शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

यौन शोषण के केस में 20 साल कैद की सजा सुनाईं

हैदराबाद। तेलांगना में बच्चे के यौन शोषण के मामले में एक महिला को 20 साल कैद की सजा सुनाई गई है। 27 साल की इस युवती को बच्‍चे का यौन शोषण करने का दोषी पाया गया था। इसके बाद कोर्ट ने उसे कड़ी सजा सुनाई। युवती उस स्कूल की केयर टेकर थी जिसने इस बच्‍चे का यौन शोषण स्‍कूल में किया था।
इस मामले में रेप और पॉक्‍सो एक्‍ट की सुनवाई के लिए गठित विशेष कोर्ट ने इस मामले में दोसी उसे 20 साल जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. पुलिस ने आरोपी मंजुला पर पॉक्‍सो एक्‍ट समेत आईपीसी की कुछ अन्‍य गंभीर धाराएं लगाई थीं।
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के मुताबिक सजा पाई महिला का नाम के ज्‍योति उर्फ मंजुला है। इस मामले में चंद्रयानगुट्टा पुलिस ने दिसंबर 2017 में बच्‍चे के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। अपनी शिकायत में बच्‍चे के पिता ने कहा था कि उन्‍हें बच्‍चे के शरीर पर जलाए जाने के निशान मिले थे।
इस पर बच्‍चे ने बताया था कि स्‍कूल की नई केयरटेकर उसे गलत तरह से छूती है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक केयरटेकर ने इस अपराध को अंजाम देने के कुछ दिन पहले ही स्‍कूल जॉइन किया जो हमेशा उस बच्चे से बुरा व्यवहार करती थी। 

आईटीओ से लाल किले तक ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर शुक्रवार को सामाजिक संगठनों ने राष्ट्रीय राजधानी में आईटीओ से लाल किले तक ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली। रैली में शामिल लोग राष्ट्रीय ध्वज और मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के नाम वाली तख्तियां लिए हुए थे।
उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में आईटीओ के पास फिरोज शाह कोटला से ऐतिहासिक लाल किले तक जुलूस निकाला। गोयल ने इस अवसर पर कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक जीवन के 20 साल, जो उन्होंने शासन और सामाजिक विकास में कुशलता से बिताए हैं, देश के लोगों के लिए प्रेरणा हैं।” पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।

ईरान: विकसित कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दी

तेहरान। ईरान सरकार ने देश में कोरोना की पांचवी लहर के मद्देनजर अमेरिका की जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई द्वारा अमेरिका और ब्रिटेन में निर्मित टीकों के आयात पर प्रतिबंध लगाने के आठ महीने बाद यह घोषणा की गयी।
ईरानी मीडिया ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन के प्रमुख मोहम्म्द रजा शानेहसाज के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि जॉनसन एंड जॉनसन के सिंगल-डोज़ कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी गयी है। वहीं रूस में विकसित सिंगल-डोज स्पूतनिक लाइट वैक्सीन के इस्तेमाल को भी मंजूरी दी गयी है।
ईरान में कोरोना संक्रमण के 53,78 408 मामले दर्ज किये गये है। वहीं इस बीमारी से अब तक 1,16,072 लोगों की मौत हो चुकी।

