बुधवार, 31 मार्च 2021

ट्रेन में यात्री अपना फोन-लैपटॉप नहीं कर सकेंगे चार्ज

अकांशु उपाध्याय     
 नई दिल्ली। ट्रेन यात्री रात के वक्त अब सफर के दौरान मोबाइल, लैपटॉप या किसी तरह के इलेक्ट्रिक उपकरण को चार्ज नहीं कर सकेंगे। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरखा को देखते हुए यह निर्णय लिया है। यह भी नियम बनाया है कि कोई यात्री सिगरेट पीते हुए पकड़ा जाता है तो उससे बतौर जुर्माना सौ रुपये वसूला जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने नए नियम बनाए । रात के समय ट्रेन कोच में यात्री चार्जिंग प्वाइंट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ट्रेनों में चार्जिंग प्वाइंट बंद रखने का फैसला किया है। रात में चार्ज होने वाले लैपटॉप और मोबाइल फोन के ओवरहीटिंग का खतरा रहता है। क्योंकि ज्यादातर लोग चार्ज में लगा कर ही मोबाइल या लैपटॉप छोड़ देते है। इससे आग लगने का खतरा रहता है।

लंबी दूरी की ट्रेनों में यह समस्या आम है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से आग लगने का खतरा रहता है। रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार इसे सभी जोन में लागू किया जा रहा है। ट्रेनों में लगातार आग की घटना के बाद यह निर्णय लिया गया है। दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने के बाद सख्ती भी बढ़ाई गई है। क्योंकि एक कोच में लगी आग सात कोच में फैल गई थी। इसी तरह सिगरेट पीने वालों पर भी नकेल कसने का रेलवे ने फैसला किया है।

टीकाकरण के लिए कर्मचारियों को दिया जाएं अवकाश

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण को तेजी से बढ़ाने और लोगों को इसके लिए उत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्देश दिया है। सीएम ने निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन कराने वाले सरकारी कर्मियों को टीकाकरण की तिथि पर अवकाश दिया जाए। निजी सेक्टर के कर्मियों के लिए भी टीकाकरण के दिन अवकाश की व्यवस्था हो। उन्होंने सरकारी व निजी अस्पतालों में अग्निशमन प्रबंधों की ऑडिट प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए।

डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों को पूरी क्षमता से चलाने का भी दिया निर्देश...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों को फिर पूरी क्षमता से चलाने और कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संदिग्ध मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराने, फोकस सैंपल और कांट्रैक्ट ट्रेसिंगलगातार चलाने के निर्देश दिए। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। उन्होंने मंगलवार को अपने आवास पर कोविड-19 के नियंत्रण को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में मेडिकल स्टाफ, आवश्यक दवाएं, उपकरणों, बैकअप सहित ऑक्सीजन की व्यवस्था दुरुस्त करें। स्थानीय स्तर पर स्थिति का आकलन कर कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाएं। पहले चरण में सरकारी अस्पतालों को डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय के रूप में फिर से सक्रिय किया जाए।

बालिका संरक्षण गृह से वृद्धाश्रम तक प्राथमिकता के आधार पर हो कोरोना जांच..

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए फोकस सैंपलिंग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बालिका संरक्षण गृह, वृद्धाश्रम, अनाथाश्रम, आवासीय स्कूलों में प्राथमिक आधार पर कोरोना की जांच कराएं। सीएम ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य पालन कराने के निर्देश दिए उन्होंने कहा, ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों को पूरी तरह सक्रिय करें। हर गांव तथा वार्ड में सिविल डिफेंस, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल जैसे संगठनों को निगरानी कार्य से जोड़ने के निर्देश दिए।

