शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

सैनिक संगठन ने परिवार की मदद की, सहयोग दिया

वीरेंद्र नेगी           

उत्तरकाशी। बड़कोट तहसील के नंदगांव में सोमवार शाम को तीन मंजिला लकड़ी के भवन में आग लग गई थी। इस हादसे में घर में मौजूद मां-बेटी बुरी तरह झुलस भी गए थे। विश्वनाथ पूर्व सैनिक संगठन ने इस परिवार कि मदद के लिए अपना सहयोग दिया। विश्वनाथ पूर्व सैनिक संगठन के द्वारा पीड़ित पूर्व सैनिक की मदद के लिए राहत सामग्री दी। विश्वनाथ पूर्व सैनिक संगठन के द्वारा ग्राम नंन्दगांव बड़कोट के निवासी हवलदार दलबीर सिंह(सेवानिवृत्त) के घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से मकान में लगी आग से अत्यंत भीषण तवाही से भारी मात्रा में  नुकसान हुआ।

जिसमे मेजर आर एस जमनाल(सेवानिवृत्त) संरक्षक विश्वनाथ पूर्व सैनिक संगठन के निर्देशानुसार पीड़ित पूर्व सैनिक दलबीर सिंह रावत को संगठन के समर्थानुसार कुछ राहत सामग्री दी गई। विश्वनाथ पूर्व सैनिक संगठन  ने ग्राम प्रधान नंन्दगांव एवं ग्राम सभा के क‌ई युवा लोगों से भी मुलाकात कि जिन्होंने हादसे के दौरान आग बुझाने में मदद की थी। संगठन के द्वारा उनका धन्यवाद किया गया। जिनके प्रयास से पड़ोस में और नुकसान होने से बचाया गया।

हलद्वानी: पुलिस ने 1 चरस तस्कर को अरेस्ट किया

पंकज कपूर           

हलद्वानी। पहाड़ों पर लगातार नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। पुलिस के कार्रवाई के बाद भी नशे के कारोबार करने वाले देखो नशे के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। काठगोदाम पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 3 किलो 600 ग्राम अवैध शराब बरामद किए गए हैं। पकड़े गए चरस की कीमत करीब 4 लाख आकि जा रही है।

काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्राने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हैड़ाखान रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन से आ रहे एक युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके थैले में 3 किलो 600 ग्राम चरस बरामद किया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम नारायण परगाई थाना मुक्तेश्वर का रहने वाला बताया आरोपी ने बताया कि चरस को पहाड़ से लाकर हल्द्वानी में सप्लाई की जानी थी।

अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहा है 'भारत'

नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत, अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय साझेदारों खासकर अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहा है। आतंकवादी कृत्यों के कारण अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को खतरे विषय पर बैठक के बाद जयशंकर ने यह बात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।

अफगानिस्तान की स्थिति और लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा सीमा पार आतंकवाद को बढ़ाने के लिए स्थिति का लाभ उठाने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा कि दुर्भाग्य से भारत के पास सीमा पार आतंकवाद से जुड़ा लंबा अनुभव है।

यूपी: चुनौती मूल्यांकन को लेकर निर्देश जारी किएं

संदीप मिश्र         

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में स्नातक व परास्नातक की मुख्य परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू हो चुका है। ऐसे में परीक्षकों के सामने उत्तर पुस्तिकाओं का सही से मूल्यांकन करने की चुनौती है। कारण मूल्यांकन में 20 फीसदी से अधिक अंक बदलाव होने पर परीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने गुरुवार को चुनौती मूल्यांकन को लेकर तीनों मूल्यांकन केंद्र के समन्वयकों को निर्देश जारी किए हैं। साथ ही परीक्षा भवन में मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं भी देखीं।

परीक्षा नियंत्रक ने मूल्यांकन समन्वयक प्रो. केके महेश्वरी, प्रो. संतोष अरोरा व डा. आलोक श्रीवास्तव को निर्देश दिए हैं कि 28 नवंबर को कुलाधिपति के अपर सचिव ने चुनौती मूल्यांकन की नई व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत चुनौती मूल्यांकन में प्राप्त अंकों से 20 फीसदी से अधिक अंक बदलाव होने पर मूल परीक्षक को नोटिस दिया जाएगा। परीक्षक के तीन से अधिक प्रकरण एक ही प्रश्नपत्र में होने पर उनका पूरा मूल्यांकन पारिश्रमिक रोक दिया जाएगा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-370 (साल-02)
2. शनिवार, अगस्त 21, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -23 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 19 अगस्त 2021

