गुरुवार, 13 जनवरी 2022

‘स्वास्थ्य योगदान’ के तहत कर भुगतान, नियम बनाया

‘स्वास्थ्य योगदान’ के तहत कर भुगतान, नियम बनाया    

सुनील श्रीवास्तव          ओटावा। कनाडा के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत क्यूबेक में कोरोना का टीका नहीं लगाने वालों के लिए एक पहले के तौर पर नया नियम लागू किया गया है। जिसमें कोरोना की डोज नहीं लेने वाले व्यक्ति को जुर्माने के तौर पर कर (टैक्स) देना होगा। प्रांत में व्यक्तिगत अधिकारों और सामाजिक जिम्मेदारी के बारे में एक बहस में यह नयी पहल की गयी। जिसमें कोविड-19 टीकाकरण से इनकार करने वाले लोगों को ‘स्वास्थ्य योगदान’ के तहत कर भुगतान करने के लिए नियम बनाया गया है।

प्रांत के प्रीमियर फ्रांस्वा लेगॉल्ट ने कहा, “करीब 10 फीसदी नागरिकों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ अभी तक नहीं लगवाई है, ये स्वास्थ्य नेटवर्क पर आर्थिक बोझ बढ़ा रहे हैं और अन्य नागरिकों के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।” इसके साथ ही क्यूबेक पहला ऐसा स्थान बन गया है जहां कोरोना वैक्सीन की डोज नहीं लेने वाले को कर देना होगा। श्री लेगॉल्ट ने कहा, “कोरोना के खिलाफ जंग में टीके की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए हम ऐसे पर कर लगाना चाहते है जो बिना किसी चिकित्सा कारण के टीके की डोज लगवाने से इनकार कर रहे है। ऐसे लोग अन्य लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाडा कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि प्रांत में 90 फीसद लाेगों को कोराना की डोज लग चुकी है। उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्ते में गैर-टीकाकृत लोगों को टीका न लगवाने के एवज में 100 डॉलर से अधिक राशि कर के तौर पर देनी होगी।

अमेरिका: 40 सालों में तेज गति से बढ़ाईं महंगाई

अखिलेश पांडेय       वाशिंगटन डीसी। अमेरिका महंगाई के दौरा से गुजर रहा है। अमेरिका में महंगाई पिछले महीने करीब 40 सालों की अपनी सबसे तेज गति से बढ़ी है। एक साल पहले की तुलना में महंगाई में 7 फीसदी की वृद्धि हुई है। घरेलू खर्च बढ़ गए हैं। साल 2021 के दौरान कारों, गैस, भोजन और फर्नीचर की कीमतों में तेजी से वृद्धि हुई है। इस दौरान महामारी की मंदी से बाहर आते हुए जैसे-जैसे अमेरिकियों ने खर्च बढ़ाया, श्रमिकों और कच्चे माल की कमी तथा इस बढ़े हुए मूल्य दबाव से आपूर्ति श्रृंखला पर दबाव बना।श्रम विभाग ने बुधवार को बताया कि महंगाई का एक पैमाना, जिसमें अस्थिर भोजन और गैस की कीमतों को शामिल नहीं किया गया है।

दिसंबर में 5.5% उछल गया, जो दशकों में सबसे अधिक है। नवंबर के मुकाबले कुल महंगाई 0.5% बढ़ी है। आपूर्ति श्रृंखला में सुधार के साथ मूल्य वृद्धि धीमी हो सकता है, लेकिन अधिकांश अर्थशास्त्रियों का कहना है कि महंगाई जल्द पूर्व-महामारी के स्तर पर वापस नहीं आएगी। वित्तीय सेवा कंपनी आईएनजी के मुख्य अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्री जेम्स नाइटली ने कहा, "अमेरिकी महंगाई दबाव कम होने के कोई संकेत नहीं दिखा रहे हैं। थैचर और रीगन के दिनों से यह इतनी ज्यादा नहीं रही है। हम शिखर के करीब हो सकते हैं, लेकिन जोखिम यह है कि मुद्रास्फीति अधिक समय तक बनी रहती है।"संयुक्त राज्य अमेरिका ने 1980 के दशक की शुरुआत से ऐसा कुछ नहीं देखा है। तब ब्याज दरें दर्दनाक स्तरों पर थीं। बैंकों के सर्वश्रेष्ठ ग्राहकों के लिए प्रमुख दर 1980 में 20% तक पहुंच गई थी और अर्थव्यवस्था को एक गहरी मंदी का सामना करना पड़ा था। लेकिन, अमेरिका ने फिर मुद्रास्फीति पर काबू पाया था।

उच्च मुद्रास्फीति ने राष्ट्रपति जो बिडेन को रक्षात्मक मुद्रा में धकेल दिया है। मुद्रास्फीति के लिए बिडेन और कुछ कांग्रेसी डेमोक्रेट्स नेताओं ने बड़े निगमों को दोष देना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि मांस उत्पादक और अन्य उद्योग कीमतों और मुनाफे को बढ़ाने के लिए महामारी से प्रेरित कमी का फायदा उठा रहे हैं।उच्च मुद्रास्फीति न केवल अमेरिका के लिए एक समस्या है बल्कि यूरो मुद्रा का उपयोग करने वाले 19 यूरोपीय देशों में मुद्रास्फीति एक साल पहले की तुलना में दिसंबर में 5% बढ़ी है। यह रिकॉर्ड वृद्धि है।

मेयर एरिक गार्सेटी के नामांकन को मंजूरी: समिति
सुनील श्रीवास्तव      
वाशिंगटन डीसी/नई दिल्ली। कांग्रेस की एक अहम समिति ने भारत में अमेरिका के राजदूत के तौर पर लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक एम गार्सेटी के नामांकन को मंजूरी दी है। गार्सेटी के अलावा सीनेट की शक्तिशाली विदेशी संबंध समिति ने बुधवार को 11 अन्य राजदूतों के नामांकन को मंजूरी दी। इनमें जर्मनी में अमेरिका के राजदूत के तौर पर एमी गुटमैन, पाकिस्तान में डोनाल्ड आर्मिन ब्लोम तथा होली सी में जोए डोनेली के नाम शामिल हैं। अब इन नामों को अंतिम मंजूरी के लिए सीनेट के पटल पर रखा जाएगा।
सीनेट की विदेश संबंधों की समिति के अध्यक्ष सीनेटर बॉब मेनेंदेज ने इस पर नाराजगी जतायी कि समिति के समक्ष 55 नामांकन अब भी लंबित हैं और दुनियाभर में कई चुनौतियां उनका इंतजार कर रही हैं। 
उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैने इस समिति और सीनेट के समक्ष कई बार कहा है कि लंबे समय तक पदों को रिक्त रखना हमारे हित में नहीं है।’’
रैंकिंग सदस्य जिम रिश्च ने जर्मनी के राजदूत पद पर नामांकन के विपक्ष में मत दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं डॉ. गटमैन के खिलाफ ‘ना’ में वोट दे रहा हूं लेकिन यह निजी मसला नहीं है। मैं उनके साथ काम करने और जर्मनी के साथ हमारा गठबंधन मजबूत करने के लिए तैयार हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर वह योग्य हैं, उनका लंबा और सफल करियर रहा है लेकिन मुझे लगता है कि यह संभवत: यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया में काम करने को लेकर रहा, जो चीन से लाखों डॉलर का चंदा लेता है। अमेरिका के उच्च शिक्षा संस्थानों में विदेशी खासतौर से चीन के प्रभाव का मुद्दा इस समिति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’

