बुधवार, 1 सितंबर 2021

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 1 प्रस्ताव पारित किया

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक प्रस्ताव पारित करने पर हमारा खुद को बधाई देना जल्दबाजी है और आगाह किया कि चीन, पाकिस्तान और तालिबान के नियंत्रण वाले अफगानिस्तान का संभावित गठजोड़ चिंता का विषय है।
भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने एक सुदृढ़ प्रस्ताव पारित किया। जिसमें मांग की गई कि अफगानिस्तान के क्षेत्र का इस्तेमाल किसी भी देश को धमकी देने या आतंकवादियों को पनाह देने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। प्रस्ताव में उम्मीद की गई है कि तालिबान अफगानों और सभी विदेशी नागरिकों के देश से सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से जाने देने के संबंध में उसके द्वारा जताई गई प्रतिबद्धताओं का पालन करेगा।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चिदंबरम ने कहा कि सरकार अफगानिस्तान पर यूएनएससी द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव पर अपने आप को बधाई दे रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ”’प्रस्ताव’ के दो अर्थ हैं। पहला यह है कि मुद्दा ‘हल’ कर लिया गया है या भारत की संतुष्टि के लिए निपटा दिया गया है। यूएनएससी में यह नहीं हुआ। दूसरा अर्थ यह है कि हमने अपनी इच्छाओं को कागज पर लिख दिया है और उस कागज पर कुछ अन्य के हस्ताक्षर करा लिए हैं। यूएनएससी में कल यही हुआ।”
चिदंबरम ने कहा कि अपने आप को बधाई देना बहुत जल्दबाजी है। उन्होंने आगाह किया कि चीन, पाकिस्तान और तालिबान के नियंत्रण वाले अफगानिस्तान का संभावित गठजोड़ चिंता का विषय है। सुरक्षा परिषद ने सोमवार को फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका प्रायोजित प्रस्ताव को मंजूरी दी थी जिसके पक्ष में परिषद के 15 में से 13 सदस्यों ने वोट दिया जबकि विपक्ष में किसी ने भी नहीं। रूस और चीन जैसे सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों ने हालांकि मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया।

फिल्म ‘मेडे’ की शूटिंग रूस में करेंगे अजय देवगन

कविता गर्ग                    
मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म ‘मेडे’ की शूटिंग रूस में करेंगे। अजय देवगन इन दिनों फिल्म ‘मेडे’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका निभाने के साथ-साथ निर्देशन भी खुद ही कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की भी अहम भूमिका है।
अजय इस फिल्म की शूटिंग के लिए रूस जाएंगे। अजय देवगन और फिल्म की टीम एक हफ्ते के लिए मॉस्को में रुकेंगे और लोकेशन भी फाइनल करेंगे और नए शेड्यूल की तैयारी भी करेंगे। फिर लीड टीम आठ दिनों की शूटिंग के लिए रूस जाएगी। अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और बोमन ईरानी कथित तौर पर रूस में कई महत्वपूर्ण हवाई अड्डे के दृश्यों की शूटिंग करेंगे।‘मेडे’ की शूटिंग पहले ही मुंबई और हैदराबाद में बड़े पैमाने पर की जा चुकी है। ‘मेडे’ एक एविएशन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अजय और रकुल पायलट की भूमिका निभा रहे हैं। ‘मेडे’ 29 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी।

मुंबई: 'इजरा’ के हिंदी रीमेक में काम करेंगे इमरान

कविता गर्ग                    
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ‘इजरा’ के हिंदी रीमेक में काम करते नजर आएंगे। इमरान हाशमी काफी समय से सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘इजरा’ के हिंदी रीमेक को लेकर चर्चा में हैं। ‘इजरा’ के हिंदी रीमेक के डिजिटल रिलीज के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसके राइट्स 36 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं। कहा जा रहा है कि निर्माता इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने वाले थे। वर्तमान में महामारी के हालातों को देखते हुए मेकर्स ने डिजिटल रिलीज का रास्ता चुना है।
मेकर्स को लगता है कि थिएटर में रिलीज करने के बाद फिल्म उतनी रिकवरी नहीं कर पाएगी। निर्माता इस साल फिल्म को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। इमरान ने 2019 में मॉरीशस में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। इस सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म में इमरान के अलावा निकिता दत्ता, दर्शन बानिक, मानव कौल और विपिन शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।


कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्यूट केमिस्ट्री दिखाई

कविता गर्ग                          
मुबंई। इंडियन आइडल का सीजन 12 के विनर बने पवनदीप राजन सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बने हुए हैं। ‘इंडियन आइडल 12’ के विनर पवनदीप राजन और फर्स्ट रनर-अप अरुणिता कांजीलाल अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं। न केवल पर्दे पर बल्कि पवनदीप और अरुणिता दोनों ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी क्यूट केमिस्ट्री दिखाई है। पवनदीप ने इस शो में 5 कंटेस्टेंट्स को हराकर ये खिताब हासिल किया है। वहीं इस सीजन की सेकेंड रनरअप अरुणिता कांजीलाल बनी हैं।
पवनदीप और अरुणिता का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पवनदीप और अरुणिता बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘शेरशाह’ के रोमांटिक सॉन्ग ‘राता लम्बियां’ गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। 
सोनी टीवी के फेमस रियलिटी शो इंडियन आइडल का सीजन 12 के विनर बने पवनदीप राजन सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बने हुए हैं। पवनदीप ने इस शो में 5 कंटेस्टेंट्स को हराकर ये खिताब हासिल किया है। वहीं इस सीजन की सेकेंड रनरअप अरुणिता कांजीलाल बनी हैं।
शो में पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की जोड़ी को भी फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया था। शो के खत्म होने के बाद दोनों को कई बार साथ भी देखा गया है। इसी बीच पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों सॉन्ग पर रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं।

बस के खड्ड में गिरने से 29 की मौंत, कई घायल

लीमा। पेरू में मंगलवार को एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होकर खड्ड में गिरने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना राजधानी लीमा को हुआनुकोस से जोड़ने वाले केंद्रीय राजमार्ग पर स्थानीय समयानुसार आज सुबह चार बजे घटी। दुर्घटना बस चालक के नियंत्रण खोने के कारण हुई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।


 

 

यूक्रेन को 6 करोड़ डॉलर देने का वादा किया: यूएसए

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के अपने समकक्ष व्लोदिमीर जेलेंस्की के साथ बुधवार को व्हाइट हाउस में होने वाली बैठक से पहले यूक्रेन को सैन्य सहायता के रूप में छह करोड़ डॉलर देने का वादा किया है। बाइडन प्रशासन ने कांग्रेस को एक अधिसूचना में बताया कि यूक्रेन के लिए सहायता पैकेज ”उसकी सीमा पर रूसी सैन्य गतिविधि में बड़ी वृद्धि” और मोर्टार हमलों, संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन और उकसावे की अन्य कार्रवाइयों के कारण आवश्यक है।
अधिसूचना में कहा गया, ”यूक्रेन की सीमा पर रूस के निर्माण ने यूक्रेनी सेना की रूस की घुसपैठ रोकने की क्षमता में कमी को उजागर किया है। रूसी खतरे से निपटने के लिए यूक्रेन की इन कमियों को दूर करने की तत्काल आवश्यकता है।” जेलेंस्की व्हाइट हाउस में बाइडन से मुलाकात करेंगे। इस दौरान, प्रशासन क्रीमिया पर रूस के कब्जे और देश के पूर्वी क्षेत्र में सशस्त्र अलगाववादियों के समर्थन की स्थिति में यूक्रेन की संप्रभुता के लिए एकजुटता व्यक्त कर सकता है। वहीं, जेलेंस्की यूक्रेन से गुजरने वाली जर्मनी की ‘नॉर्ड स्ट्रीम 2 पाइपलाइन’ के निर्माण में अवरोध उत्पन्न ना करने के वाशिंगटन के निर्णय के प्रति समर्थन भी व्यक्त कर सकते हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-382 (साल-02)
2. ब्रहस्पतिवार, सितंबर 2, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -23 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 31 अगस्त 2021

