मंगलवार, 15 जून 2021

इंस्टाग्राम व फेसबुक को नोटिस जारी किया: याचिका

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने इंस्टाग्राम पर हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ दायर याचिका पर केंद्र सरकार, इंस्टाग्राम और फेसबुक को नोटिस जारी किया है। जस्टिस रेखा पल्ली की वेकेशन बेंच ने 16 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। यह याचिका वकील आदित्य सिंह देशवाल ने दायर की है। याचिकाकर्ता की ओर से वकील जी तुषार राव और आयुष सक्सेना ने कहा कि इंस्टाग्राम पर हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई हैं। इंस्टाग्राम पर कार्टून और ग्राफिक्स के जरिये देवी-देवताओं पर अश्लील सामग्री डाली गई है। इन पोस्ट को तुरंत हटाने का दिशा-निर्देश जारी किया जाए। 
याचिका में कहा गया है कि इंस्टाग्राम आईटी रुल्स का पालन कर रहा है कि नहीं अभी इसकी भी पड़ताल नहीं हो पाई है। याचिका में मांग की गई है कि आईटी रुल्स का पालन करना सुनिश्चित किया जाए। सुनवाई के दौरान इंस्टाग्राम और उसकी पैरेंट कंपनी फेसबुक की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं के आपत्तिजनक कंटेंट हटा दिए हैं। रोहतगी ने कहा कि इंस्टाग्राम ने नए आईटी रुल्स के मुताबिक ग्रीवांस अफसर की नियुक्ति की है और वही व्यक्ति फेसबुक का भी ग्रीवांस अफसर है। तब याचिकाकर्ता ने कहा कि एक ही व्यक्ति कैसे दो अलग-अलग सोशल मीडिया इंटरमीडियरी का ग्रीवांस अफसर कैसे हो सकता है।

यूपी में शराब माफियाओं का आतंक छिपा नहीं: बसपा

हरिओम उपाध्याय                    

लखनऊ। प्रतापगढ़ मे हुई पत्रकार की मौत के मामले अब तमाम राजनैतिक दल निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे है। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने मंगलवार को सरकार से मांग की कि प्रतापगढ़ जिले में कथित दुर्घटना में एक पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले की अविलम्ब, निष्पक्ष व विश्वसनीय जांच कराकर वह दोषियों को सख्त सजा दिलवाना सुनिश्चित करे। मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया, यूपी में शराब माफियाओं आदि का आतंक किसी से भी छिपा हुआ नहीं है। जिनके काले कारनामों को उजागर करने पर ताजा घटना में प्रतापगढ़ जिले के टीवी पत्रकार की नृशंस हत्या अति-दुःखद है। सरकार घटना की अविलम्ब, निष्पक्ष व विश्वसनीय जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह मांग है।

गौरतलब हैं कि प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में रविवार देर रात एक निजी समाचार चैनल के संवाददाता की मोटरसाइकिल के कथित रूप से खंभे से टकराने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। संवाददाता सुलभ श्रीवास्तव (42) ने शराब माफिया के विरुद्ध खबर चलाने के बाद गत 12 जून को प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर जान-माल की सुरक्षा की मांग की थी।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर चुके हैं।

हिंसक गतिविधियों से बचने का आह्वान: इजरायल

येरुशलम। संयुक्त राष्ट्र के विशेष राजदूत टोर वेनसलैंडने चेतावनी दी है कि इजरायली यहूदियों और फिलिस्तीनियों के बीच तनाव फिर से बढ़ रहे हैं। जिससे सांप्रदायिक संघर्ष के एक नये दौर की शुरुआत हो सकती है। मध्य-पूर्व शांति प्रक्रिया के लिये संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक वेनसलैंड ने सोमवार को यह बयान दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "ऐसे समय में जब संयुक्त राष्ट्र और मिस्र संघर्षविराम को मजबूत करने के काम में सक्रिय हैं, तब यरूशलेम में फिर से तनाव बढ़ रहे हैं।" उन्होंने सभी पक्षों से किसी भी तरह की हिंसक गतिविधियों से बचने का आह्वान किया। टोर वेनसलैंड ने कहा, "मैं सभी संबंधित पक्षों से जिम्मेदार तरीके से कार्य करने का आग्रह करता हूं ताकि संघर्ष के एक और दौर को शुरू होने से रोका जा सके।"

