बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

कॉल करने पर बुक हो जाएगा इंडेन गैस 'सिलेंडर'

  बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। इंडेन गैस सिलेंडर की बुकिंग अब मिस्ड कॉल से भी होगी। मिस्ड कॉल के जरिये ही नया कनेक्शन मिल सकेगा। इंडियन ऑयल ने इसके लिए एक नया नंबर जारी किया है। लोग अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इंडेन ऑयल के नंबर 8454955555 पर कॉल करेंगे तो गैस सिलेंडर के लिए बुकिंग हो जाएगी। इंडियन ऑयल के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिकर पॉल ने बताया कि मिस्ड कॉल की सेवा सोमवार एक फरवरी से शुरू हो रही है। लोग बताए गए नंबर पर कॉल करेंगे तो उनके गैस सिलेंडर की बुकिंग हो जाएगी। इसमें यह जरूरी है कि मिस्ड काल उसी मोबाइल से किया जाना चाहिए, जिसे गैस एजेंसी में पहले से रजिस्टर्ड कराया गया है। इंडियन ऑयल मैनेजमेंट ने इसके लिए एक सेंटर सर्वर डेवलप किया है। मिस्ड कॉल करने पर सेंटर सरवर से एजेंसी को सूचना जाएगी। इसके साथ ही गैस बुकिंग की सूचना भी उपभोक्ता के मोबाइल पर आ जाएगी। इसके अलावा नया कनेक्शन लेने के लिए भी उपभोक्ता से जानकारी ली जाएगी। क्षेत्रीय प्रबंधक के मुताबिक मिस्ड कॉल सेवा में नया कनेक्शन देने की सुविधा को जोड़ देने से इंडेन गैस की पहुंच लोगों तक और आसान हो गई है। इंडियन ऑयल ने इसके पहले कॉमन बुकिंग नंबर 7718955555 एवं 7588888826 व्ह्वाट्सएप नंबर जारी था। ये दोनों नंबर चल रहे हैं। रविवार को एक नया नंबर जारी कर मिस्ड काल सेवा भी शुरू कर दी है।

प्रयागराज: नाले में मरा हुआ मिला लापता युवक

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत सरियापुर किसानी टोला संदीप निषाद पुत्र स्वर्गीय प्रकाश निषाद 29 जनवरी 6:00 बजे से लापता था। जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाना करेली में दर्ज कराई गई। घरवालों के सूचना अनुसार संदीप ने नीली जींस के पेंट सफेद टीशर्ट काली जैकेट फैंसी काला जूता पहना हुआ था। जिसकी लंबाई 5 फीट 2 इंच बताई गई। वही बुधवार को 21 वर्षीय युवक संदीप निषाद की लाश थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत  नाले में मिली सूचना मिलते ही संदीप के परिजनों को जैसे ही सूचना मिले तो कोहराम मच गया। 29 जनवरी की शाम को लापता हुआ युवक 3 फरवरी को नाले में मिला मरा हुआ। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर मर्चरी भेजा।

हापुड़ः गांवो में विभिन्न संदिग्ध स्थानो पर दबिश

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जिलाधिकारी महोदया हापुड द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के  निर्देशन में विशेष अभियान के अन्तर्गत  आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी मय स्टाफ के द्वारा गाँव चकलठीरा, चक की मडैया,शेरा किशना की मडैया व काकाठेर की मडैया आदि गाँवो में विभिन्न संदिग्ध स्थानो पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान सूरजो पत्नी रघुवर निवासी शेरा किशना की मडैया से एक कैन में लगभग 20लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर  आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। चक की मडैया के जंगल से एक कैन में लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर लगभग 1000 किग्रा लहन व शराब बनाने के उपकरण नष्ट कर आबकारी अधिनियमों की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। मदिरा की रोकथाम हेतु इस प्रकार का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