एलएसी से आंशिक तौर पर सैनिक पीछे हटें: नरवणे

अखिलेश पांडेय         नई दिल्ली/बीजिंग। भारत और चीन के बीच चल रही कोर कमांडर स्तर की 14वें दौर की वार्ता के बीच थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे ने बुधवार को अपनी सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एलएसी से आंशिक तौर पर सैनिक पीछे हटे हैं। लेकिन खतरा किसी भी तरह से कम नहीं हुआ है। सेना प्रमुख ने चीन सीमा पर स्थिति के बारे में कहा कि किसी भी विवाद का समाधान निकालने के लिए युद्ध या संघर्ष हमेशा अंतिम उपाय होता है। अगर इस आखिरी विकल्प का भी सहारा लिया गया, तो बहुत विश्वास के साथ आश्वस्त कर सकता हूं कि हम ही विजयी होंगे। अपने कार्यकाल के आखिरी संवाददाता सम्मेलन में एमएम नरवणे ने सिलसिलेवार सेना की उपलब्धियों, थियेटर कमांड प्रक्रिया, आधुनिकीकरण की योजना, सेना में महिलाओं की भागीदारी, पाकिस्तान सीमा पर दुश्मन के छद्म युद्ध जैसे सवालों के बेबाकी से जवाब देकर राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर भी चर्चा की। अपने 28 माह के कार्यकाल के महज चार माह बचने पर जनरल नरवणे ने कहा कि उनका अब तक का समय चीन और पाकिस्तान से मिल रही चुनौतियों से निपटने में बीता। उन्होंने कहा कि बीते साल जनवरी से हमारी उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर सकारात्मक विकास हुआ है। उत्तरी सीमाओं पर हमने ऑपरेशनल तैयारियों पर फोकस करने के साथ ही बातचीत के माध्यम से चीनी सेना (पीएलए) के साथ वार्ता भी जारी रखी है। अब तक हुईं 13 दौर की वार्ताओं के दौरान एलएसी के कई विवादित इलाकों में आपसी सहमति से सैनिकों को पूरी तरह से हटाने की प्रक्रिया भी पूरी हुई है।जनरल नरवणे ने आज मोल्डो में हो रही कोर कमांडर स्तर की 14वीं वार्ता के बारे पूछे जाने पर उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में हम इसमें प्रगति देखेंगे। 

उन्होंने साफ कहा कि एलएसी से आंशिक तौर पर सैनिक पीछे हटे हैं, लेकिन खतरा किसी भी तरह से कम नहीं हुआ है। सेना प्रमुख ने भारत की उत्तरी सीमा पर स्थिति को लेकर कहा कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने पूर्वी लद्दाख समेत पूरे नॉर्दर्न फ्रंट में फोर्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, हथियारों की क्षमता बढ़ाई है। उत्तरी सीमा पर पिछले डेढ़ साल में हमारी क्षमता कई तरह से बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पहले विवादित क्षेत्रों से विस्थापन होना है, फिर हम डी-इंडक्शन और वापस जाने की बात कर सकते हैं। पाकिस्तान सीमा के बारे में किये गए सवाल के जवाब में जनरल नरवणे ने स्वीकार किया कि पश्चिमी मोर्चे पर विभिन्न लॉन्च पैड में आतंकवादियों की संख्या में वृद्धि हुई है और बार-बार नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ के प्रयास किए गए हैं। यह एक बार फिर हमारे पश्चिमी पड़ोसी के नापाक मंसूबों को उजागर करता है। नगालैंड में नागरिक हत्याओं की जांच की स्थिति पर सेना प्रमुख ने बताया कि सेना की जांच अंतिम चरण में है, रिपोर्ट एक या दो दिन में आनी चाहिए। देश का कानून सर्वोपरि है और उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हम ऑपरेशन के दौरान भी अपने देशवासियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अरुणाचल प्रदेश में चीन के बुनियादी ढांचे के निर्माण की खबरों पर सेना प्रमुख बोले कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एलएसी अनिर्धारित है, इसलिए दोनों देशों में सीमा को लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं कि सीमा वास्तव में कहां है। सीमा के मुद्दे अनसुलझे रहने तक इस तरह के मुद्दे सामने आते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में अंतर खत्म करने के लिए इन समस्याओं का दीर्घकालीन समाधान खोजना है। हम अपनी सीमाओं के साथ अच्छी तरह से तैयार हैं और जरा भी संदेह नहीं करना चाहिए कि कोई भी अपनी मनमर्जी से सीमा की यथास्थिति बदल सकता है। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि चीन से बातचीत चल रही है और हमेशा उम्मीद है कि हम बातचीत के माध्यम से अपने मतभेदों को सुलझाने में सक्षम होंगे। एलएसी को लेकर 01 जनवरी से लागू हुए चीन के नए कानून के बारे में जनरल नरवणे ने कहा कि हम पर वह कोई भी कानून जाहिर तौर पर लागू नहीं हो सकता जो कानूनी रूप से अमान्य और हमारे साथ अतीत में हुए समझौतों के अनुरूप न हो।


भारत: 236 दिनों में 2,47,417 नए मामलें मिलें

भारत: 236 दिनों में 2,47,417 नए मामलें मिलें

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के, 236 दिनों में सबसे अधिक 2,47,417 नए मामले आए हैं। जिनमें ओमीक्रोन स्वरूप के 5,488 मामले शामिल हैं। इसके साथ ही महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,63,17,927 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में ओमीक्रोन स्वरूप के एक दिन में 620 मामले आए जो अब तक सर्वाधिक मामले हैं और इसी के साथ ही कोरोना वायरस के इस स्वरूप के मामले बढ़कर 5,488 हो गए हैं। इनमें से 2,162 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,17,531 हो गयी है जो 216 दिनों में सर्वाधिक है जबकि 380 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,85,035 हो गयी है। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 1,367 मामले आए।

इसके बाद राजस्थान में 792, दिल्ली में 549, केरल में 486 और कर्नाटक में 479 मामले आए। मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 3.08 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर कम होकर 95.59 प्रतिशत हो गयी है। कोरोना वायरस के 21 मई को एक दिन में कुल 2,57,299 मामले आए थे। बीते 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,62,212 की वृद्धि हुई। देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।


बीएसएनएल के 4 नए बजट, प्रीपेड प्लान लॉन्च   
अकांंशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। बीएसएनएल ने अपने कस्टमर्स को नए साल की शुरुआत में कई नए और सस्ते प्लान्स की सौगात दी है। कंपनी ने चार नए बजट प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। जिसमें से तीन प्लान 200 रुपये से कम कीमत में आते हैं। वहीं एक प्लान 347 रुपये का है। 200 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं, जबकि 347 रुपये के प्लान में यूजर्स को 56 दिनों की वैधता मिलती है।  आइए जानते हैं इन प्लान्स की पूरी डिटेल। 
नए प्लान्स की लिस्ट में 184 रुपये का प्लान सबसे किफायती है। इस प्लान में कंज्यूमर्स को प्रति दिन 1जीबी डेटा मिलता है। 
इसके साथ ही 100 एसएमएस और फ्री वॉयस कॉलिंग का फायदा 28 दिनों के लिए मिलेगा। बीएसएनएल के 185 रुपये और 186 रुपये के प्लान में भी उपभोक्ताओं को यही सुविधाएं मिलती हैं। यानी यह दोनों प्लान भी 28 दिनों की वैधता, 1जीबी डेली डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ आते हैं।

चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, सोने में तेजी

अकांंशु उपाध्याय          नई दिल्ली। देशभर में सोने-चांदी के दाम लगातार उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहे हैं। आज हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरूवार को सोने की कीमतों में तेजी वहीं, चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सोने की कीमतों में आज 10रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई है। वहीं चांदी के भाव में 3000 रुपए की गिरावटे दर्ज की गई है। जिसके बाद दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 46,960रुपए वहीं चांदी 62,000 रुपए ट्रेंड कर रही है।

दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव 51,220 रुपए, मुंबई में 24कैरेट सोने के भाव 48,950 रुपए कोलकाता में 24कैरेट सोने के भाव 49,810 रुपए वहीं, दिल्ली में 22 कैरेट सोने के भाव 46,960 रुपए और मुंबई में 22 कैरेट सोने के भाव 46,95 रुपए है। चांदी के भाव में आज 3000 रुपए की तेजी आई है। जिसके बाद दिल्ली के सराफा बाजार में चांदी की कीमत 62,000 रुपये प्रति किलोग्राम हैं। वहीं मुंबई के बाजारों में भी आज चांदी 62,000 रुपये प्रति किलोग्राम से ट्रेंड कर रही है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-87, (वर्ष-05)
2. शुक्रवार, जनवरी 14, 2022
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 8 डी.सै., अधिकतम-18+ डी.सै.।  बर्फबारी व शीतलहर के साथ मैदानी क्षेत्रों में कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवाशुं के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

