सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

1000 स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना टीकाकरण हुआ

बृजेश केसरवानी    
प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे में कोविड -19 टीकाकरण कार्यक्रम में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। प्रयागराज, कानपुर, टूंडला, झांसी, और आगरा के रेलवे अस्पतालों और ग्वालियर, ललितपुर, उरई महोबा और बांदा की स्वास्थ्य इकाइयों में कोविड -19 टीकाकरण किया जा रहा है एवं अन्य रेलवे अस्पतालों और स्वास्थ्य इकाइयों को राष्ट्र के इस सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए तैयार रखा गया है। 109 डॉक्टरों सहित अब तक उत्तर मध्य रेलवे के 979 प्राथमिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड -19 टीका लगाया गया है। अब तक टीकाकरण किए गए कुल 979 फ्रंटलाइन हेल्थकेयर कर्मियों में से 241 को केन्द्रीय अस्पताल प्रयागराज, 204 को रेलवे अस्पताल कानपुर, 56 को रेलवे अस्पताल टूंडला, 258 को रेलवे अस्पताल झांसी और 158 को रेलवे अस्पताल आगरा में जबकि अन्य 62 लोगों को झांसी मण्डल की स्वास्थ्य इकाइयों में टीका लगाया गया है। टीका प्राप्त करने वाले सभी व्यक्तियों की रेलवे अस्पताल में 30 मिनट की अवधि के लिए मॉनिटरिंग की जा रही है और टीकाकरण उपरांत अभी तक कोई प्रतिकूल प्रभाव संज्ञान में नहीं आया है। कोविड-19 टीकाकरण में रेलवे डॉक्टरों की बड़े पैमाने पर भागीदारी जो टीका प्राप्त करने वालों कुल स्वास्थकर्मियों के 10% से अधिक हैं। माध्यम से टीकाकरण अभियान के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ा है और उत्तर मध्य रेलवे पर इस महत्वपूर्ण अभियान में तेजी आयी है। 
 

एकट्रेस अमिताभ ने बताया, अच्छे दोस्त का मतलब

  कविता गर्ग 
 मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अच्छे दोस्त की तुलना सफेद रंग से की है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर प्रेरणादायक बातें शेयर करते रहते हैं। इस बार अमिताभ ने एक अच्छे दोस्त की परिभाषा बताई है। अमिताभ बच्चन ने कहा कि एक अच्छे दोस्त की तुलना सफेद रंग से की जा सकती है।महानायक ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अच्छे दोस्त सफेद रंग जैसे होते हैं, सफेद में कोई भी रंग मिलाओ तो नया रंग बन सकता है, लेकिन दुनिया के सभी रंग मिलाकर भी सफेद रंग नहीं बना सकते।” अमिताभ जल्द ही फिल्म ‘चेहरे’, ‘झुंड’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पास प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ आने वाली एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है।

हापुड़ः अंतर्जनपदीय बाईक चोरों को किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद के थाना कोतवाली पिलखुवा पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जब पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को मोटरसाइकिल व नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त मोटरसाइकिल कि नंबर प्लेट बदलकर उसको बाजार में भोले भाले लोगों को बेचते थे। समीर पुत्र साकिर, राहिल पुत्र इमामुद्दीन, दोनों शिवाजी नगर थाना पिलखुवा के रहने वाले हैं। जिन से दो मोटरसाइकिल व दो चाकू बरामद किए हैं।

हापुड़ः डीएम सत्यप्रकाश के द्वारा निरीक्षण किया गया

अतुल त्यागी
हापुड़। जिलाधिकारी अदिति सिंह के आदेश अनुसार आज मोहल्ला कृष्णा विहार व ओम विहार में जिला नगरीय विकास अभिकरण शहरी डूडा के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच हेतु मौके पर पहुंच कर उप जिलाधिकारी हापुड़ सत्यप्रकाश के द्वारा निरीक्षण किया गया। साथ ही उपजिलाधिकारी हापुड़ ने किए जा रहे निर्माण कार्य की खुदाई कराकर उस में प्रयुक्त की जा रही सामग्री की भी जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी योगराज गौतम एवं जेई सरजीत उपस्थित रहे।