राष्ट्रीय पक्षी मोर बेशुद्ध अवस्था में मिला, हड़कंप

अतुल त्यागी
हापुड़। जनपद के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के हिरणपुर और अखा पुर मार्ग के बीच राष्ट्रीय पक्षी मोर अचानक बेशुद्ध असमर्थ अवस्था में ग्रामीणों को मिलने से मचा हड़कंप। ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों से राष्ट्रीय पक्षी मोर को बचाया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सुचना। काफी समय तक भी वन विभाग की टीम नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष की लहर अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया कि आखिर क्या कारण है। जो काफी संख्या में राष्ट्रपति इस तरह अचेत अवस्था में मिले।

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी छोड़ेंगे पद

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी छोड़ेंगे अपना पद, एंडी जेसी लेंगे उनकी जगह
अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। अमेजन के मुख्य अधिकारी जेफ बेजोस ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया हुआ था। बताया जा रहा है। कि वह इस साल के अंत तक पद छोड़ देंगे। अमेजन ने बिते दिन इस बारे में घोषणा की हुई है। एडब्ल्यूएस के सीईओ एंडी जेसी इस साल की तीसरी तिमाही में जेफ बेजोस का स्थान लेंगे। इसके साथ ही बताया गया है कि जेफ बेजोस को बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे।..
बेजोस ने एक पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों को इस फैसले से अवगत कराया है। मंगलवार को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है। कि वह कंपनी में उएड की भूमिका छोड़ रहे हैं। वर्तमान में अमेजन वेब सर्विस के प्रमुख हैं। बता दें कि कंपनी ने 2020 के आखिरी तीन महीनों में 100 बिलियन डॉलर की बिक्री की थी। जिससे अमेजन के मुनाफे में रिकॉर्ड स्तर की बढ़ोतरी हुई थी।

हिमाचल: कुल्लू में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

हिमाचल: कुल्लू में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत-

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में एक की मौत हो गई है। घटना जिला मुख्यालय से महेज कुछ दूरी पर पेश आई है। जहां पर लंका बेकर में एक ट्रैक्टर पलटने से व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा लापरवाही के कारण हुआ बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि इस घटना में आईपीसी की धारा 279, 304  के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हादसा उस समय पेश आया जब ट्रैक्टर ढालपुर की और जा रहा था। और उक्त स्थान पर पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गया है। ट्रैक्टर पलटने से चालक उसके निचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। स्थानीये लोगों ने मौके पर पहुंचकर चालक के उसके निचे से बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान विजय कुमार पुत्र राम चंद निवासी लकांबेकर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

स्थापित हुआ प्रदेश का दूसरा आईटीएमएस सिस्टम

हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थापित हुआ प्रदेश का दूसरा आईटीएमएस सिस्टम
शिमला। हिमाचल प्रदेश का पहला आईटीएमएस कुल्लू में स्थापित करने के बाद राज्य का दूसरा... सिस्टम मनाली में लगाया गया जिससे यातायात नियमों की पालना को बढ़ाने के लिए मनाली शहर के अंदर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर 136 वाहन चालकों के ट्रैफिक चालान नंबर प्लेट पढ़ने वाले सीसीटीवी कैमरों द्वारा किए गए हैं।इनमे बिना हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग के चालान शामिल हैं।
जिनमें मनाली एमसी एरिया में लगे कैमरों द्वारा वाहन चालक की नंबर प्लेट को रीड करके चालक द्वारा किए गए ट्रैफिक वॉयलेशन को रिकॉर्ड करके उसकी फोटो ,उस दिन की तारीख व समय के साथ चालक के पते पर भेजा गया है। आईटीएमएस सिस्टम मनाली में भी रैश ड्राइविंग,बाइक स्टंट, विथाउट हेलमेट,ट्रिपल राइडिंग , यूजिंग मोबाइल,ओवरस्पीडिंग इत्यादि को कैमरों से डिटेक्ट करके चालान कर रहा है।चालान का भुगतान ट्रैफिक कंट्रोल रूम मनाली रामबाग या पोलिस थाना मनाली में 7 दिन के अंदर किया जा सकता है। उसके बाद चालान कोर्ट में भेज दिया जाएगा। कुल्लू पुलिस की सभी चालकों से अपील है। कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर कैमरों से चालान होने से बचें।

