सोमवार, 29 नवंबर 2021

ओमीक्रोन वेरिएंट के दूसरे मामलें की पुष्टि हुईं

ओमीक्रोन वेरिएंट के दूसरे मामलें की पुष्टि हुईं

सुनील श्रीवास्तव          जेरूशलम। इजरायल में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है। कान टीवी न्यूज ने यह जानकारी दी है। कान टीवी ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि महिला का टीकाकरण हो चुका है और वह दक्षिण अफ्रीका से लौटी है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किए गए परीक्षण में वह पॉजिटिव पाई गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल सेना की होम फ्रंट कमांड यूनिट ने मरीज के करीबी संपर्कों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय अन्य लौटने वाले यात्रियों के परीक्षण रिर्पोट की प्रतीक्षा कर रहा है।उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने शुक्रवार को इजरायल में ओमीक्रोन के पहले मामले की सूचना दी थी। जिसके बाद शनिवार की रात से इजरायल की सरकार ने ओमीक्रोन वेरिएंट के प्रसार पर रोक लगाने के लिए विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। कनाडा के ओंटारियो प्रांत की सरकार ने कोरोना वायरस स्ट्रेन ओमीक्रोन के दो मामलों की पुष्टि की है।

उप प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन इलियट तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ किरन मूर ने रविवार को एक बयान में कहा, “आज,ओंटारियो प्रांत ने ओटावा में कोविड-19 के ओमीक्रोन वेरिएंट के दो मामलों की पुष्टि हुई है। दोनों में से एक हाल ही में नाइजीरिया की यात्रा करने वाले व्यक्तियों में था। ओटावा पब्लिक हेल्थ मामले और संपर्क प्रबंधन का इन मामलों को देख रहा है और मरीज आईसोलेशन में हैं।”बयान के अनुसार, कनाडा आने वाले सभी यात्रियों का कोविड-19 परीक्षण किया जाएगा चाहे वे कहीं से भी आ रहे हों। कनाडा ने शुक्रवार को दक्षिणी अफ्रीकी देशों के कुछ देशों से कनाडा की यात्रा करने वाले विदेशी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया था। ओंटारियो सरकार ने कहा कि ओमीक्रोन वेरिएंट के खिलाफ सबसे अच्छा बचाव इसे हमारी सीमा पर रोक रहा है।

वैज्ञानिकों ने कोरोना के नए स्वरूप की पहचान की

अखिलेश पांडेय           एम्सटर्डम। दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के एक नये स्वरूप की पहचान की और उसे देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले प्रांत, गोतेंग में हाल में संक्रमण के मामले बढ़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। यह अस्पष्ट है कि नया स्वरूप पहली बार कहां सामने आया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने हाल के दिनों में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को इसे लेकर सतर्क किया और अब इसके मामले ऑस्ट्रेलिया, इज़राइल, नीदरलैंड सहित कई देशों में भी सामने आ रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने शुक्रवार को, इसे ‘‘चिंताजनक स्वरूप’’ बताया और इसे ‘ओमीक्रोन’ नाम दिया। दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री जो फाहला ने कहा कि यह स्वरूप पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में हुई ‘‘बेतहाशा वृद्धि’’ के लिए जिम्मेदार है।

देश में हाल के हफ्तों में हर दिन करीब 200 नये मामले सामने आने के बाद, दक्षिण अफ्रीका में शनिवार को 3,200 से अधिक नये मामले सामने आए। इनमें से अधिकांश गोतेंग में सामने आए। संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि को समझा पाने में संघर्ष कर रहे वैज्ञानिकों ने वायरस के नमूनों का अध्ययन किया और नये स्वरूप की खोज की। अब, ‘क्वाजुलु-नताल रिसर्च इनोवेशन एवं सीक्वेंसिंग प्लेटफॉर्म’ की निदेशक तुलिया डी ओलिवेरा के मुताबिक गोतेंग में 90 प्रतिशत से अधिक मामले इसी स्वरूप के हैं।

डेटा का आकलन करने के लिए विशेषज्ञों के एक समूह को बुलाने के बाद, डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अन्य प्रकारों की तुलना में “प्रारंभिक साक्ष्य इस स्वरूप से पुन: संक्रमण के बढ़ते जोखिम का सुझाव देते हैं।” इसका मतलब है कि जो लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, वे भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। समझा जाता है कि इस नये स्वरूप में कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन में सबसे ज्यादा, करीब 30 बार परिवर्तन हुए हैं जिससे इसके आसानी से लोगों में फैलने की आशंका है।

लगातार 25वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर

लगातार 25वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर 
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। अफ्रीका सहित दुनिया के कई देशों में काेरोना के नये वेरिएंट के पाये जाने के साथ ही भारत और अमेरिका सहित प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के अपने रणनीतिक भंडार से तेल जारी करने की घोषणा के दबाव में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले सप्ताह के करीब 11 फीसदी की बड़ी गिरावट से उबरते हुये सोमवार को कच्चे तेल में उबाल आ गया। लेकिन घरेलू स्तर पर आज लगातार 25वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रहीं। 
कोरोना के नये वेरिएंट का संक्रमण तेजी से कई देशों के फैलने से एक बार फिर से व्यापक स्तर पर लॉकडाउन लगाये जाने की आशंका प्रबल हो गयी है। बीते सप्ताह में इसके कारण कच्चे तेल में 11 फीसदी तक की गिरावट आयी थी। लेकिन आज सिंगापुर में कारोबार शुरू होते ही कच्चे तेल में उबाल आ गया। लंदन ब्रेंट क्रूड 4.91 फीसदी की उछाल लेकर 76.29 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 5.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 71.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।  
जानिए रहे क्या दाम इसके साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की है। इससे संबंधित राज्यों में इन दोनों पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों में और कमी आयी है। घरेलू बाजार में 24वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे।

