रविवार, 3 अप्रैल 2022

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 7 नए मामलें मिलें

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 7 नए मामलें मिलें    


पंकज कपूर            

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप अब तेजी के साथ घटने लगा है। राज्य में कोरोना वायरस मामलों में निरंतर कमी आ रही है।पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के केवल दो जनपदों हरिद्वार और देहरादून में कोरोना वायरस के कुल 07 नये मामलें सामने आए है। रविवार को उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 07 नए मामलें सामने आए है। जबकि राज्य में 11 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वही, दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.52 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

जनपदवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून जिले से 03 ,हरिद्वार से 04, नैनीताल जिले से 0, उधमसिंह नगर से 0, पौडी से 0, टिहरी से 0, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 0, अल्मोड़ा 0, बागेश्वर से 0 , चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 1 जनवरी 2022 से अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 92178 मरीजों में से 88505 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, 3212 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं , 274 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 187 है। इधर, रिकवरी रेट 96.02 प्रतिशत पहुंच गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...