गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

करोना के बढ़ते मामलों को लेकर एसपी ने की अपील

अतुल त्यागी      
हापुड़। बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जनपद के एसपी आईपीएस नीरज जादौन ने जनपद वासियों से अपील की है, कि घरो से अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले और जरूरी कार्य से घरों से निकलते समय मास का प्रयोग करें। सेनिटाइजर का इस्तेमाल करे तथा किसी भी भीड़ का हिस्सा ना बने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करे। 

व्यापारी दुकानदार भी माक्स लगाकर दुकानों पर बैठे हैं। ताकि, करोना को फैलने से रोका जा सके। वही, कोविड-19 के नियमो के पालन कराने के लिए जनपद पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है और जो भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिग और बिना माक्स के कोविड-19 के नियमो का उलंघन कर रहा है। उसका चालान कर रही है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर चर्चा क्यों नहीं करते ?

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘खर्चा पर भी चर्चा’ होनी चाहिए। उन्होंने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर चर्चा क्यों नहीं करते। 

राहुल गांधी ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार की कर वसूली के कारण गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवाना किसी इम्तिहान से कम नहीं है। फिर प्रधानमंत्री इस पर चर्चा क्यों नहीं करते? खर्चा पर भी हो चर्चा।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ‘‘परीक्षा पर चर्चा’’ के ताजा संस्करण में डिजिटल माध्यम से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद किया। इसमें उन्होंने कहा कि परीक्षा छात्रों के जीवन में आखिरी मुकाम नहीं, बल्कि एक छोटा सा पड़ाव होता है, इसलिए अभिभावकों या शिक्षकों को बच्चों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए।

विश्व: 14 हजार से अधिक लोगों की मौत, संक्रमण

वाशिंगटन डीसी। दुनिया में बीते एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से पौने सात लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इस दौरान 14 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में एक दिन में छह लाख 75 हजार 687 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,29,76,286 तक पहुंच गयी है। 

जबकि अभी तक इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 28 लाख 86 हजार 586 हो गयी है।
वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ नौ लाख 21 हजार 976 हो गई है। जबकि, पांच लाख 59 हजार 109 मरीजों की मौत हो चुकी है।

 दुनिया में एक करोड़ से अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या वाले तीन देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां 1,31,93,205 लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। यहां तीन लाख 40 हजार 776 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बसों के दिल्ली में प्रवेश के लिए गाइडलाइन मांगी

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक के लिए लगाए गए लॉकडाउन का असर उत्तराखंड पर तेजी से पड़ा है। इससे आमजन की परेशानी बढ़ गई है। स्थिति यह हो गई है रोडवेज बसों की रात्रिकालीन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। 

अधिकांश यात्री रात के समय दिल्ली के लिए आवागमन करते थे। उनकी संख्या में भारी गिरावट आ गई है। लोग डर की वजह से दिल्ली नहीं जा पा रहे हैं, इस हालत ने पहले से ही लड़खड़ा रहे रोडवेज की आर्थिकी को और पतला कर दिया है।
उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी, अल्मोड़ा, रुद्रपुर, हल्द्वानी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और टनकपुर से रोडवेज बस सेवा दिल्ली के लिए संचालित है। रोडवेज प्रबंधन के अनुसार राज्य से करीब 265 बसें रात में करीब 9 बजे से 11 बजे के बीच दिल्ली के लिए रवाना होती हैं। 

यह बसें तड़के तीन बजे से पांच-छह बजे तक पहुंचती हैं। लेकिन पांच बजे तक कर्फ्यू के चलते यात्री डरे हुए हैं कि दिल्ली में प्रवेश ही नहीं मिलेगा। अगर जैसे-तैसे कर गए तो प्रशासनिक कार्रवाई का पूरा डर है। इधर, कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में बसों के प्रवेश को लेकर भी असमंजस बना हुआ है। उत्तराखंड रोडवेज प्रबंधन ने बसों के दिल्ली में प्रवेश के लिए दिल्ली सरकार से गाइडलाइन मांगी है।

रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया है कि दिल्ली से भी उत्तराखंड के लिए रात में करीब सवा सौ बसें निकलती हैं। लेकिन डर के चलते यात्रियों की संख्या में एकाएक गिरावट आ गई है। करीब 60 फीसद यात्रियों के आवागमन में गिरावट आई है। दिन में ही दिल्ली के लिए थोड़े बहुत यात्री निकल रहे हैं। दिल्ली होकर गुरुग्राम, फरीदाबाद आदि स्थानों पर जाने वाली बसों के आवागमन पर भी अभी कोई गाइडलाइन दिल्ली से नहीं मिली है। मिलते ही शेड्यूल बनाया जाएगा।