चुनाव: मतदान के मद्देनजर नंदीग्राम में धारा 144 लागू

नंदीग्राम। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी। इस हाई प्रोफाइल सीट पर बृहस्पतिवार को मतदान होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा ईसी ने एक हेलीकॉप्टर की मदद से इलाके में निगरानी भी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए जो लोग नंदीग्राम के मतदाता नहीं हैं उन्हें क्षेत्र में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है।अधिकारी ने बताया कि नंदीग्राम संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र है जहां ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी जैसे हाई प्रोफाइल उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़े नहीं और लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि निषेधाज्ञा लगाने की यही वजह है जो शुक्रवार आधी रात तक लागू रहेगी। जो व्यक्ति नंदीग्राम का मतदाता नहीं होगा उसे मतदान खत्म होने तक इलाके में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि धारा 144 लागू होने से पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है।

पाकिस्तानी आतंकवादी को 10 साल की सजा सुनाईं

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। दिल्ली की एक विशेष एनआईए अदालत ने दिल्ली समेत भारत के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी हमले करने की साजिश रचने के लिए लश्कर-ए-तैयबा के एक पाकिस्तानी आतंकवादी को 10 साल की जेल की सजा सुनाई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पटियाला हाउस अदालत में एनआईए मामलों के विशेष न्यायाधीश ने पाकिस्तानी लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी बहादुर अली को आईपीसी, यूए(पी) कानून, शस्त्र काननू, विस्फोटक कानून, विस्फोटक सामग्री कानून, विदेशी कानून और इंडियन वायरलेस टेलीग्राफी कानून की धाराओं में शुक्रवार को सजा सुनाई।अदालत ने उसे 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और उस पर जुर्माना भी लगाया। एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि जुलाई 2016 में दर्ज यह मामला पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा भारत में आतंकवादी हमले करने की साजिश रचने से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि साजिश के तहत अली अपने दो साथियों अबू साद और अबू दर्दा के साथ मिलकर गैरकानूनी तरीके से जम्मू कश्मीर में घुसा ताकि दिल्ली समेत भारत के अलग-अलग स्थानों पर आतंकवादी हमले कर सके। इन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित लश्कर के आकाओं के इशारे पर भारत में घुसपैठ की। उन्होंने बताया कि अली को कुपवाड़ा से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान अली ने आतंकवादी संगठन में भर्ती, लश्कर के विभिन्न प्रशिक्षण शिविर, हथियार चलाने के लिए आतंकवादियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण, लश्कर के आतंकवादियों द्वारा भारत में आतंकवादी हमले करने के लिए उकसाने और पीओके में लश्कर के लॉन्चिंग पैड की जानकारियों का खुलासा किया।

एनआईए ने जनवरी 2017 में अली के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। बाद में लश्कर-ए-तैयबा के दो अन्य पाकिस्तानी आतंकवादियों साद और दर्दा को कुपवाड़ा में फरवरी 2017 में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया। एनआईए अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अली के दो साथियों जहूर अहमद पीर और नजीर अहमद पीर को भी गिरफ्तार किया गया। ये दोनों जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। आरोपपत्र में नामजद अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है।