हापुड़: साले ने जीजा की धारदार हथियार से हत्या की

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद में दिनदहाड़े साले ने जीजा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। साले ने अपने जीजा की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। जिससे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। सूचना मिलते ही आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए और आरोपी साले को गिरफ्तार कर दिया। वही पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया और अब पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही है। आपको बता दे की मामला पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर का है। यहाँ मामूली कहासुनी के बाद पति पत्नी के बीच विवाद हो गया था। जोकि इतना बढ़ गया की पत्नी कंचन ने अपने भाई टोनी को फोन कर मामले की जानकारी दी। जिसकी सुचना मिलते ही भाई आग बबूला हो गया और अपने बहन के घर पहुंच गया। जिसके बाद आरोपी टोनी ने अपने जीजा रमन की नुकीले हथियार से गर्दन पर बार कर निर्मम हत्या कर दी। इलाके में हत्या की सुचना मिलते ही सनसनी फ़ैल गयी और मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। सुचना मिलते ही आलाधिकारी पुलिसफोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जाँच मे जुट गयी।

पत्नी-बेटी को मार थाने जाकर किया आत्मसमर्पण

गर्भवती पत्नी और बेटी को मारकर खुद थाने जाकर किया आत्मसमर्पण
 संदीप मिश्र 
बागपत। जिले में एक युवक ने गृह कलह के चलते अपनी पत्नी व बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक ने कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक एमएस रावत ने आज कहा कि गायत्रीपुरम मोहल्ला निवासी गुलफाम हेयर कटिंग का कार्य करता है तथा कैंसर से पीडि़त है। उसने तीन निकाह किए। पहली पत्नी आसमा से उसे कोई बच्चा नहीं था। कैंसर की जानकारी मिलने पर वह उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद आरोपी ने दूसरा निकाह किया जिससे चार वर्षीय बेटी आयत थी। कुछ दिन बाद दूसरी पत्नी भी अपनी बेटी को पति गुलफाम के पास छोड़कर चली गई थी। करीब डेढ़ साल पहले ही आरोपी ने तीसरा निकाह मुस्कान के साथ किया था। वह गर्भवती थी। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि रविवार रात मुस्कान और गुलफाम का किसी बात पर झगड़ा हुआ था। जिसकी वजह से गुलफाम ने अपनी पत्नी मुस्कान व चार वर्षीय बेटी आयत की गला दबाकर हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी कोतवाली पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची औऱ घटना की जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

केरल: महिला टीचर ने 6 साल के बेटे की हत्या की

अल्लाह की खुशी के लिए महिला टीचर ने की 6 साल के बेटे की हत्या

पलक्कड़। केरल के पलक्कड़ में 30 साल की एक टीचर ने कथित रूप से ‘अल्लाह को खुशÓ करने के लिए अपने छह साल के बेटे की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महिला गर्भवती है। उसने पुलिस को बताया कि ‘अल्लाह को खुशÓ करने के लिए उसने अपने बेटे की कुर्बानी दी। उसे हिरासत में ले लिया गया है।
इस घटना के बाद महिला ने खुद ही पुलिस को इस अपराध के बारे में सूचना दी। इस घटना की वजह से महिला के रिश्तेदार और पड़ोसी स्तब्ध हैं। पुलिस के मुताबिक, यह वारदात तड़के करीब चार बजे हुई। पीडि़त महिला के तीन बेटों में से सबसे छोटा था और उसके साथ सो रहा था। उसने बच्चे को जगाया और उसे वॉशरूम ले गई और हत्या करने से पहले उसके पैर बांध दिए। महिला का पति दूसरे कमरे में अपने दो बेटों के साथ सो रहा था।
पलक्कड़ दक्षिण पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पुथुपल्लीथिरुव की रहने वाली शाहिदा जो कि तीन बच्चों की मां है, ने अपने तीसरे बेटे की जान ले ली और फिर रात को 3 से 4 बजे के बीच में पलक्कड़ के इमरजेंसी कंट्रोल रूम में 112 नंबर पर कॉल कर अपना गुनाह कबूल किया। महिला ने पुलिस को बताया कि अल्लाह को कुर्बानी के रूप में उसने अपने छह साल के बेटे आमिल की जान ले ली है।
शाहीदा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पलक्कड़ के पुलिस अधीक्षक आर. विश्वनाथ ने कहा, महिला ने जो पुलिस को बताया एफआईआर में भी वही लिखा है।

कांग्रेस ने सिर्फ 'भारत' को डराने का काम किया

कांग्रेस ने सिर्फ 'भारत' को डराने का काम किया  इकबाल अंसारी  कंधमाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस ...