बुधवार, 7 जुलाई 2021

'हॉकी' के स्वर्णिम युग का आखिरी स्तंभ भी ढह गया

लंदन। ब्रिटेन का मानमर्दन करते हुए ओलंपिक में स्वर्ण पदक के साथ स्वतंत्र भारत को नई पहचान दिलाने वाली 1948 लंदन ओलंपिक टीम के सदस्य केशव दत्त के निधन के साथ ही भारतीय हॉकी के स्वर्णिम युग का आखिरी स्तंभ भी ढह गया। भारतीय हॉकी के सर्वश्रेष्ठ हाफ बैक में से एक केशव दत्त ने बुधवार को कोलकाता में अंतिम सांस ली। 
वह 95 वर्ष के थे। लाहौर में 1925 में जन्में दत्त 1952 हेलसिंकी ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम के उपकप्तान थे। पिछले साल बलबीर सिंह सीनियर के निधन के बाद वह स्वतंत्र भारत की पहली ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हॉकी टीम के आखिरी सदस्य थे। भारत ने लंदन के वेम्बले स्टेडियम पर अपने पूर्व शासक ब्रिटेन को 4 . 0 से हराकर ओलंपिक में ऐतिहासिक पीला तमगा जीता था। उस जीत ने भारतीय हॉकी के सुनहरे दौर का सूत्रपात किया जो अगले दो ओलंपिक में भी जारी रहा। 
हेलसिंकी में 1952 में भारत ने नीदरलैंड को 6-1 से हराकर लगातार पांचवां स्वर्ण पदक जीता था।
इससे पहले ध्यानचंद के उम्दा खेल के दम पर भारत ने तीन बार स्वर्ण जीते थे लेकिन वह आजादी से पहले की टीम थी। लंदन खेलों से पहले दत्त ने ध्यानचंद की कप्तानी में पूर्वी अफ्रीका का दौरा किया। मेजर ध्यानचंद और केडी सिंह बाबू जैसे दिग्गजों से हॉकी का ककहरा सीखने वाले दत्त ने पश्चिमी पंजाब शहर में अपनी पढाई पूरी की। वह अविभाजित भारत में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में पंजाब के लिये खेलते थे।
विभाजन के बाद वह बांबे (मुंबई) आ गए और फिर 1950 में कोलकाता में बस गए। उन्होंने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में बांबे और बंगाल के लिये खेला। मोहन बागान के लिये हॉकी खेलते हुए उन्होंने कलकत्ता लीग छह बार और बेटन कप तीन बार जीता। उन्हें 2019 में मोहन बागान रत्न सम्मान भी प्रदान किया गया और यह सम्मान पाने वाले वह पहले गैर फुटबॉलर थे।

ईडी ने 14 को बयान दर्ज करने के लिए समन भेजा

श्रीनगर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मां को ईडी ने धन शोधन मामले में 14 जुलाई को पेश होकर अपना बयान दर्ज करने के लिए नया समन भेजा है।
समन के अनुसार गुलशन नज़ीर को श्रीनगर स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में सहायक निदेशक सुनील कुमार मीणा जो कि मामले में जांच अधिकारी (आईओ) हैं के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।महबूबा मुफ्ती ने आज ट्वीट कर कहा, "ईडी ने मेरी मां को अज्ञात आरोपों के लिए व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए समन भेजा है। 
भारत सरकार राजनीतिक विरोधियों को डराने-धमकाने के अपने प्रयासों में वरिष्ठ नागरिकों को भी नहीं बख्शती। अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और ईडी जैसी एजेंसियां उनको फायदा पहुंचाने का उपकरण है।

किसानों की चेहरे पर चिंता की लकीर दिखने लगीं

मनोज सिंह ठाकुर         
झाबुआ। सूखे की मार झेल रहे जिले के किसानों की मुसीबतें कम नहीं हो पा रही हैं। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ, आलिराजपुर, धार, बडवानी आदि जिलो में बारिश ने होने से किसानों की चेहरे पर चिंता की लकीर दिखायी देने लगी है।
इन क्षेत्रों में इस साल जून माह से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह तक में अवर्षा के चलते किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरे खिंच गई है। जिन किसानों ने बोवनी कर दी थी उन्हे फिर से बोवनी करना पडेगी। वर्षा नहीं होने से इन जिलों में गर्मी व उमस से बुरा हाल है। दोनों तापमानों में बढोत्तरी होती है। जलाशयों में पानी खत्म हो रहा है व हेंडपंम्प सूख गये है। कई जगहों पर लोग पानी के लिये दूर दराज भटक रहे है तो कई जगहों पर टेंकरों से जल सप्लाय किया जा रहा है।बारिश के लिये आदिवासीयों व किसानों ने टोने टोटके भी करना प्रारंभ कर दिया है, जिसके चलते जिंदा आदमी की अर्थी निकाली जा रही है तो वहीं आदमी को गधे पर उल्टा बिठाकर ढोल ढमाकों से उसकी सवारी भी नगर में निकाली जा रही है। ऐसा वाक्या विगत दिनों पेटलावद तहसील के ग्राम झकनावदा में देखने को मिला।

