रविवार, 20 मार्च 2022

पीएम मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता चुना

पीएम मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता चुना   

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर अपना डंका बजाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 77 फ़ीसदी अप्रूवल रेटिंग हासिल हुई है‌‌। जिसके चलते पीएम को पहला स्थान हासिल हुआ है। रविवार को ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से जारी की गई सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 77 फ़ीसदी अप्रूवल रेटिंग प्राप्त हुई है। इस रेटिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले स्थान पर हैं। मार्निंग कंसलटेंट की ओर से डाटा जारी करते हुए कहा गया है कि 13 देशों में सबसे ज्यादा अप्रूवल रेटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है। 

जो इस बात को दिखाता है कि वह दुनिया में कितने लोकप्रिय नेता हैं। मार्निंग कंसलटेंट की ओर से जारी की गई सूची में दूसरा स्थान मेक्सिको के मैनुअल लोपेज को मिला है यह 65 फीसदी रेटिंग हाथ लगी है। इसी के मारिया द्राघी 54 फ़ीसदी रेटिंग के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।जापान के फुमिया किशिदा को 42 फीसदी रेटिंग मिली है। जारी की गई सूची में मुख्य खास बात यह भी रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिशअप्रूअल रेटिंग भी सबसे कम यानी 17 फीसदी है। संस्था के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2020 से 2022 तक के अधिकांश महीनों में सबसे लोकप्रिय नेता बने रहे हैं।

एचसी के 3 न्यायाधीशों को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा

एचसी के 3 न्यायाधीशों को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा 

इकबाल अंसारी        

बेंगलुरु। सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा है कि हिजाब विवाद पर फैसला मामले में वाले कर्नाटक उच्च न्यायालय के तीनों न्यायाधीशों को मौत की धमकी मिलने के बाद ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी। बेंगलुरु में अपने आवास के बाहर रविवार को मीडिया से बात करते हुए बोम्मई ने कहा कि हमने हिजाब पर फैसला देने वाले तीनों जजों को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है।साथ ही कहा कि मैंने महानिदेशक और आईजी को विधानसौधा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत की पूरी जांच करने का निर्देश दिया है, जिसमें कुछ लोगों ने जजों को जान से मारने की धमकी दी थी । तीन जजों में चीफ जस्टिस रितु राज अवस्थी भी शामिल हैं। 

मुख्य न्यायाधीश के अलावा, तीन-न्यायाधीशों की पीठ में जस्टिस कृष्णा दीक्षित और जस्टिस खाजी एम जयबुन्निसा भी शामिल थे।घटना की निंदा करते हुए बोम्मई ने कहा कि समुदाय के पक्ष में होना धर्मनिरपेक्षता नहीं है, यह सांप्रदायिकता है। मैं इसकी निंदा करता हूं, हम सभी को एक साथ खड़ा होना चाहिए। बताते चले कि हिजाब विवाद पर मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया था। जिस वजह से तीनों न्यायधीशों को मौत की धमकी मिली थी।

वहीं पुलिस ने बताया कि तौहीद जमात ने फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए कोरीपलायम इलाके में एक जनसभा आयोजित की थी, जिसमें कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की गई। इसके कुछ समय बाद ही तीन पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। इसमें आरोप लगाए गए थे कि आयोजकों ने उच्च न्यायालय के जजों को हत्या की धमकी दी है।

फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में बदलाव किया: बैंक

फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में बदलाव किया: बैंक  

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर में बदलाव किया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपए से कम डिपॉजिट पर ये बदलाव किया है। आपको बता दें कि एक्सिस बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की विभिन्न अवधियों में एफडी की पेशकश करता है।
एक्सिस बैंक 18 महीने से 2 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट के लिए 5.25 फीसदी ब्याज दे रहा है। 2 साल लेकिन 30 महीने से कम की जमा राशि के लिए एक्सिस बैंक 5.40 फीसदी ब्याज देता है।
3 वर्ष से अधिक और 5 वर्ष से कम अवधि में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर बैंक 5.40 फीसदी की ब्याज दर देता है। 5 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 5.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी।
इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 2.5 फीसदी से 6.50 फीसदी तक की ब्याज दर मिलेगी।

