शनिवार, 13 मार्च 2021

देश में संक्रमण के 24 हजार से अधिक नए मामले

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में पिछले कुछ समय से अचानक आयी तेजी के बीच शनिवार को इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 20 हजार के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों की रफ्तार में कमी देखी गई तथा नए सक्रिय 4785 से बढ़े। इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 140 दर्ज की गई है। शुक्रवार को यह 117, गुरूवार को 126, बुधवार को 133, मंगलवार, सोमवार को 97, रविवार को 100, शनिवार को 108 और शुक्रवार को मृतकों की संख्या 113 दर्ज की गई थी। इस बीच देश में अब तक दो करोड़ 82 लाख 18 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,882 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 33 हजार 728 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 19,957 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसे मिलाकर अब तक 1,09,73,260 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं।
सक्रिय मामले 4785 बढ़ने से 20,20,22 हो गये हैं। इसी अवधि में 140 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,446 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 96.82 और सक्रिय मामलों की दर 1.78 प्रतिशत हो गया है। जबकि मृत्युदर अभी 1.40 फीसदी पर है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है। और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 4417 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,11,724 हो गयी है। राज्य में 11344 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,17,744 लाख पहुंच गयी है। जबकि 56 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,723 हो गया है।

ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत

श्रीनगर। जम्मू के फल एवं सब्जी बाजार में शनिवार को एक ट्रक ने करीब एक दर्जन वाहनों को टक्कर मार दी।जिससे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया, कि हादसा ट्रक चालक द्वारा संभवत: वाहन पर से नियंत्रण खोने की वजह से हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया, कि हादसा नरवाल मंडी में उस समय हुआ जब सुबह के वक्त लोग फल-सब्जियां खरीद रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रक पर राजस्थान का पंजीकरण नंबर था। और ट्रक के चालक ने संभवत। ब्रेक फेल होने की वजह से वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिससे ट्रक ने सामान ढोने वाले चार छोटे वाहनों, तीन कार और दो दोपहिया वाहनों सहित करीब एक दर्जन वाहनों को टक्कर मार दी।
अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में अखनूर निवासी सूरज प्रकाश (45)और आरएस पुरा निवासी बोधराज (40) की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल अन्य चार लोगों को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

चुनाव: 58 हजार गांवों में ‘जनसंवाद’ करेगी भाजपा

हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने 58 हजार से अधिक ग्राम सभाओं में जनसंवाद करने का लक्ष्य रखा है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पंचायत चुनाव के लिए संगठन के प्रभारी व एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने बताया कि 18 मार्च तक पार्टी के नेता, केंद्र व राज्‍य सरकार के मंत्री, सांसद व विधायक 58 हजार से अधिक ग्राम सभाओं में पहुंचकर जनसंवाद करेंगे और केंद्र और राज्य की लोक कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। पाठक ने बताया कि भाजपा ने केंद्र और राज्‍य सरकार के मंत्रियों और पार्टी के पदाधिकारियों को ग्राम चौपालों में पहुंचने की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा को गांव-गांव में व्यापक समर्थन मिल रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बृहस्पतिवार को लखनऊ के गंगागंज से ग्राम चौपाल अभियान का शुभारंभ किया।
उल्लेखनीय है। कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर सीधे अपने उम्मीदवार नहीं उतार रही है। लेकिन जिला पंचायत सदस्य के लिए तीन हजार से अधिक सभी वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारेगी। इस चुनाव के जरिये भाजपा 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी अपनी जमीनी हकीकत का आकलन करेगी।

वैक्सीनेशन को बढाने के लिए नेताओं ने संभाली कमान

 संदीप मिश्र
बरेली। जनपद में कोविड वैक्सीनेशन का प्रतिशत बेहद कम है। 20 प्रतिशत लोग ही वैक्सीन लगवा रहे हैं। इस पर राज्य सरकार ने चिंता जताई है। पंचायत चुनाव नजदीक हैं। कोरोना काल की उपलब्धियां लेकर आमजन के बीच पहुंचने के लिए भाजपा हाईकमान ने वैक्सीनेशन का प्रतिशत बढ़ाने के लिए संगठन के नेताओं को लगाया है।
बरेली जनपद में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, शहर विधायक डा. अरुण कुमार और मेयर डा.उमेश गौतम समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार से 45 की उम्र से अधिक वाले लोगों को जागरूक करने की पहल शुरू कर दी है। केंद्रीय मंत्री, विधायक ने कई कार्यकर्ताओं को जिला अस्पताल ले जाकर उनका वैक्सीनेशन कराया। वैक्सीनेशन के 18 केंद्रों की प्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कोरोना की गाइडलाइन तोड़ने वालों को किया माफ