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मंगलवार को कोई बदलाव नहीं किया गया। इससे पहले सोमवार को इनके दाम बढ़कर नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गये थे।अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 96.41 रुपये और डीजल 87.28 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।

कीमतों में बढ़ोतरी का मौजूदा क्रम 04 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई महीने के दौरान पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महंगा हुआ था। जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.18 रुपये और डीजल की कीमत 2.13 रुपये बढ़ चुकी है। अन्य शहरों में भी दोनों ईंधनों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 102.58 रुपये और डीजल की कीमत 94.70 रुपये प्रति लीटर रही। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 97.69 रुपये का और एक लीटर डीजल 291.92 रुपये का बिका। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 96.34 रुपये और डीजल की 90.12 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

रेस्तरां के ‘बार’ में नहीं परोसी जाएंगीं शराब, आदेश

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। दिल्ली के आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अभी राष्ट्रीय राजधानी में होटल, क्लब और रेस्तरां के ‘बार’ में शराब नहीं परोसी जाएगी। कोविड-19 के मामले कम होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में शराब की दुकानें और रेस्तरानों को दोबारा खोल दिया गया है। देश में संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल में इन्हें बंद कर दिया गया था। दिल्ली के आबकारी विभाग ने सोमवार को एक बयान में स्पष्ट किया, ‘‘ अगले आदेश तक होटल, क्लब और रेस्तरां में ‘बार’ बंद रहेंगे।’’

आदेश में कहा गया कि बाजारों, मॉल और बाजार परिसरों (नियंत्रण क्षेत्रों के बाहर) में सभी शराब की दुकानों को सुबह 10 से रात आठ बजे के बीच खोलने की अनुमति है। शहर में शराब की दुकानें छह जून को दोबारा खुलीं थी। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार के सोमवार से रेस्तरां खोलने की अनुमति देने के बाद, होटल, क्लब और रेस्तरां में ‘बार’ खोलने के संबंध में कई सवाल पूछे जा रहे थे। जिसके बाद यह स्पष्टीकरण दिया गया।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-304 (साल-02)
2. बुधवार, जून 16, 2021
3. शक-1984, ज्येठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:43, सूर्यास्त 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान -20 डी.सै., अधिकतम-39+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

सोमवार, 14 जून 2021

डेल्टा वेरिएंट को प्रमुख स्रोत बनने की आशंका जताईं

वाशिंगटन डीसी। विश्व में कोविड -19 डेल्टा वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं। बीते दिनों ब्रिटेन ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई थी। वहां कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर से उछाल आया है। अब अमेरिका ने भी कोविड -19 डेल्टा वेरिएंट को कोरोना संक्रमण का प्रमुख स्रोत बनने की आशंका जताई है। साथ ही कहा है कि, अगर परिस्थिति काबू में नहीं आई तो सितंबर तक ये नए प्रकोप का कारण बन सकता है।

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के स्कॉट गोटलिब के मुताबिक, अभी अमेरिका में लगभग 10 प्रतिशत संक्रमण है। लेकिन, ये हर दो हफ्तों में दोगुना हो रहा है। इसका मतलब यह नहीं है कि हम एकाएक संक्रमण में तेज वृद्धि देखेंगे। लेकिन ये सच है कि ये कभी न कभी हम पर हावी हो जाएगा। जो की एक नए तरह के संकट को पैदा कर देगा। ऐसी परिस्थिति में अमेरिका के उन लोगों को सबसे ज्यादा खतरा होगा। जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है।

पेट्रोल-डीजल की बढ़तीं कीमतों को जिम्मेदार ठहराया

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच देश में बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है। खुदरा महंगाई दर मई महीने में उछलकर 6.3 फीसदी पर पहुंच गई। अब इसको लेकर देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर तंज़ कसते हुए हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्वीट के ज़रिए महंगाई के आंकड़े शेयर करते हुए इसके लिए पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतों को ज़िम्मेदार ठहराया है।

