शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

चंडीगढ़ में साप्ताहिक लॉकडाउन शुरू हुआ, संक्रमण

राणा ओबराय      
चंडीगढ़। लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों तथा कोरोना पॉजिटिव में यूके स्ट्रेन मिलने के बाद चंडीगढ़ में भी साप्ताहिक लॉकडाउन शुरू हो गया है। यह फैसला शुक्रवार को प्रशासक वी.पी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। शनिवार और रविवार को लोगों को सार्वजनिक स्थानों, कार्यक्रमों व अन्य इवेंट्स में जाने की मनाही रहेगी।
चंडीगढ़ में वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी चीजें बंद रहेंगी। रॉक गार्डन, सुखना लेक जैसे पर्यटन स्थलों को बंद करने का पहले ही फैसला लिया जा चुका है। 
सभी मार्केट, मॉल, जिम, क्लब भी शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे। शनिवार और रविवार को प्रशासन की टीमें संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हर संभव कोशिश करेंगी। इसके लिए संक्रमित एरिया में स्क्रीनिंग से लेकर वैक्सीनेशन कैंपेन पर जोर दिया जाएगा। पुलिस वीकेंड लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए नाकेबंदी करेगी।
इस बीच पीजीआई निदेशक प्रो.जगतराम ने लोगों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वे अनिवार्य रूप से मुंह पर मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी बनाए रखें। शहर के लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि अगर यूं ही कोरोना संक्रमण बढ़ता रहा तो शहर में एक बार फिर से पूर्ण लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।
पीजीआई के मुताबिक मार्च में 60 कोरोना सैंपल जांच के लिए नई दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल (एनसीडीसी) में जांच के लिए भेजे गए थे, इनमें चंडीगढ़ के लोगों के सर्वाधिक कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। एनसीडीसी ने जब इन सैंपल की जांच तो उसमें सामने आया कि 70 फीसद सैंपल में कोविड के नए यूके वेरिएंट स्ट्रेन हैं। यानी शहर में कोविड के नए यूके स्ट्रेन ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। जबकि मात्र 20 फीसद में कोविड के 681 एच म्यूटेशन की पुष्टि हुई है।
इसी के आधार पर यह फैसला लिया गया है। डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के चेयरपर्सन कम एडवाइजर मनोज परिदा ने यह घोषणा की। अब शहर में करीब 100 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं।

छह साल की उम्र में 6 फ़ीट 3 इंच लंबे बाल हुए

अहमदाबाद। सबसे लम्बे बालों वाली किशोरी के तौर पर दो-दो बार गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज रह चुकी। गुजरात निवासी भारतीय युवती नीलांशी पटेल ने देश दुनिया में उसे मशहूर बनाने वाले बालों को आख़िरकार काट दिया है और इसे अजूबी चीज़ों को रखने ले लिए प्रसिद्ध अमेरिकी संग्रहालय शृंखला ‘ रिप्लिज बिलीव इट ऑर नॉट’ को सौंपने का फ़ैसला किया है। उत्तर गुजरात के अरवल्ली ज़िले के मुख्यालय मोडासा के शिक्षक दंपति ब्रिजेश और कामिनीबेन पटेल की बेटी नीलांशी का जन्म 16 अगस्त 2002 को हुआ था। छह साल की उम्र में एक बार नाई के ख़राब तरीक़े से बाल काटने के बाद उसने बाल कटवाना ही बंद कर दिया था। नवंबर 2018 में जब उसके बाल 5 फ़ीट 7 इंच लम्बे हो गए तो उसने अर्जेंटीना की एक किशोरी को पीछे छोड़ गिनीज़ बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। गिनीज़ बुक ने उसके नाम को दोबारा अगले साल सितंबर में एक बार फिर दर्ज किया। जब उसके बाल 6 फ़ीट 3 इंच लम्बे हो गए थे। बेहद लम्बे और ख़ूबसूरत बालों के लिए उसे इटली के मशहूर टीवी 8 चैनल ने अपने प्रतिष्ठित कार्यक्रम नाइट ऑफ़ रिकार्ड्स में भी शामिल किया था।

भारतीय खिलाड़ियों की अनुबंध सूची जारी की

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय खिलाड़ियों की सालाना अनुबंध सूची जारी कर दी है। यह अनुबंध अक्तूबर 2020 से सितंबर 2021 की अवधि के लिए मान्य रहेगा। इस नए अनुबंध के मुताबिक कप्तान विराट कोहली, सीमित ओवर्स के उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ए+ श्रेणी में बरकरार हैं। जबकि अन्य श्रेणियों में कुछ बदलाव हुए हैं।
सात करोड़ सालाना सैलरी वाली A+ श्रेणी में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम है। पांच करोड़ की सैलरी वाली A श्रेणी में इस बार 10 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इनमें रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या हैं। तीन करोड़ की सैलरी वाली B सूची में ऋधिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल को शामिल किया गया है। सालाना एक करोड़ वाली C सूची में कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुन्दर और मोहम्मद सिराज को रखा गया है।