बुधवार, 12 जनवरी 2022

पदक विजेता का फूल मालाओं से स्वागत: बागपत

पदक विजेता का फूल मालाओं से स्वागत: बागपत    
गोपीचंद        
बागपत। क्षेत्र के गांव आदर्श नगला में ग्रामीणों में नीरज मान पुत्र बिजेंदर मान का फूल मालाओं से स्वागत किया। विजेता नीरज मान ने सीनियर नौकायन नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 3 जनवरी से 9 जनवरी तक पुणे में संपन्न हुई। 
जिसमें 25 राज्य की टीमों ने भाग लिया। नीरज मान आज अपने गांव आदर्श नगला पहुंचे। जहां हर्षोल्लास का माहौल था और ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रशांत, रघुराज,देशपाल, योगेंद्र पाल, ओमवीर प्रधान, आशीष मान, राजकुमार, राहुल मान ग्राम प्रधान, प्रवीण शर्मा,मनोज मान, नरेंद्र मान, हरेंद्र मान आदि उपस्थित रहे।

विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण, युवा दिवस मनाया
गणेश साहू         
कौशाम्बी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत कौशाम्बी द्वारा करारी कस्बे में राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया गया है। इस मौके पर वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। करारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करारी नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई है। इस मौके पर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया है। 
स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हुए सरस्वती क्लासेज सोनारन टोला करारी में एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रवासी कार्यकर्ता प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रिचा पाण्डेय ने विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युआवों के लिए प्रेरणा श्रोत है और विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर हम देश को प्रगति के पथ पर ले चल सकते हैं। इस अवसर पर तहसील संयोजक मंझनपुर अमित विश्वकर्मा, तहसील सह संयोजक संजय विश्वकर्मा, नगर मंत्री रन्नो सिंह सहित तमाम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

औषधि प्रशासन द्वारा कैंप लगाने में सहयोग दिया
हरिशंकर त्रिपाठी        
देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नवीन मंडी समिति जेल रोड देवरिया पर बुधवार को खाद्य पदार्थ विक्रेताओं, जिसमे सब्जी एवं फल विक्रेताओं के पंजीकरण एवं अनुज्ञप्ति हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा मंडी समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से कैंप लगाया गया।
उपरोक्त में मंडी समिति के अंदर के फल एवं सब्जी विक्रेता, पटरी विक्रेताओं ने अपने टर्नओवर के अनुरूप अपना पंजीकरण एवं अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन किया तथा मौके पर ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष मल्ल के द्वारा खाद्य विक्रेताओं को कुल 48 पंजीकरण वितरित किया गया।
अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया है कि इस प्रकार के कैंप जनपद के प्रत्येक बाजारों एवं मंडियों में आयोजित किए जाएंगे तथा मौके पर ही खाद्य विक्रेताओं का पंजीकरण आवेदन ऑनलाइन प्राप्त करते हुए उन्हें मौके पर ही पंजीकरण वितरित किया जाएगा। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत प्रत्येक खाद्य पदार्थ विक्रेता को उनके टर्नओवर के अनुरूप लाइसेंस या पंजीकरण से आच्छादित होना अनिवार्य है।

मुंबई: शुरुआती कारोबार में 400 अंक चढ़ा सेंसेक्स

मुंबई: शुरुआती कारोबार में 400 अंक चढ़ा सेंसेक्स
कविता गर्ग     
मुंबई। बीएसई सेंसेक्स अच्छी तिमाही आय की उम्मीदों पर सवार होकर बुधवार को शुरुआती कारोबार में करीब 400 अंक चढ़कर 61,000 के स्तर के पार पहुंच गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 397.48 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 61,014.37 पर था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 96.50 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,152.25 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट,आरआईएल, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और टाटा स्टील बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, टीसीएस, डॉ. रेड्डीज, टाइटन, मारुति और विप्रो लाल निशान में आ गए। पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 221.26 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 60,616.89 अंक पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.45 अंक यानी 0.29 प्रतिशत मजबूत होकर 18,055.75 अंक पर बंद हुआ था। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेस के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने कहा कि आईटी क्षेत्र की तीन बड़ी कंपनियों के अच्छे परिणामों से बाजार में जुझारूपन आने की उम्मीद है। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 111.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

यूके: 24 घंटे में 2,915 नए कोरोना संक्रमित मिलें
पंकज कपूर           देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को राज्य में 2,915 नए संक्रमित मिले और तीन संक्रमितों की मौत हो गई। खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और उनका पुत्र भी संक्रमित पाए गए हैं। जिला महिला अस्पताल में जांच के बाद 12 दिन का नवजात शिशु भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 11.29 प्रतिशत के चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। इससे पहले राज्य में 26 मई 2021 को 2991 नए मरीज मिले थे। तब के बाद से राज्य में बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक मरीज मिले हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बुधवार को देहरादून में सर्वाधिक 1361, नैनीताल में 424, हरिद्वार में 374, यूएस नगर में 217, अल्मोड़ा में 85, बागेश्वर में 34, चमोली में 27, चम्पावत में 119, पौड़ी में 131, पिथौरागढ़ में 70, रुद्रप्रयाग में नौ, टिहरी में 63 और उत्तरकाशी में एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया है। एम्स ऋषिकेश में एक, नैनीताल में एक जबकि पौड़ी के कोटद्वार अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 57 हजार 219 हो गई है। जबकि अभी तक कुल 7433 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के बाद अपनी जान गंवाई है। बुधवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन से 1335 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 8018 हो गई है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दर चिंताजनक स्तर से आगे बढ़ गई है। 10 प्रतिशत की संक्रमण दर को चिंताजनक माना जाता है। 
लेकिन राज्य में बुधवार को संक्रमण की दर 11.29 प्रतिशत रही। राज्य की विभिन्न लैब से 22 हजार 906 सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 29 हजार 599 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर लगातार घटते हुए 93 फीसदी के करीब पहुंच गई है। हरिद्वार जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा साढ़े तीन सौ के पार पहुंच गया। खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और उनका पुत्र भी संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ कार्यालय के तीन अन्य कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 149 कोरोना के मरीज रुड़की शहर में मिले हैं। उधर, मेला अस्पताल में भर्ती कोरोना रोगियों की संख्या सात हो गई है।

कर्मचारी चयन ने 88 भर्तियों में धांधली पकड़ी
राणा ओबराय          चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने साल 2021 के आखिरी तीन महीनों में करीब 88 भर्तियों में धांधली पकड़ी है। उम्मीदवार कभी आर्थिक सामाजिक आधार पर मिलने वालों अंकों में धोखाधड़ी कर रहे हैं तो कभी उम्मीदवार की जगह पर दूसरे उम्मीदवार परीक्षा देते पकड़े जा रहे हैं। गड़बड़ी मिलने के कारण ही अभी तक भर्ती प्रकिया सिरे नहीं चढ़ पाई। आयोग ने पिछले तीन महीने में पुलिस इंस्पेक्टर, पुरुष कॉन्स्टेबल सहित करीब 88 अलग-अलग विभागों में चल रही भर्ती में धांधली का प्रयास करने के मामले पकड़े हैं। 
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 400 सब इंस्पेक्टर व 65 महिला सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। सामाजिक आर्थिक आधार पर 5 प्रतिशत अंक के लिए करीब 360 उम्मीदवारों ने शपथ पत्र दिए थे कि उनके परिवारों में सरकारी नौकरी नहीं है। साथ ही जिनके परिवार में बच्चे के पिता की मौत 15 वर्ष से पहले हो गई थी, उन्हें भी 5 प्रतिशत अंक का लाभ मिलना था। कुल 50 उम्मीदवारों के शपथ पत्र देकर इन अंकों का लाभ लिया और मेरिट में चयनित हो गए। लेकिन आयोग ने अपनी जांच में इन्हें झूठा पाया। इसके बाद 50 उम्मीदवारों को प्रकिया से बाहर कर दिया गया और 465 उम्मीदवारों की जांच चीफ सेक्रेटरी ने जिलों के डीसी से करवाई। अब रिपोर्ट का मिलान किया जा रहा है। 
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 86 अलग-अलग विभागों में खाली पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। सामाजिक आर्थिक आधार पर 5 अंक प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों ने झूठे शपथ पत्र दे दिए। आयोग ने 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शपथ पत्र वापस लेने का एक मौका दिया। अब तक 760 से ज्यादा उम्मीदवार अपने शपथ पत्र वापस ले चुके हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि उम्मीदवार अब भी कार्यालय में आकर शपथ पत्र वापस ले रहे हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पंचकूला पुलिस को 5500 कांस्टेबल की भर्ती प्रकिया में संदिग्ध पाए गए लोगों की सूची सौंपी है। इन युवाओं को 3 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक चलने वाली स्क्रूटिंग के दौरान पकड़ा गया। कुछ ने स्वीकार कर लिया कि हमनें पेपर ही नहीं दिया था। अब 102 उम्मीदवार हैं, जिन्हें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने भर्ती प्रकिया से बाहर कर दिया और पुलिस को इस मामले की जांच सौंप दी है।

