गुरुवार, 4 मार्च 2021

बागपत: प्रोजेक्ट में स्लोगन और पोस्टर अभियान

गोपीचंद 
बागपत। दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज में मिशन शक्ति प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज गुरुवार को स्लोगन और दीवारो पर पोस्टर चित्रण विषय पर नारी सशक्तिकरण के लिए अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कोऑर्डिनेटर डॉ वीरेंद्र सिंह द्वारा की गई। डॉ. सिंह ने छात्राओं से प्रेरणात्मक वक्तव्य द्वारा जागरूक किया, कि जब तक परिवार और समाज सकारात्मक सोच के साथ महिलाओं के सशक्तिकरण को स्वीकार नहीं करेगा। तब तक समाज का विकास केवल एक कल्पना मात्र ही होगा और यह शुरुआत हमें स्वयं से ही करनी होगी। अपने परिवार एवं अपने आसपास सभी को प्राथमिकता भी देनी होगी। बीएड विभाग में असि. प्रोफेसर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी और कार्यक्रम अधिकारी डॉ किरन गर्ग के निर्देशन में इस कार्यक्रम का संचालन किया गया इसका उद्देश्य छात्राओं के मध्य पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से जन जागरूकता एवं सशक्त बनाना था। गौरतलब है, कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं के उत्थान एवं सुरक्षा हेतु महिलाओं के आत्मविश्वास और स्वालंबन के निर्माण हेतु मिशन शक्ति प्रोजेक्ट को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रोजेक्ट इंचार्ज डॉ किरन गर्ग ने स्लोगन लिखा मैं भी छू सकती हूं, कि आकाश, मौके की है। मुझे तलाश है, कि कहा महिला सशक्तिकरण में समाज की भूमिका बहुत महत्त्वपूर्ण है। देश की समग्र प्रगति तब तक नहीं हो सकती। जब तक उस देश की राजनीति से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में वहां की महिलाएं सशक्त बन कर नहीं उभरती।तमाम प्रभावी नीतियों और योजनाओं के बावजूद हकीकत यह है कि महिलाएं व्यावहारिकता में अब भी तरह-तरह की सामाजिक और आर्थिक समस्याओं से जूझ रही हैं। और इसका मुख्य कारण परिवार और समाज द्वारा महिलाओं को सशक्त नहीं माना जाना है। कुछ अपने ही परिवार में अपनी आवाज बुलंद करके अपने आप को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है। निश्चित तौर पर यह मानना होगा, कि जब तक परिवार और समाज सकारात्मक सोच के साथ महिलाओ को सशक्त मानकर आगे नहीं बढ़ेगा। तब तक महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण की बातें करना महज एक कल्पना ही होगी। इस अवसर पर बीएड विभाग अध्यक्ष डॉ. महेश कुमार मुछाल, डॉ. हरेंद्र कुमार, डॉ. कविता अग्रवाल, डॉ. दीपक जैन मानसी, श्वेता, वैशाली, अभी, सृष्टि आदि मौजूद रहे।

बागपत: अभियान के अन्तर्गत संगोष्ठी का आयोजन

गोपीचंद   
बागपत। जनता वैदिक कालेज बड़ौत में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ कालेज प्राचार्य डा सतीश चन्द शर्मा ने कहा, कि मन को मज़बूत करने के लिए आशावादी और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। मांइडसेलो विजडम टूर के अंतर्गत मांइडसेलो टीम की डायरेक्टर और मानसिक स्वास्थ्य सलाहकार शालिनी तिवारी ने मानसिक स्वास्थ्य के लिए विभिन्न टिप्स और सुझाव दिए। मांइडसेलो के संस्थापक रुद्र ठाकुर ने बताया कि हमारे विचार ही हमारे जीवन की दशा और दिशा निर्धारित करते हैं। इसलिए हमें बहुत ही सचेत होकर किसी भी विचार को प्राथमिकता देनी चाहिए और अच्छे विचारों का स्वागत करना चाहिए।कार्यक्रम अधिकारी डा गीता रानी ने बताया कि न तो कोई  पूर्ण रूप से नार्मल होता है न कोई पूर्ण रूप से एब्नार्मल होता है। सुख -दुख की पहेली का नाम ज़िन्दगी है। आशा-निराशा के भाव आते हैं, जाते हैं। मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या होने पर अकेलापन महसूस न होने दें। डाक्टर से बात करे। ये तन्त्र,मन्त्र या झाड़-फूँक से ठीक होने वाली बीमारी नही है। डॉ अलका रानी ने मानसिक मज़बूती के लिए संयुक्त परिवार की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में डा नीलम राणा,रचना, डॉ प्रताप चौधरी,डा देवेंद्र पाल सिंह तोमर, डॉ. उर्वेन्द्र ,डॉ. प्रशान्त यादव आदि ने विशेष योगदान रहा है। संगोष्ठी में वसुंधरा,निधि,मीनू ,प्रिया आदि ने भाग लिया।