अफगान में पूरी तरह से तालिबान का कब्जा हुआ

काबुल। अफगानिस्तान में अब पूरी तरह से तालिबान का कब्जा हो गया है। अशरफ गनी देश छोड़कर संयुक्त राष्ट्र अमीरात भाग चुके हैं और 15 अगस्त से ही तालिबानियों ने काबुल पर कब्जा जमा रखा है। फिलहाल, अफगानिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल है और उसका भविष्य अनिश्चतिताओं से भरा दिख रहा है। अफगानिस्तान में 20 साल बाद तालिबानी राज की वापसी से एक ओर जहां कई देश चिंता में डुबे हुए हैं, वहीं कुछ देसों की बाछें खिल गई हैं। पाकिस्तान जहां अफगानिस्तान में तालिबान राज को मौके के रूप में देख रहा है।

वहीं रूस और ईरान मन ही मन खुश हो रहे हैं। तालिबान के सहारे चीन तो वैतरणी ही पार करना चाहता है। यही वजह है कि शुरू से ही पाकिस्तान, चीन और रूस तालिबान के समर्थन में दिख रहे हैं। तो चलिए जानते हैं। आखिर ये देश अफगानिस्तान में तालिबानी राज की वापसी से इतने खुश क्यों है। अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की खबर सुनकर जिस चीन की बांछें खिल गई थीं, अब अफगान में तालिबान राज से उसकी खुशी दोगुनी हो गई है। अफगानिस्तान में तालिबान का समर्थन कर रहे चीन को अपना बड़ा फायदा दिख रहा है।

क्योंकि अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान की वापसी से चीन की सबसे बड़ी टेंशन भी खत्म हो गई है। तालिबान ने भरोसा दिलाया है कि शिनजियांग प्रात में उइगर इस्लामिक आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देगा। बीते दिनों तालिबानी प्रतिनिधिमंडल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी इन से तियांजिन में मुलाकात की थी और यह भरोसा दिलाया था कि वह अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल उइगुर चरमपंथियों के अड्डे के तौर पर नहीं होने देगा। इसके अलावा चीन को मध्य एशिया तक पहुंचने का अफगानिस्तान सबसे बेहतर जरिया दिख रहा है। चीन की मंशा अफगानिस्‍तान को भी चाइना-पाकिस्‍तान आर्थिक कॉरिडोर का हिस्‍सा बनाने की है। चीन बेल्ट एंड रोड एनीशिएटिव के तहत अफगानिस्तान में निवेश करने की फिराक में है। चीन अफगानिस्तान को अपना बड़ा मार्केट के तौर पर भी देख रहा है। साथ ही अफगान के रास्ते मध्य एशिया तक पहुंच स्थापित करके अमेरिकी वर्चस्व को भी खुली चुनौती देना चाहता है। 

विधायक ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया

दुष्यंत टीकम          
रायपुर। रायपुर के खरोरा आशीर्वाद हॉस्पिटल एवं रिम्स मेडिकल ( रिम्स मेडिकल कॉलेज की शाखा ) द्वारा नि:शुल्क डॉक्टरों द्वारा जांच नि:शुल्क चिकित्सक परामर्श नि:शुल्क खून जांच नि:शुल्क दवा वितरण स्वैच्छिक रक्त दान शिविर सिकलिंग, थैलेसिमिया, गर्भवती माताओं के लिए यह रक्तदान शिविर का आयोजन आशीर्वाद हॉस्पिटल खरोरा में किया गया था।जिसमें धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती शर्मा ने स्वयं का चेकअप भी करवाया। साथ ही जिन लोगो ने रक्तदान किया उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इससे पहले आशिर्वाद हास्पीटल की ओर से अनुराग दुबे एवं रिम्स हास्पिटल के डाक्टरों ने विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा का स्वागत किया। 
कार्यक्रम में रविंदर बबलू भाटिया -प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस छ.ग, पन्ना देवांगन उपाध्यक्ष न.पं.खरोरा,श्रीमति अबिका बंछोर -खरोरा एल्डर मैन,राजा भाटिया,सोनू साहू, ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस खरोरा, डागेश्वर जोशी, मीडिया प्रभारी धरसींवा विधानसभा व समस्त हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे।

मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनानें का निर्देश

कौशाम्बी। मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए उप जिला अधिकारी सिराथू के नेतृत्व में सैनी कोतवाली और कड़ा कोतवाली में बैठक आयोजित की गई है। दोनों थाने की बैठक में उप जिला अधिकारी सिराथू ने कहा कि मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने का निर्देश शासन ने दिया है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश के अनुसार मोहर्रम का पर्व मनाया जाए। 
प्रशासन और पुलिस त्यौहार मनाने वालों के सहयोग में हमेशा साथ में खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दौरान किसी को दिक्कत ना हो इस बात को विशेष ध्यान दिया जाए और साथ में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जाए। इस दौरान कड़ा धाम कोतवाल उपनिरीक्षक के साथ-साथ सैनी कोतवाल तेजबहादुर सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक रणंजय सिंह ,उपनिरीक्षक क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति नेता ग्राम प्रधान समाजसेवी धर्मगुरु ताजियेदार आदि लोग मौजूद रहे।
सन्तलाल मौर्य 

यूपी: मुख्तलिफ जाकिरों ने शहीदों का जिक्र किया

बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। माहे मोहर्रम की नवीं को बख्शी बाज़ार, अहमदगंज, रानीमण्डी,दरियाबाद,करैली,शाहगंज,घंटाघर सहित विभिन्न इमामबाड़ो मे दस रोज़ के अशरे की नवीं मजलिस मे मुख्तलिफ जाकिरों ने करबला के शहीदों का ज़िक्र किया। चक ज़ीरो रोड इमामबाड़ा डीप्यूटी ज़ाहिद हुसैन मे मौलाना रज़ी हैदर ने करबला के नन्हे मुजाहिद हज़रत अली असग़र की हुरमुला द्वारा तीन मुँह के तीर से गला छेद कर शहीद करने का मार्मिक अन्दाज़ मे वर्णन किया। मजलिस के बाद हज़रत अली असग़र का झूला व ताबूत हज़रत अली अकबर निकाला गया।अन्जुमन हुसैनिया कदीम के बुज़ुर्ग नौहाख्वान शाह बहादर ने ग़मगीन नौहा पढ़ा तो हर ओर से आहो बुका की सदा गूँजने लगी।
अक़ीदतमन्दों ने झूला अली असग़र व ताबूत अली अकबर पर फूल माला चढ़ाते हुए मन्नत व मुरादें मांगी।झूले व ताबूत को इमामबाड़े के अन्दूरीनी हिस्से मे गश्त कराकर महिलाओं के बीच भी ले जाया गया। जहा महिलाओं ने नौहा और मातम किया। अन्जुमन हैदरिया रानी मण्डी के हसन रिज़वी,सज्जाद अली सहित अन्य नौहाख्वानो ने शहर भर के इमामबाड़ो मे गश्ती करते हुए नौहे और मातम का नज़राना पेश किया।मजलिस व मातम मे गौहर काज़मी,मंज़र कर्रार,नजीब इलाहाबादी,अरशद नक़वी,ताशू अल्वी, सै.मो.अस्करी, ज़ामिन हसन,मुन्तज़िर रिज़वी,तय्याबैन आब्दी,अल्मास हसन,माहे आलम,शजीह अब्बा,रौनक़ सफीपुरी,हसन नक़वी आदि शामिल रहे।

चन्द्रशेखर पार्क में फोटोवॉक का आयोजन किया

बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर हॉकआइड फोटोग्राफर्स ने चन्द्रशेखर आजाद पार्क में फोटोवॉक का आयोजन किया। इस दौरान फोटोग्राफर्स के लिए एक प्रतियोगिता भी रखी गई। जिसमें कई सारे फोटोग्राफर ने हिस्सा लिया। 
प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद सभी प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में मोहम्मद शहबाज़, शिवांकी जायसवाल, मोहम्मद उमर शामिल रहे।