मैच: कोहली ने 201 बॉल पर 79 रन की पारी खेली

मैच: कोहली ने 201 बॉल पर 79 रन की पारी खेली      

मोमीन मलिक           नई दिल्ली। भारत की टीम पहली पारी में 223 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान विराट कोहली ने 201 बॉल पर सबसे ज्यादा 79 रन की पारी खेली। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 43 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। उनके अलावा मार्को जानसेन ने 3 सफलता हासिल की। दुने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिया।

केपटाउन टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने एक विकेट गंवाकर 17 रन बना लिए। फिलहाल, एडेन मार्करम 8 और केशव महाराज 6 रन बनाकर नाबाद हैं। साउथ अफ्रीका टीम को 10 रन पर पहला झटका लगा।जसप्रीत बुमराह ने अफ्रीकी टीम के कप्तान डीन एल्गर को पवेलियन भेजा। एल्गर तीन रन ही बना सके। उनकी जगह केशव महाराज बल्लेबाजी करने आए। केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका टीम की पहली पारी शुरू। कप्तान डीन एल्गर और एडेन मार्करम ने ओपनिंग में कमान संभाली।पहला ओवर जसप्रीत बुमराह किया, जिसमें कोई रन नहीं बना।

चने के कबाब बनाने की स्वादिष्ट रेसिपी, जानिए      

सरस्वती उपाध्याय          पेश है, आपके लिए चने के कबाब बनाने की रेसिपी। यह खाने में बहुत ही टेस्टी होते हैं। इसके साथ ही इन्हें बनाना भी आसान होता है।

सामग्री: काले चने – 2 कप
ब्रेड क्रम्ब्स – 1/2 कप
प्याज (बारीक कटा हुआ) – 2
शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई) – 1
उबले आलू – 2
अदरक लहसुन का पेस्ट – 2 बड़े चम्मच
धनियापत्ती – 2 बड़े चम्मच
अमचूर पाउडर – 1/2 चम्मच
गरम मसाला – 1/2 चम्मच
जीरा पाउडर – 1/2 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
चाट मसाला – 1/2 चम्मच
पानी – जरूरत के हिसाब
नमक – स्वादानुसार
तेल – कबाब पकाने के लिए

विधि: इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले चने को भिगोकर 5-6 घंटे के लिए रखें। फिर इसके बाद चने का पानी छानें और एक पानी से धोएं। 

इसके बाद फिर कूकर में चने और 1 कप पानी डालकर 5-6 सीटी लगाएं। 

कूकर का प्रेशर खत्म होने के बाद चने का पानी छान लें और इसे एक बर्तन में डालकर मैश करें।

फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, जीरा पाउडर, अमचूर, उबले आलू, शिमला मिर्च, ब्रेड क्रम्ब्स, धनियापत्ती, अदरक लहसुन का पेस्ट और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

अब आलू को भी मैश कर लें और चने के साथ मिला लें।

फिर हथेलियों पर थोड़ा-सा तेल लगाकर मिक्सचर का थोड़ा-सा हिस्सा लेकर कबाब की शेप दें।

अब कड़ाही में तेल गर्म करके कबाब तल लें। चने के कबाब तैयार है।

गैर सरकारी नौकरी नहीं मिलने पर युवती की मौंत

गैर सरकारी नौकरी नहीं मिलने पर युवती की मौंत      
दुष्यंत टीकम         
कोरबा। अकादमी शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद सरकारी या गैर सरकारी नौकरी नहीं मिलने के कारण युवा वर्ग तनाव से घिरते जा रहा है। पोड़ीबहार क्षेत्र में एक युवती ने इसी फेर में खुदकुशी कर ली। पुलिस के द्वारा जप्त किये गए सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया गया है। पंचनामा के साथ शव परीक्षण की कार्रवाई की जा रही है। रात्रि 3 बजे के आसपास इस घटना की जानकारी संबंधित परिवार को हुई। सूचना के अनुसार पोड़ीबहार क्षेत्र में रहने वाले भगतराम पटेल की 28 वर्षीय छोटी बेटी रामकुमारी पटेल ने मध्य रात्रि को इस घटना को अंजाम दिया।
रामपुर चौकी प्रभारी राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि रात्रि 9 बजे परिवार के सदस्यों ने भोजन किया और इसके बाद भगतराम व उसकी पत्नी शांति बाई अपने कमरे में सो गए। बड़ी बेटी शिव कुमारी अपने बच्चों के साथ दूसरे कमरे में थी। उस समय तक रामकुमारी पटेल अपने कक्ष में पढ़ाई कर रही थी और इसकी जानकारी परिजनों को थी। पुलिस को जो कुछ पता चला है। उसमें बताया गया कि रात्रि 3 बजे लघु शंका के लिए शिवकुमारी उठी तो उसने बगल के कमरे में छोटी बहन को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया। सीलिंग फेन के जरिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। रात में ही यहां कोहराम मच गया और आसपास के लोग पहुंचे जिन्होंने पटेल परिवार को सांत्वना दी। पुलिस के मुताबिक आज सुबह घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया गया। यहां से एक सुसाइड नोट जप्त किया गया गया है जिसमें लिखा गया है कि डिग्री पूरी होने के बावजूद नौकरी नहीं मिलने से यह कदम उठाई है। 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के बाद आगे औपचारिक कार्यवाही की जाएगी।
इसी तरह जमनीपाली में युवक का शव फांसी के फंदे पर मिला। दर्री पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 47 में 24 वर्षीय युवक सूरज दास पिता पंचम दास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यहां पर मौजूद जामुन पेड़ पर उसका शव पाया गया है। आज सुबह इस बारे में आसपास के लोगों को जानकारी हुई। कुछ ही देर में परिजन भी यहां पहुंचे, जिनके द्वारा मृतक की पहचान की गई। दर्री टीआई पौरूष पुर्रे ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का है। उक्तानुसार मर्ग कायम किया गया है। आगे की विवेचना की जा रही है।

60 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक हत्या का खुलासा किया

दुष्यंत टीकम         दंतेवाड़ा। जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आ रही हैं। जहाँ 4 लोगों ने मिलकर एक 60 साल के बुजुर्ग की दर्दनाक हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। तथा वहीं मामला 5 जनवरी का है। वारदात के 6 दिन बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तो वहीं बताया जा रहा है कि, जादू-टोने के शक में बुजुर्ग को कुल्हाड़ी से मार-मार कर अधमरा कर दिया गया था। जिसकी जगदलपुर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने प्रेस वार्ता लेकर मामले का खुलासा किया है। एएसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि, चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।

तथा वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के छोटे गुडरा का रहने वाला गगन उर्फ गंगा मंडावी, अपने घर में दारू पार्टी रखा था। इस दारू पार्टी में गांव के ही हिड़मा मंडावी (जिसे मारा गया) और एक अन्य ग्रामीण हूंगा कलमू को भी बुलाया गया था। तीनों ने मिलकर जमकर दारू पीकर वारदात को अंजाम दिया है। हूंगा और गगन ने हिड़मा को खूब शराब पिलाई। जिसके बाद उसे घर भेज दिया। फिर गगन उर्फ गंगा गांव के ही एक अन्य ग्रामीण अजय उर्फ कोसा मंडावी के घर गया। जिसे बताया कि हिड़मा शराब के नशे में हैं। इसके बाद गांव के ही एक और ग्रामीण कोसा उर्फ दर्री को घर से कुल्हाड़ी लेकर बुलाया। जिसके बाद चारों ग्रामीण उसी रात में हिड़मा मंडावी के घर गए।

