शनिवार, 30 जनवरी 2021

विश्वजीत को एचसीएस का नियुक्ति पत्र देने के आदेश

राणा ओबराय    
चंडीगढ। हरियाणा आईएएस अधिकारी जगदीप सिंह के बेटे विश्वजीत सिंह को हाईकोर्ट ने एचसीएस का नियुक्ति पत्र जारी करने के आदेश दिए हैं। विश्वजीत सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि एचसीएस एग्जीक्यूटिव में खेल कोटे से चयन होने के बावजूद उन्हें नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया। इस पद के लिए पूरी तरह से फिट है। खेल संबंधी उपलब्धियों और अन्य दस्तावेजों की जांच करने के बाद उन्हें नियुक्ति के लिए सही ठहराया गया।
खेल कोटे में उनकी मेरिट से नीचे के उम्मीदवार को भी नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया, जबकि उन्हें बिना कोई कारण बताए नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। हाईकोर्ट ने याचिका पर प्राथमिक सुनवाई के बाद हरियाणा लोक सेवा आयोग से एचसीएस एग्जीक्यूटिव के खेल कोटे से भर्ती का रिकॉर्ड तलब किया था। तीनो फेडरेशन के रिकॉर्ड ठीक पाया गया। शुक्रवार को हाईकोर्ट ने याचिका को मंजूर करते हुए नियुक्ति पत्र जारी करने के आदेश दिए हैं।

किसान-जवान को सरकार ने किया आमने-सामने

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारतीय मजदूर किसान मजलूम जनता विरोधी सरकार सिध्द हो रही है। लोकतंत्र खतरे में आ गया है। बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल जोन महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि किसानों पर आंदोलन के तहत हो रहे लगातार हमले, किसान और जवान को केंद्र सरकार ने किया आमने-सामने, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या किसान मजलूम मजदूर यदि कोई हिमायत करता है तो सरकार उसको अन्य दंड में लिप्तकर जेल भेजने का काम कर रही है जो बहुत निंदनीय कार्य है और मोदी योगी सरकार जनता के पूर्णतया विरोधी दिखाई दे रही है जबकि कोई भी सरकार आम जनता के हित में ही कार्य करने के लिए बाध्य होती है। भारत देश गणतंत्र होने के बावजूद आज एकपक्षीय कार्यवाही को देखकर यही अनुमानित किया जा सकता है कि भारत देश में लोकतंत्र आज पूर्णतया खतरे में हैं? जैसे जनता अपनी हितों के लिए बात उठाती है। लेकिन केंद्र सरकार या बीजेपी की जहां भी सरकारें हैं जनता की विरोध में काम कर रही है। आम जनता गरीब से और गरीब हो रही है। भारतीय जीडीपी पूर्णतया धराशाई हो रही है। आज मोदी योगी सरकारों को देश की चिंता नहीं केवल राष्ट्रवाद का दिखावा कर लोगों को गुमराह कर रही है। आज भारतीय किसान यदि खतरे में है तो आने वाला कल बहुत दर्दनाक सिद्ध होगा जिससे आम जनता रोजी रोटी के लिए दर-दर भटकता फ्रेगा और पूंजीवादी अपने गोदामों को भर कर आम जनता को रोटी रोटी के लिए तरसा देगी। गरीब मजदूर मजलूम बेसहारा को और बेसहारा करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। जिसे देखकर लोकतंत्र भारतीय संविधान को बदलने की साजिशें जोरों पर है। आज 2021 में जाति आधारित गिनती ओबीसी पिछड़ा वर्ग समाज की होनी थी लेकिन सरकार नहीं चाहती की ओबीसी को माइनॉरिटी को एससी एसटी या किसी भी भारतीय मूल निवासियों को उनका हक मिले! बीजेपी की सरकार द्वारा रचे जा रहे आए दिन नए-नए षड्यंत्र भारतीय संविधान को बदलकर नए नए कानून लागू करने की प्रक्रिया से बहुत दुख होता है। बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार आने पर किसान मजदूर मजदूरों को उनका बराबर का हक समानुपात में मिलेगा जितनी जिसकी संख्या है उतनी उसकी हिस्सेदारी मिलेगी लेकिन क्षेत्रीय दलों ने भी लोगों को भड़काने का काम जोरों पर किया हुआ है। जिनका कोई सिद्धांत नहीं है। केवल मलाई मारने के लिए दल बदलू नेताओं ने समाज को दूषित किया हुआ है और समाज को बराबर गुमराही के रास्ते पर ले जा रहे हैं। यदि ऐसा ही होता रहा और भारतीय जनता संगठित संगठित ना हुई और अपने हितेषी या अपने समाज का दुश्मन की पहचान न कर पाए तो वह खुद अपनी दशा के जिम्मेवार होंगे बहुजन मुक्ति पार्टी समय-समय पर सब को आधा कर रही है और बामसेफ संगठन लगातार जनता के हित में सलाह मशवरा और आंदोलन चला रहा है तो इसमें जनता को समझना होगा तभी देश संभालेगा।