पी चिदंबरम ने ट्वीट में कहा, “थोक मूल्य सूचकांक महंगाई 12.94 फीसद. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) महंगाई 6.3 फीसदी. क्या आप जानना चाहते हैं क्यों ?” इसके बाद उन्होंने लिखा, “ईंधन और बिजली महंगाई 37.61 फीसदी पर है। हर रोज़ पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें बढ़ाने वाले पीएम मोदी का शुक्रिया।

प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के प्रबंध किए जा रहे

राणा ओबराय                   
पानीपत। डीसी सुशील सारवान ने कहा कि कोरोना से बचाव की दिशा में प्रशासनिक स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे है। इसलिए स्थानीय लघु सचिवालय में जितने भी कार्यालय हैं। वे यह सुनिश्चित करें कि कोविड गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित हो। प्रत्येक कार्यालय में मास्क की उपलब्धता, निरंतर सैनिटाइजर प्रक्रिया सहित एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी की पालना करते हुए स्वास्थ्य के प्रति सुरक्षात्मक व जागरूकता भरा माहौल हो। 
उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही इसी सप्ताह लघु सचिवालय के विभिन्न कार्यालयों का दौरा करेंगे। इसलिए सरकारी विभागों में आमजन के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखते हुए लोगों के प्रशासनिक स्तर पर किए जाने वाले कार्यों का तत्परता से पूरा करने की दिशा में काम किया जाए। उन्होंने कहा कि सरल केन्द्र में मुख्य द्वार पर हाथों को सैनिटाइज करने के उपकरण लगवाए गए हैं। इसलिए सभी आगन्तुक सरल केन्द्र में प्रवेश करते समय अपने हाथ सैनिटाईज कर के आए।
डीसी सुशील सारवान ने कहा कि सरल केंद्र आमजन की सुविधा के लिए बनाए गए हैं। जहां ऑनलाइन डिजीटल प्लेटफार्म से निर्धारित समयावधि में आमजन को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसमें आने वाले लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत समय-समय पर पूरे परिसर को सैनिटाईज करवाया जाता हैं। सभी लोग मास्क पहनकर ही सरल केन्द्र में आए और वैटिंग हॉल में कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए शारिरिक दूरी बनाकर बैठे।

नगर आयुक्त महेंद्र ने ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया

अश्वनी उपाध्याय               

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन शहर के सबसे बड़े ऑडिटोरियम का कार्य प्रगति पर है। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि नेहरूनगर सेकेंड स्थित शहर का सबसे बड़ा एवं वातानुकूलित ऑडिटोरियम की अब शहरवासियों को जून अंत तक तैयार हो जाएगा। आज नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने एसबीएम के नोडल अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन खान, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह आदि के साथ ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया।

नगर आयुक्त ने बताया कि ऑडिटोरियम जिसमें लगभग 900 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। ऑडिटोरियम पूर्ण रूप से वातानुकूलित बनाया जा रहा है। कोविड-19 महामारी के चलते कार्य की गति कुछ धीमी पड़ गई थी, किंतु अब काम में तेजी आ गई है और जून माह के अंत तक ऑडिटोरियम तैयार हो जाएगा।उन्होंने बताया नगर निगम द्वारा बनाए जाने वाले अन्य प्रोजेक्ट भी तेजी से रफ्तार पकड़ रहे हैं। जिसमें पॉलिटिकल ट्रेनिंग सेंटर तथा इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन भी शामिल हैं। आपको बता दें कि नेहरू नगर स्थित ऑडिटोरियम शहर के लिए एक सौगात के रूप में रहेगा। यहाँ उद्यान विभाग द्वारा विशेष कलाकृति दिखाते हुए पौधे लगाए गए हैं। इसी प्रकार राजनीतिक प्रशिक्षण केंद्र, इलेक्ट्रिक बसों के लिए डिपो एवं बसों के चार्जिंग स्टेशन का कार्य भी तेजी से शुरू कराया गया हैं। ताकि समय पर इनका निर्माण कार्य पूरा हो सके।