हिड़मा शराब के नशे में सोया हुआ था। तीन लोगों ने हिड़मा का पैर कमर पकड़ लिया। चौथे ने हिड़मा के चेहरे और सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया। कुल्हाड़ी से मार-मार कर हिड़मा को अधमरा कर दिया गया था। हिड़मा की जान चली गई समझ कर चारों वहां से फरार हो गए। जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया उस वक्त हिड़मा के घर में और कोई नहीं था। थोड़ी देर बाद घायल अवस्था में हिड़मा खुद चलकर पास में ही रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंचा। जहां से इसे फौरन पहले दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया फिर जगदलपुर रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान ग्रामीण की मौत हो गई। एएसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि, मामले के बारे में जब जानकारी मिली तो कुआकोंडा थाना प्रभारी खोमन भंडारी के साथ जवानों की एक टीम बनाई गई थी। जिन्हें गांव में पड़ताल के लिए भेजा गया था। टीम को जानकारी मिली थी 2 ग्रामीणों ने हिड़मा के साथ दारू पार्टी की थी। इन दोनों ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया था। जिन्होंने पूछताछ में सारा राज उगल दिया। आरोपियों ने बताया कि बुजुर्ग जादू टोना करता था। इसलिए उसे मार दिया। पुलिस को बताया कि कुल चार लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद सभी की गिरफ्तारी की गई।

इंडस्ट्री के फेवरेट कपल्स में शुमार मलाइका-अर्जुन

इंडस्ट्री के फेवरेट कपल्स में शुमार मलाइका-अर्जुन
कविता गर्ग    
मुबंई। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल्स में शुमार किए जाते हैं। फैन्स इनके रिलेशनशिप की बात सुनकर बेहद खुश हुए थे। पब्लिक में अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता रहा है। कई लंच और डिनर पार्टीज में दोनों का रोमांटिक अंदाज देखने को मिलता रहा है। हालांकि, कुछ समय पहले दोनों ने उन ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था। जो दोनों के उम्र के फासले पर कॉमेंट करते हैं। दोनों का कहना था कि इन्हें किसी से फर्क नहीं पड़ता। अब खबर आ रही है कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। अर्जुन और मलाइका के फैन्स के लिए यह बड़ा झटका है। दोनों के रिश्ते में चीजें ठीक नहीं चल रही हैं, यह जानकारी दी।
सूत्र का कहना है, "पिछले छह दिनों से मलाइका घर से बाहर नहीं निकली हैं। वह पूरी तरह से आइसोलेशन में चली गई हैं। कहा जा रहा है कि मलाइका बहुत दुखी हैं और दुनिया से वह कुछ समय के लिए दूर रहना चाहती हैं। वहीं, अर्जुन कपूर भी पिछले कुछ दिनों से मलाइका से मिलने नहीं गए हैं। कुछ तीन दिन पहले ही अर्जुन कपूर अपनी बहन रिया कपूर के घर गए थे, जहां डिनर रखा गया था। मलाइका के घर के पास ही रिया रहती हैं, उसके बावजूद भी अर्जुन अपनी लेडी लव से मिलने नहीं गई। मलाइका भी इस तरह के फैमिली डिनर्स अर्जुन संग ज्वॉइन करती हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।  पिलोटॉक गायक अर्जुन कपूर हमेशा सुनिश्चित करते हैं कि जब भी वह मलाइका के घर के आसपास हों, वह अपनी लेडी लव से मिलकर ही घर लौटें, लेकिन उस दिन ऐसा नहीं हुआ। अर्जुन सीधा रिया कपूर के घर से अपने घर वापस आ गए। अर्जुन और मलाइका को अक्सर कॉफी और डिनर डेट्स पर जाते हुए भी स्पॉट किया जाता था, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों ने यह भी करना अवॉइड किया हुआ है। इन सभी चीजों से पता चलता है कि दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। 
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं। पिछली बार अर्जुन कपूर को फिल्म 'भूत पुलिस' में देखा गया था। इसमें उनके अलावा सैफ अली खान, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांड‍िस लीड रोल में थे। उनकी आने वाली फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' है। मलाइका अरोड़ा पिछले दिनों 'इंड‍ियाज बेस्ट डांसर' में बतौर जज नजर आई थीं।

अभिनेत्री ईशा ने अपनी बोल्ड फोटोज पोस्ट की: मुंबई
कविता गर्ग        
मुबंई। बॉलीवुड की सुपरबोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपनी बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर जब भी अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं तो उसे वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगती है। अब ईशा ने अपनी कुछ बोल्ड फोटोज पोस्ट की हैं। जिससे इंटरनेट पर बवाल मच गया है। उनकी तस्वीरों को देखकर फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं।
फोटोज में ईशा गुप्ता ब्रालेस नजर आ रही हैं। वह सोफे पर बैठी हुई हैं। उन्होंने शर्ट पहनी है जिसका उन्होंने सिर्फ एक बटन लगाया है। ईशा ने कैमरे के सामने अलग-अलग बोल्ड पोज में फोटोज क्लिक करवाई हैं, जिसमें उनके कातिलाना हु्स्न पर फैंस की नजरें टिक गई हैं। तस्वीरों में ईशा का बोल्ड अंदाज उनके फैंस को पंसद आ रहा है।
ईशा गुप्ता हाल ही में कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैंस को दी थी। ईशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'सभी सुरक्षा मानकों को पालन करने के बाद भी मैं कोरोना संक्रमित हो गई हूं। मैं कोविड नियमों का पालन कर रही हूं और अपने आपको होम क्वारंटीन कर लिया है। मुझे उम्मीद है कि मैं पहसे से भी ज्यादा मजबूत बनकर वापस आऊंगी। आप सभी लोग सुरक्षित रहें और मास्क जरूर पहनें, अपना ध्यान रखें।

शहनाज का लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल

कविता गर्ग      मुबंई। बिगबॉस की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक शहनाज गिल का लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फोटोशूट में शहनाज बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। बता दे कि शहनाज गिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में शहनाज ब्लैक शॉर्ट ड्रेस और बन हेयरस्टाइल में नजर आ रही है। दरअसल यह फोटोशूट डब्बू रत्नानी  द्वारा लिया गया है। 

शहनाज इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। शहनाज ने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसके बाद ये सारी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। फैंस शहनाज की इन तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे हैं। शहनाज इन तस्वीरों में काफी ग्लैमरस लग रही हैं। 

नफरत फैलाने संबंधित भाषणों पर कार्रवाई: एससी

नफरत फैलाने संबंधित भाषणों पर कार्रवाई: एससी

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने हरिद्वार और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाल में आयोजित हुए कार्यक्रमों में कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषण देने वाले लोगों के खिलाफ जांच और कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिका पर बुधवार को केंद्र और अन्य से जवाब मांगा।

प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति सूर्य कांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने पत्रकार कुर्बान अली और पटना उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अंजना प्रकाश की याचिका पर नोटिस जारी किए। याचिका में घृणा फैलाने वाले भाषण देने की घटनाओं की एसआईटी (विशेष जांच दल) से ‘ स्वतंत्र, विश्वसनीय और निष्पक्ष जांच कराने’ का निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया गया है। पीठ ने याचिकाकर्ताओं को भविष्य में ‘धर्म संसद’ आयोजित करने के खिलाफ स्थानीय प्राधिकरण को अभिवेदन देने की अनुमति दी। न्यायालय ने मामले में आगे की सुनवाई को 10 दिन बाद के लिए सूचीबद्ध किया। याचिका में विशेष तौर पर 17 और 19 दिसंबर 2021 को हरिद्वार और दिल्ली में दिए गए कथित रूप से नफरत पैदा करने वाले भाषणों का उल्लेख किया गया है और शीर्ष अदालत से ऐसे भाषणों से निपटने के लिए दिशानिर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

याचिका में कहा गया कि एक कार्यक्रम हरिद्वार में यति नरसिंहानंद की तरफ से और दूसरा कार्यक्रम दिल्ली में ‘हिंदू युवा वाहिनी’ की तरफ से आयोजित किया गया था और इन कार्यक्रमों में एक विशेष समुदाय के सदस्यों के नरसंहार का कथित तौर पर आह्वान किया गया था।

कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा       

अमित शर्मा          चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी। उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी नीत पंजाब सरकार पर राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि बेअदबी की सभी घटनाओं में न्याय होगा और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। केजरीवाल ने यहां पहुंचने के बाद हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की बात हो या आम आदमी की सुरक्षा की। उसे सुनश्चित किया जाना चाहिए। चुनाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने पिछले साल घोषणा की थी कि 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार सिख समुदाय से होगा।

