शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

विश्विद्यालय की बेहतरी के लिए कई नए कदम उठाए

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। कृषि विश्विद्यालय के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम। कहा, कई लोकार्पण किए हैं। कृषि विश्विद्यालय की बेहतरी के लिए कई नए कदम उठाए गए।
कवर्धा की घटना को पर ली गई बैठक पर कहा -कवर्धा आईजी को प्रेस कांफ्रेंस लेकर सारे तथ्य प्रदेश की जनता के सामने रखने कहा है, जो भी दोषी है। चाहे वो किसी भी धर्म,वर्ग या पक्ष के हों उनके विरुद्ध कार्रवाई हो। 
राशन दुकानों पर भाजपा के प्रदर्शन को लेकर सीएम ने कहा -एक तरफ नेता प्रतिपक्ष पीआईएल लगाकर नान घोटाले की जांच रुकवाते हैं, दूसरी तरफ घोटाले की बात करते हैं, जो भी आरोप हैं, उसपर तथ्यों के साथ अपनी बात रखें, जनता को बर्गलाने की कोशिश ना करें।

वायुसेना ने सुरक्षा में अह्म भूमिका का निर्वहन किया

इस्लामाबाद। आज का दिन यानी 8 अक्टूबर भारतीय इतिहास को गौरवान्वित करने वाला दिन है। आज से 89 साल पहले भारतीय वायुसेना की स्थापना हुई थी।जिसकी ताकत का परिचय दुश्मन ​देशों के पराजय से होता है। बात 1965 की हो, या फिर 1971 की हर बार वायुसेना ने देश की सुरक्षा में अह्म भूमिका का निर्वहन किया है। आज भारतीय वायुसेना का 89 वां स्थापना दिवस है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वायुसेना ओर परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की है। इस साल भारतीय वायुसेना का 89वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर भारतीय वायुसेना 1971 के युद्ध में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की विजयगाथा को दर्शा रही है। इस साल भारत पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरे होने पर भारतीय वायुसेना इस बार विजय वर्ष के तौर पर मना रही है।भारतीय वायु सेना ने एक नहीं, बल्कि अनेक बार अपने पराक्रम का परिचय दिया है और भारत को गौरवान्वित किया है। आज दिल्ली-एनसीआर के आसमान में भारत की शक्ति का नजारा देखने को मिला। आज इस वायुसेना दिवस कार्यक्रम में राफेल से लेकर तेजस, जगुआर, मिग-29 और मिराज 2000 लड़ाकू विमान अपनी ताकत के साथ अपना करतब दिखाते नजर आए।

छत्तीसगढ़ में 1128.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की

दुष्यंत टीकम    
रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 1128.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 
राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 08 अक्टूबर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार कोरबा जिले में सर्वाधिक 1530.1 मिमी और महासमुन्द जिले में सबसे कम 932.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

क्रिकेटर दीपक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार क्रिकेटर दीपक चाहर ने गुरूवार का सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। अपने अच्छे प्रदर्शन या खराब प्रदर्शन की वजह से नहीं बल्कि अपनी गर्लफ्रेंड भरे स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड जया को प्रपोज़ करने की वजह से।  दीपक चाहर ने गुरूवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में सरेआम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के स्टैंड्स में अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को प्रपोज किया और सगाई की अंगूठी पहनाई।
जिसके बाद से यह चर्चा का विषय बन गया है। दीपक को ऐसा करता देखकर उनकी गर्लफ्रेंड ने भी ‘हां’ कहा और दोनों ने क्रिकेट स्टेडियम में ही सगाई कर ली। दीपक की मंगेतर का नाम जया भारद्वाज है।
जानते हैं जया भारद्वाज के बारे में
जया भारद्वाज ‘बिग बॉस’ फेम सिद्धार्थ भारद्वाज  की बहन हैं। सिद्धार्थ भारद्वाज को बिग बॉस के अलावा भी कई टीवी शोज में देखा जा चुका है। सिद्धार्थ ने एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 2 जीता भी था। वहीं, जया भारद्वाज की बात करें तो वह दिल्ली में एक कॉर्पोरेट फर्म में काम करती हैं। जया भारद्वाज लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं, यही वजह है कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट तक प्राइवेट कर रखा है।




कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

दुष्यंत टीकम      
रायपुर। विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर के माध्यम से 8 अक्टूबर को रायपुर के आई.टी.आई. माना में आई.टी.आई. प्रमाणपत्रधारी अभ्यर्थियों के लिये मेगा प्लेसमेंट केम्प एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उप संचालक विशेष रोजगार कार्यालय रायपुर ने बताया कि सुजूकी मोटर गुजरात एवं रालाज व्हील्स रायपुर द्वारा इस प्लेसमेंट के जाध्यम से युवाओं को अवसर दिया जा रहा है। इस प्लेसमेंट केम्प में सुजूकी मोटर गुजरात द्वारा 200 पुरूष आवेदकों की भर्ती की जायेगी। इसका कार्य स्थल हंसलपुर गुजरात है। प्रमाण-पत्र फिटर, डीजल मैकेनिकल, मोटर मेकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एवं डाय मेकर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, प्लास्टिक, प्रोसेसिंग आपरेटर, सीओई आटोमोबाईल, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल के आवेदक भाग ले सकते है जिन्होंने वर्ष 2016 से 2021 तक आई.टी.आई प्रमाण-पत्र परीक्षा 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है, साथ ही 10वीं में 50 प्रतिशत न्यूनतम अंक होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष है। आवेदकों को सभी मूल अंकसूची , प्रमाण-पत्र दो सेट फोटोकॉपी के साथ एवं स्वयं की फोटो और आधार कार्ड सहित उपस्थिति अनिवार्य है। वेतन लगभग 20 हजार 100 रूपये प्रतिमाह दिया जाएगा। यह परीक्षा अभ्यर्थियों के लिये पूर्णतः निःशुल्क है।

विधायकों की लामबंदी पर बीजेपी ने कसा तंज

दुष्यंत टीकम      
रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के खिलाफ कांग्रेस विधायकों की लामबंदी पर बीजेपी ने तंज कसा है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार नहीं चूं-चूं का मुरब्बा है। कहीं कोई नियंत्रण नहीं है। समझ नहीं आता कौन मंत्री है। कौन विधायक है। समझ नहीं आता सरकार कौन चला रहा है। अंतरकलह ही इस सरकार को डुबोएगी। राज्य का विकास ठप्प है। एक मंत्री के ख़िलाफ़ विधायकों का आरोप लगाना बड़ी बात है। मुख्यमंत्री को इस पर निर्णय लेना चाहिए, नहीं तो माना जाएगा कि वह अक्षम है।
 दरअसल छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम पर ट्रांसफर में लेनदेन का आरोप लगा है। कांग्रेस विधायकों ने ही अपने स्कूल शिक्षा मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विधायकों ने मंत्री को खरी-खोटी सुनाई है। ट्रांसफर में गोरखधंधा करने का आरोप लगाया है। संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने आरोप लगाया था कि स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ट्रांसफर में बड़ा खेल कर रहे हैं। मंत्री अपनी मनमानी कर रहे हैं। 35 से अधिक विधायक मंत्री के खिलाफ है। मुख्यमंत्री से मंत्री टेकाम को हटाने की मांग करेंगे।
विधायकों के आरोपों पर मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा था कि इन आरोपों पर वे कुछ नहीं कहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि विधायक ट्रांसफर की बात करने आए थे। ट्रांसफर पर प्रतिबंध है, समन्वय से होता है। ट्रांसफर कोई मंत्री नहीं कर सकता। वहीं अनुशासन को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी को लेना है, विधायकों को सार्वजनिक बयानों से बचना चाहिए।

24 घंटे में कोरोना के 22,000 मामलें दर्ज किए

कविता गर्ग      
मुबंई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने गुरुवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,000 के करीब मामले दर्ज किए गए हैं। आज भी देश में हर रोज औसतन 20,000 के करीब मामले आ रहे हैं। पिछले हफ्ते 56% कोविड मामले केरल से दर्ज किए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि देश में पांच ऐसे राज्य हैं जहां जहां अभी भी 10,000 से ज्यादा सक्रिय मामले बने हुए हैं। केरल में 1,22,000 के करीब सक्रिय मामले हैं।
वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 36,000 के करीब सक्रिय मामले हैं। तमिलनाडु, मिजोरम और कर्नाटक में भी सक्रिय मामले अधिक संख्या में हैं। लव अग्रवाल के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश और असम में कुछ जिलों सहित 28 जिले हैं, जिनमें सकारात्मकता दर 5% और 10% के बीच है। इन राज्यों को उच्च संक्रमण दर की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा 34 जिले ऐसे हैं जो 10% से अधिक की साप्ताहिक सकारात्मकता दर की रिपोर्ट कर रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से राहत की खबर यह है कि पिछले सप्ताह देश की कुल सकारात्मकता दर लगभग 1.68% थी, जबकि पहले यह 5.86 फीसदी थी। लव अग्रवाल ने कहा, कोविड महामारी की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है। हम अभी यह ना समझे की कोविड खत्म हो चुका है। हमारे सामने कोविड की कई सारी चुनौतियां हैं और हमें उसपर काम करने की जरूरत है। हमें अभी भी कोविड व्यवहार को बनाए रखना है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है, इस बीच गुरुवार को विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा कि भारी मात्रा में ट्रैवलिंग तीसरी लहर का कारण बन सकती है।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...