10,445 करोड़ रुपये का निवेश करेगी सुजुकी

10,445 करोड़ रुपये का निवेश करेगी सुजुकी   

अखिलेश पांडेय        
टोक्यो/गांधीनगर। जापान की वाहन कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) 2026 तक गुजरात में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) तथा बीईवी बैटरियों के स्थानीय स्तर पर विनिर्माण के लिए 150 अरब येन (10,445 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। कंपनी ने इस बारे में गुजरात सरकार के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने बयान में कहा कि इस करार पर नई दिल्ली में 19 मार्च, 2022 को आयोजित भारत-जापान आर्थिक मंच में हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। मंच को संबोधित करते हुए एसएमसी के प्रतिनिधि निदेशक एवं अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने कहा कि सुजुकी का भविष्य का मिशन छोटी कारों के साथ कॉर्बन निरपेक्षता हासिल करने का है। 
हम आत्मनिर्भर भारत के लिए यहां लगातार निवेश जारी रखेंगे।एमओयू के तहत कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लि. 2026 तक एसएमसी के मौजूदा कारखाने के पास बीईवी बैटरियों के विनिर्माण संयंत्र पर 7,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अलावा एसएमसी 2025 तक बीईवी विनिर्माण की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए भी 3,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। समूह की एक अन्य कंपनी मारुति सुजुकी तोयोत्सु इंडिया प्राइवेट लि. 2025 तक वाहन रिसाइक्लिंग संयंत्र के निर्माण पर 45 करोड़ रुपये का और निवेश करेगी।

केन्द्रीय मंत्री के परिवार को नया नोटिस जारी किया

केन्द्रीय मंत्री के परिवार को नया नोटिस जारी किया

कविता गर्ग          
मुंबई। शिवसेना शासित बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे के परिवार को नया नोटिस जारी किया है और उन्हें 15 दिन के भीतर जूहू के उनके बंगले में किए गए ”अनधिकृत” निर्माण को हटाने को कहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राणे की पत्नी और बेटे को 16 मार्च को जारी नोटिस में बीएमसी ने कहा कि अगर मकान के मालिक अनधिकृत निर्माण को नहीं हटाते हैं तो महानगर पालिका उस निर्माण को गिरा देगी और इसमें आए खर्च की वसूली मकान मालिक से करेगी। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों के एक दल ने 21 फरवरी को तटीय नियामक क्षेत्र (सीआरजेड) के नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर जुहू इलाके में केंद्रीय मंत्री के स्वामित्व वाले इस बंगले का निरीक्षण किया था। बीएमसी के पहले के एक नोटिस के जवाब में 11 मार्च को राणे परिवार के प्रतिनिधियों ने आरोपों को खारिज कर दिया था।

साथ ही कहा था कि निगम की कार्रवाई (नोटिस जारी करने की) शिवसेना द्वारा केन्द्रीय मंत्री और उनके परिवार के खिलाफ ‘द्वेष और राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित’ है। वहीं बीएमसी ने इस पर अपने जवाब में कहा कि मकान मालिक से ”कानून के मुताबिक” जबाव देने की उम्मीद की जाती है।

कलह: कलयुगी बेटे ने माता-पिता को घायल किया

कलह: कलयुगी बेटे ने माता-पिता को घायल किया

पंकज कपूर    
खटीमा। उधमसिंह नगर के खटीमा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पारिवारिक कलह के चलते एक कलयुगी बेटे ने अपने माता-पिता को डंडे से पीटकर घायल कर दिया। बुजुर्ग पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बुजुर्ग माता अभी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार देर रात श्रीपुर बिचवा के 70 वर्षीय धर्म सिंह बोरा की अपने बेटे लक्ष्मण सिंह बोरा के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। 
विवाद इतना बढ़ गया कि लक्ष्मण ने अपने पिता को डंडे से पीटना शुरु कर दिया, जिसमें उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई। बीच- बचाव करने पहुंची मां भवानी देवी को भी आरोपी बेटे ने डंडे से पीट दिया। आसपास के लोगों ने दोनों को घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने धर्म सिंह बोरा को मृत घोषित कर दिया। घायल भवानी देवी का इलाज अभी चल रहा है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी लक्ष्मण नशे का आदी है वह रोज अपने घर में मारपीट करता रहता है। सीओ बीएस भंडारी ने बताया कि इस मामले में मृतक के दूसरे बेटे श्याम सिंह बोरा की तहरीर पर लक्ष्मण सिंह बोरा के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

14वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम

14वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पीएम 

सुनील श्रीवास्तव         

नई दिल्ली/टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली आये हुये हैं। इस दौरान वह पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने के अलावा 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को ‘कृष्ण पंखी’ उपहार में दिया। बता दें ये चंदन की लकड़ी से बना है और इसके किनारों पर कलात्मक आकृतियों के माध्यम से भगवान कृष्ण की विभिन्न मुद्राओं को दर्शाया गया है। सूत्रों के मुताबिक  ‘पंखी’ को पारंपरिक उपकरणों के जरिए उकेरा गया है और इसके शीर्ष पर हाथ से नक्काशी कर तैयार की गई मोर की आकृति है जोकि भारत का राष्ट्रीय पक्षी है। बता दें  इस ‘कृष्ण पंखी’ का निर्माण राजस्थान के चुरु में कुशल कारीगरों द्वारा किया गया है। यह कलाकृति शुद्ध चंदन की लकड़ी से बनी है जोकि मुख्य रूप से भारत के दक्षिणी भागों के जंगलों में मिलती है।

बता दें 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान किशिदा ने कहा कि हमारे दोनों देशों को खुले और मुक्त हिंद-प्रशांत के लिए प्रयास बढ़ाने चाहिए। इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी टिप्पणी करते हुये कहा कि जापान और भारत मिलकर इस दिशा में लगातार काम करेंगे कि जल्द से जल्द युद्ध समाप्त हो जाए। वहीं उन्होंने भारत में निवेश की घोषणा करते हुये कहा कि जापान अगले पांच वर्षों में भारत में निवेश लक्ष्य को बढ़ाकर 5 ट्रिलियन येन या 3.2 लाख करोड़ रुपये कर देगा।

वहीं भारत-जापान आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रगति समृद्धि और साझेदारी भारत-जापान संबंधों के आधार हैं। हम भारत में जापानी कंपनियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही पीएम मोदी ने भी जापान और भारत के बीच आर्थिक साझेदारी पर बोलते हुये कहा कि  जापान भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। भारत-जापान मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर पर ‘वन टीम-वन प्रोजेक्ट’ के रूप में काम कर रहा है।

ब्रिटेन: हर महीने लाखों की कमाई कर रही चौपड़ा

ब्रिटेन: हर महीने लाखों की कमाई कर रही चौपड़ा   

सुनील श्रीवास्तव   
लंदन। इन दिनों ब्रिटेन के शेफील्ड शहर में रहने वाली 20 साल की एक भारतीय मूल की लड़की दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है। ब्रिटेन के कई इंटरनेशनल अखबारों और वेबसाइट्स ने उस पर लेख लिखे हैं। आप सोच रहे होंगे कि इस लड़की ने ऐसा क्या अनोखा किया है। दरअसल, यह लड़की कुछ महीने पहले तक मामूली नौकरी से मामूली कमाई कर रही थी, लेकिन अब लड़की की कमाई लाखों में पहुंच गई है। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, लड़की की कमाई अचानक से बढ़ने का कारण भी बहुत हैरान करने वाला है। दरअसल, लड़की ने बहुत ही ‘अजब व्यापार’ में कदम रखा है। 20 साल की भारतीय मूल की आशा चोपड़ा ने तीन अमीर बॉयफ्रेंड्स बनाए हैं। जो उससे उम्र में काफी बड़े है। इन बॉयफ्रेंड्स के साथ प्यार बांटकर वह हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर रही है। कई बार उसकी कमाई 5-6 लाख रुपये तक हो जाती है।
रिपोर्ट के अनुसार, अपने इन बॉयफ्रेंड्स को वह ‘सुगर डैडी’ कहती है। तीनों बॉयफ्रेंड आशा से काफी बड़े और पैसे में बहुत अमीर हैं। कुछ दिनों पहले एक बॉयफ्रेंड ने आशा को लेटेस्ट आईफोन भी गिफ्ट में दिया है। तीनों बॉयफ्रेंड्स से वह बारी-बारी से मुलाकात करती है। इससे तीनों को उस पर शक भी नहीं होता है। हालांकि अब वह अपने एक बॉयफ्रेंड से सच्चा वाला प्यार करने लगी है।आशा चोपड़ा ने डेली स्टार से बात करते हुए बताया कि अपने तीसरे बॉयफ्रेंड के साथ वह एक हफ्ते तक रही हैं। इसके बाद उन्हें महसूस होने लगा है कि तीसरे बॉयफ्रेंड से उन्हें सच्ची वाली मोहब्बत हो गई है। आशा ने बताया कि जब वह तीसरे बॉयफ्रेंड के आस-पास होती हैं तो उससे मिलने के लिए उत्साहित होती हैं। वह लगातार तीसरे बॉयफ्रेंड से बात करना चाहती हैं। आशा को तीसरे बॉयफ्रेंड की हर छोटी-छोटी चीजें अच्छी लगती हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-163, (वर्ष-05)
2. सोमवार, मार्च 21, 2022
3. शक-1984, चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज/चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम-36+ डी सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 19 मार्च 2022