भारत: 1 दिन में कोरोना के 1,26,789 नए मामलें

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,26,789 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,28,574 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मामले भी नौ लाख के पार चले गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से 685 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,66,862 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 1,18,51,393 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 91.67 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.29 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 25,26,77,379 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 12,37,781 नमूनों की जांच बुधवार को की गई थी।

जून से ‘विक्रम वेधा’ की शूटिंग शुरू करेंगे ऋतिक

मनोज सिंह ठाकुर      
मुंबई। बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन जून से दक्षिण भारतीय सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिन्दी रीमेक की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। बॉलीवुड फिल्मकार नीरज पांडे विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। 
कहा जा रहा है कि फिल्म में ऋतिक ‘वेधा’ यानी एक गैंगस्टर के किरदार में दिखाई देंगे। एक ओर विक्रम वेधा के रीमेक में ऋतिक रोशन जहां विलेन का किरदार निभाएंगे तो वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान फिल्म में विक्रम यानी एक पुलिस ऑफिस के रोल में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि ऋतिक रौशन काफी समय से इस फिल्म की तैयारी कर रहे हैं और वह जून के महीने से इसका पहला शेड्यूल शुरू कर देंगे।

वह मई के महीने किरदार के मुताबिक फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन करेंगे। इसके लिए उन्होंने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है। फिल्म ‘विक्रम वेधा रीमेक’ का निर्देशन पुष्कर और गायत्री ही करेंगे, जिन्होंने ओरिजनल फिल्म बनाई थी। इस समय ये दोनों फिल्म के प्री-प्रोडक्शन वर्क में लगे हुए हैं और शूटिंग लोकेशन्स से लेकर कैरेक्टर्स के लुक्स फाइनल कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने लीं कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली और इस महामारी को परास्त करने के लिए टीकाकरण को एक प्रभावी उपाय बताते हुए उन्होंने सभी पात्र लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की। 

प्रधानमंत्री मोदी ने एक मार्च को टीके की पहली खुराक ली थी। उन्हें भारत बायोटेक का कोवैक्सीन टीका लगाया गया था। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। वायरस को हराने के हमारे पास मौजूद कुछ तरीकों में एक टीकाकरण भी है। अगर आप टीका लेने के पात्र हैं तो जल्द से जल्द टीका लगवाएं।

 ने एक मार्च को टीके की पहली खुराक ली थी। उन्हें भारत बायोटेक का कोवैक्सीन टीका लगाया गया था। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। वायरस को हराने के हमारे पास मौजूद कुछ तरीकों में एक टीकाकरण भी है। अगर आप टीका लेने के पात्र हैं तो जल्द से जल्द टीका लगवाएं।

चुनाव में भागीदारी निभाते हुए ग्राम प्रधान चुनेंगे लोग

हरिओम उपाध्याय
गोरखपुर। आजादी के 70 वर्षों बाद वनटांगिया गांवों के लोग पहली बार पंचायत चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए ग्राम प्रधान चुनेंगे और अपने गांव की सरकार बनाएंगे  साल 2017 से पहले वनटांगिया गांव राजस्व ग्राम के रूप में अभिलेखों में दर्ज नहीं थे। 

सरकार की योजनाओं का भी लाभ इन्हे नहीं मिल पा रहा था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम घोषित कर उन्हें आजाद देश में मिलने वाली सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा राजस्व ग्राम घोषित होने के बाद गोरखपुर और महराजगंज के 23 वनटांगिया गांव पहली बार पंचायत चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभाकर गांव की सरकार चुनने जा रहे हैं। 

इनमें गोरखपुर के पांच और महराजगंज के 18 वनटांगिया गांव हैं। पिछले चुनाव में इन्हें वोट डालने को भले मिला हो। लेकिन खुद का गांव राजस्व ग्राम न होने से गांव की सरकार से इनको कोई फायदा नहीं मिल पा रहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने साल 2017 में जब इन गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाया तो उसके बाद से इन्‍हें मूलभूत सुविधाएं भी मिलने लगीं। गांव में स्कूल बना तो राशन कार्ड से राशन मिलने लगा। बिजली, सड़क, पानी, आवास जैसी सुविधाएं इन लोगों को मिलने लगीं. साथ ही पात्रों को वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजनाओं का लाभ भी मिलने लगा। 

यूपी: 40 डॉक्टर हुए पॉजिटिव, संक्रमण की पुष्टि

हरिओम उपाध्याय       
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ है। मंगलवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. विपिन पुरी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही संस्थान के 40 अन्य डॉक्टरों के भी पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि सर्जरी विभाग में 20 डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं। 