आकाशीय सीमाओं को चाक-चौबंद करने की तैयारी

नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। सेना ने पड़ोसी देशों से रिश्तों में तल्खी के बीच अपनी जमीनी और आकाशीय सीमाओं को चाक-चौबंद करने की तैयारी कर ली है। सेना ने इसके तहत मेक इन इंडिया को मजबूती देने के लिए 14,000 करोड़ रुपये से दो आकाश-एस मिसाइल सिस्टम और 25 अत्याधुनिक ध्रुव हेलिकॉप्टर खरीदने की तैयारी में है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना ने इसके लिए रक्षा मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति से जल्द ही इसकी मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि आकाश-एस मिसाइल इस मिसाइल प्रणाली का नया स्वदेशी संस्करण है। जो दुश्मन के विमान और क्रूज मिसाइलों को 25-30 किलोमीटर दूर से मार गिराने के लिए सटीक निशाना लगाने में मदद करेगी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित यह मिसाइल प्रणाली पहले से ही सेना की सेवा में है।

अरुणाचल में संक्रमितों की संख्या-52,960 हुईं

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 90 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 52,960 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 260 ही है। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि नए 90 मामलों में से कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 20, चांगलांग में 16, लोअर सुबनसिरी में नौ और अंजॉ में आठ मामले सामने आए। नए 90 मामलों में से 87 मामले रैपिड एंटीजन जांच में, दो ट्रू नैट जांच में और आरटी-पीसीआर जांच के जरिए एक मामला सामने आया। इनमें से 62 में ही कोविड-19 के लक्षण थे।

जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी 900 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। सोमवार तक 156 और लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 51,800 हो गई। जम्पा ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.81 प्रतिशत और संक्रमण दर 2.48 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक कुल 10.55 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अभी तक राज्य में 9,69,178 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।

सजा काट रहे आशाराम की याचिका खारिज की

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। नाबालिग से बलात्कार के मामले मे आजीवन जेल की सजा काट रहे कथावाचक आशाराम पर सुप्रीम कोर्ट ने वज्रपात किया है। उसने उनकी उस जमानत याचिका को खारिज कर दी है। जिसमे उन्होनें अपने इजाल के लिए जमानत देने की गुहार लगाई थी।राजस्थान के जोधपुर सेन्ट्ल जेल मे सजा काट रहे आशाराम ने उत्तराखड के आयुर्वेद सेन्टर मे अपना इलाज कराने के लिए जमानत स्वीकार करने की याचिका सु्रप्रीम कोर्ट मे लगाई थी। इस याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश इद्रिरा बनर्जी, वी रामासुबगमण्यम तथा बेला एक त्रिवेदी की पीठ ने की है। 

याचिका खारिज करते हुए न्यायाधीश बेल एक त्रिवेदी ने आषाराम पर कडी टिप्पणी करते हुए कहा कि आपने जो अपराध किया है। वह कोई साधारण अपराध नही है। ऐसी हालत में आपकी जमानत याचिका को स्वीाकर करने का कोई औचित्य नही बनता। आपको यदि आयूर्वेदिक चिक्तिसा चाहिए तो वह जेल मे ही उपलब्ध करा दिया जायेगा। पीठ ने यह भी कहा कि वह इस बारे मे जेल अधिकारियों को निर्देश देगा, कि आपकी चिक्तिसा सही तरीके से करायी जाये।


उदयन सभागार में स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की समस्या आने पर मुख्य चिकित्साधिकारी से विचार-विमर्श कर समस्या का निस्तारण करायें। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर का नियमित निरीक्षण कर सभी व्यवस्थायें एवं अस्पतालों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 
उन्होंने कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसव की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही कम से कम 50 प्रतिशत सब सेन्टरों पर प्रसव केन्द्र बनाये जाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना (कमिटेड व्यय) की समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चायल में लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए 10 सितम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि पूर्ण न होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी के वेतन रोकने के साथ ही अन्य कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कनैली में प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आरसीएच पोर्टल पर फीडिंग कार्य में लापरवाही करने वाले आपरेटर के विरूद्ध कार्यवाही की जाए उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होने कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
सुशील केशरवानी 