जी-7 समूह के नेताओं ने फिर से समर्थन दिया: जापान

टोक्यो। जापानी प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने कहा कि अगले महीने तोक्यो ओलंपिक की मेजबानी के उनके दृढ़ संकल्प को लिए जी-7 समूह के नेताओं ने फिर से समर्थन दिया है। सुगा ने जी -7 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अन्य नेताओं को जापान के वायरस नियंत्रण उपायों को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के बारे में बताया जिससे इन खेलों का आयोजन सुरक्षित तरीके से होगा। जापान में टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी है और वहां अब तक लगभग पांच प्रतिशत आबादी को ही टीका लगा है। सुगा को तोक्यो के साथ दूसरे प्रांतों में 20 जून तक लागू आपातकाल के लागू रहने या हटाये जाने पर भी फैसला करना है। जापान में कोविड-19 के 7,74,000 मामले दर्ज हुए है। जिसमें से लगभग 14,000 लोगों की मौत हुई है।
पिछले साल महामारी के कारण स्थगित हुए तोक्यो खेलों का आगाज 23 जुलाई से होना है। जिसके लिए बड़ी संख्या में विदेशी खिलाड़ी और खेल से जुड़े लोग जापान आयेंगे। विदेशी प्रशंसको के जापान आने पर हालांकि रोक लगा दी गयी है।

छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदली करवट, बारिश प्रारंभ

दुष्यंत टीकम            
रायपुर। राजधानी रायपुर में मौसम ने करवट बदल ली है। शाम होते ही झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है। बता दें कि प्रदेशभर में मानसून पहुंच चुका है। रविवार को हुई बारिश के बाद सोमवार को भी लोगों को बारिश का इंतजार था। रायपुर में सुबह से खिली तेज धूप ने एकबार तो लोगों को चौका दिया था, लेकिन शाम होते-होते बादल मेहरबान हो गए हैं। मौसम विभाग ने देर शाम अलर्ट जारी कर प्रदेश के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश और बिजली गिरने की प्रबल संभावना जताई है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा है कि शाम साढ़े 7 बजे की स्थिति से आगामी 4 घंटों में जशपुर, सरगुजा, पेंड्रा, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, कवर्धा,बेमेतरा, बलोदाबाजार, जांजगीर, महासमुंद और इससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज वर्षा और वज्रपात होने की प्रबल संभावना है। उन्होंने कहा है कि निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण झारखंड के ऊपर स्थित है।
इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक द्रोणिका दक्षिण पंजाब से एक निम्न दाब के केंद्र तक स्थित है। इस सिस्टमों के कारण 15 जून को प्रदेश केअनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमानों में बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। फिर भी दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।

उत्तराखंड में कोरोना के 296 नए मामलें सामने आएं

पंकज कपूर              
देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना के 296 नए मामले सामने आए हैं और 990 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया हैं। प्रदेश में 3908 एक्टिव केस हैं। जिनका प्रदेश के अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा हैं। आज प्रदेश में 12 मरीजों की मौत हुई हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 76, हरिद्वार में 64, उत्तरकाशी में 37, नैनीताल में 21, यूएस नगर में 24, पौड़ी गढ़वाल में 11, चमोली में 10, रुद्रप्रयाग में 9, चंपावत में 7, बागेश्वर में 8, पिथौरागढ़ में 7, टिहरी गढ़वाल में 1 नया केस मिला।