भारत आने वाले लोगों के लिए गाइडलाइन जारी 

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन से बड़ते खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से विदेश से भारत आने वाले लोगों के लिए कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। जिसमें बताया गया है कि भारत आने वाले यात्रियों को पिछले 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी देगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि कहीं भी जाने से पहले सभी यात्री अपनी निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट को एयर सुविधा पोर्टल पर डालें।

वहीं, केंद्र सरकार की तरफ से 12 ऐसे देशों की लिस्ट जारी की गई है जिन्हें ज्यादा रिस्क की लाइन में डाला गया है। वही, इन 12 देशों से आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग इपाय किए गए हैं। इन 12 देशों में यूके समेत यूरोपीय यूनियन के सभी देश जैसे- दक्षिण अफ्रीका, ब्राज़ील, बांग्लादेश, बोत्सावाना, चीन, मॉरिशियस, न्यूज़ीलैंड, ज़िंबाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इज़राइल शामिल हैं।

सारकार की कोविड-19 की नई गाइडलाइन्स के मुताबिक इन देशों से भारत जाने वालों को एयरपोर्ट पर बी जांच करानी जरूरी होगी। अगर इन यात्रियों की कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है तो इन्हें अगले सात दिनों तक होम क्वारंटीन में रहना होगा। वहीं आठवें दिन फिर से कोरोना टेस्ट कराना होगा फिर से अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो अगले सात दिनों तक खुद की मॉनिटरिंग करनी होगी।

गाइडलाइंस के मुताबिक हाई रिस्क देशों की कैटगरी के बाहर के देश से भारत आए यात्री को एयरपोर्ट से जाने नहीं दिया जाएगा। इन यात्रियों को अगले 14 दिनों तक सेल्फ मॉनिटरिंग करनी होगी। गाइडलाइंस में कहा गया है कि किसी भी फ्लाइट में मौजूद कुल यात्रियों के 5 फीसदी यात्री का भारत आने पर रैंडम कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

तीन कृषि कानून, वापस लेने का विधेयक: पीएम

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। सोमवार यानि आज से ससंद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि ससंद के पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों कृषि कानूनो को वापस लेने का विधेयक पेश करेगें। उधर, दूसरी ओर यह भी माना जा रहा है कि इस बार शीतकालीन सत्र में जोरदार हंगामा हो सकता है। क्योंकि विपक्ष ने इस बार भी कई मुद्दों पर चर्चा की मांग की है। सत्र के पहले दिन कांग्रेस की ओर से बुलाई गई विपक्ष की बैठक में टीएमसी और आप ने हिस्सा नहीं लिया है। इसी बीच राहुल गांधी ने एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘आज संसद में अन्नदाता के नाम का सूरज उगाना है।’ हालांकि कुछ ही देर में सत्र की शुरूआत होने वाली है।

संसद का यह शीतकालीन सत्र 29 नवंबर यानि आज से शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलेगा। बताया जा रहा है कि करीब महीनें भर तक चलने वाले इस सत्र में 26 विधेयकों को संसद में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा। ससंद की पूर्व संध्या यानि 28 नवंबर की शाम को 31 दलों के 42 सांसदों ने सर्वदलीय बैठक में भाग लिया। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में शामिल नहीं हुए।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहली बार लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पेश करेंगे। सरकार ने भले ही तीन कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है, मगर किसानों की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून की मांग को लेकर हंगामेदार रहने की उम्मीद है।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-42 (वर्ष-05)
2. मंगलवार, नवंबर 30, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -12 डी.सै., अधिकतम-27+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

रविवार, 28 नवंबर 2021

बागपत: सामाजिक कार्यों पर विचार व्यक्त किया

बागपत: सामाजिक कार्यों पर विचार व्यक्त किया
गोपीचंद           
बागपत। गोष्ठी में महात्मा ज्योतिबा राव फुले के जीवन चरित्र और उनके सामाजिक कार्यों पर विचार व्यक्त करते हुये उनकी पुंतिथि के अवसर पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।
गोष्ठी में अपने विचार रखते हुये संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने महात्मा ज्योतिबा राव फुले के जीवन दर्शन पर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि महात्मा ज्योतिबाफुले भारतीय समाज में पिछडो दलितों वंचितों के अधिकारों के संरक्षणकर्ता, उन्होंने भारतीय सामाजिक व्यवस्था में व्याप्त कुरीतियों का पुरजोर विरोध कर एक सामाजिक परिवर्तन की मशाल जलाई और भारतीय समाज में फैल व्याप्त अंधकार को दूर किया। 
महात्मा जोतिबा फुले ने भारतीय समाज की सामाजिक कुरीतियों में एक बड़ा प्रवर्तन लाने में एक महानायक की बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। भारतीय समाज के निम्न वर्गों को उनका हमेशा आभारी रहना चाहिये और उनके विचारों और कार्यो का चरित्र चित्रण अपनी नई पीढ़ी में उतारने का प्रयास करना चाहिये,  यह प्रयास ही उनके लिये सबसे बड़ा सम्मान होगा।
गोष्ठी में उपस्थित संस्थान के निदेशक सुनील चौहान, सहयोगी सदस्य राजीव कुमार, सचिन सैनी, धर्मवीर सैनी, मास्टर पवन कुमार सैनी, नरेंद्र कुमार सैनी, और संस्थान के संरक्षक रामभरोसे सैनी ने अपने प्रभकारी विचार रखें और सामाजिक क्रांति के पुरोधा महात्मा जोतिबा राव फुले के चरित्र चित्रण को सामाजिक जागरूकता हेतु प्रचारित करने की एक मजबूत व्यवस्था पर कार्य करने का निर्णय लिया
और साथ ही भारत सरकार से महात्मा ज्योतिबा राव फुले को भारत रत्न सम्मान से सम्मानि करने की मांग कि और इस मांग को लेकर प्रभावकारी कार्य करने का निर्णय लिया।