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन के दाैरान कोविड महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने वालों को राहत दे दी है। सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में इन लोगों पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने का फैसला किया है। राज्य में इस अधिनियम के तोड़ने वाले 4500 लोगों पर मामले दर्ज किए गए थे।
इस फैसले के बारे में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ये नियम बनाए गए थे। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर घूमने, भीड़ जुटाने पर प्रतिबंध था। लॉकडाउन के दौरान इन नियमों काे न मानने वाले 4500 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। शुक्रवार को अब तीरथ सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में इन मुकदमों को वापस लेने का फैसला लिया है।

ट्राले से टकराई बस, 5 की मौत सहित 1 दर्जन घायल

नरेश राघानी   
जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर जिले के बाप थाना क्षेत्र में आज सुबह मिनीबस और ट्राले के टकरा जाने से दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, छह बच्चों सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, दिल्ली के ये लोग जैसलमेर में घूमकर वापस दिल्ली लौट रहे थे, कि सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या ग्यारह पर क्षेत्र के गाडना गांव के पास उनकी मिनीबस सामने से आ रहे ट्राले से टकरा गई।
हादसे में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मिनी बस क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में तीन महिलाओं एवं छह बच्चों सहित बारह घायल लोगों को मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मिनीबस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घायलों में कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। और उन्हें बीकानेर भेजा गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया हैं। और कहा कि जोधपुर के बाप क्षेत्र में गाड़ना गांव के पास हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि गाडना में दिल्ली के पर्यटकों की बस का भीषण सड़क हादसा अत्यधिक दुखद घटना है। श्री पूनियां ने हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायल लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की।

महंगाई से जूझ रहे लोगों को बीमा कंपनियां देगीं झटका

 अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अगले महीने यानी अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्तीय वर्ष में आप पर एक और बोझ बढ़ने वाला है। महंगाई से जूझ रहे लोगों को अब बीमा कंपनियां झटका देने वाली हैं। वह टर्म इंश्योरेंस प्रीमियम महंगा करने की तैयारी कर रही हैं। साल 2020 में लोगों के लिए स्वास्थ्य और जीनव बीमा का महत्व बढ़ा है। कोरोना काल में लोग इंश्योरेंस की ओर ज्यादा आकर्षित हुए हैं। जिन लोगों ने पहले से ही बीमा करा रखा था। वे अब हेल्थ इंश्योरेंस का दायरा बढ़ा रहे हैं। लेकिन अगले महीने से आपको इंश्योरेंस महंगा पड़ सकता है।
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीवन बीमा कराने की लागत 10 से 15 फीसदी तक बढ़ सकती है। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के चलते इंश्योरेंस कंपनियों को नुकसान हुआ है। उनकी बीमा लागत और खर्च काफी बढ़ गई है। इस वजह से लाइफ कवर लेना महंगा होने वाला है। मालूम हो कि इस बढ़त का असर पॉलिसी लेने वाले नए ग्राहकों पर होगा। पुराने ग्राहकों के लिए जो प्रीमियम तय किया गया था। उन्हें उसी का भुगतान करना होगा।
टाटा एआईए, एगॉन लाइफ, मैक्स लाइफ, पीएनबी मेटलाइफ, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और इंडियाफर्स्ट लाइफ ने अगले वित्त वर्ष से बढ़ी हुई कीमतों के साथ नए टर्म इंश्योरेंस उत्पाद लॉन्च करने की अनुमति लेने के लिए बीमा नियामक इरडा के पास आवेदन किया है। बीमा कंपनियों का कहना है। कि उनको अपना प्रीमियम बढ़ाना होगा क्योंकि कोरोना के दौरान री-इंश्योरेंस महंगा हो गया है। हालांकि कोविड-19 के आने से पहले ही री-इंश्योरेंस की दरें भारतीय जीवन बीमा कंपनियों के लिए बढ़ रही थीं। क्योंकि वैश्विक अंडरराइटर्स ने देश में री-इंश्योरेंस की बेहद कम दरों पर चिंता जताई थी। री-इंश्योरेंस की दरों में बढ़ोतरी ऐसे वक्त में हुई है। जब जीवन बीमा कंपनियां के पास महामारी के चलते अनुमान से अधिक मृत्यु दावे आ रहे हैं।

'अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस' को धूमधाम से मनाया

'अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस' को धूमधाम से मनाया  पंकज कपूर  देहरादून। रविवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज परिसर देहराखास में राज्य के...