राजधानी बनाने की मांग के लिए मुकदमे दर्ज किया

पंकज कपूर       
हल्द्वानी। पहाड़ी आर्मी के संस्थापक सदस्य प्रवीण सिंह काशी के खिलाफ गैरसैंणको उत्तराखंडकी स्थायी राजधानी बनाने की मांग के लिए आंदोलनकरने पर मुकदमे दर्ज हैं। श्री काशी को उत्तराखंड के स्थाई राजधानी गैरसैण के लिए आंदोलन करते हुए 14 सितंबर को गैरसैण में हिरासत में ले लिया है। पहाड़ी आर्मी ने उत्तराखंड सरकार से मांग की है प्रवीण सिंह काशी पर लगे हुए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं और उन्हें इज्जत बरी किया जाए।
प्रवीण काशी को गिरफ्तार करने और जेल भेजने के खिलाफ आज पहाङी आमीॅ ने कालाढूंगी चौराहे पर उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किया। कहा कि जब तक उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैण नहीं बनाई जाती उत्तराखंड के मूल निवासियों को 70 फीसदी स्थाई रोजगार नहीं दिया जाता, उत्तराखंड में सशक्त भू कानून और अनिवार्य चकबंदी कानून नहीं बन जाता, पहाड़ की राजनीतिक चेतना को जीवित रखने के लिए आगामी विधानसभा परिसीमन रद्द नहीं किया जाता और भौगोलिक स्थिति के आधार पर परिसीमन नहीं किया जाता तब तब तक प्रवीण सिंह काशी जेल में रहकर सत्याग्रह करेंगे। वह बेल पर बाहर नहीं आएंगे। पहाड़ी आर्मी के संयोजक हरीश रावत का कहना है उत्तराखंड की सरकार आंदोलनकारियों का शोषण कर रही आंदोलनकारियों की आवाज दबाने के लिए कुचलने के लिए उन पर मुकदमे दर्ज कर रहीहै जो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे पूरे उत्तराखंड में उत्तराखंड सरकार का विरोध प्रदर्शन उग्र रूप से किया जाएगा हमारी मांग को जल्द से जल्द पूरी की जाए। इसके बाद कालाढूंगी चौराहे से तिरंगा पार्क और रोडवेज स्टेशन तक आक्रोश रैली निकाली जनमत पत्र भरवाए और जनता से इस आंदोलन में जुड़ने के लिए अपील की इस मौके पर हर्षवर्धन जोशी आयुष कुमार विनोद संवाद कमलेश पांडे गौरव जोशी आफताब अंसारी लकी गुप्ता करण कुमार संजय आर्य सागर रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नये सिरे से चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ(एनआरएआई) के मोहाली में होने वाले चुनावों से एक दिन पहले खेल मंत्रालय ने निशानेबाजी संघ को नये सिरे से चुनाव प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये हैं। क्योंकि अध्यक्ष पद के उम्मीद्वार श्याम सिंह यादव ने चुनावों के लिये चुनाव अधिकारी नियुक्त किये जाने में ‘हितों के स्पष्ट टकराव’ का हवाला दिया है।
करवाएगा क्योंकि यह मामला दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित है और सुनवाई की अगली तारीख दिसंबर है। मौजूदा अध्यक्ष रानिंदर सिंह फिर से इस पद के लिये चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें उन्हें यादव चुनौती दे रहे हैं। मंत्रालय के निर्देश के बाद चुनावों को अमान्य ठहराया जाना तय है।
उत्तर प्रदेश राज्य राइफल संघ के अध्यक्ष यादव की याचिका पर कार्रवाई करते हुए मंत्रालय ने आदेश दिया कि यह सुनिश्चित करने के लिये कि राष्ट्रीय खेल संहिता 2011 का उल्लंघन न हो, चुनाव अधिकारी बदला जाना चाहिए। यादव उत्तर प्रदेश के जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के सांसद हैं जबकि रानिंदर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह के पुत्र हैं।
चुनाव अधिकारी न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) मेहताब सिंह गिल हैं और याचिकाकर्ता के अनुसार उनकी नियुक्ति निष्पक्ष तरीके से नहीं की गयी। मंत्रालय ने अपने पत्र में कहा, ”याचिकाकर्ता ने यह भी तर्क दिया है कि चुनाव अधिकारी को पंजाब राज्य सतर्कता आयोग अधिनियम के तहत पंजाब राज्य का मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीसी) नियुक्त किया गया था। ”
इसमें कहा गया है, ”और उक्त पद के लिए उनके नाम की सिफारिश एनआरएआई के वर्तमान अध्यक्ष के एक करीबी रिश्तेदार की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने की है।” इस पत्र की एक प्रति पीटीआई के पास भी है। पत्र के अनुसार, ”याचिकाकर्ता ने जो बात उठायी है उससे चुनाव अधिकारी और संबंधित हितधारकों के बीच निजी और पेशेवर संबंधों से हितों का स्पष्ट टकराव नजर आता है।”
पत्र में कहा गया है, ”इसलिए एनआरएआई को नये चुनाव अधिकारी की नियुक्ति करने और भारतीय राष्ट्रीय खेल विकास संहिता 2011 के प्रावधानों के अनुरूप निष्पक्ष, उद्देश्यपूर्ण और पारदर्शी तरीके से अपनी संचालन संस्था के चुनाव कराने के लिये नयी चुनाव प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया जाता है। ”
यादव ने रानिंदर सिंह के कार्यकाल को लेकर भी आपत्ति उठायी थी लेकिन मंत्रालय ने पाया कि वह फिर से चुनाव लड़ सकते हैं। खेल संहिता के अनुसार, ‘भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) सहित किसी भी एनएसएफ (राष्ट्रीय खेल महासंघ) का अध्यक्ष अधिकतम 12 साल तक अपने पद पर रह सकता है।” इस आधार पर रानिंदर सिंह की उम्मीद्वारी वैध है क्योंकि वह 2022 के आखिर में 12 साल पूरा करेंगे। रानिंदर ने इससे पहले 2010 और 2017 के चुनावों में भी अध्यक्ष पद के चुनाव में यादव को हराया था।