यूपी: 3 लोगों ने 1 बुजुर्ग महिला को नीचे गैरकर पीटा

अतुल त्यागी        
हापुड़। मामूली कहासुनी को लेकर तीन लोगों ने एक बुजुर्ग महिला को नीचे गैरकर पीटा। पीड़िता ने चौकी पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार। मामला हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के जसरूप नगर निकट बेतेसदा स्कूल के पास का है। 
पहले भी आरोपी लोगों ने एक दर्जन से भी अधिक एकत्रित होकर एक पड़ोस के युवक को मिलकर पीटा था। आरोपी पक्ष के प्रति उचित कार्यवाही न होने के कारण दोबारा बुजुर्ग महिला को पीटकर गलती को दोहराया है।

तालिबान ने अफगान का 'स्वतंत्रता दिवस' मनाया

काबुल। तालिबान ने ”दुनिया की अहंकारी ताकत” अमेरिका को हराने की घोषणा करके बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मनाया। लेकिन अब उसके सामने देश की सरकार को चलाने से लेकर सशस्त्र विरोध झेलने की संभावना जैसी कई चुनौतियां खड़ी हो रही हैं। अफगानिस्तान के एटीएम में नकदी समाप्त हो गई है और आयात पर निर्भर इस देश के तीन करोड़ 80 लाख लोगों के सामने खाद्य संकट पैदा हो गया है।

ऐसे में तालिबान के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग के बिना सरकार चलाना बड़ी चुनौती होगी। इस बीच, अफगानिस्तान के पंजशीर घाटी में पहुंचे विपक्षी नेता ‘नदर्न अलायंस’ के बैनर तले सशस्त्र विरोध करने को लेकर चर्चा कर रहे हैं। यह स्थान ‘नदर्न अलाइंस’ लड़ाकों का गढ़ है। जिन्होंने 2001 में तालिबान के खिलाफ अमेरिका का साथ दिया था। यह एकमात्र प्रांत है जो तालिबान के हाथ नहीं आया है। तालिबान ने अभी तक उस सरकार के लिए कोई योजना पेश नहीं की है, जिसे चलाने की वह इच्छा रखता है।

अलर्ट: उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

पंकज कपूर           

देहरादून। उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज। राज्य में अगले तीन दिन यानी 21 अगस्त तक मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का यलो एवं ऑरेंज अलर्ट। मौसम विज्ञान के मुताबिक राज्य के अधिकांश पर्वतीय व मैदानी जनपदों में 19 अगस्त से 21 अगस्त तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश व बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग में उत्तराखंड में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
19 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तेज बौछार होने की संभावना जताई गई है।वहीं गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही आकाशीय बिजली चमकने के साथ-साथ गर्जन होने की भी संभावना है।

रक्षामंत्री ने ‘आत्मनिर्भर’ रक्षा उद्योग की वकालत की

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर बदलती भू-राजनीतिक स्थिति के मद्देनजर भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियां बढ़ रही हैं और “जटिल” होती जा रही हैं। उन्होंने देश में मजबूत, सक्षम और पूरी तरह से ‘आत्मनिर्भर’ रक्षा उद्योग की वकालत की।

अमेरिका समर्थित सरकार के गिरने और अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद भारत और अन्य देशों में बढ़ती चिंता के बीच सिंह की यह टिप्पणी आई है। सिंह ने कोई स्पष्ट संदर्भ दिए बिना कहा, “आज पूरी दुनिया में सुरक्षा परिदृश्य बहुत तेजी से बदल रहा है। इस वजह से, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं और जटिल होती जा रही हैं। वैश्विक भू-राजनीतिक स्थिति में निरंतर परिवर्तन हो रहे हैं।”