जबकि यूरोलॉजी विभाग में नौ डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में भी तीन डॉक्टर संक्रमित मिले हैं। इसके अतिरिक्त अन्य चिकित्सक स्टाफ के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। खास बात है कि यह सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके हैं केजीएमयू में संक्रमित ज्यादातर डॉक्टरों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 25 मार्च को ले ली थी.वहीं, बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस के 5,928 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 30 संक्रमितों की मौत हो गई है अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 5,928 नये संक्रमित पाये गये हैं। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,39,928 हो गई है।

 उन्होंने बताया कि इसी अवधि में 30 संक्रमितों की मौत के बाद जान गंवाने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,924 हो गई है। बता दें कि सोमवार को कोविड-19 के 3,999 मामले आए थे।

लोगों को टेस्ट रिपोर्ट घर बैठे ही उपलब्ध, व्यवस्था

हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। यूपी में कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर पर लगाम लगाने और जांच के दायरे को बढ़ाने के लिए प्रदेश की यूपी सरकार तमाम तरह के उपाय कर रही है। सख्त कोविड प्रोटोकॉल के साथ ही लोगों को टेस्ट रिपोर्ट घर बैठे ही उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की है। नई व्यवस्था के तहत जिन लोगों का भी कोविड टेस्ट हुआ है वे घर बैठे ही अपनी जांच रिपोर्ट देख सकते हैं सरकार ने इसके लिए एक वेबसाइट को लांच किया है। 

 कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की बात करें तो महामारी बहुत तेजी से फ़ैल रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार इजाफा हो रहा है। 24 घंटे के अंदर करीब 1.20 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है प्रदेश में मंगलवार को 1,79,417 लोगों की जांच की गई इसमे 5928 लोग संक्रमित मिले। सैंपल की अपेक्षा संक्रमण की दर 3.30 फीसदी पाई गई।

 जबकि सोमवार को यह 2.10 थी लखनऊ के बाद प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है  मौजूदा समय में प्रदेश में 27509 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक 1188 नए मरीज मिले। प्रयागराज में 915, वाराणसी में 711, कानपुर नगर में 306, गोरखपुर में 146, सहारनपुर में 144, मेरठ 122, ललितपुर 115 और झांसी में 110 नए मरीज मिले है।


चुनाव: दुल्हन मुंह दिखाई के नाम पर मांग रही वोट

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव से पहले प्रचार का दौर जारी है। ऐसी ही एक सीट के महिलाओं के लिए आरक्षित होने के बाद शख्‍स ने अपने बेटे की शादी ही करा दी और अब नई नवेली दुल्‍हन मुंह दिखाई के नाम पर गांव भर में वोट मांग रही है, मामला जौनपुर का है।यूपी में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग 15 अप्रैल को है। जिसके लिए प्रत्‍याशी जोरों-शोरों से प्रचार में जुटे हुए हैं। जौनपुर के शख्‍स ने सीट पर अपना दावा मजबूत करने के लिए कुछ ऐसा किया जिसकी अब गांव भर में चर्चा है।

खुटहन ब्लॉक के उसरौली गांव, पुरवा निवासी सुभाष यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं। वो यहां कई महीनों से चुनावी तैयारी में जुटे थे। लेकिन, यह सीट पिछड़ी जाति महिला के लिए आरक्षित हो गई। अब ऐसे में वो सीट तो हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे, तो बस अपने बेटे की शादी पड़ोस के गांव की लड़की से ही करा दी। बिना किसी मुहूर्त के आनन-फानन हुई ये शादी इस समय पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। नई-नवेली दुल्हन भी अब सुसर के साथ घर-घर जाकर मुंह दिखाई में वोट मांग रही है।

दरअसल सुभाष यादव ने पहले तो पत्‍नी को चुनाव लड़वाने की सोची , लेकिन पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। ऐसे में पहले तो पत्नी से त्यागपत्र दिलाकर चुनाव मैदान में उतारने का मन बनाया, लेकिन बाद में उन्‍हें पुत्र सौरभ के विवाह का ख्‍याल आ गया।

आनन-फानन में बेटे का विवाह कर पुत्र वधू को प्रत्याशी बनाए जाने का विचार अच्‍छा लगा। बहू की तलाश शुरू हुई तो, चुनाव लड़ने की मंशा की जानकारी मिलते ही बगल गांव कपसिया निवासी रामचंदर यादव ने अपनी पुत्री अंकिता यादव की शादी का रिश्ता सुझा दिया। कमाल की बात है, होली पर रिश्ता भी तय हो गया।
बीते 31 मार्च को ही दोनों की शादी भी करा दी गई । मायके से विदा होकर ससुराल आते ही बहू ने चार अप्रैल को जिला पंचायत सदस्य पद का नामांकन दाखिल कर दिया और अब वह प्रचार में भी जुटी हुई है । पूरा परिवार अब नई-नवेली दुल्हन के साथ प्रचार में लगकर मुंह दिखाई में वोट मांगता देखा जा रहा है।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...