पीएम मोदी की 1 अप्रैल से सिर्फ 4 दिन की ड्यूटी

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। 1 अप्रैल से पीएम और काम के घंटों में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मोदी सरकार काम के घंटे, काम के दिन, ओवरनाइट, ब्रेक का समय और दफ्तर में कैंटीन जैसे नियमों में बदलाव करने वाली हो रही है। कर्मचारी लगातार 5 घंटे से अधिक काम नहीं करेंगें। उन्हें आधे घंटे का ब्रेक देना होगा। इसके अलावा कर्मचारियों को ग्रेच्युटी और भविष्य निधि (पीएफ) मद में वृद्धि होगी। वहीं, हाथ में आने वाला पैसा (टेक होम सैलरी) घट सकता है। यहां तक ​​कि कंपिनियों की बैलेंस शीट भी प्रभावित होगी। इसकी वजह पिछले साल संसद में पास किए गए तीन कल्याण संहिता विधेयक (कोड अन वेजेज बिल) है। इन समर्थकों को सरकार इस साल 1 अप्रैल से लागू करना चाहती है। हालाँकि, अभी भी इस विधेयक के नियमों पर अभी भी हितधारकों के साथ चर्चा चल रही है कि यह कैसे लागू किया जा सकता है, तो ऐसे में इसकी 1 अप्रैल होने की संभावना कम नजर आ रही है। वेज (मजदूरी) की नई परिभाषा के तहत भत्ते कुल सैलेरी के अधिकतम 50 फीसदी होंगे। इसका मतलब है कि मूल वेतन (सरकारी नौकरियों में मूल वेतन और महंगाई भत्ता) अप्रैल से कुल वेतन का 50 फीसदी या अधिक होना चाहिए। गौरतलब है कि देश के 73 साल के इतिहास में पहली बार इस प्रकार से श्रम कानून में बदलाव किए जा रहे हैं। सरकार का दावा है कि नियोक्ता और श्रमिक दोनों के लिए फायदेमंद साबित होंग नए ड्राफ्ट रूल के अनुसार, मूल वेतन कुल वेतन का 50% या अधिक होना चाहिए। इससे ज्यादातर कर्मचारियों की वेतन संरचना बदलेगी, क्योंकि वेतन का गैर-भत्ते वाला हिस्सा आमतौर पर कुल सैलेरी के 50 फीसदी से कम होता है। वहीं कुल वेतन में भत्तों का हिस्सा और भी अधिक हो जाता है। मूल वेतन बढ़ने से आपका पीएफ भी बढ़ेगा। पीएफ मूल वेतन पर आधारित होता है। मूल वेतन बढ़ने से पीएफ बढ़ेगा, जिसका मतलब है कि टेक-होम या हाथ में आने वाला वेतन में कटौती होगी। 

ग्रेच्युटी और पीएफ में योगदान बढ़ने से रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली राशि में इजाफा होगा। इससे लोगों को रिटायरमेंट के बाद सुखद जीवन जीने में आसानी होगी। उच्च-भुगतान वाले अधिकारियों के वेतन संरचना में सबसे अधिक बदलाव आएगा और इसके चलते वो ही सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। पीएफ और ग्रेच्युटी बढ़ने से कंपनियों की लागत में भी वृद्धि होगी। क्योंकि उन्हें भी कर्मचारियों के लिए पीएफ में ज्यादा योगदान देना पड़ेगा। इन चीजों से कंपनियों की बैलेंस शीट भी प्रभावित होगी। काम के 12 घंटे करने का प्रस्ताव, ओवरटाइम के लिए होंगे नए नियम  नए ड्राफ्ट कानून में कामकाज के अधिकतम घंटों को बढ़ाकर 12 करने का प्रस्ताव पेश किया है। ओएसच कोड के ड्राफ्ट नियमों में 15 से 30 मिनट के बीच के अतिरिक्त कामकाज को भी 30 मिनट गिनकर ओवरटाइम में शामिल करने का प्रावधान है। मौजूदा नियम में 30 मिनट से कम समय को ओवरटाइम योग्य नहीं माना जाता है। काम के दिन घटाकर 4 दिन और तीन छुट्टी का भी प्रस्ताव है।

