गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

अमेरिका में उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण

टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का अमेरिका में सीधा प्रसारण

वाशिंगटन डीसी। टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह का अमेरिका में सीधा प्रसारण किया जायेगा। टोक्यो चूंकि न्यूयॉर्क से 13 घंटे आगे है। लिहाजा अमेरिकी दर्शक 23 जुलाई को होने वाला यह समारोह सुबह सात बजे एनबीसी पर और चार बजे लॉस एंजिलिस में देखेंगे। एनबीसी ओलंपिक प्रोडक्शन के कार्यकारी प्रोड्यूसर और अध्यक्ष मोली सोलोमन ने कहा कि महामारी के बीच हो रहे ओलंपिक के महत्व को देखते हुए पहली बार उद्घाटन समारोह का सुबह सीधा प्रसारण करने का फैसला किया गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में लोगों का जीवन बदल गया है।इतने महीने लॉकडाउन में रहने के बाद ओलंपिक का महत्व बदल गया है। यह स्पष्ट है। कि खेलों में यह अतुल्य ओलंपिक होंगे जब महामारी के बाद यूं विश्व एकजुट होगा।

भारत-चीन पैगोंग झील से सैनिकों को हटा रहे पीछे

राज्यसभा में रक्षा मंत्री बोले- भारत-चीन पैगोंग झील क्षेत्र से सैनिकों को पीछे हटा रहे हैं।
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले करीब दस महीने से चले आ रहे सैन्य गतिरोध को दूर करने में एक बड़ी सफलता मिली है। और दोनों पक्ष पैगोंग झील के दक्षिणी तथा उत्तरी किनारों के क्षेत्रों से सैनिकों को एक समझौते के आधार पर पीछे हटा रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को राज्यसभा में पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध के कारण उत्पन्न स्थिति पर वक्तव्य देते हुए यह बात कही। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत ने चीन से हर स्तर पर यह स्पष्ट कर दिया है। कि वह अपनी एक इंच जमीन भी किसी को नहीं लेने देगा और हमारी सेना देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तत्परता के साथ मोर्चों पर डटी हुई है।
उन्होंने कहा कि बातचीत के लिए हमारी रणनीति तथा रूख माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के इस दिशा निर्देश पर आधारित है। कि हम अपनी एक इंच जमीन भी किसी और को नहीं लेने देंगे। हमारे दृढ़ संकल्प का ही यह फल है। कि हम समझौते की स्थिति पर पहुंच गए हैं।दोनों देशों के बीच हुए समझौते की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे सदन को यह बताते हुए खुशी हो रही है। कि हमारे इस रूख तथा निरंतर बातचीत के फलस्वरूप चीन के साथ पैगोंग झील के उत्तर तथा दक्षिणी किनारों पर सैनिकों को पीछे हटाने से संबंधित समझौता हो गया है।
उन्होंने कहा कि इस समझौते के अनुसार अनुसार दोनों पक्ष अग्रिम मोर्चों पर तैनात सैनिकों को चरणबद्ध, समन्वित और प्रमाणित ढंग से हटायेंगे। उन्होंने कहा कि वह सदन को आश्वस्त करना चाहते हैं। कि इस बातचीत में देश ने कुछ भी नहीं खोया है। और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर कुछ क्षेत्राें में तैनाती तथा गश्त से संबंधित कुछ मुद्दे अभी लंबित हैं। इन पर आगे की बातचीत में विशेष ध्यान दिया जायेगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के सैन्य कमांडरों के बीच शुक्रवार को अगले दौर की बातचीत फिर से होगी।

बरेली: कलेक्ट्रेट में डीएम ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

कलेक्ट्रेट में डीएम ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

बरेली। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में डीएम न्यायालय परिसर में बनाए वैक्सीन बूथ केंद्र पर टीका लगवाया। कलेक्ट्रेट के 81 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जानी है। मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद दोपहर 2 बजे कमिश्नरी में टीका लगवाएंगे। हालांकि, कई कर्मचारी टीका लगने के बाद फीवर आने की वजह से टीका लगवाने से घबरा रहे हैं।

हरिद्वार: अमावस्या पर उमड़े श्रद्धालु, लगाईं डुबकी

हरिद्वार। मौनी अमावस्या पर उमड़े श्रद्धालु , लगाई आस्था की डुबकी

हरिद्वार। आस्था के महापर्व मौनी अमावस्या पर धर्मनगरी में उमड़े श्रद्धालु, आज आस्था का महापर्व मौनी अमावस्या का पावन स्नान है। हरिद्वार हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर देश भर से आए श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। अब तक भारी संख्या में श्रद्धालु मां गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कराया जा रहा है। माना जाता है। आज के दिन मां गंगा में स्नान करने और दान पुण्य करने से सभी फलों की प्राप्ति होती है। स्नान को देखते हुए मेला पुलिस और प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई है। मेला क्षेत्र को 6 जोन और 24 सेक्टर में बांटा गया है। पुलिस द्वारा कोरोना के दृष्टिगत सरकार की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है।
महाकुंभ से पहले मौनी अमावस्या का स्नान मेला पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। इसी को देखते हुए मेला पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हुए हैं।
मौनी अमावस्या के स्नान पर्व को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को 6 जोन और 24 सेक्टर में बांटा गया है। यात्रियों की भीड़ हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान करने आ रही है। जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है।
भारत सरकार द्वारा जो एसओपी जारी की गई है। वह कुंभ मेले के स्नान को लेकर है। यह स्नान कुम्भ मेले में नहीं हैं। मकर संक्रांति स्नान पर्व पर भी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ हरिद्वार आई थी। और इस स्नान पर्व पर उससे ज्यादा भीड़ का अनुमान लगाया जा रहा है। 
देश भर से हरिद्वार मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने आने वाले श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है। कि मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर मां गंगा में स्नान कर काफी अच्छा महसूस हो रहा है। आज के दिन मां गंगा में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। और मन को शांति मिलती है। श्रद्धालु का कहना है। कि कोरोना महामारी को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा अच्छे बंदोबस्त किए गए हैं।