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना 10 मार्च को की जाएगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पिछले कई वर्षों से राज्य को कथित रूप से लूटने के लिए कांग्रेस और बादल परिवार की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, ”कांग्रेस और बादल परिवार का गठजोड़ पिछले कई वर्षों से चल रहा है। कांग्रेस और बादल परिवार दोनों पंजाब को लूटते रहे हैं। अब यह खत्म हो जाएगा। पंजाब में खुशहाली आएगी और पंजाब के लिए अच्छा समय आने वाला है।

राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने हाल ही में हुए बम विस्फोट, बेअदबी की घटनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक जैसी घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने आरोप लगाया, ” कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है।चन्नी सरकार स्थिति संभाल नहीं पाई। गौरतलब है कि पंजाब में पांच जनवरी को प्रदर्शनकारियों द्वारा नाकेबंदी करने के कारण प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर कुछ देर तक फंसा रहा था। इसके बाद वह एक रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से दिल्ली लौट गए थे। केजरीवाल ने कहा कि आगामी चुनाव के बाद जब ‘आप’ की सरकार बनेगी तो कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि चारों ओर शांति होगी।

पीएम के नेतृत्व के खिलाफ विकल्प पर विचार: सांसद

पणजी। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि देश की विपक्षी पार्टियों को जनता से वोट मांगने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के खिलाफ एक विकल्प पर विचार करने की जरूरत है। देव ने मंगलवार को गोवा में दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी मोदी के खिलाफ एक ‘अजेय शक्ति’ के रूप में उभर रही हैं।देव ने यह भी कहा कि गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वोट काटने के लिए तृणमूल मैदान में नहीं उतरी है। बनर्जी नीत पार्टी को संगठन का विस्तार करने के लिए अन्य राज्यों में जाना ही होगा। गोवा में विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए, देव ने कहा कि सोनिया गांधी नीत पार्टी के साथ कुछ दिक्कतें हैं। ‘यह सबसे पुरानी पार्टी है, इसका जनाधार सबसे मजबूत है, लेकिन फिर भी यह मोदी के खिलाफ विफल क्यों हो जाती है।

राज्यसभा सदस्य ने कहा कि देश में एक बड़ा सवाल यही है कि मोदी बनाम कौन? हमें इसी सवाल का जवाब देना है। जब तक हम इस सवाल का जवाब नहीं दे देते, तब तक हम लोगों के बीच नहीं जा सकते। देव ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर इस वक्त एक विकल्प तलाशने की जरूरत है। यह पूछे जाने पर कि क्या तृणमूल अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में ममता बनर्जी को खड़ा करना चाहती है, देव ने कहा कि विपक्ष की तरफ से इस पद का उम्मीदवार तय करना एक सामूहिक निर्णय होना चाहिए।उन्होंने कहा कि जब लोगों ने सोनिया गांधी से प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद की थी, तो उन्होंने यह पद डॉ. मनमोहन सिंह के लिए कुर्बान कर दिया था। इसलिए, श्रीमति गांधी बड़े बलिदान देने की क्षमता रखती हैं और यह उनकी खासियत है। वह किसी के लिए भी ऐसी कुर्बानी दे सकती हैं और मेरे विचार में ममता बनर्जी राष्ट्रीय स्तर की नेता के तौर पर उभरने के लिए तैयार हैं, जो नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक अजेय ताकत साबित हो सकती हैं।

देव ने कहा कि देश का भविष्य क्या होगा, यह कोई नहीं जानता है। उन्होंने कहा, ”राजनीति बहुत गतिशील है। विचार राष्ट्र को बचाने का है, यही विचार उन सब पार्टियों को बांधता है जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पृष्ठभूमि से नहीं हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि गोवा में कांग्रेस के वोट काटने के लिए तृणमूल मैदान में नहीं उतरी है। देव ने कहा कि अगर आप यही तर्क देते रहेंगे तो कोई भी नयी पार्टी अपने राज्य से नहीं निकल पाएगी। अगर आप नये दलों से कहते रहेंगे कि आप वोट काटने आए हैं तो इसका यह मतलब हुआ कि अगले 100 वर्षों तक कोई अन्य पार्टी आनी ही नहीं चाहिए। आज, तृणमूल के विस्तार के लिए, हमें अन्य राज्यों में जाना ही होगा।” गोवा में 2017 के विधानसभा चुनाव में, कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी जिसने 40 में से 17 सीट अपने नाम की थी। हालांकि, भाजपा ने तुरंत दूसरी क्षेत्रीय पार्टियों और कुछ निर्दलीय विजयी उम्मीदवारों के साथ मिलकर तटीय राज्य में अपनी सरकार बना ली थी। अब गोवा विधानसभा में कांग्रेस के महज दो सदस्य बचे हैं।

पीएम: 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया

अकांशु उपाध्याय      पुडुचेरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए जरूरी है कि यह क्षेत्र दुनिया में उभरती प्रौद्योगिकी का उपयोग करे। प्रधानमंत्री ने यहां आयोजित दो दिवसीय 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करने के बाद यह भी कहा कि बुधवार को दुनिया भारत को आशा भरी निगाहों से देख रही है कि क्योंकि देश का, जन से मन तक, सामर्थ्य से लेकर सपनों तक और चिंतन से लेकर चेतना तक सब कुछ युवा है। उन्होंने कहा कि इसलिए भारत आज जो कहता है, दुनिया उसे आने वाले कल की आवाज मानती है। आज जो भारत सपने देखता है, जो संकल्प लेता है, उसमें भारत के साथ-साथ विश्व का भी भविष्य दिखाई देता है।’ कोविड की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर इस महोत्सव का आयोजन डिजिटल माध्यम से किया गया है। इस अवसर पर युवा व खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी और पुडुचेरी की उप राज्यपाल तमिलसाई सौंदरराजन भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर “मेरे सपनों का भारत” और “अनसंग हीरोज़ ऑफ इंडियन फ्रीडम मूवमेन्ट” (भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के गुमनाम महानायक) पर चयनित निबंधों का विमोचन किया। एक लाख से अधिक युवाओं ने इन दो विषयों पर निबंध लिखे थे, जिनमें से कुछ को चुना गया है। उन्होंने सूक्षम, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के एक प्रौद्योगिकी केंद्र का भी उद्घाटन किया। इसे लगभग 122 करोड़ रुपये के निवेश से पुडुचेरी में निर्मित किया गया है। प्रधानमंत्री ने ओपन एयर थियेटर युक्त एक प्रेक्षागृह पेरुनथलैवर कामराजर मनिमण्डपम का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में एमएसएमई सेक्टर की बहुत बड़ी भूमिका है। बहुत जरूरी है कि हमारे एमएसएमई उस उच्च प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करें जो आज दुनिया को बदल रही है। इसलिए देश में आज एक बहुत बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। पुडुचेरी में बना एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र, उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मोदी ने कहा कि मनिमण्डपम सभागृह के उद्घाटन से इस केंद्र शासित प्रदेश के युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने व दिखाने का एक मंच मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि आज दुनिया भारत को आशा और विश्वास की दृष्टि से देखती है क्योंकि भारत का जन भी युवा है, भारत का मन भी युवा है।भारत अपने सामर्थ्य से भी युवा है, भारत अपने सपनों से भी युवा है। भारत अपने चिंतन से भी युवा है, भारत अपनी चेतना से भी युवा है। भारत युवा है क्योंकि भारत ने हमेशा आधुनिकता को स्वीकार किया है और भारत के दर्शन ने परिवर्तन को अंगीकार किया है। भारत वह है जिस की प्राचीनता में भी नवीनता है। उन्होंने कहा कि आज भारत के युवा में अगर श्रम का सामर्थ्य है तो भविष्य की स्पष्टता भी है और इसलिए भारत आज जो कहता है, दुनिया उसे आने वाले कल की आवाज मानती है।

