मंगलवार, 30 मार्च 2021

24 घंटों में 39 संक्रमितों की पहचान: गाजियाबाद

अश्वनी उपाध्याय     

गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में जिले में 39 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जबकि, इस अवधि में 19 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिलें में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 317 हो गई है। आपको बता दें कि जिले में अब तक 102 व्यक्ति संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में लखनऊ अभी भी उत्तर प्रदेश में पहले नंबर पर है। यहाँ पिछले 24 घंटों में 446 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 120 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। यहाँ 4 मरीजों की मौत भी रिपोर्ट की गई है। 24 घंटों की अवधि में कानपुर में 35, प्रयागराज में 36 और गौतम बुद्ध नगर में 16 नए मरीजों की खोज हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में 918 मरीजों की पहचान हुई है। जबकि, 382 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इस अवधि में संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 10 रही। प्रदेश में सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 9195 हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...