अवैध देशी शराब के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जनपद के थाना कन्धई से उ.नि शैलेन्द्र कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र कन्धई के ग्राम इटवा से एक अभियुक्त रामधन उर्फ कादिर पुत्र स्व. दुबरी नि. इटवा थाना कन्धई  जनपद प्रतापगढ़ को 920 ग्राम अवैध गांजा व 33 शीशी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु.अ.सं 34/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु.अ.सं 35/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

मंत्री ने 9 दिवसीय किसान मेले का किया शुभारम्भ

 बृजेश केसरवानी  
 प्रयागराज। कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को माघ मेला क्षेत्र के अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान, अलोपीबाग में 9 दिवसीय विराट किसान मेले का बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। विराट किसान मेला में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि यंत्रों एवं फार्म मशीनरी सहित लगभग 80 विभागों/संस्थाओं द्वारा अपना स्टाल लगाया गया है। इन स्टालों का अवलोकन मा0 कृषि मंत्री जी द्वारा किया गया। जनपद में दो किसान कल्याण केन्द्र मसिका, विकासखण्ड-करछना एवं छाता विकासखण्ड-बहरिया का लोकार्पण मंत्री द्वारा किया गया।
मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि विराट किसान मेले में लगायी गयी प्रदर्शनी को किसान अवश्य देंखे और जो विधि अच्छी लगे उसको अपनायें इससे उनको लाभ होगा। भारत सरकार तथा राज्य सरकार का मुख्य एजेण्डा किसानों की आय दोगुना करना है। इसको दृष्टिगत केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है। जनपद प्रयागराज में 532 सोलर पम्प लगाये जा चुकें है। मंत्री द्वारा बताया गया कि जनपद प्रयागराज में 56368 किसानों का रु0-266.74 करोड़ का ऋण माफ किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 7 किस्तों में 611319 किसानों को रु0 660.93 करोड़ रुपया दिया जा चुका है। 3 नये किसान कल्याण केन्द्र जनपद के लिये स्वीकृत किये गये हैं। जनपद में 32 एफ.पी.ओ का गठन किया गया है।जिसमें 02 एफ.पी.ओ को बीज विधायन संयत्र स्थापित करने हेतु अनुदान की किश्तें दी जा रही है। 1 एफ0पी0ओ0 को 60 लाख रुपये का अनुदान शासन द्वारा दिया जा रहा है। जनपद प्रयागराज में 26 फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना करायी गयी है, इसके अतिरिक्त 3 ग्राम पंचायतों में भी 3 फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना का कार्य किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में 3 वर्षों में 92243 किसानों से 592207.001 मीट्रिक टन धान खरीद कर 1012.21 करोड़ रुपया तथा  41280 किसानों से 203941.46 मीट्रिक टन गेहूॅं खरीद कर 393.97 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इस वर्ष 36074 किसानों से 181162.14 मीट्रिक टन धान क्रय करके 338.41 करोड़ रुपया का भुगतान किया गया है। मंत्री द्वारा प्रगति ग्राम फ्रेश प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ग्राम कोटवा विकासखण्ड बहादुरपुर एवं श्रीराम कृषि प्रसार किसान विद्यालय समिति ग्राम करेहा विकासखण्ड करछना को फार्म मशीनरी बैंक की चाभी प्रदान की गयी जिस पर 12 लाख रुपये का अनुदान एक फार्म मशीनरी बैंक पर दिया गया है। श्री धनंजय कुमार ग्राम महुआरी विकासखण्ड चाका, श्री श्यामा कान्त ग्राम बगबना विकासखण्ड, चाका, श्री विद्यापति ग्राम शाहमोहम्मदपुर विकासखण्ड बहादुरपर, श्री धर्मराज ग्राम चकियाहिनौता विकासखण्ड बहादुरपर, श्री जयेन्द्रदेव ग्राम सरायनृद्दीनपुर विकासखण्ड बहादुरपुर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का प्रमाणपत्र दिया गया, श्री कृष्ण चन्द्र पाण्डेय ग्राम आदमपुर विकासखण्ड कौड़िहार, ग्राम जबर सिंह, ग्राम घाटमपुर विकासखण्ड कौड़िहार, श्री राम कुमार पटेल, ग्राम शहाबपुर विकासखण्ड सोरांव, श्री राम नाथ ग्राम देवरी विकासखण्ड चाका को सोलर पम्प का प्रमाणपत्र दिया गया।
