रविवार, 2 मई 2021

जश्न मनाएं जाने की घटना पर सख्त रुख अख्तियार

कोलकाता। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे निकलने से पहले ही कुछ पार्टी समर्थकों के गलियों में निकलकर जश्न मनाये जाने की घटना पर कड़ा रुख अख्तियार किया है और कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर कड़े निर्देश जारी किये हैं। आयोग ने पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी की सरकारों को इस तरह के मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने और संबंधित क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को निलंबित किये जाने का निर्देश दिया है।

राजनीति में फिर से दबदबा बनानें की कोशिश: कांग्रेस

नरेश राघानी                       
जयपुर। राजस्थान में 3 विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव की मतगणना में सत्तारूढ़ कांग्रेस 2 सीटों पर बढ़त बनाते हुए राज्य की राजनीति में अपना फिर से दबदबा बनाए रखने की कोशिश कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एक सीट पर कांग्रेस से आगे चल रहे हैं।
देश के पांच राज्य में पिछले दिनों हुए विधान सभा चुनाव की मतगणना के साथ ही राजस्थान में पिछले दिनों हुए 3 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की गिनती भी आज सवेरे 8.00 बजे शुरू हुई। मतगणना के सातवें दौर के बाद कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री द्विवेदी भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उम्मीदवार भाजपा के डॉ रतन लाल जाट से 1813 मतों से आगे चल रही है। इस सीट पर वोटों की गिनती में कांग्रेस उम्मीदवार गायत्री त्रिवेदी को 19947 एवं डॉ रतन लाल जाट को 18397 मत मिले हैं। चूरू जनपद की सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मनोज कुमार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार सीताराम नायक से 3036 मतों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के मनोज कुमार को 12086 एवं भाजपा के सीताराम नायक को 9050 वोट मिले हैं। जबकि भाजपा के उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल इस विधानसभा सीट पर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। उन्हें अभी तक महज 7487 मत मिले हैं। उधर राजसमंद विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एवं कांग्रेस उम्मीदवार तनसुख बोहरा से 1555 मतों से आगे चल रही है। दीप्ति माहेश्वरी को 22858 मत एवं तनसुख बोहरा को 21303 मत मिले हैं।

ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा, बैठक की

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऑक्सीजन और दवा की उपलब्धता की समीक्षा के लिए विशेषज्ञों के साथ एक वर्चुअल बैठक की। उन्होंने कोविड-19 महामारी के संबंध में, मानव संसाधन की स्थिति की भी समीक्षा की, और वृद्धि करने के तरीकों के बारे में रविवार को नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन और दवा की उपलब्धता की समीक्षा करने के लिए विशेषज्ञों के साथ  बैठक की। उन्होंने कोविड-19 महामारी के संबंध में मानव संसाधन स्थिति की समीक्षा की और इसे बढ़ाने के तरीके भी बताये। सरकारी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने आज देश में कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन के लिए मानव संसाधन बढ़ाने के मामले की समीक्षा की। इस बैठक के दौरान, छात्रों को प्रोत्साहित करने और कोविड ड्यूटी में शामिल होने के लिए मेडिकल और नर्सिंग पाठ्यक्रमों के पास-आउट को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए गये।

रविशंकर को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर बनाया

कविता गर्ग          

मुंबई। टी रविशंकर को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर बनाया गया है। वह केंद्रीय बैंक की अनुषंगी कंपनी इंडियन फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी एंड एलाइड सर्विसेज के चेयरमैन थे। रविशंकर आरबीआई के चार डिप्टी गवर्न स्तर के अधिकारियों में एक होंगे। बीपी कानूनगो के दो अपैल को सेवानिवृत्त होने के बाद से डिप्टी गवर्नर का चौथा पद खाली था। कानूनगो एक साल सेवा विस्तार के बार सेवानिवृत्त हुए। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शनिवार को रविशंकर की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी। वह कानूनगो के विभाग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं जो फिनटेक, सूचना प्रौद्योगिकी, भुगतान प्रणाली और लोखिम निगरानी के प्रभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनकी नियुक्ति तीन वर्ष या उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि में जो भी पहले होगा, तब तक के लिए की गयी है।