कश्मीर घाटी में उगाई गई 'चेरी' का दुबई को निर्यात

                 
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में उगाई गयी चेरी का निर्यात दुबई को किया गया है। जिससे घाटी में बागवानी फसलों को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि बागवानी फसलों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कश्मीर घाटी से मिस्री किस्म की चेरी की पहली खेप श्रीनगर से दुबई भेजी गयी है। चेरी की मिस्री किस्म न केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि इसमें स्वास्थ्य लाभ के आंकडों के अनुसार जम्मू और कश्मीर देश में 95 प्रतिशत से अधिक चेरी का उत्पादन करता है। 
यह चेरी की चार किस्मों - डबल, मखमली, मिस्री और इटली का उत्पादन करता है।
चेरी के निर्यात की शुरुआत आने वाले मौसमों में कश्मीर से विशेष रूप से पश्चिम एशिया के आलू बुखारा, नाशपाती, खुबानी और सेब जैसे कई फलों के निर्यात के लिए बड़े अवसर प्रदान करेगी। कश्मीर से सेब, बादाम, अखरोट, केसर, चावल, ताजे फल और सब्जियों और प्रमाणित जैविक उत्पादों की निर्यात क्षमता को बढ़ावा देने के लिए किसानों, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ), सरकारी अधिकारियों और अन्य पक्षधारकों के साथ बातचीत की जा रही है।

मंत्रालय के गठन को ऐतिहासिक निर्णय करार दिया

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सहकारिता मंत्रालय के गठन को ऐतिहासिक निर्णय करार देते हुए कहा है कि इससे कृषि क्षेत्र की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार से पहले मंगलवार देर रात नए मंत्रालय सहकारी मंत्रालय के गठन घोषणा की। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में सहकारिता मंत्रालय का सर्जन किए जाने का ऐलान किया था।
मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐतिहासिक निर्णय करते हुए एक अलग सहकारिता मंत्रालय बना दिया है। सहकारिता मंत्रालय का गठन, कृषि क्षेत्र में विकास को बल देने के साथ-साथ कृषक कल्याण की दृष्टि से भी बहुत कारगर सिद्ध होगा। मैं इसके लिए प्रधानमंत्रीजी को बहुत धन्यवाद देता हूँ।"वहीं मंत्री अमित शाह ने कहा, "मोदी सरकार ने सहकार से समृद्धि के सपने को साकार करने हेतु एक अलग सहकारिता मंत्रालय बनाने का निर्णय लिया है।
इस अभूतपूर्व निर्णय पर पीएम नरेंद्र मोदी जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।"
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "मोदी जी के इस दूरदर्शी निर्णय से कृषि व ग्रामीण क्षेत्र में समृद्धि का एक नया सवेरा आएगा। मोदी सरकार पिछले 7 वर्षों से देश के गाँव, गरीब व किसानों के कल्याण और उनसे संबंधित व्यवसायों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर सेवारत है। मुझे विश्वास है यह ऐतिहासिक निर्णय सहकारिता सेक्टर व उससे जुड़े लोगों को सशक्त करेगा और भारत के सहकारिता सेक्टर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

मजदूर संगठनों ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन

राणा ओबराय                      
कैथल। हरियाणा के कैथल जिले की कलायत तहसील में आज मजदूर संगठनों ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया।
भारत की क्रांतिकारी मजदूर पार्टी और मनरेगा यूनियन ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम के जरिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन दिया।
मजदूर पार्टी के सुनिल ने इस अवसर पर कहा कि पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने मेहनतकश आबादी के हालात बद से बदतर कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जहां एक ओर बेरोजगारी, भुखमरी बढ़ी है और दवा इलाज की कमी से लोग पहले से जूझ रहे हैं, वहां नरेंद्र मोदी सरकार लोगों को राहत पहुंचाने के बजाय महंगाई का बुल्डोजर चला रही है। प्रदर्शन में गांव चौशाला, कलायत, रामगढ़ के लोगों ने हिस्सा लिया।

प्रमुख पद के लिए कैंडिडेटस का ऐलान किया: भाजपा

हरिओम उपाध्याय            
मुज़फ्फरनगर। जनपद के 9 ब्लॉक पर प्रमुख पद के लिए भाजपा ने आज अपने कैंडिडेटस का ऐलान कर दिया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने लिस्ट जारी कर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने चरथावल ब्लॉक से अक्षय पुंडीर, जानसठ से नरेंद्र सिंह, पुरकाजी से मालती रानी, बघरा से श्रीमती रितु चौधरी, बुढाना से सूर्यकांत त्यागी , मोरना से अनिल कुमार राठी, शाहपुर से अरविंद त्यागी, सदर से वर्षा चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि अभी खतौली ब्लॉक पर किसी की घोषणा नहीं की गई है।

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन  संदीप मिश्र  जौनपुर। बाइक पर सवार होकर जा रहे पत्रकार की दिनदहाड़े गोलियों से भूनक...