श्री विजय कुमार ग्राम बैजलाखास विकासखण्ड जसरा, श्री सूबेदार कुशवाहा ग्राम हर्दी विकासखण्ड जसरा, को पैडी थ्रेशर का प्रमाणपत्र तथा श्री हरिशचन्द्र ग्राम काशीपुर विकासखण्ड होलागढ़, श्रीमती मीरा देवी ग्राम पश्चिमनारा विकासखण्ड होलागढ़ को रोटावेटर का प्रमाणपत्र दिया गया। श्री धनंजय कुमार ग्राम माधोपुर विकासखण्ड सोरांव को 5.86 लाख रुपये एवं शिव बहादुर ग्राम पूरेगंगा विकासखण्ड शंकरगढ़ को 6.21 लाख रुपये का के.सी.सी पासबुक सौंपा गया।
श्री अशीष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज द्वारा 9 दिवसीय विराट किसान मेले में किसानों को जागरूक करने के लिए सरकार की उपलब्धियों, कल्याणकारी योजनाओं एवं कृषकों को कम लागत में आय दोगुना करने के बारे में बताया गया।
श्री सावित्री राय, अंकित संस्थान जनपद देवरिया द्वारा बताया गया कि एफ.पी.ओ समूह में देवरिया में 20000 से ज्यादा महिलाएं समूह से जुड़ी है। मशरुम की खेती करने में महिलाओं को कम लागत में अच्छी पैदावार करती हैं, जिससे महिला किसानों की मशरुम खेती से दोगुना आय प्राप्त होती है।
विराट किसान मेला में श्री आशीष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज, डाॅ रमेश कुमार मौर्य, संयुक्त कृषि निदेशक प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज, श्री उमा शंकर, उप निदेशक (कृ0र0) प्रयागराज मण्डल, श्री के.के राय, उप निदेशक ,(भू0सं0) प्रयागराज मण्डल, श्री विनोद कुमार, उप कृषि निदेशक, प्रयागराज, डॉ. अश्वनी कुमार, जिला कृषि अधिकारी, एवं श्री इन्द्रजीत यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, प्रयागराज आदि अधिकारी उपस्थित थे। विराट किसान मेला में अतिथि के रूप में श्री अश्वनी कुमार दूबे, जिलाध्यक्ष गंगापार, श्री गणेश केसरवानी महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज एवं श्री बजरंगी सिंह अध्यक्ष अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान अलोपीबाग प्रयागराज आदि उपस्थित रहे। किसानों को सरकार की उपलब्धियों एवं जैविक खेती के लिए संचालित कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। डाॅ. रमेश कुमार मौर्य, संयुक्त कृषि निदेशक, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज द्वारा विराट किसान मेला की रूप रेखा तथा मण्डल में कृषि विभाग की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। विनोद कुमार उप कृषि निदेशक, प्रयागराज द्वारा कृषि विभाग की योजनाओं कार्यक्रमों के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी गयी और कहा कि कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने हेतु किसानों को आॅन लाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। विराट किसान मेला में कृषि विभाग के साथ-साथ अन्य सभी सहयोगी विभागों के मण्डल/जनपद स्तरीय अधिकारी तथा हजारों की संख्या में दूर दराज के क्षेत्रों से किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रयागराज: निकाह की तस्वीरें मीडिया पर वायरल हुई

