गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

पेट्रोल-डीजल तीसरे दिन हुआ महंगा, बढ़ीं परेशानी

पेट्रोल डीजल ने बढ़ाई परेशानी, तीसरे दिन हुआ महंगा जानें रेट
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत से ही पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इस बढ़ोत्तरी के चलते इतने से ही दिन में पेट्रोल डीजल 4 रुपये तक महंगा हो गया है। रुक-रुक कर लगातार महंगे हो रहे पेट्रोल डीजल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। उधर, पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स में कोई कटौती नहीं करेगी। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि सरकार के पास पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स को घटाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। दिल्ली में पेट्रोल 87.85 रुपये और डीजल 78.03 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 94.36 रुपये और डीजल 84.94 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 89.16 रुपये और डीजल 81.61 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 90.81 रुपये और डीजल 83.18 रुपये प्रति लीटर है। बैंगलूरु में पेट्रोल 90.78 रुपये और डीजल 82.72 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 86.83 रुपये और डीजल 78.45 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 84.55 रुपये और डीजल 77.74 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 90.27 रुपये और डीजल 83.22 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 86.77 रुपये और डीजल 78.39 रुपये प्रति लीटर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...