गोरखपुर: रात में भी बिना खौफ घूम सकेंगी महिलाएं


हरिओम उपाध्याय     

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के गृह जनपद गोरखपुर शहर को सेफ सिटी  के रुप में विकसित करने की तैयारियां तेज कर दी गयी हैं। प्रथम चरण में इस पर 32 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसका प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन ने शासन को भेज दिया है। महिलाएं रात के किसी भी वक्त बिना खौफ के कहीं भी आ जा सकें इसके लिए भी फुलप्रूफ प्लान तैयार किया गया हैं।
गोरखपुर को सेफ सिटी बनाने के लिए कवायद तेज हो गयी है. जिससे महिलाएं रात के वक्त भी बिना खौफ के कहीं भी आ जा सकेंं डिऐम के विजयेन्द्र पाण्डियन का कहना है शहर के प्रमुख स्थानों पर 196 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।  इनकी मानीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। प्रमुख बाजार, धार्मिक स्थल सहित ऐसे स्थान जहां महिलाओं का आना-जाना अधिक होता है, वहां कैमरे लगाए जाएंगे शहर में आने वाली महिलाओं के लिए टॉयलेट उपलब्ध नहीं हैं। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सेफ सिटी के प्रोजेक्ट में शहर के प्रमुख स्थानों पर 55 पिंक टॉयलेट बनवाने का बिन्दु भी शामिल किया गया है। इन स्थानों में शहर के सभी प्रमुख बाजार शामिल हैं  आशा ज्योति केंद्र बनाने का भी प्रस्ताव।  महिलाओं की समस्या सुनने के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आशा ज्योति केंद्र है इसमें केवल पांच महिलाओं को रखा जा सकता है सेफ सिटी के प्रोजेक्ट में एक नया आशा ज्योति केंद्र बनाने का भी प्रस्ताव है। चार करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से रेलेवे स्टेशन के पास में इसका निर्माण होगा यहां 20 महिलाओं को रखा जा सकेगा  इससे महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का निदान हो सकेगा।। विशेष महिला पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की जाएगी महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष महिला पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की जाएगी इसके लिए 11 चारपहिया वाहन एवं 21 दो पहिया वाहन खरीदे जाएंगे  इसके अतिरिक्त छह चारपहिया वाहन आशा ज्योति केंद्र के लिए भी खरीदे जाएंगे महिलाओं की समस्याएं सुनने के लिए पुलिस चौकियों की तर्ज पर 29 पिंक पुलिस बूथ बनाए जाएंगे इन बूथों पर महिला पुलिसकर्मियों की ही तैनाती की जाएगी प्रथम चरण में सीसीटीवी से लेकर अन्य सुविधाएं हो जाने के बाद महिलाएं बिना झिझक के ही बाजारों में घूम सकती हैं और अपना काम निपटा सकती हैं। ये पूरी कवायद सेफ गोरखपुर की तरफ एक मजबूत कदम है।

कपास के आयात पर प्रतिबंध हटाने की लगाईं गुहार

इस्लामाबाद/ नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में कपड़ा मंत्रालय ने देश के कपड़ा क्षेत्र में कच्चे माल की कमी को पूरा करने के लिए भारत सरकार से कपास के आयात पर प्रतिबंध हटाने की सिफारिश की है। एक मीडिया रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।द डॉन न्यूज ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि कपड़ा उद्योग मंत्रालय ने भारत से कपास और सूती धागे के आयात पर प्रतिबंध हटाने के लिए कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) से अनुमति मांगी है।एक अधिकारी ने कहा कि हमने प्रतिबंध हटाने के लिए ईसीसी से एक सप्ताह से अधिक समय पहले लिखित अनुरोध किया था।पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया कि समन्वय समिति के निर्णय को औपचारिक अनुमोदन के लिए संघीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा। प्रधानमंत्री ने वाणिज्य एवं कपड़ा मंत्रालय के प्रभारी के रूप में इस आवेदन को इसीसी के समक्ष प्रस्तुत करने की मंजूरी दे दी है। वहीं, पाकिस्तान में कपास की कम पैदावार की वजह से भारत से कपास आयात का मार्ग प्रशस्त हुआ है।  कपास और यार्न की कमी के कारण, पाकिस्तान में उपयोगकर्ताओं को संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील और उजबेकिस्तान से कपास का आयात करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। भारत से कपास का आयात बहुत सस्ता बैठेगा और यह तीन से चार दिनों के भीतर पाकिस्तान पहुंच जाएगा। बाकी देशों से कपास धागे का आयात करना न केवल महंगा है, बल्कि पाकिस्तान तक पहुंचने में एक से दो महीने का समय भी लगता है।