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पुलिस  बाहुबली नेता और मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की तलाश का सिर्फ दावा ही करती रही। जबकि 25 हजार रुपये के इनामिया अब्‍बास ने जयपुर में बड़ी शान-ए-शौकत ने निकाह भी कर लिया। निकाह के फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही लखनऊ पुलिस सिर्फ हाथ मलती नजर आ रही है। अब्बास अंसारी के निकाह की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर शुक्रवार को वायरल होने के बाद राजधानी पुलिस महकमे में खलबली मच गई। हजरतगंज कोतवाली में आरोपित अब्बास अंसारी, उसके भाई और मां पर शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने के मामले में एफआइआर दर्ज कराई गई थी। इससे पहले जिला प्रशासन, एलडीए और पुलिस की टीम ने मुख्तार अंसारी के लखनऊ में अवैध भवन पर बुलडोजर चलवाकर उसे ध्वस्त कर दिया था। हजरतगंज पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू की। इसके बाद अब्बास और उमर अंसारी पर सितंबर 2020 में इनाम घोषित किया गया था। 

साल में 2 बार होगी यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा

 बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अब साल में दो बार होंगी। वर्ष 2023 से बोर्ड परीक्षार्थियों को यह मौका दिया जाएगा। साल में दो बार बोर्ड परीक्षा होने से विद्यार्थियों को ऐसे विषयों में नंबर बढ़ाने का मौका मिलेगा। जिनमें उन्हें कम अंक मिले हैं।माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि बोर्ड के सभी विद्यार्थियों को एक समान रूप से साल में दो परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। विद्यार्थी बिना किसी तनाव के परीक्षा दे सकेंगे, जबकि कोचिंग के प्रति उनका रुझान भी कम होगा। एक बार परीक्षा अपने निर्धारित समय पर होगी और दूसरी बार विद्यार्थियों के परीक्षाफल में सुधार के लिए होगी। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह बदलाव किए जाएंगे। राजकीय माध्यमिक स्कूलों में कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने की भी व्यवस्था की जाएगी। माध्यमिक स्कूलों में एक सेक्शन अंग्रेजी माध्यम का खोला जाएगा।

प्रयागराज: पंडित केसरीनाथ पीजीआई से डिस्चार्ज

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व महामहिम राज्यपाल पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी कोरोना की लंबी लड़ाई के बाद स्वस्थ होकर आज पीजीआई लखनऊ से डिस्चार्ज किए गए। त्रिपाठी लखनऊ स्थित अपने आवास पर डॉक्टरों की सलाह पर 2 सप्ताह के लिए आइसोलेट किए गए। उक्त जानकारी भाजपा नेता पूर्व पार्षद शिवेंद्र मिश्र ने दी। त्रिपाठी ने सभी शुभचिंतकों भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उनकी देखरेख में लगे सभी चिकित्सकों एवं हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया है।

