के अग्रणी देशों में से एक बन गया।

प्रेस वार्ता, गोयल ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर बात की

प्रेस वार्ता, गोयल ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर बात की   

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में भारत की अर्थव्यवस्था पर बात की और इस दौरान हाल ही में आई फिल्म आरआरआर का जिक्र भी किया। गोयल ने कहा, ‘मुझे पता चला है कि आरआरआर फिल्म शायद इस देश की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है और 750 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। इसी तरह, मुझे लगता है कि भारत की अर्थव्यवस्था भी एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रही है।’ पीयूष गोयल वित्त वर्ष 2021-22 के लिए निर्यात का आंकड़ा 418 अरब डॉलर पर पहुंचने को लेकर बोल रहे थे।

बीती 23 मार्च को देश ने 400 अरब डॉलर के निर्यात के आंकड़े को पार कर लिया था। भारत ने सबसे ज्यादा निर्यात अमेरिका को किया है। इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), चीन, बांग्लादेश और नीदरलैंड रहे। निर्यात का आंकड़ा 400 अरब डॉलर से ऊपर पहुंचने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताया था। उन्होंने कहा था कि यह आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में एक अहम मील का पत्थर है। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी का असर शांत होने के बाद अर्थव्यवस्था में तेज सुधार देखने को मिला है।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...