ड्रग केस में अभिनेता एजाज को गिरफ्तार किया गया

मनोज सिंह ठाकुर       

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जानकारी दी है कि ब्यूरो ने एक ड्रग मामले में 8 घंटे तक चली पूछताछ के बाद अभिनेता एजाज खान को गिरफ़्तार किया ड्रग्स केस में एनसीबी ने अभिनेता एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया है। एजाज को कल हिरासत में लिया गया था। कल शाम एजाज के घर रेड के दौरान कुछ टेबलेट्स भी बरामद हुई थी। ड्रग्स केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद अभिनेता एजाज खान का नाम सामने आया था।एजाज खान के राजस्थान से मुंबई लौटने के बाद एनसीबी ने उन्हें कल हिरासत में ले लिया। जिसके बाद आज उनकी गिरफ्तारी हो गई एजाज खान पर बटाटा गैंग का ही हिस्सा होने का आरोप है. एनसीबी की टीम एजाज की अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है।  एनसीबी ने मुंबई के सबसे बड़े ड्रग्स सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को पिछले दिनों गिरफ़्तार किया था और करीब 2 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की थी। शादाब बटाटा पर मुंबई की बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है। फारूख अपनी शुरूआती जिंदगी में आलू बेचता था। उस समय वह अंडरवर्ल्ड के कुछ लोगों के संपर्क में आया और आज की तारीख में वह मुंबई का सबसे बड़ा ड्रग्स सप्लायर है। इस ड्रग्स की दुनिया का पूरा काम काज अब इसके दो बेटों ने संभाल लिया है।

निर्वाचन आयोग से गुंडा मामले में कार्रवाई का आह्वान

नंदीग्राम। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि नंदीग्राम में परेशानी खड़ी करने और मतदाताओं को धमकाने के लिए दूसरे राज्यों से कथित गुंडे आए हैं। उन्होंने बुधवार को निर्वाचन आयोग से इस मामले में कार्रवाई करने का आह्वान किया। अगले दौर का चुनाव प्रचार करने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि पूर्वी मिदनापुर जिले के विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में स्थानीय लोगों को भगाया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘दूसरे राज्यों के गुंडे मतदाताओं को धमकाने के लिए नंदीग्राम में दाखिल हो गए हैं। बलरामपुर गांव और अन्य इलाके के ग्रामीणों को भगाया जा रहा है। वे मतदाताओं को धमका रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘‘हम निर्वाचन आयोग से शिकायत कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग को इसपर संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए।’’ भाजपा नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि निर्वाचन आयोग को इन आरोपों को देखना है लेकिन लगता है कि मुख्यमंत्री को हार का आभास हो गया है, इसलिए पहले ही वह ऐसे दावे कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि सभी की नजरे नंदीग्राम पर है जहां पर बृहस्पतिवार को मतदान होगा। यहां पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला उनके कभी करीबी रहे और अब भाजपा के टिकट पर लड रहे शुभेंदु अधिकारी से है।

आह: प्रेमिका ने प्रेमी के साथ जहर खाकर जान दीं

बरेली। क्योलड़िया में मंगलवार रात एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस को मौके से जहर भी मिला है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है। दोनों एक दूसरे से काफी समय से प्यार करते थे। 6 महीने पहले महिला की शादी किसी और से हो गई थी। होली पर वह अपने मायके आयी थी। इसी दौरान उसकी प्रेमी से फिर मुलाकात हुई और दोनों ने जान दे दी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

देश में कोरोना के 53 हजार से अधिक नए मामलें

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गयी है और ये 53 हजार के करीब आ गये हैं।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53,480 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 21 लाख 49 हजार 335 हो गयी है। वहीं इस दौरान 41,280 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,54,93,301 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 5,52,566 हो गये हैं। इसी अवधि में 354 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,62,568 हो गयी है।।   देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 94.11 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.55 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.34 फीसदी रह गयी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3559 बढ़कर 3,41,887 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 23,820 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 23,77, 127 पहुंच गयी है जबकि 139 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 54,422 हो गया है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन  