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 11 नए मामलें मिलें

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 11 नए मामलें मिलें      

पंकज कपूर     

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप अब तेजी के साथ घटने लगा है। राज्य में कोरोना वायरस मामलों में निरंतर कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 11 नए मामले सामने आए है। वही, देहरादून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। 

शनिवार की शाम 6 बजे उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 11 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 20 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वही, दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.84 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या की

किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या की     

संदीप मिश्र     
बांदा। जिले के बबेरू कोतवाली अंतर्गत एक किशोरी ने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बड़ी बहन ने देखा तो तुरंत परिजनों को आवाज लगाई। फांसी के फंदे से निकालकर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला क्षेत्र के पवैया गांव का है। जहां की रहने वाली शालू पुत्री रामलखन नें अपने घर की अटारी पर रस्सी के सहारे से फांसी लगा ली। 
वहीं, डॉक्टरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में कोहराम है। इस घटना का कारण परिजन कुछ भी नही बता पा रहे हैं। उधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के द्वारा बताया गया है कि पवैया गांव में शालू पुत्री राम लखन उम्र (16) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व इस घटना की जांच कर विधिक कार्रवाई होगी।

शामली: हिंदू लड़की का नाम मुस्लिम परिवर्तन किया

शामली: हिंदू लड़की का नाम मुस्लिम परिवर्तन किया

भानु प्रताप उपाध्याय       
शामली। जनपद के कांधला थाना क्षेत्र की नगर पंचायत कांधला के लिपिक ने आधार कार्ड के आधार पर हिंदू लड़की का नाम मुस्लिम परिवर्तन कर सर्टिफिकेट पर अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन के साइन करा, उसका नाम परिवर्तन का सर्टिफिकेट जारी कर दिया। जिसको लेकर और बजरंग दल के नेताओं ने कांधला थाने में पहुंचकर हंगामा किया। उनकी मांग है कि मामले की जांच की जाए और आरोपी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो।
जिले के कमला थाना क्षेत्र का है। जहां पर कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा कांधला के रहने वाले एक युवक ने सरसावा की रहने वाली एक्युटी से कोर्ट मैरिज कर प्रेम विवाह किया था। जिसको वह कांधला अपने घर पर लिया था। जहां अब चुपचाप वह आधार कार्ड के आधार पर नगर पालिका से हिंदू नाम बदलकर मुस्लिम सना खान नाम रखना चाहती थी। और मात्र आधार कार्ड के आधार पर ही नगर पंचायत कांधला के लिपिक अकरम खान ने उसके सभी कागज पूर्ति करते हुए खुद उसको नाम परिवर्तन का एफिडेविट बनाकर दे दिया।
लेकिन सोचने वाली बात है कि किन आधारों पर नगर पंचायत के बाबू अकरम खान ने उसका नाम परिवर्तन का सर्टिफिकेट जारी किया। मामले की सूचना जय बजरंग दल के नेताओं को लगी। तो उन्होंने कांधला मैं पहुंच कर हंगामा किया और फिर नगर पालिका के चेयरमैन अधिशासी अधिकारी प्रभारी एसडीएम निकिता शर्मा और बाबू अकरम खान से बात की तो पता चला कि बाबू ने ही सब के सिग्नेचर करवा उसको नाम परिवर्तन का है। सर्टिफिकेट जारी किया है। जिसके बाद बजरंग दल के नेताओं ने सर्टिफिकेट में नाम परिवर्तन के अधिकार और कागजों की जानकारी लेने के हेतु कार्रवाई की मांग की है। जब कि अब अधिशासी अधिकारी और चैयरमेन अपना अपना पल्ला झाड़ रहे है। तो कैसे एक बाबु ने ये सर्टिफिकेट बनाया ये सोचने वाली बात है और किस की सह इस बाबु अकरम खान को है।

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...