छपरौली: 7 दिवसीय शिविर के सत्र का आयोजन

गोपीचंद  
छपरौली। कस्बे के चौधरी चरण सिंह राजकीय महाविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं के द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया। आज गुुुरुवार के इस समापन सत्र के मुख्य अतिथि एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जय कुमार सरोहा रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ प्रतीत कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्वयं सेविकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और उसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रतीत कुमार ने ,सात दिवसीय शिविर के तहत किए गए रचनात्मक, सामाजिक एवं अकादमिक कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा आज के मुख्य अतिथि  का आभार भी प्रकट किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में डॉ चंचल गर्ग, डॉ अनिला पंवार ,डॉ भीष्म सिंह, ऋतु जैन और लाइक ,जावेद मनीष , अवनीश , आसिफ, अजय, रोमन , पारुल ,अग्नि  ,मिस्बा, नूरबी, हाजरा ,शमीमा ,नेहा, मेघा इत्यादि उपस्थित रहीं।

एटा: पुलिस को मिली सफलता, गैंग का भंडाफोड

पंकज कुमार 
एटा। थाना जैथरा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुठभेड़ के बाद एक शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर को रुपधनी रोड़ के पास झाड़ियों से गिरफ्तार किया गया है। दो अन्य अभियुक्त मौके से भाग निकले। जामातलाशी तथा मौके से चोरी की 6 मोटर साइकिलें, 1 तमंचा, 1 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। सख्ती से पूछे जाने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने ये मोटर साइकिलें अपने भागे हुए साथियों के साथ मिलकर आसपास के जिलों से चोरी की हैं और आज गुरुवार को इन्हें बेचने के लिए बाहर ले जाने हेतु यहाॅ इकट्ठा हुए थे। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना जैथरा, एटा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

कौशाम्बी: अधिकारी ने किया स्थलों का निरीक्षण

कौशाम्बी। जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निर्विघ्न, सकुशल और शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के लिए बनाये स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नवीन मण्डी ओसा, आशा राजेश कुशवाहा फार्मेसी डिग्री कालेज रक्सराई, इन्द्रदेव तिवारी डिग्री कालेज सरसवां एवं रामसजीवन पीजी कालेज जयंतीपुर सहित अन्य जगहों पर बनाये गये स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। 
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने मतगणना एवं स्ट्रॉग रूम स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश उन्होंने दिया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षण सत्येन्द्र सिंह और कालेज के प्रबन्धक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
उज्ज्वल केसरवानी

भारतीय संविधान बचाना है, बीएमपी को लाना: गादरे

मेरठ। मेरा जमीर मर गया होता कौन की फिकर ना होती तो मैं भी भाजपा सपा बसपा कांग्रेस या अन्य कोई राजनैतिक दल में जा सकता था। लेकिन मेरा जमीर भारतीय संविधान के लिए जिंदा है और हमें भारतीय संविधान बचाना है तो केवल एक ही मात्र पार्टी बीएमपी को लाना है। बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल जोन महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी गादरे ने जनसंपर्क के दौरान एक वक्तव्य में लोगों के पूछे जाने पर कहा कि यदि मेरा जमीर जिंदा ना होता मेरी भी आत्मा मर गई होती तो मैं भी लोगों की तरह भाजपा सपा बसपा कांग्रेस या अन्य कोई दल अपने मतलब परस्ती के लिए ज्वाइन कर सकता था। लेकिन आज भारत देश में गणतंत्र देश को बचाने के लिए भारतीय संविधान की रक्षा के लिए मूल निवासियों के आप इज्जत बचाने के लिए समानता के अधिकार लाने के लिए बड़ी सोच समझकर बामसेफ की विचारधारा से ओतप्रोत एकमात्र बहुजन मुक्ति पार्टी ज्वाइन की है। जिससे कि हमारे गरीब मजलूम दबे कुचले किसान समस्त मूल निवासियों की रक्षा की जा सके और मैं हर संभव प्रयासरत हूं कि विदेशी और अंग्रेज अंग्रेजों की तलवे चाटने वाले माफी मांगने वाले लोगों से जंग लड़ता हुआ मरना बेहतर समझता हूं। क्योंकि हमारा भारतीय संविधान समस्त संसार में एकमात्र समानता का आशावाद का संविधानिक देश है और इसकी रक्षा के लिए मैं अपनी कुर्बानी देने के लिए तैयार रहता हूं। अपने दबे कुचले वर्ग की उन्नति के लिए एकमात्र उपाय बहुजन मुक्ति पार्टी है। यदि आप अन्य पार्टियों के बारे में जानकारी करते हैं तो पाया जाता है कि सब लोग अपनी कोमो को बेचने पर पूंजी पतियों को देशद्रोहियों को अपने मतलब के लिए उनमें शामिल हो रहे हैं। लेकिन मैंने ऐसा इसलिए नहीं किया और जिसका जमीर जिंदा होगा वह भी ऐसा कभी नहीं करेगा देश की रक्षा के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी बामसेफ की विचारधारा को प्रत्येक मूल निवासी को सोचना और समझना होगा। तभी हमारा भारतीय संविधान बच सकता है। अन्यथा हमें और अन्य लोगों में कोई फर्क नहीं होगा। मेरठ दक्षिण विधानसभा का जन्म प्रिय आंदोलन में जन जागृति करते हुए बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों से प्यार मोहब्बत बनाए रखने के लिए कहा आह्वान किया। बैठक में हाजी अब्दुल जब्बार, ओमवीर सिंह, महेंद्र प्रताप, सुरेश गुर्जर, दिलशाद कस्सार, मुस्तकीम मलिक हाजी, अंसार अंसारी, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद सलीम, मेराज अलवी, नूर मो सलमानी, मोहम्मद नवेद अख्तर, बब्बू खान, नसीम सैफी चौधरी, सोहेल गाजी, जफर मलिक दिनकर, इकबाल पसीना, सत्येंद्र गौतम आदि मौजूद रहे।