त्रिलोचन सरदार को जन्मतिथि की शुभकामनाएं दीं

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। व्यापारिक त्रिलोचन सरदार, प्रिंस फुटवियर के मालिक के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल, चौक उद्योग व्यापार मंडल, प्रयागराज उद्योग व्यापार मंडल, के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष रमेश केशरवानी, सुशांत केशरवानी, लालू मित्तल, अनूप वर्मा, मुसाब खान,  पंकज महिंद्रा,परमजीत सिंह विक्की सरदार, परमजीत सिंह मंगू सरदार, हरेंद्र सिंह लाली सरदार, उज्जवल टंडन, रतन केसरवानी रवि बंसल, कौशल सिंह, संजीव मेहरोत्रा, मोहम्मद आसिफ, फैसल सिद्धकी, रोहित अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, अजय पाठक, संजय मल्होत्रा, नादिर खान, शक्ति गर्ग, दीपक केसरवानी, हाजी गुफरान, आदि पदाधिकारियों ने त्रिलोचन सरदार को जन्मतिथि ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

2.55 लाख बच्चों को दी जाएगी पोलियो की दवा

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी   
हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ समेत पूरे सूबे में रविवार (31 जनवरी) से पोलियो उन्मूलन अभियान शुरू किया जाएगा। पहले दिन आयोजित बूथ दिवस पर 800 बूथ पर ‘दो बूंद जिंदगी की’ पिलाई जाएगी। अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के 2.55 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। बूथ दिवस के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएंगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा ने शनिवार को दी। उन्होने जनपद वासियों से अपील की है, कि शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं। यदि एक भी बच्चा दवा पीने से छूट गया तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए गए प्रतिरक्षण अभियान की श्रंखला टूट जाएगी। इसलिए ऐसी लापरवाही कतई न करें। वहीं, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजीव कुमार ने बताया कि 31 जनवरी से शुरू होने वाला पल्स पोलियो अभियान सप्ताह भर तक चलेगा। रविवार को बूथ पर दवा पिलाई जाएगी और उसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी। इस अभियान के दौरान जनपद के 2.55 लाख बच्चों को ‘दो बूंद जिदगी की’ पिलाई जाएंगी। 31 जनवरी को जनपद में 800 बूथ पर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि जनपद में 20 जनवरी, 2010 में पोलियो का आखिरी मामला धौलाना के गांव खिचड़ा में सामने आया था। इसके बाद जनपद को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया था। जनपद में धौलाना के कुछ गांव हाई रिस्क जोन में आते हैं। इन इलाकों में खास सतर्कता बरती जाएगी।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान के चलते चार और पाच फरवरी को पोलियो दवा नहीं पिलाई जाएगी। आठ फरवरी को अभियान के दौरान छूटे बच्चों को दवाई दी जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को जागरूक भी करेंगी। डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि सभी टीम को आगाह किया गया है कि अभियान के दौरान एक भी बच्चा न छूटने पाए।

