रविवार, 29 अगस्त 2021

उत्पीड़न की मंशा, बच्चे का गाल छूना अपराध नहीं

कविता गर्ग           

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने आठ साल की लड़की के यौन शोषण के आरोपी 46 वर्षीय व्यक्ति को जमानत देते हुए कहा कि यौन उत्पीड़न की मंशा के बगैर किसी बच्चे का गाल छूना अपराध नहीं है। न्यायमूर्ति संदीप शिंदे की एकल पीठ ने पड़ोसी ठाणे जिले में रबोडी पुलिस द्वारा जुलाई 2020 में गिरफ्तार किए गए आरोपी मोहम्मद अहमद उल्ला को 27 अगस्त को जमानत दे दी। 

उच्च न्यायालय ने कहा कि मेरी राय में यौन उत्पीड़न की मंशा के बिना किसी के गाल छूना बाल यौन अपराध संरक्षण कानून की धारा सात के तहत परिभाषित ‘यौन शोषण’ के अपराध के दायरे में नहीं आता है। रिकॉर्ड में उपलब्ध दस्तावेजों के प्राथमिक मूल्यांकन से यह नहीं लगता कि याचिकाकर्ता ने यौन शोषण की मंशा से पीड़ित के गाल छूए।

अयोध्या, लखनऊ व नोएडा में निकलेगी तिरंगा यात्रा

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले, आम आदमी पार्टी (आप) भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को मनाने लिए अयोध्या, लखनऊ और नोएडा में तिरंगा यात्रा निकालेगी। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि अयोध्या में यात्रा राम मंदिर में कुछ देर रुकेगी। यात्रा मध्य सितंबर में निकाली जानी है। आप नेता संजय सिंह ने कहा है कि आप रविवार को आगरा में और एक सितंबर को नोएडा में तिरंगा यात्रा निकालेगी।

इन यात्राओं में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शामिल होंगे। पार्टी नेताओं ने कहा कि देश आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है और इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को जातिवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति के खिलाफ एकजुट करना है। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। आप ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

मुजफ्फरनगर की कार्यकारिणी का विस्तारण किया

हरिओम उपाध्याय       

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जिला कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर की कार्यकारिणी का विस्तारण किया है। उन्होंने मुजफ्फरनगर कांग्रेस कमेटी का जिला महासचिव अली मतलूब का बनाया है।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जिला कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर में सुकपाल सिंह बेदी को उपाध्यक्ष, डा. अली मतलूब व राजीव शर्मा को महासचिव व सुधीर गुर्जर, सुलेमार, सतीश सिंह पप्पू को सचिव बनाया गया है। जारी की गई सूची के नीचे लिखा गया है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के क्षेत्राधिकार में आने वाले कांग्रेस के वर्तमान एवं पूर्व सांसद, विधायक, एलएलसी सदस्य, एआईसीसी सदस्य, पीसीसी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वह पदाधिकारी जो सम्बंधित जिला शहर के निवासी हो, जिला/शहर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष फ्रण्टल संगठनों के जिला/शहर/मुख्य संगठन/ लोकसभा अध्यक्ष कांग्रेस के निर्वाचित जिला पंचायत/नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, विगत विधानसभा एवं लोकसभा कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे और जिला/शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रत्येक बैठक में इन्हें अवश्य आमंत्रित किया जाये।

हीरामंडी में काम करती नजर आएंगीं 18 अभिनेत्रियां

कविता गर्ग         

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी में 18 अभिनेत्रियां काम करती नजर आ सकती हैं।

संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज 'हीरा मंडी' को लेकर काफी चर्चा में हैं। महिलाओं पर केंद्रित इस आठ ऐपिसोड वाली इस सीरीज में बॉलीवुड की 18 अभिनेत्री काम करती नजर आयेंगी। कहा जा रहा है कि हीरामंडी में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्‍हा, संजीदा शेख, निम्रत कौर, जूही चावला, डायना पेंटी कास्‍ट हो गई हैं।