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   

1. अंक-227 (साल-02)
2. शुक्रवार, अप्रैल 1, 2021

3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2078।

4. सूर्योदय प्रातः 06:31, सूर्यास्त 06:44।

5. न्‍यूनतम तापमान -16 डी.सै., अधिकतम-40+ डी.सै.।

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

मंगलवार, 30 मार्च 2021

उधमी के द्वारा निवेशक कोष का दुरुपयोग हुआ

लंदन। ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक प्रॉपर्टी डेवलपर पर कंपनी निदेशक के रूप में 13 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। बताया गया, कि उसकी कंपनी ने ब्रिस्टल शहर में छात्रावास बनाने के लिए निवेशकों द्वारा दिए गए कोष का दुरुपयोग किया। ग्रोसवेनर प्रॉपर्टी डेवलपमेंट्स के निदेशक संजीव वर्मा ने सहयोगी निदेशक जोनाथन इंग्लैंड के साथ मिलकर छात्रावास निर्माण के लिए फरवरी 2017 से जनवरी 2018 के बीच निवेशकों से 77 लाख पाउंड से अधिक की राशि जुटाई। लेकिन, कंपनी ने छात्रावास का निर्माण अभी पूरा नहीं किया। जोनाथन को 12 साल के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। मामले में इनसॉल्वेंसी सर्विस द्वारा की गई जांच में पता चला कि संजीव वर्मा ने निवेशकों के पैसे में से लगभग 13 लाख पाउंड का इस्तेमाल अपनी यात्राओं, उपहारों और डिजाइनर कपड़ों के लिए किया। जांच में यह भी सामने आया कि संबंधित कोष को वर्मा या उसकी कंपनियों के खातों में डाल दिया गया। लेकिन, सहयोगी निदेशक जोनाथन ने उसे ऐसा करने से रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया। वर्मा और जोनाथन दोनों पर प्रतिबंध 22 फरवरी 2021 से प्रभावी माने जाएंगे।

24 घंटों में 39 संक्रमितों की पहचान: गाजियाबाद

अश्वनी उपाध्याय     

गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में जिले में 39 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जबकि, इस अवधि में 19 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिलें में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 317 हो गई है। आपको बता दें कि जिले में अब तक 102 व्यक्ति संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में लखनऊ अभी भी उत्तर प्रदेश में पहले नंबर पर है। यहाँ पिछले 24 घंटों में 446 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 120 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। यहाँ 4 मरीजों की मौत भी रिपोर्ट की गई है। 24 घंटों की अवधि में कानपुर में 35, प्रयागराज में 36 और गौतम बुद्ध नगर में 16 नए मरीजों की खोज हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में 918 मरीजों की पहचान हुई है। जबकि, 382 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इस अवधि में संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 10 रही। प्रदेश में सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 9195 हो गई है।

पश्चिम बंगाल में थमा दूसरे चरण के प्रचार का शोर

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए दूसरे चरण के चुनाव में प्रचार अभियान मंगलवार शाम को समाप्त हो गया। दूसरे चरण में एक अप्रैल को चार जिलों के 30 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि इस चरण में 75,94,549 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे और 171 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे। दूसरे चरण में 10,620 मतदान केंद्रों पर मतदान कराए जाएंगे।सूत्रों ने कहा कि चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। उन्होंने बताया कि इस चरण में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कुल 651 कंपनियां तैनात की जाएंगी। इस चरण में बांकुड़ा (भाग दो), पूर्व मेदिनीपुर (भाग एक), पश्चिम मेदिनीपुर (भाग दो) और दक्षिण 24 परगना (भाग एक) में मतदान होंगे।। सूत्रों ने बताया कि पूर्व मेदिनीपुर में सीएपीएफ की कुल 199 कंपनियां तैनात की जाएंगी। जबकि, पश्चिम मेदिनीपुर में 210 कंपनियां, दक्षिण 24 परगना में 170 और बांकुड़ा में 72 कंपनियां तैनात की जाएंगी। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूर्व मेदिनीपुर जिले की नंदीग्राम सीट पर काफी गहमागहमी रही जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने भाजपा नेता और उनके पूर्व अनुयायी शुभेंदु अधिकारी मैदान में हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिन में नंदीग्राम में अधिकारी के समर्थन में बंगाल के सिनेस्टार मिथुन चक्रवर्ती के साथ रोडशो किया। वहीं व्हीलचेयर पर बैठीं ममता ने अपने चुनाव क्षेत्र में कई स्थानों पर रैलियों को संबोधित किया।