किसान पार्टी ने आंदोलन करने का ऐलान किया: यूपी
राजकुमार           कौशाम्बी। जिले के किसानों से धान क्रय केंद्रों पर धान खरीद नहीं किए जाने पर समर्थ किसान पार्टी ने आंदोलन करने का ऐलान किया है। पार्टी नेताओं ने विभाग की किसान विरोधी नीति पर आक्रोश जाहिर करते हुए जल्द ही किसानों से धान क्रय केंद्रों पर धान खरीद करने की मांग की है, अन्यथा जिले भर में आंदोलन करने का ऐलान किया है।
शनिवार शाम को पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने साधन सहकारी समिति शमसाबाद का औचक निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद रहे। समिति के सचिव शिव भवन यादव से किसानों को परेशान न करने की चेतावनी दी। इस अवसर पर कई किसानों ने शिकायत करते हुए अजय सोनी से बताया कि समितियों में धान क्रय नहीं किया जा रहा और रोज किसान धान बिक्री करने को क्रय केंद्रों का चक्कर लगा रहे हैं।
किसानों की शिकायत पर अजय सोनी ने सहायक निबन्धक सहकरिकता विनोद सिंह से फोन पर वार्ता की। वार्ता के दौरान अजय सोनी ने समितियों के माध्यम से किसानों के धान नहीं खरीदे जाने पर सवाल किया और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर फोन पर विनोद सिंह से बहस की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द धान क्रय केंद्रों पर किसानों से धान क्रय नहीं किया गया तो समर्थ किसान पार्टी जिला मुख्यालय समेत पूरे जिले में आंदोलन करेगी। इस अवसर पर अजय सोनी ने मौके पर मौजूद रहे। किसानों को आश्वस्त किया कि जल्द ही धान क्रय किया जाएगा। इस दौरान विजय शुक्ला, व्यास दत्त शुक्ला, राजन शुक्ला, शिव शंकर दुबे, शिव सिंह पटेल, रामधनी मौर्य, अनिल यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

लोगों का 'रास्ता खोलो आंदोलन' समाप्त हुआ
अश्वनी उपाध्याय           गाजियाबाद। इंदिरापुरम के निवासियों का रास्ता खोलो आंदोलन जिला प्रशासन द्वारा दिए भरोसे के साथ खत्म हो गया। फ़ैडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ऑनर्स के संरक्षक आलोक कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से किसानों को भरोसे में लेकर दिल्ली जाने के लिए कम से कम सड़क की एक लेन को चालू कराया जाएगा।

आंदोलन के आयोजक इंदिरापुरम की आम्रपाली विलेज के निवासी थे। आम्रपाली इंदिरापुरम की एकमात्र सोसायटी है। जिसका मेन गेट राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुलता है। किसान आंदोलन से सबसे ज्यादा परेशानी इसी सोसायटी के निवासियों को हो रही है।  

गजेंद्र की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

गजेंद्र की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

पंकज कपूर           देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार दोपहर देहरादून के नया गाँव स्थित गणेशपुर पहुँचकर 26/11 हमले में शहीद अशोक चक्र विजेता स्वर्गीय गजेंद्र सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने शहीद श्री गजेंद्र बिष्ट की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम मुख्यमंत्री ने कारगिल शहीद और सीमा पर शहादत देने वाले वीर जवानों के परिजनों और वीरांगनाओं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के परिजनों और वीरांगनाओं को सम्मानित करते हुए खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सैन्य बाहुल्य प्रदेश है यहां की वीरता और शौर्य की चर्चा देश ही नहीं दुनिया में होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सैनिकों का मनोबल बढ रहा है। जहां एक ओर केंद्र सरकार ने ने वन रैंक वन पेंशन देकर लाखों पूर्व सैनिकों बड़ी राहत पहुँचाई है। वहीं दूसरी ओर सैनिकों को दी जाने वाली सुविधाओं में भी इजाफा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शहीद सैनिकों के सम्मान में “शहीद सम्मान यात्रा” आयोजित की जा रही है। इस यात्रा का समापन देहरादून के पुरूकुल गाँव में बनने जा रहे भव्य सैन्य धाम में किया जाएगा।

उत्तराखंड: कोरोना के 36 नए मामलें सामने आए

पंकज कपूर         देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के के मामलों में आज बढोतरी सामने आई है। राज्य में आज कोरोना के 36 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344219 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 10 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330476 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

रविवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 36 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले से 05 ,हरिद्वार से 02 , नैनीताल जिले से 07, उधमसिंह नगर से 01, पौडी से 19 , टिहरी से 0, चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 0 , अल्मोड़ा 0, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।


राज्य सेवा में नियुक्तियों के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित
दुष्यंत टीकम           रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा में नियुक्तियों के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किया है। जारी नोटिफिकेशन में 15 डिप्टी कलेक्टर, 30 डीएसपी सहित कुल 171 पदों पर नियुक्तियां की जानी है। जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन रिक्त पदों की भरपाई के लिए आमंत्रित आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। जिसके लिए 1 दिसंबर 2021 से 30 दिसंबर 2021 के बीच आवेदन किया जा सकता है। जारी नोटिफिकेशन में कुल 171 पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
जिसमें 69 पद अनारक्षित हैं। वहीं अजा के लिए 23, अजजा के लिए 54 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 25 पद आरक्षित किए गए हैं।जारी नोटिफिकेशन में कुल 20 विभागों में रिक्त पदों के​ लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। वहीं प्रारंभिक परीक्षा की तारीख भी तय कर दी गई है।जिसके मुताबिक 13 फरवरी 2022 को दो प्रश्न-पत्र होंगे। 

रेप मामलें में अधेड़ को उम्र कैद की सजा सुनाई

रेप मामलें में अधेड़ को उम्र कैद की सजा सुनाई

संदीप मिश्र        बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में कोर्ट ने रेप मामले में दोषी अधेड़ को मरते दम तक जेल में रहने की सजा सुनाई है। 48 साल के इस शख्स ने 6 साल की मासूम से रेप किया था। रेप करने के बाद अधेड़ भाग निकला था। बच्ची खेत में रोती हुई मिली थी। घटना के शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

दरअसल, शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में 15 सितंबर 2020 को एक 6 साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। उसके साथ कुछ और बच्चे भी थे। इसके बाद बच्ची देर शाम तक घर ही नहीं लौटी थी। तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की थी। इसके बाद बच्ची घर के पास ही स्थित खेत में पड़ी हुई थी। वह रो रहाी थी। लोगों ने देखा था कि आरोपी कुंवर नगेशिया उस वक्त खेत की तरफ से भाग रहा था।

परिजनों ने बच्ची से पूछताछ की थी तो पता चला था कि उसके साथ रेप हुआ है। जिसके बाद परिजनों ने गांव वालों से मदद की गुहार लगाई थी और गांव में बैठक बुलाई थी। मगर इस बैठक में कुंवर नगेशिया नहीं पहुंचा। इस पर परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत होने के बाद पुलिस ने कुंवर नगेशिया को गिरफ्तार कर लिया था। अब जिले एवं सत्र न्यायालय में अपर एवं सत्र तथा पॉक्सो एक्ट की विशेष न्यायाधीश ने दोषी को मरते दम तक जेल में रहने की सजा सुनाई है। उसके ऊपर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

दो पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार किया

पंकज कपूर        नैनीताल। नैनीताल की तल्लीताल पुलिस ने एक युवक को दो पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात ज्योलीकोट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार की अगुवाई में रात करीब 11 बजे वीरभट्टी पुल के समीप चेकिंग अभियान चलाकर एक गाड़ी की डिग्गी में दो पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की। इस पर शराब ले जा रहे धारानौला अल्मोड़ा निवासी राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शराब ले जाने में प्रयुक्त किए जा रहे वाहन संख्या यूके 01सी-5908 को सीज कर दिया गया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक।

एक्ट्रेस उर्फी ने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया

एक्ट्रेस उर्फी ने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया 
कविता गर्ग    
मुबंई। अभिनेत्री उर्फी जावेद ने रविवार को इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भी उर्फी अपना अनोखा अंदाज दिखा रही हैं। वीडियो के कैप्शन में उर्फी जावेद ने लिखा है कि आप लोगों को तैयार होने में कितना वक्त लगता है।
वीडियो में उर्फी के दो लुक दिखाई दे रहे हैं एक मेकअप से पहले और एक मेकअप के बाद का है। मेकअप से पहले का उनका लुक डल लग रहा है, जबकि मेकअप के बाद वह खूबसबूरत लग रही हैं। इस वीडियो को अब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और इस पर जमकर कमेंट आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड पर कोई रैप सॉन्ग बज रहा है। 
इस वीडियो के नीचे उर्फी जावेद के एक फैन ने लिखा, रेड ड्रेस पर काला तिल। वहीं अन्य यूजर्स ने दिल वाली इमोजी बनाकर उर्फी जावेद को प्यार दिया है। हाल ही में उर्फी जावेद ने नया खुलासा किया था। उनका कहना था कि उन्होंने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड पारस कलनावत के कारण टीवी शो अनुपमा खोया था। उर्फी ने अपने एक इंटरव्यू में पारस कलनावत से ब्रेकअप की वजह का भी खुलासा किया था। उर्फी ने पारस के साथ अपने रिलेशनशिप को बचपने में की गई गलती बताया। उन्होंने कहा, मैं उसे रिलेशनशिप नहीं मानती। बचपने में की गई गलती थी। एक महीने में ही मैं ब्रेकअप करना चाहती थी। 