सचिव पलांडे को भ्रष्टाचार के केस में निलंबित किया

कविता गर्ग    
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के पूर्व निजी सचिव संजीव पलांडे को भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित कर दिया है। पलांडे की गिरफ्तारी के तीन महीने बाद यह कदम उठाया गया है। पलांडे को इस वर्ष 26 जून को गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दर्ज मामले की जांच की जा रही है।
सरकारी आदेश में कहा गया कि पलांडे को सात जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेजा गया था और फिर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वह 48 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रहे। महाराष्ट्र सिविल सेवा नियमों के अनुसार, 26 जून को गिरफ्तार किए जाने के वक्त से अगले आदेश तक वह निलंबित माने जाएंगे। यह आदेश 16 सितंबर को जारी किया गया।
आदेश में कहा गया कि निलंबन अवधि के दौरान पलांडे का मुख्यालय मुंबई शहर के जिला कलेक्ट्रेट में होगा और वह जिलाधिकारी की अनुमति के बिना मुंबई शहर नहीं छोड़ सकेंगे। पलांडे अतिरिक्त जिलाधिकारी रैंक के अधिकारी थे। ईडी ने 31 अगस्त को एक पत्र के माध्यम से राज्य सरकार को पलांडे की गिरफ्तारी और उन्हें हिरासत रखे जाने के संबंध में जानकारी दी थी।
गौरतलब है कि पलांडे को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता देशमुख के खिलाफ धन शोधन से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि देशमुख ने तत्कालीन पुलिस अधिकारी सचिन वाजे से शहर के होटलों और बार से प्रति माह 100 करोड़ रुपये वसूलने को कहा था। देशमुख ने इन आरोपों से इनकार किया है।

डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर डेब्यू कर सकते हैं रणबीर

कविता गर्ग     
मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर डेब्यू कर सकते हैं।
बॉलीवुड में चर्चा है कि रणबीर कपूर जल्द ही डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर डेब्यू कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि वह इरोज नाउ के साथ काम करेंगे, जिसका टाईटल 'ऐसा वैसा प्यार' होने वाला है। इस फिल्म में चार अलग-अलग तरह की लव स्टोरीज दिखायी जायेगी। यदि सबकुछ सही रहा तो रणबीर इस फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में जल्द नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं। इसके अलावा रणबीर कपूर श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन की फिल्म में भी नजर आएंगे।