कोविड-19 मामलों के चरम पर पहुंचने का अंदाजा 

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले स्थिर हो गए हैं और जल्द ही इनके कम होने की उम्मीद है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संक्रमण दर से मामलों के चरम पर पहुंचने का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता और कहा कि दिल्ली में बुधवार को 25000 के आसपास नए मामले आ सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने सत्येंद्र जैन कहा कि मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की दर स्थिर है और मामले भी स्थिर हो गए हैं। अस्पताल में अब भी बिस्तर (बेड) खाली हैं। मुंबई के साथ परिदृश्य की तुलना करते हुए, मंत्री ने कहा कि वहां मामलों में गिरावट शुरू हो गई है और यहां भी जल्द ऐसा होने की संभावना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर दो-तीन दिन में संक्रमण के मामले कम हो गए तो, पाबंदियां हटा दी जाएंगी।

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को संक्रमण से 23 मरीजों की मौत हो गई थी। इस महीने में 11 दिन में 93 लोगों की अभी तक संक्रमण से मौत हो चुकी है, जबकि पिछले पांच महीने में दिल्ली में संक्रमण से 54 लोगों की मौत हुई थी। दिसंबर में नौ, नवंबर में सात, अक्टूबर में चार, सितंबर में पांच, अगस्त में 29 संक्रमितों की मौत हुई थी। वहीं, जुलाई में 76 लोगों की संक्रमण से जान गई थी। जैन ने कहा कि गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है, जबकि कोरोना वायरस के इलाज के लिए अधिक लोग अस्पताल नहीं आ रहे हैं।

कोरोना संक्रमण के खिलाफ 'टीकाकरण' की अपील 

कविता गर्ग        मुंबई। मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने बुधवार को कहा कि शहर में कोविड-19 और कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के मामले अब कम हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण कराने की भी अपील की। महापौर कार्यालय की ओर से जारी किए वीडियो में पेडनेकर ने कहा कि फरवरी 2021 से अभी तक जितने भी लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें 94 प्रतिशत लोगों ने टीके नहीं लगवाए थे। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अनुसार, महाराष्ट्र की राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 11,647 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले आए मामलों से 2,001 कम थे। शहर में अभी तक संक्रमण के कुल 9,39,867 मामले सामने आ चुके हैं। पेडनेकर ने कहा कि कोविड-19 और ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं, लेकिन इस समय यह भी जरूरी है कि सभी लोग कोविड-19 रोधी टीके लगवाएं।

पेडनेकर ने कहा कि सभी लोगों को टीके लगवाने चाहिए। कृपया टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के बाद भी लोग संक्रमित हो सकते हैं, लेकिन उनमें लक्षण कम होंगे। मुंबई में इस साल सात जनवरी को सर्वाधिक 20,971 दैनिक मामले सामने आए थे और उसके बाद से मामलों में गिरावट ही देखी गई है। मुंबई में पिछले शनिवार को 20,318, रविवार को 19,474 और सोमवार को 13,648 नए मामले सामने आए थे। इससे पहले, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान चार अप्रैल 2021 को सर्वाधिक 11,163 मामले सामने आए थे। बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने मंगलवार को कहा था कि पिछले कुछ दिनों में कोविड​​-19 के दैनिक मामलों और संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने लोगों से से अपील की थी कि वे घबराएं नहीं, इसके बजाय मास्क पहनने जैसे कोविड-19 संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करें।

पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली

अमित शर्मा        चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं हल्के लक्षणों के बाद, कोविड की जांच में संक्रमित पाया गया हूं। मैंने खुद को अलग-थलग कर लिया है और मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं।”

 हाल में ही 79 वर्षीय नेता ने पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था। कुछ दिन पहले, सिंह की पत्नी और पटियाला से कांग्रेस सांसद प्रनीत कौर भी वायरस से संक्रमित हुईं थीं।

मथुरा से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे योगी, बैठक

संदीप मिश्र        लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी विधानसभा चुनाव मथुरा से नहीं लड़ेंगे। इससे पहले इस सीट को लेकर काफी चर्चा थी।  हालांकि बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने इससे इनकार कर दिया है।सूत्रों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के पहले तीन चरण के चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर बैठक चल रही है। पहले चरण में मथुरा में मतदान है। हालांक, इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर चर्चा नहीं हुई है। 

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर पिछले दिनों खबर आई थी कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में बतौर बीजेपी उम्मीदवार सियासी मैदान में अपनी ताकत आजमाएंगे। इसके बदा से उनके अयोध्‍या, गोरखपुर या मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं। योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि इसका फैसला आलाकमान को करना है। उसका जैसा आदेश होगा वह उसे मानेंगे।

 यौन संबंध मामलें में सुनवाई सूचीबद्ध की : एचसी

अकांशु उपाध्याय           नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि विवाहित और अविवाहित महिलाओं के सम्मान में अंतर नहीं किया जा सकता और कोई महिला विवाहित हो या न हो, उसे असहमति से बनाए जाने वाले यौन संबंध को ‘ना’ कहने का अधिकार है। अदालत ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि एक महिला, महिला ही होती है और उसे किसी संबंध में अलग तरीके से नहीं तौला जा सकता। हाई कोर्ट ने कहा, “यह कहना कि, अगर किसी महिला के साथ उसका पति जबरन यौन संबंध बनाता है तो वह महिला भारतीय दंड संहिता की धारा 375 (बलात्कार) का सहारा नहीं ले सकती और उसे अन्य फौजदारी या दीवानी कानून का सहारा लेना पड़ेगा, ठीक नहीं है।” 

वैवाहिक बलात्कार को आपराधिकरण करार दिए जाने का अनुरोध करने वाली याचिकाओं की सुनवाई करते हुए पीठ ने पूछा, “यदि वह विवाहिता है तो क्या उसे ‘ना’ कहने का अधिकार नहीं है। न्यायमूर्ति राजीव शकधर और न्यायमूर्ति सी. हरि शंकर की पीठ ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 375 के तहत पति पर अभियोजन चलाने से छूट ने एक दीवार खड़ी कर दी है और अदालत को यह देखना होगा कि यह दीवार संविधान के अनुच्छेद 14 (कानून के समक्ष समानता) और 21 (व्यक्तिगत स्वतंत्रता और जीवन की रक्षा) का उल्लंघन करती है या नहीं। अदालत ने आगे की सुनवाई के लिए मामले को बुधवार के लिए सूचीबद्ध किया। पीठ, गैर सरकारी संगठनों आरआईटी फाउंडेशन, आल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमेंस एसोसिएशन, एक व्यक्ति और एक महिला द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी।

भारत-चीन सीमा पर तनाव, बीजिंग को आगाह किया

भारत-चीन सीमा पर तनाव, बीजिंग को आगाह किया    

अखिलेश पांडेय        नई दिल्ली/ बीजिंग/ वाशिंगटन डीसी। भारत-चीन सीमा पर बने तनाव के बीच अमेरिका ने बीजिंग को आगाह किया है कि पड़ोसी देशों को 'धमकी देने' की उसकी कोशिशें फिक्र बढ़ाने वाली हैं। अमेरिका ने ये भी कहा है कि वो अपने 'साझेदार देशों के साथ खड़ा रहेगा। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में बीते करीब डेढ़ साल से ज़्यादा वक़्त से तनाव की स्थिति बनी हुई है। दिक्कतों को दूर करने के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर की बातचीत के कई दौर हो चुके है। लेकिन अब तक समाधान हासिल नहीं हुआ है। अमेरिका का ताज़ा बयान ऐसे वक्त आया है जब भारत और चीन के बीच सैन्य स्तर की बातचीत का 14वां दौर शुरू होने को है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कोर कमांडर स्तर की ये बातचीत बुधवार (12 जनवरी) को हो सकती है। वहीं, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बताया है, दोनों पक्षों में बनी सहमति के मुताबिक चीन और भारत के कोर कमांडरों की बैठक 12 जनवरी को चीनी पक्ष की ओर मोल्डो मीटिंग प्वाइंट पर होगी।

सहायक उपकरणों का भंडारण सुनिश्चित, निर्देश दिए

कोरोना उपकरणों का भंडारण सुनिश्चित, निर्देश: केन्द्र

अकांशु उपाध्याय              नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोविड संक्रमण में तेज वृद्धि को देखते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पर्याप्त कोविड दवा, आक्सीजन और सहायक उपकरणों का भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा है कि कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड इलाज में काम आने वाली सभी दवाईयों, आक्सीजन और सहायक उपकरणों का भंडाऱण और उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए।