पेट्रोल-डीजल तीसरे दिन हुआ महंगा, बढ़ीं परेशानी

पेट्रोल डीजल ने बढ़ाई परेशानी, तीसरे दिन हुआ महंगा जानें रेट
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत से ही पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इस बढ़ोत्तरी के चलते इतने से ही दिन में पेट्रोल डीजल 4 रुपये तक महंगा हो गया है। रुक-रुक कर लगातार महंगे हो रहे पेट्रोल डीजल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। उधर, पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स में कोई कटौती नहीं करेगी। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि सरकार के पास पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स को घटाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। दिल्ली में पेट्रोल 87.85 रुपये और डीजल 78.03 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 94.36 रुपये और डीजल 84.94 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 89.16 रुपये और डीजल 81.61 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 90.81 रुपये और डीजल 83.18 रुपये प्रति लीटर है। बैंगलूरु में पेट्रोल 90.78 रुपये और डीजल 82.72 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 86.83 रुपये और डीजल 78.45 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 84.55 रुपये और डीजल 77.74 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 90.27 रुपये और डीजल 83.22 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 86.77 रुपये और डीजल 78.39 रुपये प्रति लीटर है।

रविशंकर की चेतावनी, देश का कानून मानना होगा

सोशल मीडिया प्लेटफार्म को रविशंकर प्रसाद की चेतावनी, कहा- देश का कानून मानना ही होगा
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के दुरूपयोग से संबंधित मामलों पर बेहद सख्त रूख अपनाते हुए सरकार ने आज साफ शब्दों में कहा कि इन कंपनियों को दोहरे मापदंड छोड़कर देश के संविधान और कानूनों को पूरी तरह से मानना होगा वरना तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
केन्द्रीय संचार, इलेक्‍ट्रानिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरूवार को राज्यसभा में पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान करती है और यह भी मानती है। कि इनसे लोगों का सशक्तिकरण होता है। लेकिन यदि इनका दुरूपयोग कर झूठी खबर फैलायी जाती है। या हिंसा भड़कायी जाती है या चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की जाती है। तो सरकार कड़ी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इन प्लेटफार्म को चलाने वाली कंपनियों को निष्पक्ष होकर तथा देश के कानून के हिसाब से काम करना होगा वरना तो इनके खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि यदि ये कंपनी दोहरे मापदंड अपनाती हैं। और देश के कानून तथा संविधान को नहीं मानती हैं। तो सरकार इनके खिलाफ कार्रवाई करने में नहीं हिचकिचायेगी।
उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि सरकार ने हाल ही में कुछ पोस्ट को लेकर विवाद पैदा होने के संबंध में टि्वटर के अधिकारियों के सामने मामला उठाया है। और इस बारे में बातचीत की जा रही है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मिलकर इन प्लेटफार्म से संबंधित दिशा निर्देशों की समीक्षा कर रहे हैं और जल्द ही सभी कमियों को दूर कर लिया जायेगा।

हिंसा पर सिद्धू ने पुलिस के सामने किए कई खुलासे

लालकिला हिंसा पर दीप सिद्धू ने पुलिस के सामने किए कई खुलासे, बोला
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर लाल किले में हुई हिंसा को लेकर गिरफ्तार किए गए अभिनेता-कार्यकर्त्ता दीप सिद्धू ने पुलिस को बताया कि उसका कोई बुरा इरादा” नहीं था। और जैसे सभी वहां जा रहे थे। तो वह भी चला गया था। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को सिद्धू से उसके ठिकानों और 26 जनवरी को लालकिले में कृत्य के बारे में पूछताछ की। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को सिद्धू को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। उससे एक दिन पहले उसे लाल किला हिंसा के सिलसिले में करनाल बाइपास से गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद उसे अपराध शाखा के हवाले कर दिया गया था। जो ऐतिहासिक लालकिले में हुई हिंसा और अराजकता से जुड़े मामले की जांच कर रही है। एक अधिकारी के अनुसार पुलिस हिरासत के पहले दिन पूछताछ इस पर केंद्रित रही कि वह कैसे लालकिला पहुंचा और वहां उस दिन उसने क्या किया। सिद्धू ने शुरू में 25 जनवरी को सिंघू बॉर्डर पर अपनी मौजदूगी से इनकार किया लेकिन जब उसे पुलिस ने सबूत दिखाया तो उसने माना कि वह किसान प्रदर्शन स्थल पर था। लेकिन वह वहां से थोड़ी दूरी पर सोया था।
अभिनेता-कार्यकर्त्ता ने दावा किया कि जब वह 26 जनवरी को जगा तो उसके मोबाइल फोन पर लोगों के लालकिले की ओर बढ़ने के बारे में तीन मिस्ड कॉल और संदेश थे। तो वह भी अपने तीन दोस्तों के साथ वहां पहुंच गया। उसने कहा कि वह सुबह 11 बजे अपने दोस्तों के साथ गाड़ी से सिंघू बार्डर से चला और 1 बजे लाल किला पहुंचा। उसने कहा कि हिंसा फैलने के बाद वह उसी गाड़ी से लौट आया। अधिकारी के अनुसार जब उससे लालकिले पर झंडा फहराने के बारे में पूछा गया तो उसने अपनी संलिप्तता से इनकार किया और दावा किया कि उसने भीड़ को नहीं उकसाया।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...