विश्व में 31.92 लाख से अधिक लोगों की मौत हुईं

वाशिंगटन डीसी। विश्व भर में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसारते जा रहा है और इस वायरस के संक्रमण से अभी तक 31.92 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गयी और 15.22 करोड से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं। कोरोना संक्रमण से मरने वालों में अमेरिका शीर्ष पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ 22 लाख पांच हजार 608 हो गयी है। जबकि 31 लाख 92 हजार 852 लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 23 लाख 92 हजार से अधिक हो गयी है जबकि 5,76,722 मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में चौथे स्थान पर है। पिछले 24 घंटे में 3,92,488 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 95 लाख 57 हजार 457 हो गया। इस दौरान 3,07,865 मरीज स्वस्थ होने के साथ इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या एक करोड़ 59 लाख 52 हजार 271 हो गयी है।

बैनर टांग कर तस्‍वीरें लेने को दंडनीय अपराध बताया

हरिओम उपाध्याय                        
गोरखपुर। कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों पर पर्दा डालने के लिए सरकारी अधिकारी नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। कहीं श्मशान घाटों के बाहर पर्दे डाले जा रहे हैं तो कहीं पुलिस वालों की मदद से लोगों को धमकाया जा रहा है। गोरखपुर प्रशासन इन सब से दो कदम आगे निकल गया है।  यहां श्‍मशान घाटों के बाहर नगर निगम ने बड़े-बड़े बैनर टांग कर तस्‍वीरें लेने को दंडनीय अपराध बता दिया। बैनरों पर लिखा था कि ‘यहां तस्‍वीरें लेना दंडनीय अपराध है।’ जाहिर है कि इसे मौतों के आंकड़े छिपाने की प्रशासन की कोशिश के तौर पर देखा गया। सोशल मीडिया में नगर निगम के इस कदम की जमकर आलोचना शुरू हो गई तो रातों-रात इन बैनरों को हटा भी लिया गया।
आपको बता दें कि उत्‍तर प्रदेश के श्‍मशान घाटों से अक्‍सर ऐसी तस्वीरें और वीडियो आते रहे हैं। इन तस्‍वीरों और वीडियो में बड़ी संख्या में चिताएं जलती दिखाई देती हैं। लोग प्रशासन पर कोरोना को काबू करने में नाकाम रहने के आरोप लगा रहे हैं। कोरोना के इलाज के लिए अस्‍पताल, बेड, ऑक्‍सीजन, दवा हर चीज की किल्‍लत के बीच श्‍मशान घाटों के बाहर ऐसे बड़े-बड़े बैनर लगे तो लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन मौतें रोकने से ज्‍यादा उन्‍हें छिपाने पर अपनी उर्जा खर्च कर रहा है। इसी आरोप के साथ लोगों ने नगर निगम के इस कदम की जमकर आलोचना शुरू कर दी।

मतदान के लिए 4 स्थानों पर मतगणना की जाएंगीं

अश्वनी उपाध्याय                      
गाज़ियाबाद। पहले चरण में 15 अप्रैल को हुए मतदान के 16 दिन बाद आज से शुरू हुई मतगणना में 3,302 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो है। मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जीते हुए प्रत्याशियों के विजय जुलूस और रैली पर रोक है, ऐसा करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि जिले के चार ब्लॉक में हुए मतदान के लिए चार स्थानों पर मतगणना की जाएगी। मुरादनगर ब्लॉक में पड़े वोटों की गिनती श्री हंस इंटर कालेज, भोजपुर ब्लॉक की मतगणना महर्षि दयानंद इंटर कालेज में, रजापुर की गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में और लोनी ब्लॉक में डाले गए वोटों की गिनती होली चाइल्ड अकेडमी में चल रही है। प्रत्येक मतगणना स्थल पर शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी की। अदालत के आदेशों के अनुसार मतगणना स्थल पर संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्याशियों और मतगणना अभिकर्ताओं को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य है। इसके अलावा मतगणना स्थल में प्रवेश करने से पहले भी ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर से अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। अगर कोई अस्वस्थ होगा तो उसको मतगणना स्थल के अंदर प्रवेश करने से रोका जाएगा।

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...