सिजलिंग अंदाज से फैंस को क्रेजी करती है मोनालिसा

कविता गर्ग              मुबंई। भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा अक्सर अपने ग्लैमरस और सिजलिंग अंदाज से फैंस को क्रेजी करती हुई नजर आती हैं। मोनालिसा काफी अच्छे से जानती हैं कि बिकीनी हो या साड़ी उसे कैसे कैरी किया जाए। यही कारण है कि मोनालिसा के हुस्न के दिवाने सिर्फ यूपी-बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हैं। मोनालिसा सोशल मीडिया लवर हैं। ऐसे में अपनी फोटो और वीडियो को शेयर करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं। एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें शेयर की है। फोटो में मोनालिसा ब्लू बिकिनी पहने हुए कहर बरपाती हुई दिखाई दे रही हैं।

ब्लू बिकिनी में मोनालिका का सिजलिंग अवतार देखने को मिल रहा है।जिसे देख उनकी फोटो पर से फैंस के लिए नजरें हटा पाना काफी मुश्किल हो गया है। मोनालिसा ने अपनी इस फोटो को कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर शेय़र किया है। इतनी देर में ही 23 हजार से भी ज्यादा लाक्स मिल चुके हैं। इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस उनकी फोटो को कितना पसंद कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर मोनालिसा के 4.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मोनालिसा ने अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बनाई है। वहां की टॉप एक्ट्रेस में मोनालिसा की गितनी होती है। ये बहुत कम लोग जानते हैं कि मोनालिसा का रियल नेम अंतरा बिस्वास है। एक्टिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदल दिया। भोजपुरी फिल्मों में काम करके के बाद एक्ट्रेस ने सलमान खान के शो बिग बॉस में हिस्सा लिया। इसी शो के दौरान उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड विक्रम संग शादी की। बिग बॉस से मोनालिसा को और भी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली। अब एक्ट्रेस छोटे पर्दे पर ज्यादा सक्रिय रहती हैं। उन्होंने स्टार प्लस के शो नजर से टीवी पर डेब्यू किया था। इस शो में डायन की भूमिका में मोनालिसा को खूब पसंद किया गया।



भाजपा में शामिल होने वालों की कतार में लगें नेता

भाजपा में शामिल होने वालों की कतार में लगें नेता
संदीप मिश्र         
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के कुनबे में और अधिक बढ़ोतरी होने जा रही है। एक दर्जन से भी ज्यादा दूसरे दलों के विधायक, पूर्व मंत्री व अन्य वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल होने वालों की कतार में लगे हुए हैं। प्रयागराज एवं सुल्तानपुर के रहने वाले पूर्व मंत्री व दो अन्य नेता भी भाजपा में शामिल होने का मौका तलाश रहे हैं। इसके अलावा पूर्वांचल के जिले से आने वाले पूर्व विधायक भी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। 
दरअसल भारतीय जनता पार्टी की ओर से सपा, बसपा व कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं को भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराने के लिए पार्टी की ओर से एक योजना तैयार की गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की ओर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई को इसी महीने की 5 नवंबर को जॉइनिंग कमेटी के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं दिनेश शर्मा के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर चेयरमैन बनाए गए डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई लगातार पदभार संभालने के बाद दूसरे दलों के विभिन्न नेताओं को भाजपा में शामिल कराने की भागदौड़ कर रहे हैं। 
जिनमें प्रयागराज एवं सुल्तानपुर के रहने वाले कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे दो नेता भी शामिल हैं। पूर्वांचल जनपद से आने वाले सपा सरकार में मंत्री रहे पूर्व विधायक भी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। इसके अलावा आधा दर्जन से भी ज्यादा पूर्व विधायक व दूसरे दलों के अन्य वरिष्ठ नेता भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

सीबीआई की ओर से ₹2 लाख का इनाम घोषित 
संदीप मिश्र     
लखनऊ। वर्ष 2018 के दिसंबर माह में रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल का अपहरण करने के बाद उसे देवरिया स्थित जेल में ले जाकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी करोड़ों रुपए की संपत्ति अपने नाम कराने के मामले में शामिल पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर पर सीबीआई की ओर से 2 लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया है। सीबीआई ने पूर्व सांसद के बेटे का लुक आउट सर्कुलर भी बाकायदा जारी कर दिया गया है। Also अदालत की ओर से पिछले महीने की 21 अक्टूबर को रियल एस्टेट कारोबारी का अपहरण कर उसकी संपत्ति अपने नाम कराने के मामले में शामिल दोनों फरार आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का भी आदेश जारी किया गया था। दरअसल वर्ष 2018 की 28 दिसंबर को रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल की ओर से आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। 
दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि देवरिया जेल में बंद माफिया सरगना अतीत अहमद ने अपने गुर्गों के माध्यम से गोमती नगर ऑफिस से रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल का अपहरण कराया था। हथियारों के बल पर आरोपी बदमाश रियल एस्टेट कारोबारी को ऑफिस से उठाने के बाद देवरिया जेल में लेकर गए थे। वहां पर निरूद्ध माफिया सरगना अतीक अहमद ने मोहित से सादे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करने को कहा था। रियल एस्टेट कारोबारी द्वारा इंकार करने पर अतीक अहमद ने अपने बेटे उमर तथा गुर्गे गुलफान, फारुख, गुलाम एवं इरफान के साथ मिलकर मोहित जायसवाल की जमकर पिटाई की थी। पिटाई के बाद मोहित के बेसुध हो जाने पर आरोपियों ने स्टांप पेपर पर उसके दस्तखत करा लिए और तकरीबन 450000000 रूपये की संपत्ति अपने नाम करा ली थी। इतना ही नहीं माफिया सरगना अतीक अहमद के गुर्गों ने रियल स्टेट कारोबारी की एसयूवी गाड़ी को भी लूट लिया था। 
आरंभ में इस मामले की विवेचना कृष्णा नगर पुलिस द्वारा की गई थी। बाद में वर्ष 2019 की 23 अप्रैल को उच्चतम न्यायालय के आदेश पर इस मामले की जांच सीबीआई के सुपुर्द कर दी गई थी। अब तक इस मामले में पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद समेत 18 अभियुक्तों के खिलाफ सीबीआई की ओर से आरोप पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।