देश में सामूहिक बलात्कार की घटनाएं आम हुईं

संदीप मिश्र       
मेरठ। दिल्ली यूपी और तमाम देश में आए दिन बलात्कार ही नहीं, सामूहिक बलात्कार की घटनाएं आम हो गई हैं। केंद्र सरकार प्रदेश सरकार का नारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ धूमिल हो रहा है। केंद्र सरकार दिल्ली सरकार या यूपी सरकार या अन्य प्रदेशों के सरकार आंखें बंद कर दोषियों को सह दे रही हैं। 
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने प्रेस को बताया कि आज देश में बेटियाँ सुरक्षित नही हाल फिलहाल की घटना साबिया उम्र 21 पिता का नाम शमीद। पता बंकाबाला ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उत्तरप्रदेश से दिल्ली संगम विहार में रहने लगे। साबिया के परिवार से हुई बातचीत अनुसार जिलाधिकारी के आफिस में लड़की संविदा पर जॉब करती थी। 
जॉब करते हुए अभी सिर्फ चार महीने हुए थे। सब कुछ घर में अच्छा चल रहा था। लड़की खुश थी मां बाप खुश थे। 27/08/2021 की रात 8 बजे से लड़की जॉब से घर नहीं लौटी। मां बाप ने पुलिस थाने भी जा कर देखा। हर जगह गए डीएम ऑफिस में जॉब करती थी। लड़की वहा से भी कोई मदद नहीं मिली। सुबह तक मां बाप ने रो रो कर इंतजार किया। किसी पर शक नही था क्योंकि लड़की की किसी से दुश्मनी नहीं थी। वो हमेशा समय से घर आती थी उस दिन की रात उसके साथ रेप हुआ बलात्कार नही सामूहिक बलात्कार किया और उसके साथ काम करने वाली लड़की भी सामिल थी। उसको काफी जगह चाकू घोंपा गया। उसके शरीर को नोचा गया। सीने को नोचा गया। दोनो स्तन को काट दिया गया। 
मैं शर्म दिलाना चाहता हूं दिल्ली सरकार को, और आवाहन करता हूं। अपने देश के नागरिकों का ओर अपने अधिवक्ता समाज का की इस तरह के कैसो में लड़कियों को इंसाफ दिलाने में आगे आये। जिससे पुलिस असली गुनाहगारो को गिरफ्तार करके माननीय न्यायाल के समक्ष पेश कर सके, बात यहां हिन्दू या मुस्लिम की नही हैं बल्कि एक बेटी की हैं।
 इस तरह की हरकत करने वाले जानवरो को सजा दिलाने में और उनकी औकात याद दिलाने में बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार लाना होगा जिससे 85% मूल निवासियों को हक अधिकार दिलाये जाये। इस केस को दबाने के लिए निजामुद्दीन नामक व्यक्ति अपने आप को साबिया का पति बताकर अपने आप को हत्यारा बताकर पेश किया गया है। लेकिन जिस तरह से शरीर की और म्रतक की स्धिति मिली वो बयां कर देने वाली घटना कि बलात्कार नही सामूहिक बलात्कार हत्याया की गयी। साबिया उर्फ राविया के परिवार वालों ने बताया कि सबिया ने कभी अपनी मा भाई बाप किसी को प्यार या शादी निकाह का कुछ नही किया गया। यानी निजामुद्दीन नामक व्यक्ति किसी षडयन्त्र का आगाज बयां कर देने वाली घटना सुनकर भारतीय संस्कृति पर धब्बा है। बहुजन मुक्ति पार्टी सी बी आई जाँच की माँग करती है और गुनाहगारों को फांसी की सजा की मांग करती है। सूफी अमजद अली अन्सारी, परवाना मेरठी एड अतर सिंह गुप्ता, एडवोकेट तौफीक हकीमुद्दीन, काज़िम अहमद, रामकुमार बौद्ध, संजय कुमार, महमूद महाराज सैफी, सोहनबीर सिंह, मोहन कुशवाहा, राकेश कुमार, चौ. शहजाद शादाब, आरिफ खुर्शीद आलम, ओमवीर सिंह आदि ने मा राष्ट्रपति महोदय न्यायालय से न्याय की रक्षा करने मे सहयोग देने की मांग की।  