बंगाल: सरकार ने लॉकडाउन को 1 जुलाई तक बढ़ाया

कोलकाता। कोरोना संकट को देखते ममता बनर्जी सरकार ने कुछ ढील देने के साथ ही लॉकडाउन को 1 जुलाई तक बढ़ा दिया है। सरकार ने सीमित कर्मचारियों के साथ सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय, कारखाने खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन बस, लोकल ट्रेन और मेट्रो बंद रहेंगी। राज्य के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने बताया कि लॉकडाउन 16 जून से 01 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान सरकार ने कई मामलों में छूट देने की भी घोषणा की है। सरकार ने 16 जून से 25 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ सरकारी और कॉरपोरेट कार्यालय सुबह 10 बजे से चार बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन बस, लोकल ट्रेन और मेट्रो बंद रहेंगे। इसके साथ ही पार्क भी खोल दिए गए हैं। 
लेकिन जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लिए हैं, वही मॉर्निंग वाॅक कर पाएंगे। मुख्य सचिव द्विवेदी ने बताया कि सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार उद्योग और कल कारखाने को 25 फीसदी उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। साथ ही 50 फीसदी की उपस्थिति के साथ टेलीविजन और फिल्मों की शूटिंग शुरू करने की अनुमति दी गई है। लेकिन सिनेमा और ब्यूटी पार्लर बंद रहेंगे। बैंक सुबह दस बजे तक दोपहर दो बजे तक खुले रहेंगे। रात नौ बजे से सवेरे पांच बजे तक वाहनों की आवाजाही पर निषेध रहेगी। इसके साथ ही दर्शक शून्य स्टेडियम खोलने की भी अनुमति दे दी गई है। 
 द्विवेदी ने बताया कि शॉपिंग मॉल और रेस्तरां दोपहर 11 बजे से छह बजे तक खुले रहेंगे लेकिन स्पा और जिम बंद रहेंगे। शॉपिंग मॉल खोलने के मामले में 30 प्रतिशत ग्राहकों को मॉल में प्रवेश की अनुमति होगी। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी श्रमिकों का टीकाकरण हो गया है। द्विवेदी ने बताया कि बाजार सुबह आठ से 11 बजे तक खुले रहेंगे। हालांकि स्टैंड-अलोन दुकानें सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक खुली रहेंगी। रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। आपात स्थिति को छोड़कर घर से बाहर नहीं निकलने पर मनाही है। लोकल ट्रेन, दूसरे राज्यों से आने वाले बस और इस राज्य में जिलों में चलने वाली बसें की आवाजाही भी बंद रहेगी। 

महिलाएं भी मंदिर में पुजारी नियुक्त, ऐलान किया

चेन्नई। तमिलनाडु हिंदू धर्म व धर्माथ मंत्री पी के शेखर बाबू ने ऐलान किया है कि जरूरी प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को भी मंदिर में पुजारी नियुक्त किया जा सकता है। उनकी इस घोषणा का समर्थन भी हो रहा है और विरोध भी। तमिलनाडु भाजपा प्रमुख एल मुरुगन ने कहा है कि प्राचीन दिनों से महिलाओं को ‘आगम शास्त्र’ में विशेषज्ञता है और वे यहां पास में मेलमरवथुर में स्थित आदिपराशक्ति जैसे मंदिरों में पूजा कर भी रही हैं। उन्होंने कहा कि अंडाल के पसुराम में पांचरात्र आगम की उपासना पद्धति का प्रभाव देख सकता है। आगम शास्त्रों में मंदिरों में पूजा और अन्य अनुष्ठानों से संबंधित मानदंड और संरचना, मंदिरों के निर्माण शामिल हैं तथा पांचरात्र एक मत है।भगवा दल ने समाज के सभी लोगों को पुजारी के तौर पर नियुक्त करने के कदम का स्वागत किया। 
मुरूगन ने कई ऐसे मंदिर बताए जहां विभिन्न जाति के लोग पहले से पुजारी का काम कर रहे हैं। वह जाहिर तौर पर यह संकेत दे रहे हैं कि प्रस्ताव पूरी तरह से नया नहीं है। उन्होंने एक बयान में कहा, “हम लोगों को याद दिलाना चाहते हैं कि प्राचीन काल से हमारी तमिल संस्कृति में हमारे मंदिरों में अलग अलग जातियों के लोग और महिलाएं पुजारी रहे हैं। शनिवार को बाबू ने कहा था कि कई महिलाओं ने मंदिर में पुजारी के तौर पर सेवा देने की इच्छा व्यक्त की है और उन्हें इस पद पर ‘आगम शास्त्रों’ में प्रशिक्षित किए जाने के बाद नियुक्त किया जा सकता है और मामले को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के संज्ञान में लाया गया है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के सभी समाजों से संबंध रखने वालों लोगों को जल्द ही मंदिरों में पुजारी नियुक्त किया जाएगा।
विभिन्न हिंदू संगठनों में अलग अलग पदों पर काम कर चुके राम रविकुमार ने सभी जातियों के लोगों को पुजारी के पद पर नियुक्त करने के प्रस्ताव का स्वागत करते हुए महिलाओं को पुजारी नियुक्त करने का विरोध किया है और इसे परंपरा के खिलाफ बताया है। आरएसएस की हिंदू मुनानी समेत कई संगठनों से जुड़ रहे और हिंदू तमिझर कटची के मुख्य संस्थापक रवि कुमार ने कहा, “ अगर आप आज यह स्वीकार कर लेते हैं तो कल वे सबरीमला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश देने की मांग करेंगे और इसका कोई अंत नहीं होगा तथा आखिर में अव्यवस्था होगी।