डीएम व विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

अतुल त्यागी  
हापुड़। गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह जनपदीय अधिकारियों के साथ पर्यावरण और गंगा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने विभागों से संबंधित सूचनाएं। निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत जिला और अर्थ सांख्यिकी अधिकारी से संपर्क कर शासन द्वारा जारी की गई वेबसाइट पर अपलोड कराए। जिससे अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी माह के प्रथम कार्य दिवस में प्रभागीय वन अधिकारी हापुड़ को सूचना उपलब्ध करा दें। बैठक में सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अवगत कराया गया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य समय अवधि में पूर्ण न किए जाने के कारण पर्यावरणीय क्षति पूर्ति के लिए शासन से निर्देश हैं। जिसके अंतर्गत प्रत्येक स्थानीय निकाय पर 5 लाख रुपये प्रतिमाह एसटीपी की दर से जुर्माना वसूल किए जाने का प्रावधान किया गया है और एसटीपी संचालन प्रारंभ ना करने की दशा में प्रत्येक स्थानीय निकाय पर 10 लाख रुपये प्रति माह का दंड शासन द्वारा निर्धारित है। जिला अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में स्थित वेटलैंड की सूची क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गाजियाबाद को जल्द से जल्द उपलब्ध करा दी जाएं। वेटलैंड के संरक्षण एवं भूमि चिन्हित कर एक्शन प्लान भी तैयार किए जाये। इसी क्रम में कार्य योजना के प्रारूप में विभाग से संबंधित कार्यों को शामिल करते हुए कार्य योजना जिला पंचायती राज अधिकारी हापुड़ को भेज दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि वेटलैंड के संरक्षण के संबंध में तैयार की जा रही कार्य योजना ने अपने विभाग के कार्यों को शामिल करते हुए यथा शीध्र वन विभाग को उपलब्ध करायें। बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि जनपद के अंतर्गत 15 वर्ष पुराने पेट्रोल तथा 10 वर्ष पुराने डीजल वाहनों को चिन्हित करते हुए उनको ब्लैक लिस्ट करते हुए वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन स्वामियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद हापुड़ के अंतर्गत वृक्षारोपण वर्ष 2021-22 में 11. 90 लाख पौधों को रोपण के लक्ष्य शासन द्वारा प्राप्त हुए हैं। संबंधित विभागों को लक्ष्य का आवंटन किया जा चुका है अतः सभी विभागीय अधिकारी आवंटित पौधा रोपण लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत स्थल का चयन करते हुए स्थलों की सूचना प्रभागीय वन अधिकारी हापुड को उपलब्ध करा दें। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने गंगा समिति की बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंगा के आसपास की भूमि जो कब्जा की हुई है। उसको कब्जा रहित कराएं साथ ही उसका उपयोग शासकीय हितों में किया जाये। गंगा के किनारों के चारों ओर खस-खस घास रोपित करें जिससे नदी से हो रहे कटाव को रोकने के साथ-साथ जनसामान्य में इसकी खेती के प्रति प्रेरणा उत्पन्न हो। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधारोपण द्वारा जो लक्ष्य विभागों को दिए गए हैं। उनको शत प्रतिशत सही तरीके से पूर्ण किया जाए अधिकतर देखने में आता है कि विभागों द्वारा अनावश्यक स्थानों पर पौधारोपण कर लक्ष्य पूर्ण कर दिया जाता है। जिससे पर्यावरण दूषित होता हैं। पौधारोपण हेतु उपयुक्त स्थान का चिन्हित करते हुए पौधे रोपित किए जाएं जिससे पर्यावरण को प्रदूषण रहित बनाया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिस्र , वन अधिकारी दीक्षा भंडारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...