स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे ग्रहमंत्री-सीएम

संदीप मिश्र         सहारनपुर। गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिसंबर को सहारनपुर में स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम प्रस्तावित यूनिवर्सिटी के परिसर पुवांरका में ही होगा। व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र को नोडल अफसर बनाया गया है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने रविवार को बताया कि लखनऊ से संकेत मिले हैं कि सहारनपुर में बनने वाली मां शाकुंभरी देवी स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास दो दिसंबर को होगा। इसमें गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाग लेंगे।

 इस दौरान पुवांरका में ही दोनों नेता एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अमित शाह और योगी के आने के संकेत मिलते ही प्रशासन और शिक्षा विभाग एकाएक सक्रिय हो गया। डीएम ने व्यवस्थाओं को लेकर अफसरों को निर्देश दिए, वहीं हेलीपेड आदि की व्यवस्था के लिए भी पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने भी कवायद तेज कर दी है। भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।


तीनों कृषि बिलों को लेकर कहा, रस्सी जल गई

संदीप मिश्र          लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी ने भारत सरकार द्वारा लाये तीनों कृषि बिलों को लेकर कहा है कि रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठन न गई। प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनावी मौसम में भाजपा सरकार किसान बिल तो वापस ले रही है, लेकिन कृषि मंत्री जी द्वारा सांसदों को लिखे गए नोट से स्पष्ट है कि भाजपा की किसान विरोधी मानसिकता अभी भी काबिज है। इसके विरोध में देश का किसान सिंधु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर डटा हुआ है। इसी बीच में किसानों की काफी महापंचायतें हुई हैं। 

कुछ सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों कृषि बिलों को वापस लेने की घोषणा की है। लेकिन अन्नदाता अभी भी अपनी कुछ मांगो को लेकर डटे हुए हैं। 



'सर्दी' से बचने के लिए अपनाएं घरेलू उपाय

'सर्दी' से बचने के लिए अपनाएं घरेलू उपाय
मो. रियाज         सर्दियों का मौसम शुरू होते ही ठंड लगने के मामले भी बढ़ने लगे हैं। शरीर में दर्द, बुखार, ठंड लगना और नाक बंद होना बदलते मौसम के रोग हैं। जिससे अधिकतर लोग परेशान हैं। बहुत सारे घरेलू उपचार हैं। जो ठंड लगने के लक्षणों को कम कर सकते हैं। यदि आप कुछ हफ्तों के बाद भी बीमार महसूस करते हैं, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें। 

चिकन सूप: चिकन सूप एक इलाज नहीं हो सकता है, लेकिन जब आप बीमार हों तो यह एक अच्छा विकल्प है। शोध से पता चलता है कि एक कटोरी चिकन सूप शरीर में न्यूट्रोफिल की गति को धीमा कर सकता है। न्यूट्रोफिल सफेद रक्त कोशिका का एक सामान्य प्रकार है। वे आपके शरीर को संक्रमण से बचाने में मदद करते हैं।  

अदरक: उबलते पानी में कच्ची अदरक की जड़ को गर्म करके पीने से खांसी या गले में खराश को शांत करने में मदद कर सकते हैं। शोध बताते हैं कि यह मतली की भावनाओं को भी दूर कर सकता है जो अक्सर इन्फ्लूएंजा के साथ होती हैं। शहद में विभिन्न प्रकार के जीवाणुरोधी और रोगाणुरोधी गुण होते हैं। चाय में नींबू के साथ शहद मिलाकर पीने से गले के दर्द में आराम मिलता है।  

लहसुन: लहसुन में यौगिक एलिसिन होता है, जिसमें रोगाणुरोधी गुण हो सकते हैं। अपने आहार में लहसुन के पूरक को शामिल करने से सर्दी के लक्षणों की गंभीरता कम हो सकती है। कुछ शोधों के अनुसार, यह आपको पहली बार में बीमार होने से बचाने में भी मदद कर सकता है।

विटामिन सी: विटामिन सी आपके शरीर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। नींबू, संतरे, अंगूर, पत्तेदार साग और अन्य फलों और सब्जियों के साथ, नींबू विटामिन सी का एक अच्छा स्रोत है। शहद के साथ गर्म चाय में ताजा नींबू का रस मिलाने से आपके बीमार होने पर कफ कम हो सकता है। गर्म या ठंडा नींबू पानी पीने से भी मदद मिल सकती है।

नमक का पानी: नमक के पानी से गरारे करने से ऊपरी श्वसन संक्रमण को रोकने में मदद मिल सकती है। यह ठंड के लक्षणों की गंभीरता को भी कम कर सकता है। उदाहरण के लिए, यह गले में खराश और नाक की भीड़ को कम कर सकता है। नमक के पानी से गरारे करने से बलगम कम होता है और ढीला होता है, जिसमें बैक्टीरिया और एलर्जी होती है 