कल देर शाम लिखे गये इस पत्र की प्रति आज बुधवार को यहां जारी की गयी। स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि केंद्र सरकार देश भर में ऑक्सीजन संयंत्रों और स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करने के लिए हरसंभव सहयोग उपलब्ध करा रही है। महामारी के प्रभाव से निपटने में चिकित्सा ऑक्सीजन महत्वपूर्ण तत्व है। इसके लिए केंद्र सरकार आक्सीजन संयंत्र लगाने और मरीजों तक इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद दे रही है।

भारत: कोरोना संक्रमितों की संख्या-3,60,70,510

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,94,720 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,60,70,510 हो गई है। जिनमें 4,868 मामले ओमीक्रोन स्वरूप के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,55,319 दर्ज की गई, जो पिछले 211 दिन में सर्वाधिक है। साथ ही, 442 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या 4,84,655 पर पहुंच गई है। ओमीक्रोन के कुल 4,868 मामलों में से 1,805 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं या देश से बाहर चले गए हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1,281 मामले सामने आए हैं। इसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479 और केरल में 350 मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों का प्रतिशत संक्रमण के कुल मामलों का 2.65 प्रतिशत हैं जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 96.01 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोविड का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,33,873 का इजाफा हुआ है। देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।

भारतीय रेलवे ने एहतियाती कदम उठायें, अलर्ट

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। कोरोना के तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है और संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए भारतीय रेलवे भी अलर्ट मोड पर आ गया है। कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा कई एहतियाती कदम उठाये गए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी रेलवे चिकित्सालयों में अनुभवी चिकित्सक, नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ चौबीस घंटे तैनात हैं। दानापुर, सोनपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल अस्पतालों एवं केन्द्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना में 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर उन्हें कार्यशील कर दिया गया है।

ताकि किसी भी परिस्थिति में ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहे। द्वारा रेलकर्मियों को कोरोना के टीके लगवाने हेतु प्रभावी कदम उठाये गये हैं। इसका परिणाम है कि लगभग 80 हजार रेलकर्मियों में से 78 हजार से अधिक रेलकर्मियों अर्थात लगभग 98 प्रतिशत कर्मचारियों को टीके के दोनों डोज लगाए जा चुके हैं। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में फ्रंट लाईन रेल कर्मचारियों को बूस्टर डोज देने सहित अन्य सभी सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। पूर्व मध्य रेल में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 352 है। की चपेट में आई भैंस, जबड़ा का हुआ ये हाल रेलवे ने की ये तैयारियां टीकाकरण के अलावा पूर्व मध्य रेल द्वारा अपने कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव एवं आपात स्थित में चिकित्सा हेतु कई कदम उठाये गये हैं। इनमें कोविड-19 के मरीजों के इलाज हेतु 06 रेलवे अस्पतालों को नामित किया गया है, जहां उनका उचित देखभाल एवं इलाज किया जाता हैं। साथ ही उचित संख्या में वेंटिलेटर का प्रावधान किया गया है। 

इन अस्‍पतालों में छोटे बच्चों के इलाज हेतु सभी जरूरी उपाय किये गए हैं। रेलकर्मियों के 15-18 आयुवर्ग के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। कोविड-19 के नये वैरिएंट से उचित तरीके से निपटने हेतु उपरोक्त उपायों के साथ ही रेलवे राज्य सरकारों के अधिकारियों के साथ निरंतर समन्वय बनाए हुए है। इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा पूर्व मध्य रेल के तमाम स्टेशनों पर कोविड-19 की स्क्रीनिंग एवं जांच हेतु बूथ लगाए गये हैं, जहां पर ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। साथ ही ट्रेनों एवं स्टेशनों को सेनिटाइज किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों पर नियमित अन्तराल पर कोविड सम्बन्धी प्रोटोकॉल पालन करने हेतु उद्घोषणा की जा रही है। स्टेशन परिसर एवं यात्रा के दौरान ट्रेनों में में मास्क पहनना अनिवार्य है। मास्क न पहनने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। टीकाकरण के अलावा पूर्व मध्य रेल द्वारा अपने कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव एवं आपात स्थित में चिकित्सा हेतु कई कदम उठाये गये हैं। इनमें कोविड-19 के मरीजों के इलाज हेतु 06 रेलवे अस्पतालों को नामित किया गया है, जहां उनका उचित देखभाल एवं इलाज किया जाता है।

'ओमिक्रोन' के मामलों में बढ़ोतरी, चेतावनी दीं

अकांशु उपाध्याय             नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण बेहद तेजी से पैर पसार रहा है। वहीं ओमिक्रॉन के मामले में भी लगातार बढ़ोतरी हुई है। इस बीच ओमिक्रॉन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। आईसीएमआर के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एपिडेमोलॉजी की साइंटिफिक एडवाइजरी कमेटी के चेयरपर्सन डॉ. जयप्रकाश मुलियिल ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट को बूस्टर डोज से रोका नहीं जा सकता है और इससे सभी संक्रमित होंगे।

ओमिक्रॉन और बूस्टर डोज को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन और इंडियन एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है। डबल्यूएचओ ने कहा है कि कोविड की वैक्सीन को बार-बार बूस्टर डोज के तौर पर देना नए वेरिएंट के खिलाफ कारगर रणनीति नहीं है। इसकी जगह नई वैक्सीन दी जानी चाहिए, जो संक्रमण से बेहतर सुरक्षा दे सके।
डॉ. मुलियिल ने कहा कि कोविड अब ज्यादा डरावना नहीं है। इसका नया वेरिएंट हल्का है और इसमें हॉस्पिटलाइजेशन का रेट भी काफी कम है। ओमिक्रॉन से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हममें से ज्यादातर लोगों को यह भी नहीं पता कि वे संक्रमित हो चुके हैं। संभवतः 80 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को यह नहीं पता चला होगा कि उन्हें कब संक्रमण हुआ।
डॉ. मुलियिल ने कहा कि किसी मेडिकल संस्थान ने बूस्टर डोज की सलाह नहीं दी। यह बूस्टर डोज महामारी की स्वाभाविक प्रक्रिया को नहीं रोक सकती है। किसी भी गवर्नमेंट बॉडी ने बूस्टर की सलाह नहीं दी है। जहां तक मेरी जानकारी है, प्रिकॉशनरी डोज की सलाह दी गई है। इसकी वजह वह रिपोर्ट हैं, जिनमें कहा जा रहा था कि 60 साल के ऊपर के लोगों में 2 डोज के बाद भी संक्रमण से लड़ने की क्षमता नहीं विकसित हो रही है। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट बेहद संक्रामक है और भारत में आने वाले दिनों में तेजी से केस बढ़ेंगे। अगर वैक्सीनेशन पूरा होता है और कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाता है तो महामारी का असर रोका जा सकता है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1 लाख 94 हजार 720 नए मामले आए है। वहीं 60 हजार 405 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 442 लोगों की मौत हुई है। देश में वैक्सीन की अब तक 1,53,80,08,200 डोज दी जा चुकी हैं। 


चीनी प्रयासों पर 'भारतीय' सेना की प्रतिक्रिया मजबूत 
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बुधवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में यथास्थिति में एकतरफा बदलाव के चीनी प्रयासों पर भारतीय सेना की प्रतिक्रिया बहुत मजबूत रही और चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के साथ बातचीत करते हुए भी सेना ने अभियान संबंधी अपनी तैयारियों का उच्चतम स्तर बरकरार रखा हुआ है।
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद पर उन्होंने कहा कि आंशिक तौर पर भले ही सैनिक पीछे हटे हैं। लेकिन खतरा किसी भी तरह से कम नहीं हुआ है। वहीं, भारत की उत्तरी सीमा पर बनी स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि हम चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के साथ दृढ़ एवं मजबूत तरीके से निपटना जारी रखेंगे।
साथ ही कहा कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए गए हैं। सेना प्रमुख ने बताया कि उत्तरी सीमाओं के पास अवसंरचना के उन्नयन एवं विकास का कार्य समग्र और व्यापक तरीके से किया जा रहा है।
जनरल नरवणे ने कहा कि यह देखने के लिए बड़े प्रयास किए जा रहे हैं कि सभी दोहरे उपयोग वाले बुनियादी ढांचे कौन-कौन से हैं और उनका क्या उपयोग किया जा सकता है। वहीं, नगालैंड में चार दिसंबर को हुई गोलीबारी की घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जांच की रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...