भवन बनाये जाने के आदेश पर पाक एससी की रोक

इस्लामाबाद। स्थानीय प्रशासन के एक प्राचीन धर्मशाला को गिराये जाने और उसके स्थान पर नया भवन बनाये जाने के आदेश पर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। इतना ही नही इसे हैरिटेज का दर्जा दिये जाने की भी बात कही है। यह रोक पाकिस्तान के अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रमेश कुमार द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के बाद लगाई गयी है।
मामला कराची के एक प्राचीन धर्मशाला का है जिसे स्थानी प्रशासन ने पुराना बताते हुए उसे गिराकर एक नया भवन बनाने का आदेश दिया था जिस पर पाकिस्तान अल्पंसख्यक आयोग के सदस्य रमेश कुमार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए इसे प्राचीन धरोहर बताता और धर्मशाला को गिराये जाने के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी। रमेश कुमार ने अपने दावे के समर्थन मे वर्ष 1932 की धर्मशाला की कुछ चित्र भी कोर्ट के सामने रखे जिसमे यह पुष्ट होता था कि यह भवन वर्ष 1932 से भी पुरानी है।याचिका पर सुनवाई करते हुए पाकिस्तान के चीफ जस्टिस गुलजार अहमद सहित तीन जजो की पीठ ने यह कहते हुए स्थानीय प्रशासन के फैसले पर रोक लगा दी कि यह काफी पुरानी इमारत है इसलिए इसे हैरिटेज का दर्जा दिया जाना चाहिए। कोर्ट ने सिधं के हैरिटेज सेक्रेटरी को इस बात को लेकर नोटिस भी जारी किया ओर इस पर उनकी रिपोर्ट भी मांगी है। इसके साथ ही धर्मशाला को गिराये जाने पर रोक लगा दी है।
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने कराची के कमिश्नर को भी यह आदेश देते हुए कहा है कि फिलहाल वह इस इमारत का नियत्रण अपने हाथो मे ले।

विज्ञप्ति में मुशफिकुर-कैथरीन को विजेता घोषित किया

दुबई। बंगलादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम और स्कॉटलैंड की कैथरीन ब्राइस को सोमवार को क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में मई महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में मुशफिकुर और कैथरीन को विजेता घोषित किया है। मुशफिकुर रहीम को मई में श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों में 237 रनों के प्रदर्शन, जबकि कैथरीन ब्राइस को आयरलैंड के खिलाफ चार टी-20 मुकाबलों में 96 रन और पांच विकेट के साथ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत किया गया है।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज एवं आईसीसी की वोटिंग अकादमी के प्रतिनिधि वीवीएस लक्ष्मण ने मई में मुशफिकुर के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा,“उच्च स्तर पर 15 साल बाद भी मुशफिकुर की रन बनाने की भूख कम नहीं हुई है। 1996 की विश्व कप विजेता श्रीलंका के खिलाफ बंगलादेश की पहली वनडे श्रृंखला जीत ने मुशफिकुर के इस प्रदर्शन को और भी उल्लेखनीय बनाया। मध्यक्रम को मजबूत करना और बेहतरीन विकेटकीपिंग करना उनकी फिटनेस और कौशल को दर्शाता है।
आईसीसी की वोटिंग अकादमी के एक अन्य प्रतिनिधि रमीज राजा ने मई में कैथरीन के प्रदर्शन के बारे में कहा, “आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में कैथरीन का ऑल राउंड प्रदर्शन शानदार था। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। वह मई महीने की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की हकदार थी।