गर्म स्नान करें: गर्म पानी की फुहार भी बलगम को पतला करके जमाव से अस्थायी राहत प्रदान कर सकती है। अपने शॉवर को गर्म - लेकिन फिर भी आरामदायक - तापमान में बदल दें। अपने बाथरूम का दरवाजा बंद करना सुनिश्चित करें ताकि भाप इकट्ठा हो सके। एक बार भाप इकट्ठा हो जाने के बाद, अपने साइनस को साफ करने के लिए कुछ गहरी सांसें लें। 

बेडरूम में ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें: ह्यूमिडिफ़ायर हवा में नमी जोड़ते हैं। हालांकि उन्होंने ठंड के लक्षणों के इलाज में लगातार लाभ नहीं दिखाया है, लेकिन वे सांस लेने में आसान महसूस कर सकते हैं। शुष्क हवा गले और नाक के मार्ग में जलन पैदा कर सकती है। यदि आपके शयनकक्ष में हवा बहुत शुष्क है, तो एक ह्यूमिडिफायर मदद कर सकता है।  

गर्म चाय पिएं: चाय में एंटीवायरल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। हालांकि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि चाय नाक की जकड़न को दूर करती है, शोध से पता चला है कि गर्म पेय लोगों को उनके ठंड के लक्षणों के बारे में कैसा महसूस होता है, इसमें सुधार कर सकते हैं।अपनी चाय में शहद या नींबू मिलाने से अतिरिक्त राहत मिल सकती है। शहद खांसी को शांत कर सकता है, जबकि नींबू संक्रमण से लड़ने में मदद कर सकता है। शाम को, कैफीन मुक्त चाय का विकल्प चुनें।

2 टीमों के बीच तीन टी-20 की सीरीज खेली गई

नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। पाकिस्तान टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है। यहां सबसे पहले दोनों टीम के बीच तीन टी-20 की सीरीज खेली गई। जिसमें पाकिस्तान ने क्लीन स्वीप किया। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट चटगांव में खेला जा रहा है। इस पूरी सीरीज में पाकिस्तान के लिए एक बुरी खबर यह है कि उनके कप्तान बाबर आजम इस समय रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं।

हाल ही में खत्म हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीम की यह पहली द्विपक्षीय सीरीज है। वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाने वाले बाबर आजम इस पूरे दौरे पर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। टी-20 सीरीज के तीनों मैच में बाबर ने सिर्फ 27 रन ही बनाए। तीनों मैच में उन्होंने 7, 1 और 19 रन बनाए।टी-20 सीरीज के बाद माना जा रहा था कि टेस्ट में बाबर आजम अपनी पुरानी फॉर्म वापस पा लेंगे। लेकिन ऐसा मुमकिन होता नहीं दिखा ? चटगांव टेस्ट की पहली पारी में बाबर आजम ने 46 बॉल जरूर खेलीं, लेकिन रन सिर्फ 10 ही बनाए। वे अपनी पारी को बनाने की कोशिश ही कर रहे थे कि मेहदी हसन मिराज की सनसनाती बॉल सीधे उनके स्टंप्स उड़ा गई। बाबर क्लीन बोल्ड हो गए।


सभी विदेशियों के देश में आने पर रोक लगाईं

सभी विदेशियों के देश में आने पर रोक लगाईं
सुनील श्रीवास्तव      
जेरूसलम। इजराइल ने ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए, सभी विदेशियों के देश में आने पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है। इजराइल पहला देश है, जिसने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर ऐसा कड़ा फैसला लिया है। इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट ने शनिवार को 14 दिनों के लिए विदेशी यात्रियों के देश में आने पर रोक लगाने की बात कही थी। आज यानी रविवार रात से ही यह नियम लागू हो जाएगा। वहीं, इजराइल के गृह मंत्री एयलेट शेक ने कहा था, हमें इस वैरिएंट के पहले से ही लगभग हर देश में मौजूद होने की जानकारी मिली है।
मालदीव ने भी सात अफ्रीकी देशों पर बैन लगाया
मालदीव ने ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचाव के तौर पर पहला कदम उठाया। रविवार दोपहर मालदीव सरकार ने ऐलान किया कि वो सात अफ्रीकी देशों से आने वाले लोगों पर बैन लगा रही है। ये देश हैं- साउथ अफ्रीका, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, मोजाम्बिक, नामीबिया, लेसोथो और स्वातिनी। हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा है कि वो जल्द ही इस वैरिएंट के बारे में नए सिरे से गाइडलाइन्स जारी कर सकती है।
ब्रिटेन में दो लोगों के सैंपल में कोरोना के दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट ओमिक्रॉन पाए जाने पर डर का माहौल है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने फिर से पाबंदियां लागू कर दी हैं। शनिवार को जॉनसन ने कहा, ‘सरकार फेस मास्क पहनने के नियम दोबारा सख्त करने जा रही है। अब लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में और दुकानों में फिर से मास्क पहनना पड़ेगा।
जॉनसन ने कहा कि यूके पहुंचे जिस पॉजिटिव व्यक्ति में ओमिक्रॉन के संदिग्ध लक्षण पाए गए हैं। उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को भी 10 दिन के लिए क्वारैंटाइन कर दिया गया है। नए वैरिएंट को रोकने के लिए हम सख्त कदम उठाने जा रहे हैं। देश में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाए जाने के कार्यक्रम को भी तेज किया जाएगा।