सुपरिन्टेन्डेन्ट के पदों पर भर्ती, नोटिस जारी किया

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। अगर आपने 12वीं-डिग्री पास कर ली है और सरकारी विभाग में नौकरी की तलास कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं हिंदी में नौकरियों की जानकारी। गृह मंत्रालय ने ऑफिस सुपरिन्टेन्डेन्ट के पदों पर अप्रेंटिस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए नोटिस जारी किया है। अगर आप हरियाणा डीसी रेट की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो वेबसाइट पर डेली विजिट करते रहें।

इक्छुक व योग्य उम्मीदवार जो इन पदों की सभी पात्रता को पूरा करते हैं और इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हैं। उनसे अनुरोध है कि गृह मंत्रालय के इन पदों पर आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी किया गया नोटिस ध्यान से पढकर आवेदन संबंधित पूरी जानकारी लेने के बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार इन पदों पर आवेदन करें। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की योग्यता की जानकारी के लिए नोटिस देखना होगा।  

नए वेरिएंट को लेकर सतर्कता बरतने की ​हिदायत दी

दुष्यंत टीकम        

रायपुर। छत्तीसगढ़ के विशेषज्ञ और डॉक्टरों ने भी नए वेरिएंट को लेकर सतर्कता बरतने की ​हिदायत दी है। डॉक्टरों ने विदेशों से आने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने की जरुरत बताई है। सरकार को चाहिए कि समय रहते विदेश आने और जाने वालों पर किसी तरह की लापरवाही बरती नहीं जाए। वरना इसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

बता दें कि 13 अगस्त तक यह वेरिएंट चीन, कांगो, मॉरीशस, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड में मिल चुका है। वहीं देश में मिल रहे मामलों में आशंका जताई जा है कि बढ़ रहे मामलों के पीछे नए वेरियंट का कारण हो सकता है।

बस पर उत्तराखंड को उत्ताखंड परिवहन निगम किया

पंकज कपूर        

देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज हमेशा ही सुर्खियों में रही है। घोटाले से लेकर तेल बेचने तक के आरोप इनपर लगते रहे है। जैसे ही विभाग सोचना है कि इस बार रोडवेज का अच्छा नाम होगा तो वैसे ही कोई ने कोई कमी बाहर निकल आती है। ऐसा ही वाक्या सामने आया है। जहां एक बस पर उत्तराखंड को उत्ताखंड परिवहन निगम कर दिया गया।

हाल ये है कि लिखने वाले पेंटर साहब ने तो उत्ताखंड लिख दिया लेकिन जिन साहब ने ये पास किया क्या उनकी नजर इसपर नहीं पड़ी होगीं। या तो उन्हें खुद उत्तराखंड लिखना नहीं आता होगा या साहब अनपढ़ होंगे। यह जिम्मेदारी सीधे तौर पर डिपो अधिकारियों की होती है। जिन्हें सही और गलत को चेक करना था।

प्रवेश के लिए 10 से शुरू होगा शारदा 'अभियान'

संदीप मिश्र         

बरेली। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए 10 सितंबर से जिले में शारदा अभियान शुरू होगा। इसके तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन, पंजीकरण एवं नामांकन किए जाएंगे। पहले चरण में स्कूल नहीं जा रहे व स्कूल में नामांकन न होने वाले 5 से 14 वर्ष के बच्चों को चिन्हित किया जाएगा। दूसरे चरण में ईंट-भट्ठे, खदान में काम करने वालों के बच्चे शामिल किए जाएंगे। 

साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले वह बच्चे जिनकी आयु एक जुलाई 2021 को पांच वर्ष हो गई हो उनका अनिवार्य रूप से प्राथमिक स्कूल की कक्षा एक में नामांकन किया जाएगा। इसके लिए शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों के साथ ही बच्चों को स्कूल में आकर पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

पुल बनाने के लिए क्रॉसिग 90 दिन तक बंद रहेंगा

संदीप मिश्र         

बरेली। लाल फाटक रेलवे क्रॉसिंग पर पुल बनाने के लिए क्रॉसिग को 90 दिन बंद करना होगा। ऐसे में वहां से आने और जाने के लिए वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया जाना है। मंगलवार को एसपी ट्रैफिक अपनी टीम के साथ बैठक कर यह तय करेंगे कि किस रूट से किस वाहन को निकाला जाएगा। एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने सोमवार का बताया कि लाल फाटक रेलवे क्रॉसिंग पर पुल निर्माण के लिए रूट डायवर्जन होना तय किया जाना है। 

इसको लेकर मंगलवार को अपनी टीम के साथ बैठक की जाएगी। उसके बाद रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया जाएगा। मंगलवार को मौके पर जाकर देखा जाएगा कि किन वाहनों को वहां से निकाला जा सकता है। यदि छोटे वाहन वहां से निकल सकते हैं तो उन्हें निकाला जाएगा। बड़े वाहनों को अलग रास्तों से निकाला जाएगा।

संक्रमण: 10 से 12 बच्चों में मधुमेह की पुष्टि हुईं

संदीप मिश्र       

बरेली। दाल-सब्जी रोटी छोड़कर फास्ट फूड समेत अन्य चीजें खाकर पेट भरना बच्चों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। इस जीवनशैली से जहां बच्चों में मोटापा बढ़ रहा है। वहीं बच्चे टाइप-2 मधुमेह की चपेट में भी आ रहे हैं। जिला अस्पताल के ही आंकड़ों पर गौर करें तो साल भर में जहां इक्का-दुक्का बच्चों में टाइप-2 डायबिटीज के मामले सामने आते थे। लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ रही है। छ: महीने में 10 से 12 बच्चों में मधुमेह की पुष्टि हुई है। 

चिकित्सक बताते हैं कि अभी तक बच्चों में ज्यादातर टाइप-1 मधुमेह के मामले देखने को मिलते थे। बदली दिनचर्या के चलते टाइप-2 मधुमेह भी देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक टाइप-2 मधुमेह जीवनशैली विकारों से होता है। अभिभावक बच्चों को जंक फूड और चॉकलेट तो खूब खिलाते हैं लेकिन व्यायाम से बच्चों को दूर रखते हैं।

प्रथम वर्ष में प्रवेश को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किए

संदीप मिश्र           

बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। कुलसचिव ने पत्र जारी कर कहा कि जिन महाविद्यालयों में प्रवेश हो चुके हैं। वह महाविद्यालय प्रवेशित छात्रों का पंजीकरण शुल्क 31 अगस्त तक विश्वविद्यालय के खाते में अवश्य कर दें नहीं तो ₹400 का विलंब शुल्क लिया जाएगा।

विश्वविद्यालय के इस आदेश का महाविद्यालय के अधिकारी परेशान हो गए है और विरोध भी शुरू कर दिया क्योंकि अभी कई महाविद्यालयों में प्रवेश ही नहीं हो सके हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत बरेली कॉलेज में हो रही है क्योंकि यहां पर अभी तक दो ही मेरिट जारी हुई हैं जो मेरिट जारी हुई हैं। उनके ही प्रवेश अभी तक पूरे नहीं हो सके हैं। बरेली कॉलेज के प्रवेश समन्वयक डॉ वी पी सिंह का कहना है कि विश्वविद्यालय के द्वारा 22 अगस्त को प्रवेश नियमावली दी गई। उसके बाद मेरिट जारी कर प्रवेश शुरू किए गए।

सड़क हादसे में महिला कलाकार सपना की मौंत हुईं

राणा ओबरॉय     

सिरसा। सिरसा में एक सड़क हादसे में महिला कलाकार सपना की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं सपना का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है।

जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात कलाकार मंडली फतेहाबाद से सिरसा आ रही थी। तभी रास्ते में गाड़ी के आगे गाय आ गई। गाय को बचाते हुए गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। जिससे गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...