20 को कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे नायडू

बेंगलुरु। उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू तुंगभद्र बांध तथा विश्व प्रसिद्ध हम्पी स्मारक को देखने के लिए 20 अगस्त को कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। नायडू वेंकैया 20 अगस्त को हेलिकॉप्टर से हुबली आएंगे और यहां से विजयनगर जाएंगे। विजयनगर पहुंचने के बाद वह 5.20 बजे विजयनगर तालुका स्टेडियम जाएंगे। जहां से वे सीधे तुंगभद्र बांध जाएंगे। उपराष्ट्रपति 21 अगस्त को हम्पी जाएंगे तथा श्री वीरुपक्ष मंदिर, श्रीकृष्ण मंदिर, कमला महल तथा अन्य स्मारकों को देखेंगे। स्मारकों तथा मंदिरों का भ्रमण करने के बाद वह रात में हम्पी में ही ठहरेंगे। श्री नायडू विशेष हेलिकॉप्टर से अगले दिन हुबली हवाई अड्डा के लिए रवाना हो जाएंगे।

15 दिनों के भीतर अपराधी को नोटिस भेजना होगा

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। परिवहन मंत्रालय की नई अधिसूचना के मुताबिक राज्य प्रवर्तन एजेंसियों को यायायात नियमों के उल्लंघन से संबंधित अपराध होने के पंद्रह दिनों के भीतर अपराधी को नोटिस भेजना होगा और चालान के निपटान तक इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड संग्रहीत किया जाना चाहिए। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और सड़क सुरक्षा के प्रवर्तन के लिए संशोधित मोटर वाहन अधिनियम 1989 के तहत एक अधिसूचना जारी की है। जिसमें चालान जारी करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग किया जाएगा। मंत्रालय ने ट्वीट किया कि अपराध की सूचना अपराध की घटना के पंद्रह दिनों के भीतर भेजी जाएगी और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के माध्यम से एकत्र किए गए इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को चालान के निपटारे तक संग्रहीत किया जाना चाहिए।

आशीर्वाद यात्रा: लोगों का अपमान कर रहीं भाजपा

इकबाल अंसारी        

अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी (आप) ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सिजन के अभाव में हज़ारों लोगों की मौत के बाद अब सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ‘जन-आशीर्वाद यात्रा’ शुरू कर आम लोगों का अपमान कर रही है। गुजरात में पार्टी के वरिष्ठ नेता इशुदान गढ़वी ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा सरकार कोरोना के दौरान लोगों को ऑक्सिजन वाले बेड तक मुहैया नहीं करा सकी, लोग इसके बिना अस्पतालों के बाहर स्ट्रेचरों पर ही मर गए। अब पार्टी यात्रा करने निकली है।

उन्होंने कहा कि यात्रा जैसे कार्यक्रम के तामझाम पर लाखों रुपए पानी में बहाने की बजाय सरकार कोरोना से मरने वालों के परिजनों को एक एक लाख रुपए की सहायता दे। इशुदान गढ़वी ने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि क्या भाजपा सरकार महंगाई बढ़ाने, पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ाने और किसानों की मुश्किलें बढ़ाने के एवज में जनता का आशीर्वाद लेना चाहती है।

ज्ञातव्य है कि गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और आप ने सभी 182 सीटों पर भाजपा के ख़िलाफ़ ताल ठोकने का एलान कर रखा है। पार्टी ने आज प्रवीण राम को आप के गुजरात युवा इकाई का अध्यक्ष और पाटीदार आरक्षण आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा रहे निखिल सवाणी को इसका महामंत्री बनाने की भी घोषणा की।

यूपी: कर्मचारियों के मानदेय पर कर सकतें हैं ऐलान

हरिओम उपाध्याय        

लखनऊ। उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के 12 लाख कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के 12 लाख से ज्यादा मानदेय कर्मचारियों के मानदेय बढ़ोत्तरी को लेकर अहम ऐलान कर सकते हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि राज्य सरकार कर्मचारियों के मानदेय में 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है। हालांकि इस बात को लेकर संशय है कि किस पद पर कितने मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी।

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने बजट में जिक्र किया था कि मानदेय कर्मचारियों के पदनाम और मानदेय बढ़ाया जाएगा। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आंगनबाड़ी, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, रोजगार सेवक, आशा संगिनी, रसोइयों, पीआरडी जवान और चौकीदारों के मानदेय में सरकार कितनी बढ़ोत्तरी करेगी। मानदेय राशि में 10 से 20 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी सरकार की जा सकती है।