देश की पहली युवा महिला पायलट बनी आयशा

25 वर्ष की आयू में देश की पहली युवा महिला पायलट बनी आयशा अजीज
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर एक 25 वर्षीय युवती इन दिनों चर्चाओं का विषय बनी हुई है। अपकी जानकारी के लिए बता देंज कि जम्मू के कश्मीर की रहने वाली 25 वर्षीय आयशा अजीज देश की पहली युवा महिला पायलट बनी हुई है। आयशा की कामयाबी के लिए कश्मीरी महिलाएं उन्हें अपनी एक सशक्त प्रतिनिधि के रूप में देखने लगी हैं।
अब देश की यह युवा महिला पायलट रूस के सोकोल एयरबेस पर फाइटर प्लेन मिग-29 उड़ाने का प्रशिक्षण दिया गया। बाद में आयशा ने बॉम्बे फ्लाइंग क्लब से एविएशन में ग्रेजुएट किया और साल 2017 में कॉमर्शियल पायलट का लाइसेंस हासिल किया आयशा 15 साल की उम्र में पायलट लाइसेंस पाने वाली सबसे युवा छात्र भी रही हैं। आयशा बताती हैं। कि पिछले कुछ सालों में कश्मीर की महिलाओं ने काफी प्रगति की है।

लाहुल में हिमपात, टलन यातायात के लिए बाधित

लाहुल में ताजा हिमपात, अटल टलन यातायात के लिए बाधित, देखिए तस्वीरें
श्रीराम मौर्य
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में बिते दिन हुई बर्फबारी ने एक बार फिर लोगों की परेशानी बड़ा दी है। लाहुल के सिस्सू में 2 से 3 इंच ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं प्रदेश भर में 3 से 5 फरवरी तक मौसम खराब होने की संभावना है।
वहीं इस बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग की वहानों की अवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता कि प्रदेश में आगामी दिनों में बर्फबारी की पूरी संभावना जताई गई है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, प्रशासन तैयारी में जुटा

संदीप मिश्रा   
लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हैं। चुनाव में ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्यों के पद के प्रत्याशियों के लिए खर्च की सीमा निर्धारित कर दी गई हैं। इसके तहत ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार को अधिकतम 75 हजार तथा जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी को 1.50 लाख रुपए खर्च कर सकते हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांव में सरगर्मी काफी बढ़ गई है। उम्मीदवार चुनाव को लेकर अपनी अपनी तैयारी में लगे हैं। स्थानीय चुनाव कार्यालय तथा ब्लॉक कार्यालयों में भी चुनाव को लेकर कार्य तेज हो गया है। सूची तैयार करने के लिए मतदाताओं के नाम कंप्यूटर में फीड किए जा रहे हैं। 
वहीं जमानत राशि तथा खर्च की सीमा भी तय कर दी गई है। इसके मद्देनजर ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार के लिए नाम निर्देशन पत्र का मूल्य तीन-तीन हजार तथा जमानत की धनराशि दो-दो हजार रुपये निर्धारित की गई है। इस पद के उम्मीदवार अधिकतम 75 हजार खर्च कर सकेंगे। जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र का मूल्य 150 रुपये, जमानत की धनराशि 500 रुपये तथा खर्च की अधिकतम सीमा 10 हजार तय की गई है। जिला पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र का मूल्य 500 रुपये तथा जमानत राशि 4 हजार रुपए तय की गई है। जबकि खर्च की अधिकतम सीमा 1.50 लाख रुपए निर्धारित किया गया है।

पीएम मोदी के जुल्म की इंतेहा, बाइडेन मुंह खोलेंगे

जिस दिन मोदी के जुल्म की इंतेहा होगी और बाइडेन मुंह खोलेंगे, उस दिन नारंगी संतरों का चेहरा देखने लायक होगा

नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। सिर्फ रिहाना ही नहीं, दुनिया भर की नामी-गिरामी हस्तियों ने भारत के किसानों का समर्थन किया है। किसानों के रास्ते में कीलें बिछाकर और दीवार खड़ी कर मोदी दुनियाभर में अलग-थलग पड़ चुके हैं।
फिलहाल जितना दबाव मोदी पर है। उससे कहीं ज़्यादा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर है। जिस दिन मोदी के ज़ुल्म की इंतेहा होगी और बाइडेन मुंह खोलेंगे, उस दिन नारंगी संतरों का चेहरा देखने लायक होगा। वैसे अगर मोदी आज फारेन टूर पर निकल गए तो विदेशी मीडिया उनके सामने फूल नहीं सवालों के तीर फेंकेगा। 
ग्रेटा थनबर्ग लिली, अमांडा सरने, वनीसा नकाते, ह्यूमन राइट्स वॉच, जेमी मारगोलिन, अन्नालिसा मारेली, जॉन क्यूसेक, क्लाउडिया वेब्बे ने किसानों का समर्थन किया है। बाकी खबर है। कि रिहाना का नाम बदलकर रहाणे करने की योजना है।

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, नहीं मिलेगी नौकरियां

सरकार का नया फरमान- अगर किया सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

अविनाश श्रीवास्तव    
पटना। ठंड के मौसम में सियासत गरमाई हुई है। एक तरफ किसान आंदोलन और बजट को लेकर आरोप - प्रत्यारोप का दौर जारी है। तो वहीं अब हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। 
बताया जा रहा है। कि अगर आप किसी भी मांग को लेकर प्रदर्शन करते है। तो आपको सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। दरअसल बिहार में अगर आपने अपने किसी भी मांग को लेकर प्रदर्शन किया तो फिर आपके लिए मुसीबत हो सकती है।
नीतीश कुमार सरकार ने मंगलवार को एक नया फरमान जारी किया, जिसमें कहा गया है। कि अगर राज्य में कोई प्रदर्शन करता है। तो फिर पुलिस के द्वारा उसका आचरण प्रमाण पत्र खराब किया जा सकता है। 
बिहार पुलिस के नए फरमान के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति किसी विधि व्यवस्था की स्थिति, विरोध प्रदर्शन, सड़क जाम इत्यादि मामले में संलिप्त होकर किसी आपराधिक कृत्य में शामिल होता है। और उसे इस कार्य के लिए पुलिस द्वारा आरोप पत्र जारी किया जाता है। तो उनके संबंध में चरित्र सत्यापन प्रतिवेदन में विशिष्ट एवं स्पष्ट रूप से प्रविष्टि की जाए।
ऐसे व्यक्तियों को गंभीर परिणामों के लिए तैयार रहना होगा। तो वहीं दूसरी तरफ नीतीश सरकार के इस ताजा फरमान को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन पर हमला बोला है। और कहा है। कि नीतीश कुमार अपने फैसलों के जरिए मुसोलिनी और हिटलर को भी चुनौती दे रहे हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके लिखा, 'मुसोलिनी और हिटलर को चुनौती दे रहे नीतीश कुमार कहते हैं। कि अगर किसी ने सत्ता व्यवस्था के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया तो आपको नौकरी नहीं मिलेगी।
मतलब नौकरी भी नहीं देंगे और विरोध प्रकट भी नहीं करने देंगे। बेचारे 40 सीट के मुख्यमंत्री कितने डरे हैं। बताना लाजमी है। कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसके सिंघल की ओर से जारी किए गए इस फरमान में कहा गया है। कि सरकारी ठेका, सरकारी नौकरी, हथियार का लाइसेंस और पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन प्रतिवेदन लेना आवश्यक है।
इस पत्र में डीजीपी एसके सिंघल ने कहा है। कि यदि कोई राज्य में प्रदर्शन के दौरान अपराधिक घटना को अंजाम देता है। और ऐसा करने के लिए अगर पुलिस द्वारा उसे चार्जशीट किया जाता है। तो इसके बारे में संबंधित व्यक्ति के चरित्र सत्यापन प्रतिवेदन में इस बात का जिक्र होना चाहिए। 

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन

'पत्रकार' की गोलियों से भूनकर हत्या की, प्रदर्शन  संदीप मिश्र  जौनपुर। बाइक पर सवार होकर जा रहे पत्रकार की दिनदहाड़े गोलियों से भूनक...