सिटीबैंक ने बिजनेस से बाहर निकलने का ऐलान किया

वाशिंगटन डीसी। दुनिया की दिग्गज बैंकिंग कंपनियों में शुमार सिटीबैंक अब भारत में अपना कारोबार समेटने की तैयारी में है। अमेरिका के सिटीबैंक ने भारत में कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस से बाहर निकलने का ऐलान किया है। आखिर ये फैसला बैंक ने क्यों लिया और इसके बाद खाताधारकों और कर्मचारियों पर क्या असर होगा ?
सिटी बैंक के रीटेल बिजनेस में क्रेडिट कार्ड, सेविंग बैंक अकाउंट और पर्सनल लोन जैसे सेगमेंट शामिल हैं।  भारत में रीटेल बैंकिंग से बाहर निकलने के फैसले पर सिटीबैंक ने कहा कि ये उसकी वैश्विक रणनीति का हिस्सा है। सिटी बैंक ने ग्लोबल लेवल पर यह फैसला किया है कि वह 13 मार्केट में अपने कारोबार से बाहर निकल जाएगी। सिटीबैंक अब सिर्फ कुछ संपन्न देशों पर ही फोकस करेगी।
बैंक के कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस में क्रेडिट कार्ड्स, रिटेल बैंकिंग, होम लोन और वेल्थ मैनेजमेंट शामिल है। सिटीबैंक की देश में 35 शाखाएं हैं और उसके कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस में करीब 4,000 लोग काम करते हैं। सिटीबैंक के ग्लोबल सीईओं जेन फ्रेजर ने कहा कि इन क्षेत्रों में कंपटीशन का माहौल नहीं है। इसी के चलते बैंक ने ये फैसला किया है। सिटीबैंक के रीटेल बिजनेस से बाहर निकलने के लिए रेगुलेटरी मंजूरियों की जरूरत होगी।
सिटी इंडिया के सीईओं आशु खुल्लर ने कहा कि हमारे ऑपरेशंस में तत्काल कोई बदलाव नहीं आया है और इस घोषणा से हमारे साथियों पर तत्काल कोई असर भी नहीं होगा। हम अपने ग्राहकों की सेवा में कोई कमी नहीं रखेंगे  उन्होंने कहा कि इस घोषणा से बैंक की सेवाएं और मजबूत होंगी संस्थागत बैंकिंग कारोबार के अलावा, सिटी अपने मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, चेन्नई और गुरुग्राम केंद्रों से ग्लोबल कारोबार पर ध्यान देता रहेगा सिटीबैंक ने 1902 में भारत में कदम रखा था और 1985 में बैंक ने कंज्यूमर बैंकिंग बिजनस शुरू किया था।

फ्रांसीसी नागरिकों को पाक छोड़ने की सलाह दी

इस्लामाबाद/ पेरिस। पाकिस्तान में फ्रांस के दूतावास ने पाकिस्तान में सभी फ्रांसीसी नागरिकों को अस्थायी रूप से देश छोड़ने की सलाह दी है। फ्रांस ने यह कदम पाकिस्तान में कट्टरपंथी धार्मिक संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) द्वारा किए जा रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद उठाया है। उसने कहा है कि पाकिस्तान में फ्रांसीसी नागरिकों पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
फ्रांसीसी दूतावास ने एक ईमेल के जरिये बताया है कि गंभीर खतरे को देखते हुए पाक के किसी भी हिस्से में रहने वाले फ्रांस के नागरिक तुरंत दूसरे देश में रवाना हो जाएं। बता दें कि पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को निष्कासित करने के लिए सरकार को मजबूर करने के लिए टीएलपी ने हिंसक विरोध-प्रदर्शन छेड़ा हुआ है।
प्रदर्शनकारी फ्रांस से रिश्ते तोड़ने को लेकर भी पाक सरकार पर दबाव बनाए हुए हैं। हालांकि अब तक किसी फ्रांसीसी नागरिक को कथित तौर पर निशाना नहीं बनाया गया है, लेकिन एहतियात के तौर पर फ्रांस ने यह कदम उठाया है। जबकि पाक गृहमंत्री ने बुधवार को टीएलपी पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
टीएलपी समर्थकों ने फ्रांस के राजदूत को निष्कासित करने के लिए इमरान खान सरकार को 20 अप्रैल तक का समय दिया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने सोमवार को पार्टी के प्रमुख साद हुसैन रिजवी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद टीएलपी ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए। पाक में हिंसा व झड़पों के दौरान अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

सीएम नीतीश ने पटना में उच्चस्तरीय बैठक बुलाईं

अविनाश श्रीवास्तव     
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और इससे होने वाली मौत के आकड़ों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलायी है। मीटिंग सचिवालय सभागार में 4ः30 बजे से होनी है। जिसमें कई विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। पटना में शुक्रवार को कोरोना से अब तक नौ लोगों की मौत  हो गयी है। पीएमसीएच में पांच और एनएमसीएच में चार लोागों की मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक होनी है। बैठक में आये सुझावों की समीक्षा  के बाद अन्य फैसले लिये जायेंगे।

बेगूसराय के अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन खत्म हुई

बेगूसराय। प्रशासन सभी लोगों को अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रहा है। लेकिन, वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं की जा रही है। जिसके कारण एक बार फिर बेगूसराय के अस्पतालों में वैक्सीन खत्म हो गई है। कल से ही लोग वैक्सीन लेने के लिए अस्पतालों का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कहीं उपलब्ध नहीं है। जिससे दहशत का माहौल बन गया है। शुक्रवार को भी सुबह से ही सैकड़ों लोग टीका लेने के लिए सदर अस्पताल पहुंच गए लेकिन सदर अस्पताल में उन्हें निराश लौट जाना पड़ा।
टीका लेने आए सैकड़ों लोगों को काफी देर तक कोई जानकारी नहीं मिली तो आक्रोशित हो गए तथा कर्मियों से जानकारी लेने का प्रयास किया। लेकिन कर्मियों ने जानकारी देने के बदले लेने आए बुजुर्गों के साथ बदतमीजी की, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। टीका लेने आए दिनेश सिंह, मंजू देवी, सुरेंद्र सिंह, सोहन महतों, गीता देवी, तारा देवी, भरोसा सिंह आदि ने बताया कि हम लोग कल से ही कोरोना वैक्सीन लेने के लिए अस्पताल आकर लौट रहे हैं। लेकिन ना तो वैक्सीन मिलता है और ना ही सही जानकारी दी जा रही है।

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...