राज्य में भविष्य निधि को जोड़ने के बाद रोजगार सेवक का मानदेय अभी 7500 रुपए महीने बनता है। जिसे अब बढ़ाकर 1000 रुपए किया जा सकता है। वहीं दूसरे पदों पर मानदेय में भी 10 से 20 फीसदी तक बढ़ोत्तरी की जा सकती है।

अफगानिस्तान छोड़कर भागे राष्ट्रपति ने तोड़ीं चुप्पी

काबुल। काबुल पर कब्जे के बाद अफगानिस्तान छोड़कर भागे राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अशरफ गनी ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट के जरिए अफगानिस्तान से भागने के अपने फैसले पर सफाई दी है। साथ ही उन्होंने उन आरोपों पर भी जवाब दिया है।जिसमें कहा गया है कि गनी ने चार कार और हेलीकॉप्टर में भरे पैसों के साथ अफगानिस्तान छोड़ा है।अशरफ गनी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि पैसों के साथ उनके अफगानिस्तान छोड़ने की बात सरासर गलत है। गनी ने कहा कि तालिबान के कब्जे के बाद अगर वे काबुल में रहते तो कत्लेआम मच जाता। उन्होंने उसे रोकने के लिए भागने का फैसला किया। 
बता दें कि बुधवार को ये जानकारी सामने आई कि गनी यूएई में हैं।
जूते बदलने का भी मौका नहीं था। गनी अशरफ गनी ने वीडियो में कहा कि उनके पास काबुल छोड़ते समय जूते बदलने तक का समय नहीं था। गनी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन में रविवार को जो वे सैंडल्स पहने हुए थे, वे उसमें ही काबुल छोड़ने को मजबूर हुए।गनी ने कहा,आप बिल्कुल भरोसा मत कीजिए भले ही जो भी ये कहे कि आपके राष्ट्रपति ने आपको बेच दिया और अपने फायदे और अपनी जान बचाने के लिए भागा। ये आरोप सरासर गलत हैं। मैं इन्हें खारिज करता हूं। बकौल गनी, मैं अफगानिस्तान से निष्कासित होने के लिए ऐसे मजबूर हुआ कि मेरे पास अपने चप्पल बदलकर जूते पहनने का भी समय नहीं था। निष्कासित हूं भागा नहीं हूं। गनी: अशरफ गनी ने कहा कि उनका दुबई में निर्वासन में रहने का कोई इरादा नहीं है और घर लौटने के लिए बातचीत कर रहे हैं। गनी ने कहा कि उन्हें अफगानिस्तान से निकाला गया है और अगर वह काबुल में रहते तो उन्हें फांसी पर लटका दिया जाता। गनी ने कहा, अगर मैं वहां रहता, तो अफगानिस्तान के एक निर्वाचित राष्ट्रपति को अफगानों की आंखों के सामने फिर से फांसी दी जाती। गनी ने साथ ही कहा कि तालिबान ने काबुल में प्रवेश नहीं करने के समझौते के बावजूद ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि हालांकि वह सत्ता के शांतिपूर्ण परिवर्तन के पक्ष में थे।
लेकिन उन्हें अफगानिस्तान से निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि वह तालिबान और पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और वरिष्ठ अधिकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला के बीच वार्ता का समर्थन करते हैं और चाहते हैं कि इस प्रक्रिया में सफलता हासिल हो। इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने बुधवार देर शाम कहा कि उसने अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके परिवार को ‘मानवीय आधार’ पर स्वीकार कर लिया है। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि गनी देश में कहां हैं।"

भर्ती: ड्राइवर की नौकरी के लिए बेहतरीन मौका

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। ड्राइवर के पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर। अगर आप 10 पास हैं और ड्राइवर की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी स्टाफ कार ड्राइवर रिक्ति 2021 के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए सभी पात्रता मापदण्डों को पूरा करते हैं और इन पदों के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं। उनसे अनुरोध है कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के इन पदों पर आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना से सारी जानकारी ध्यान पूर्वक पढने के बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें। नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है।

इन पदों के लिए उम्मीदवार 14-09-2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शेक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना चाहिए। उम्म्मीदवार के पास मान्य ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। इसके साथ 3 साल का अनुभव भी होना आवश्यक है। इन पदों पर आवेदन की पूरी जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया व आधिकारिक नोटिस की जानकारी व आवेदन करने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...