रविवार, 28 नवंबर 2021

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता बनीं: बदलाव

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता बनीं: बदलाव
अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। अमेरिकी बेंचमार्क डब्ल्यूटीआई क्रूड घटाकर 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंच गया है। साथ ही, ब्रेंट क्रूड की कीमत घटाकर $32 प्रति बैरल तक पहुंच गया है। इस बीच राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी स्थिरता बनी हुई है। 
भारतीय तेल कंपनियों ने भी डीजल पेट्रोल की कीमत में लगातार 24 वे दिन कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रूपये और डीजल के दाम 86.67 रुपये लीटर पर ही टिका हुआ है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा तो देशभर में पेट्रोल डीजल भी सस्ता हो सकता है। ड्यूटी में ₹5 प्रति लीटर और डीजल पर ₹10 प्रति लीटर की कमी की थी।जिसके बाद से राष्ट्रीय स्तर पर डीजल पेट्रोल के भाव स्थिर बने हुए हैं।
कई स्टेशनों पर 'वायु गुणवत्ता' बहुत खराब मिलीं
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। सिर्फ नई दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरा एनसीआर गैस चैंबर बनता जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक एक्यूआइ 100 के सापेक्ष एनसीआर के तकरीबन सभी जिलों में सूचकांक 300-400 तक पहुंच गया है। कई स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता बहुत ज्यादा खराब मिली है। मेरठ प्रदूषित शहरों में दूसरे स्थान पर है। मेरठ और आसपास प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। मेरठ के गंग नहर में एक्यूआइका स्तर 392 पर पहुंच गया। जो गाजियाबाद के लोनी के बाद सबसे ज्यादा है। 
हवा प्रदूषित होने के कारण हवा में धूल कानों के साथ निकिल,पारा,क्रोमियम और मालिबड़ेनम जैसी अनेक धातु भी तैर रही है जिससे हार्टअटैक से लेकर कैंसर का खतरा रहता है।  वैन में सवार होकर आए बदमाशों ने घर के बाहर बैठे युवक को भूना चिकित्सकों ने आगाह करते हुए कहां कि वायु प्रदूषण में कई प्रकार के जहरीले कण होते हैं, जिससे दिल की नसों को नुकसान पहुंचता है। सर्दियों में रक्त गाढ़ा होने और हवा प्रदूषण से हार्टअटैक भी ज्यादा होता है। और धुंध भरी हवा में एक्सरसाइज ना करें।

दिल्ली एयरपोर्ट पर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए

अकांशु उपाध्याय              नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से डर से दिल्ली एयरपोर्ट पर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। ओमिक्रॉन के तीन हॉटस्पॉट क्षेत्रों- दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और हॉन्गकॉन्ग- से आने वाले यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआररस्ट कराना होगा और उसकी रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। जिन पर्यटकों की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी सिर्फ उन्हें ही बाहर निकलने दिया जाएगा। 

कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट वाले पर्यटकों को कोविड सेंटर भेजा जाएगा। अन्य खतरे वाले देशों से आने पर्यटकों का सैंपल लिया जाएगा और उन्हें इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से उनका रिजल्ट भेजा जाएगा।

तत्काल प्रभाव से टीईटी की परीक्षा स्थगित की

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। परीक्षा शुरू होने के पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने पर शासन ने तत्काल प्रभाव से टीईटी की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि एक महीने बाद दोबारा परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को दोबारा कोई भी फीस नहीं देनी होगी। शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य टीईटी परीक्षा 28 नवंबर को केंद्रों पर सुबह 10:00 बजे शुरू हुई। 9:30 पर परीक्षार्थियों को उनके कक्ष में बैठा दिया गया था।9:45 पर उन्हें प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट वितरित कर दी गई थी। जिस पर समस्त अभ्यर्थियों ने अपने आवश्यक एन्ट्री को भरा। 10:00 बजे उन्होंने प्रश्नपत्र शुरू किया। 

इसी दौरान सेंटरों पर मजिस्ट्रेट पहुंचे और परीक्षा स्थगित होने की सूचना दी।सभी केंद्र व्यवस्थापक ने अभ्यर्थियों से उनके ओएमआर शीट और प्रश्न पुस्तिका को वापस लेकर सील कराया। दरअसल, पेपर शुरू होने से पहले मथुरा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल पेपर हुआ था। एसटीएफ ने तीन लोगों को उठाया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...