कमाई डकारने के मामले में निदेशक को अरेस्ट किया

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गरीबों को अमीर बनाने का सपने दिखा उनकी खून-पसीने की कमाई डकारने के मामले में एक फर्जी बैंक के निदेशक को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अतिरिक्त आयुक्त आर के सिंह ने रविवार को 'यूनीवार्ता' को बताया कि आरोपी मुरारी कुमार श्रीवास्तव बिहार में सीतामढ़ी जिले के हुमायूंपुर से पकड़ा गया। वह करीब तीन वर्षों से फरार था। सहायक पुलिस उपायुक्त विरेंद्र ठाकरान की देखरेख में उपनिरीक्षक सुशील कुमार, हवलदार सतबीर सिंह और सिपाही मनीष के एक विशेष दल ने तकनीकी एवं अन्य स्थानीय खुफिया तंत्र की मदद से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि ठगी के शिकार 38 लोगों की एक संयुक्त शिकायत पर 14 सितंबर 2018 को आर्थिक अपराध शाखा में मुरारी एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। ये प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की 406, 409, 420 और 120-बी धाराओं के तहत दर्ज की गई थी। अब तक की जांच में कथित मेसर्स प्रोग्रेस प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के नाम पर 531 भोले-भाले गरीबों से करीब साढ़े तीन करोड़ रूपये की ठगी का खुलासा है। ये कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक में रूपये जमा करवाने के लिये पंजीकत्रत नहीं है कंपनी आकर्षक रिटर्न के झांसा देकर लोगों ने रूपये जमा करवाये। इसी बीच जब लोग वर्ष 2018 में ब्याज समेत पूरी रकम लेने गये तोेे उन्हें तरह-तरह से गुमराह किया गया। इसी बीच एक दिन अचानक कंपनी का शटर बंद कर कथित निदेशक फरार हो गये। तब जाकर लोगों को ठगे जाने का एहसास हुआ और उन्होंने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की।

आरोप है कि मेसर्स प्रोग्रेस प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड नाम की फर्जी कंपनी में 18 फीसदी ब्याज के साथ रुपये लौटाने का वादा कर फिक्स डिपोजिट एवं अन्य स्कीमों में लोगों के पैसे जमा कराये गये, लेकिन निर्धारित समय पर उन्हें लौटाया नहीं गया। निवेशकों ने वादे के मुताबिक रकम वापस मांगे तो मुरारी समेत अन्य कथित निदेशक मकान बेचकर दिल्ली से रातों-रात फरार हो गये। यह कथित कंपनी दिल्ली के पहाड़गंज के एक भवन में संचालित की जा रही थी। उन्होंने बताया ठगी के शिकार ज्यादातर लोग निम्न आय वर्ग से आते हैं। वे ठगों के लुभावने झांसे में आ गये और अपनी गाढ़ी कमाई का एक हिस्सा बेहतर भविष्य की उम्मीद में जमा करते रहे। उन्हें कंपनी की ओर से असली बैंक की तरह पास बुक दी हुई थी।

रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया: सरकार

तिरुवनंतपुरम। केरल में कोविड-19 संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देजनर राज्य सरकार ने सोमवार रात 2200 बजे से सुबह 0600 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार शाम यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नयी पाबंदियों की जानकारी दी। इससे पहले, सरकार ने ओणम त्योहार और स्वतंत्रता दिवस के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या और मौतों से कोई राहत नहीं मिलने के बाद हर रविवार को 'ट्रिपल लॉकडाउन' के समान सख्त उपाय करने का फैसला किया था।

कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के लिए 24 अगस्त को आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। पिछले दो रविवारों से स्वतंत्रता दिवस और ओणम त्योहार के कारण कोई लॉकडाउन लागू नहीं था। इन दिनों, केरल में प्रतिदिन 30,000 से अधिक सकारात्मक मामले सामने आ रहे हैं।

गौरतलब है कि केरल में पिछले एक सप्ताह में देश में कोराेना के नये मामलों के लगभग 60 प्रतिशत और कुल सक्रिय मामलों के 50 प्रतिशत से अधिक मामले सामने आये हैं। इसके मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल सरकार से उच्च सकारात्मकता वाले क्षेत्रों में रात्रि कर्फ्यू लगाने की संभावना तलाशने का आग्रह किया था।

5वें दिन पेट्रोल व डीजल की कीमतें यथावत रहीं

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। अंतर्रष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में बीते सप्ताह तेजी रहने के वावजूद रविवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत रही। मंगलवार को इन दोनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी। आज दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.49 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर रहा।मैक्सिको में तेल निकालने के प्लेटफार्म पर हुए हादसे का असर बाजार पर दिखना शुरू हो गया है। वहां हर रोज करीब 4,00,000 बैरल कच्चे तेल का उत्पादन होता था। बाजार में इतनी सप्लाई में कमी आने से इस सप्ताहांत फिर से ब्रेंट क्रूड 73 डॉलर के करीब पहुंच गया।

पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...