स्लीपर सेल, 12 दोषियों को आजीवन कारावास

नरेश राघानी         
जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिला एवं सेशन न्यायालय ने स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया (सिमी) के स्लीपर सेल से जुड़े मामले में आरोपियों को आज दोषी ठहराते हुए बारह लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई जबकि एक आरोपी को बरी कर दिया।न्यायाधीश उमाशंकर व्यास ने आज यह फैसला सुनाते हुये वर्ष 2014 में गिरफ्तार सिमी के राजस्थान स्लीपर सेल से जुड़े इस मामले में 13 लोगों में 12 को आतंकवादी गतिविधियों में दोषी करार दिया गया जबकि एक को इस मामले में बरी कर दिया। इसके बाद इन बारह दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई।अदालत ने देशद्रोह एवं विस्फोट रखने आदि आरोप में इन्हें दोषी माना और सजा सुनाई गई। जिन लोगों को सजा सुनाई उनमें अब्दुल मजीद, मोहम्मद वाहिद, मोहम्मद उमर, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद वकार, मोहम्मद अम्मार, बरकत अली, मशरफ इकबाल, मोहम्मद मारूफ, अशरफ अली, मोहम्मद साकिब अंसारी, वकार अजहर एवं मोहम्मद सज्जाद शामिल हैं जबकि जोधपुर के रहने वाले आरोपी इकबाल को बरी कर दिया गया।इनमें एक बिहार का रहने वाला हैं जबकि शेष सभी राजस्थान के रहने वाले हैं। सरकारी गवाह बने सज्जाद को भी सजा सुनाई गई हैं। एटीएस एवं एसओजी ने इस मामले में 177 गवाहों के बयान कराये गये तथा 506 दस्तावेज पेश किये गये। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में सिमी की स्लीपर सेल से जुड़ा यह मामला करीब सात साल पुराना है। दिल्ली में गिरफ्तार हुए आतंकवादियों से मिली जानकारी के आधार पर प्रदेश में एटीएस एवं एसओजी की टीमों ने वर्ष 2014 में जयपुर, सीकर एवं अन्य जिलों में तेरह संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया था। इन पर 28 मार्च 2014 में मामला दर्ज किया गया था। इन पर आरोप था कि ये प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़े है और राजस्थान में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए बम बनाने आदि गतिविधियों में शामिल थे।

राष्ट्रपति कोविंद की एम्स में हुई सफल बाईपास सर्जरी

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की मंगलवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सफलतापूर्वक बाईपास सर्जरी की गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मंगलवार को दिल्ली के एम्स में भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की एक सफल बाईपास सर्जरी की गई है। उन्होंने लिखा, “मैं सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई देता हूं। मैंने राष्ट्रपति कोविंद के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एम्स के निदेशक से बात की है। उनकी सलामती और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।गौरतलब है कि गत शुक्रवार को राष्ट्रपति ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ले जाया गया था। वहाँ उनके स्वास्थ्य की व्यापक जाँच की गयी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आगे की इलाज के लिए गत 27 मार्च को एम्स भेज दिया था। एम्स के विशेषज्ञ थे।

चौकी इंचार्ज ने सिपाहियों के साथ किया फ्लैग मार्च

कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह के निर्देशन में पिपरी के चायल चौकी इंचार्ज ने सिपाहियों के साथ फ्लैग मार्च किया। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए होली त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने का एलान किया। होली त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस ने आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह के निर्देशन में पिपरी थाना के चायल चौकी इंचार्ज रश्मि अग्निहोत्री और एस. एस. आई मनोज उपाध्याय, अपने हमराही हेड कांस्टेबल दिनेश तिवारी, मनोज शुक्ला, कांस्टेबल संदीप यादव, रामकुमार, अनिल कुमार, प्रकाश गुप्ता, संदीप बाजपेई, मनोज कुमार, एजाज अहमद पुलिस बल के साथ चायल नगर पंचायत में भ्रमण किया और फ्लैग मार्च किया उन्होंने लोगों से अपील किया कि होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए किसी प्रकार की दुर्घटना, घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दें पुलिस ने लोगों से अपील किया है। कपड़ा फाड़ होली न खेले पुलिस प्रशासन पर रंग न डाले और आने जाने वाले लोगो पर कीचड़ आदि न फेकें।

दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों के लिए फ्लाइट्स शुरू

राणा ओबराय         
नई दिल्ली। कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर हुआ। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर सन्नाटा पसरा हुआ था।
लेकिन अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर आने लगी है। भारतीय रेलवे के बाद अब अंतराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी शुरु हो गई है। कोरोना के चलते चंडीगढ़ से यात्रा के सीमित साधन और फ्लाइट से सुरक्षित यात्रा के चलते चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पिछले दो महीने में हवाई यातायात में बढ़ोतरी हुई है। चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गर्मियों के लिए 44 उड़ानों की समय सारिणी जारी की गई। इन उड़ानों में मात्र एक ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान शामिल है, जो शाम 6.35 बजे शारजाह के लिए रवाना होगी। कोरोना के चलते फिलहाल दुबई के लिए उड़ान शुरू नहीं की गई है।
एयरपोर्ट प्रवक्ता प्रिंस ने बताया कि चंडीगढ़ से इंदौर होते हुए नागपुर जाने वाली इंडिगो की उड़ान 29 मार्च से शुरू हुई। पहले दिन 42 यात्री चंडीगढ़ से रवाना हुए। रोजाना सुबह 6.35 बजे उड़कर इंदौर होते हुए 10.10 बजे यह फ्लाइट नागपुर पहुंचेगी। इस आपको बता दें कि इससे पहले चंडीगढ़ से इंदौर व नागपुर के लिए सीधी फ्लाइट नहीं थी। और अब इंडिगो की ओर से चंडीगढ़ से गोवा के लिए भी सीधी उड़ान शुरू की जा रही है, जो चंडीगढ़ से शाम 4.15 बजे रवाना होगी।
इसके अलावा चंडीगढ़ से गोवा, नागपुर, पुणे, जयपुर, लखनऊ, बंगलूरू, हैदराबाद, इंदौर, शिमला, धर्मशाला, कुल्लू, कोलकाता, लेह, श्रीनगर व चेन्नई के लिए सीधी फ्लाइट्स होंगी। जबकि हिसार के लिए एयर टैक्सी चलेगी। इनमें से सबसे अधिक फ्लाइट दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान भरेगी। इन में दिल्ली के लिए 10, मुंबई के लिए 8, बंगलूरू के लिए 5, अहमदाबाद के लिए 3, हैदराबाद के लिए 2, श्रीनगर के लिए 2 और कोलकाता के लिए 2 फ्लाइट्स रवाना होगी।
इसके बाद मई में इन फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाई जाएगी। मई में चंडीगढ़ से देहरादून के लिए भी फ्लाइट शुरू हो सकती है। एयर इंडिया की चंडीगढ़-नांदेड़ साहिब फ्लाइट भी जल्द शुरू होगी। इससे श्रद्धालु धार्मिक स्थल श्री नांदेड़ साहिब जा सकेंगे।

गोहाना के पूर्व विधायक किताब सिंह का निधन

राणा ओबराय      
सोनीपत। हरियाणा के पूर्व विधायक किताब सिंह मलिक का निधन हो गया है। गोहाना विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके थे। आज उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव आंवली (सोनीपत ) में होगा। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद गोहाना हलके के पूर्व विधायक किताब सिंह मलिक का निधन हुआ है।
किताब सिंह मलिक करीब 80 साल की उम्र के थे। वो गोहाना विधानसभा से दो बार विधायक भी चुने गए थे और चौधरी चरण सिंह जैसे बड़े नेताओं के साथ भी काम कर चुके थे। किताब सिंह मलिक वर्ष 1982 में लोकदल की टिकट पर तथा 1991 में बतौर निर्दलीय गोहाना हलके से विधायक रह चुके थे। उन्होंने पिछले चुनाव के दौरान भाजपा का दामन थाम लिया था।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...