2022-23 के लिए 9 मार्च को बजट पेश करेंगे सीएम   

दुष्यंत टीकम    

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होगा। 8 तारीख को अभिभाषण पर चर्चा होगी। इसके बाद 9 तारीख को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करेंगे। इस स्तर में 13 बैठकें होंगी। 
विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने आज बजट सत्र की जानकारी देते हुए बताया कि बजट सत्र में प्रश्न उत्तर ऑनलाइन ही मंगाए गए थे। जिसके बाद, प्रश्न, उत्तर और मुद्रण भी ऑनलाइन किया गया। इसमें कुल 1682 प्रश्न आए जिसमें 1499 प्रश्न 90 प्रतिशत ऑनलाइन आएं। इनमें 114 ध्यानाकर्षण की सूचना, 10 स्थगन की सूचना है। वहीं सदन में 1 विधेयक सदन रखे जाने की सूचना है। उल्लेखनीय है कि बजट सत्र के काफी हंगामेदार होने की संभावना है। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा भी पिछले सप्ताह भर से बजट सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनाने में जुटी है।