भगवान 'राम' के नाम पर धोखा करना अधर्म: राहुल

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से संबंधित एक जमीन सौदे में लगे भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर सोमवार को कहा कि भगवान राम के नाम पर धोखा करना अधर्म है।
उन्होंने ट्वीट किया, ” श्रीराम स्वयं न्याय हैं, सत्य हैं, धर्म हैं। उनके नाम पर धोखा अधर्म है!” गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच की मांग की थी।संजय सिंह ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संस्था के सदस्य अनिल मिश्रा की मदद से दो करोड़ रुपये की जमीन 18 करोड़ रुपये में खरीदी जो सीधे सीधे धनशोधन का मामला है और सरकार इसकी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराए।
वहीं, समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे एवं अयोध्या के पूर्व विधायक पवन पांडे ने भी अयोध्या में राय पर भ्रष्टाचार के ऐसे ही आरोप लगाए और मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। चंपत राय ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह इस तरह के आरोपों से नहीं डरते और इनका अध्ययन करेंगे। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने यहां कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश में एक ऐसी पार्टी है, जिसने लाश और कफन घोटाले तक को अंजाम दिया। भगवान श्रीराम तो इनके लिए एक व्यापार का जरिया है,इनका कोई ईमान-धर्म नहीं होता। इनके लिए बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया है। जो लोग श्रीराम के नाम पर पांच मिनट में 16.5 करोड़ रुपये ठग सकते है, उनके बारे में यह सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि राम के नाम पर राजनीति करने वाले पिछले सात सालों में पूरे देश को कितनी बार ठग चुके होंगे।

डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों तथा परिसर का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें है। जिलाधिकारी ने सूचना विभाग, अभिलेखागार, शस्त्र अनुभाग, नजारत निर्वाचन, भूलेख, संग्रह अनुभाग, न्याय सहायक सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए कार्यालय प्रभारियों को साफ-सफाई रखने, कार्य वितरण तथा फाइलों को सुव्यवस्थित ठंग से रखने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर के महिला एवं पुरूष शौचालय में ताला बंद पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए नाजिर को तत्काल ताला खुलवाये जाने एवं साफ-सफाई कराये जाने का निर्देश दिया है। अभिलेखागार में दस्तावेजों के रख रखाव सही ढंग से न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दस्तावेजों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने पान, गुटखा एवं तम्बाकू खाने वाले व्यक्तियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में थूकते हुए पाये जाने पर 500 रूपये का जुर्माना वसूले जाने का भी निर्देश दिया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी मनोज, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सुशील केशरवानी 

दिल्ली में सोमवार को 131 नए मामलें सामने आएं

अकांशु उपाध्याय              

नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को 22 फरवरी के बाद से कोविड-19 के सबसे कम 131 नए मामले सामने आए तथा 16 मरीजों की मौत हुई। यहां संक्रमण दर घटकर 0.22 फीसद रह गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। दिल्ली में 22 फरवरी को संक्रमण के 128 मामले सामने आए थे। संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या भी पांच अप्रैल के बाद सबसे कम है। तब कोविड-19 के कारण यहां 15 लोगों की मौत हुई थी। 

बुलेटिन के अनुसार, फिलहाल महानगर में कोविड-19 के 3226 मरीज उपचाराधीन हैं। जिनमें 960 घरों में ही पृथकवास में हैं। अबतक यहां 14,31,270 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए जिनमें से 24,839 की जान चली गई। शहर में 14.03 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली में रविवार को 255, शनिवार को 213, शुक्रवार को 238, बृहस्पतिवार को 305 तथा बुधवार को 337 नए मामले सामने आए थे।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...