 कोरोना के नए स्ट्रेन से नहीं घबराएं वुजनोविक

अखिलेश पाडेंय            

मॉस्को। रूस में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की प्रतिनिधि मेलिता वुजनोविक ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन से नहीं घबराएं।वुजनोविक ने शनिवार को सोलोविएव लाइव यूट्यूब शो कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि घबराना नहीं चाहिए, जैसा कि हम अभी तक नहीं जानते हैं, अगर यह वायरस एक वैक्सीन को छोड़ देता है, तो यह किसी भी वैक्सीन के प्रभाव को कितना कम कर करेगा हमें यह फिलहाल नहीं पता। उन्होंने कहा, “ बेशक, अफ्रीका के पास पर्याप्त वैक्सीन नहीं हैं। भले ही दक्षिण अफ्रीकी गणराज्य वैक्सीन का उत्पादन करता है। हालांकि, उन्होंने माना कि ओमीक्रोन वेरिएंट अन्य स्ट्रेनों की तुलना में अधिक संक्रामक हो सकता है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता बनीं: बदलाव

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता बनीं: बदलाव
अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। अमेरिकी बेंचमार्क डब्ल्यूटीआई क्रूड घटाकर 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंच गया है। साथ ही, ब्रेंट क्रूड की कीमत घटाकर $32 प्रति बैरल तक पहुंच गया है। इस बीच राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी स्थिरता बनी हुई है। 
भारतीय तेल कंपनियों ने भी डीजल पेट्रोल की कीमत में लगातार 24 वे दिन कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रूपये और डीजल के दाम 86.67 रुपये लीटर पर ही टिका हुआ है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा तो देशभर में पेट्रोल डीजल भी सस्ता हो सकता है। ड्यूटी में ₹5 प्रति लीटर और डीजल पर ₹10 प्रति लीटर की कमी की थी।जिसके बाद से राष्ट्रीय स्तर पर डीजल पेट्रोल के भाव स्थिर बने हुए हैं।
कई स्टेशनों पर 'वायु गुणवत्ता' बहुत खराब मिलीं
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। सिर्फ नई दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरा एनसीआर गैस चैंबर बनता जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक एक्यूआइ 100 के सापेक्ष एनसीआर के तकरीबन सभी जिलों में सूचकांक 300-400 तक पहुंच गया है। कई स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता बहुत ज्यादा खराब मिली है। मेरठ प्रदूषित शहरों में दूसरे स्थान पर है। मेरठ और आसपास प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। मेरठ के गंग नहर में एक्यूआइका स्तर 392 पर पहुंच गया। जो गाजियाबाद के लोनी के बाद सबसे ज्यादा है। 
हवा प्रदूषित होने के कारण हवा में धूल कानों के साथ निकिल,पारा,क्रोमियम और मालिबड़ेनम जैसी अनेक धातु भी तैर रही है जिससे हार्टअटैक से लेकर कैंसर का खतरा रहता है।  वैन में सवार होकर आए बदमाशों ने घर के बाहर बैठे युवक को भूना चिकित्सकों ने आगाह करते हुए कहां कि वायु प्रदूषण में कई प्रकार के जहरीले कण होते हैं, जिससे दिल की नसों को नुकसान पहुंचता है। सर्दियों में रक्त गाढ़ा होने और हवा प्रदूषण से हार्टअटैक भी ज्यादा होता है। और धुंध भरी हवा में एक्सरसाइज ना करें।

दिल्ली एयरपोर्ट पर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए

अकांशु उपाध्याय              नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से डर से दिल्ली एयरपोर्ट पर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। ओमिक्रॉन के तीन हॉटस्पॉट क्षेत्रों- दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और हॉन्गकॉन्ग- से आने वाले यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआररस्ट कराना होगा और उसकी रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। जिन पर्यटकों की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी सिर्फ उन्हें ही बाहर निकलने दिया जाएगा। 

कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट वाले पर्यटकों को कोविड सेंटर भेजा जाएगा। अन्य खतरे वाले देशों से आने पर्यटकों का सैंपल लिया जाएगा और उन्हें इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से उनका रिजल्ट भेजा जाएगा।

तत्काल प्रभाव से टीईटी की परीक्षा स्थगित की

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। परीक्षा शुरू होने के पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने पर शासन ने तत्काल प्रभाव से टीईटी की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि एक महीने बाद दोबारा परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को दोबारा कोई भी फीस नहीं देनी होगी। शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य टीईटी परीक्षा 28 नवंबर को केंद्रों पर सुबह 10:00 बजे शुरू हुई। 9:30 पर परीक्षार्थियों को उनके कक्ष में बैठा दिया गया था।9:45 पर उन्हें प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट वितरित कर दी गई थी। जिस पर समस्त अभ्यर्थियों ने अपने आवश्यक एन्ट्री को भरा। 10:00 बजे उन्होंने प्रश्नपत्र शुरू किया। 

इसी दौरान सेंटरों पर मजिस्ट्रेट पहुंचे और परीक्षा स्थगित होने की सूचना दी।सभी केंद्र व्यवस्थापक ने अभ्यर्थियों से उनके ओएमआर शीट और प्रश्न पुस्तिका को वापस लेकर सील कराया। दरअसल, पेपर शुरू होने से पहले मथुरा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल पेपर हुआ था। एसटीएफ ने तीन लोगों को उठाया है।


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...