तेलांगना कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने माफी मांगीं

हैदराबाद। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ अपनी कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर तेलांगना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने उनसे माफी मांग ली है। तेलंगाना कांग्रेस चीफ ने पिछले दिनों अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता को गधा कहा था और उन्हें पार्टी से निकाले जाने की बात कही थी। इस मामले के बाद कांग्रेस नेता की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद तेलंगाना कांग्रेस चीफ ने शशि थरूर से माफी मांग ली है।
मलकागिरी से सांसद एवं तेलंगाना कांग्रेस के चीफ सांसद रेवंथ रेड्डी ने पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को गधा बताते हुए उन्हें पार्टी से निकाले जाने की बात कही थी। इसके बाद कांग्रेस चीफ की इस कथित अपमानजनक टिप्पणी की मीडिया रिपोर्टों को लेकर जब कांग्रेस के नेताओं ने नाराजगी जताई तो उसके बाद रेवंथ रेड्डी ने शशि थरूर से माफी मांग ली है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को फोन करते हुए माफी मांगने वाले मलकागिरी के सांसद रेवंथ रेड्डी ने ट्वीट किया है कि मैंने शशि थरूर जी से बातचीत कर यह बताया है कि मैं अपनी टिप्पणी वापस लेता हूं और दोहराता हूं कि मैं अपने वरिष्ठ सहयोगी को सर्वाेच्च सम्मान देता हूं। उन्होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर को उनके शब्दों से पहुंची किसी भी तरह की ठेस के लिए खेद व्यक्त किया है।

फिल्म 'खो गए हम कहां' बनाने जा रहें हैं फरहान

कविता गर्ग      
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर फिल्म 'खो गए हम कहां' बनाने जा रहे हैं।
फरहान अख्तर ने हाल ही में अपनी एक नई फिल्म 'खो गए हम कहां' की अनाउंसमेंट की है। इस फिल्म में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को फरहान अख्तर के अलावा जोया अख्तर और रीमा कागती भी प्रोड्यूस कर रही हैं। अर्जुन वरैन सिंह फिल्म निर्देशित करेंगे।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म बॉम्बे शहर में तीन दोस्तों की कहानी है। अनन्या पांडे ने फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, "अपने दोस्तों खोजों और आपको फॉलोअर्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।

चिकित्सा अधिकारी को प्रभाव से निलंबित किया

मनोज सिंह ठाकुर        
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन संभागायुक्त ने टीकाकरण महाअभियान के दौरान अनुपस्थित रहने पर एक चिकित्सा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
संभागायुक्त संदीप यादव ने संभाग के देवास जिले के भौरासा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में टीकाकरण महाअभियान के दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ जावेद पटेल को कर्त्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने और शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

11 आरोपियों के खिलाफ उम्रकैद की सजा सुनाईं

मनोज सिंह ठाकुर        
भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले की एक अदालत ने एक युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में ग्यारह आरोपियों के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर उम्रकैद की सजा सुनायी है।
अभियोजन के अनुसार भारौली थाने के गोरम गांव में 27 अगस्त 2011 को युवक सितंबर शर्मा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपियों में छुन्ना शर्मा, बंटू, कुल्लू, सोनू, मिथुन शर्मा, ज्ञान सिंह, रवि यादव, बलवीर यादव, कुल्लू, राजू व मनोज शर्मा को उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है।
जिला न्यायालय के चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश अनीस खान ने कल यह सजा सुनायी है।

रायपुर की शिक्षिका ने एचसी में याचिका दायर की

दुष्यंत टीकम           
बिलासपुर। मोबाइल फोन और ई मेल आईडी हैक कर अश्लील मेसैज भेजने व ब्लैकमेलिंग करने की शिकायत पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर पीड़ित रायपुर की एक शिक्षिका ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए पुरानी बस्ती और कबीर नगर के थाना प्रभारी को हाईकोर्ट तलब किया और मामले की जांच कर शपथ-पत्र सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
महिला ने शिकायत की थी कि उनका व उनकी बेटी का मोबाइल फोन व ई मेल हैक कर उनमें अश्लील मेसैज भेजे जा रहे हैं और पैसों की मांग की जा रही है। मां-बेटी की शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली। याचिका में उन्होंने बताया कि उनके कुछ अन्य रिश्तेदारों को भी इसी तरह से फोन और ई मेल हैक कर परेशान किया जा रहा है। महिला के पति की मौत हो चुकी है। आशंका है कि उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिये परिवार का कोई सदस्य ही उसे तंग कर रहा है।
हाईकोर्ट में जस्टिस एन के व्यास के पुरानी बस्ती व कबीर नगर के थाना प्रभारियों को अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी। पुलिस ने बताया कि अब तक मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...