आखिर कब जागेगा हापुड़ शिक्षा विभाग, उठें सवाल

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। आखिर कब जागेगा हापुड़ शिक्षा विभाग... मामला हाईलाइट हुआ, तो सब मामला तैयार हो गया। मगर फिर मामला गया डस्टबिन में... आखिर हापुड़़ शिक्षा विभाग है। किसी बड़े हादसे के इंतजार में, जहां पर ले रहे हैं। शिक्षा देश के नौनिहाल खड़े हैं। वह विद्यालय दीमक लगी बिल्डिंग में इतना होने के बावजूद भी हापुड़ शिक्षा विभाग सो रहा है, चैन की नींद... गाजियाबाद-मुरादनगर जैसे हादसे के इंतजार में हापुड़ शिक्षा विभाग इस मामले में कोई दो राय नहीं। आखिर इतने समय से खड़े जर्जर हालात में विद्यालय फिर भी विभाग नहीं कर पाया कोई भी कार्यवाही, मामला पकड़ता जा रहा है। शिक्षा विभाग को नहीं है। किसी की प्रभा, मामला हाईलाइट हुआ कमेटी बताई गई। मगर अब मामला फिर वही गया रामभरोसे आखिर क्यों नहीं मिलती ? विद्यालयों की बिल्डिंग से भी नजरें हालात खस्ता फिर भी शिक्षा विभाग कर रहा है, नजरअंदाज सवाल है। मगर जवाब किसी के पास नहीं। आखिर यूपी सरकार के आदेश के बाद भी देश के नौनिहालों के साथ इतनी बड़ी खिलवाड़, आखिर कहां मामला रुक जाता है। क्या माना जाए सिस्टम का मामला या अधिकारियों की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ना, मामला है गंभीर... मगर जवाब किसी के पास नहीं, आखिर क्यों।

जांच-निरीक्षण: पुलिस का सडकों पर पैदल गश्त

 अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद में जनसुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते थाना कोतवाली नगर के केशव नगर चौकी इंचार्ज राजीव कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र की सड़कों पर पैदल गस्त करते हुए जन सुरक्षा का जायजा लिया।
इस दौरान सड़कों व बाजारों में गश्त करते हुए सभी दुकानदारों को ठंड के मौसम में चोरी जैसी घटनाओं के बारे में जागरूक करते हुए दुकानदारों को कुछ सुझाव दिए। ठंड के समय में चोरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए हापुड़ की पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। सुरक्षा के लिए संबंधित पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

सुरक्षा माह के तहत ट्रक संचालकों को दिलाई शपथ

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी

हापुड़। जनपद में सहायक सम्भागीय परिवहन  कार्यालय पर ट्रक चालकों व ट्रक यूनियन के कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गई। उन्हें समझाया गया कि यदि सड़क के नियमों का पालन करते हैं। विक्रेताओं  के कार्यालय से आए कर्मचारियों व आम जनता को नए रूल रेगुलेशन से संबंधित जानकारी दी गई। शपथ ग्रहण कराई गई। एआरटीओ राजेश श्री वास्तव ने शपथ दिलायी। उन्होंने सभी को कहां, सड़क नियमों का पालन करना चाहिए। बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल, स्कूटी ना चलाएं। 18 वर्ष से कम आयु के कोई भी वाहन का संचालन ना करें। चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग करें। खतरनाक तरीके से ड्राइवर ड्राइविंग ना करें, वयस्क होने के पश्चात ही गाड़ी चलाएं तथा पैदल चलने वाले व साइकिल पर यात्रा करने वाले यात्रियों का भी सम्मान करें। नशे की हालत में वाहन ना चलाएं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें तथा वाहन तेज गति से ना चलाएं। यदि सड़क के नियमों का पालन करेंगे तो यह आपके व अपके परिवार की सबसे बड़ी मदद  होगी क्योंकि यदि हम सुरक्षित हैं, तो हमारा परिवार सुरक्षित है। दूसरों का भी परिवार सुरक्षित है। इसलिए सड़क पर चलते समय नियमों का पालन अवश्य करें इस अवसर पर आर ऐ तिवारी, राजिव त्यागी, दलजीत सिंह, रामकरन मौर्य, सतेन्द्र, दिपेन्द्र आदि मौजूद रहे।

सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे पीएम मोदी

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वह बजट सत्र को लेकर सरकार के विधायी एजेंडे को बैठक में रखेंगे। हर बार बजट सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक होती है। लेकिन इस बार बजट सत्र शुरू होने के बाद यह बैठक हो रही है। आमतौर पर इस तरह की सर्वदलीय बैठक दोनों सदनों के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए संसदीय सत्रों से पहले आयोजित की जाती है।कोरोना महामारी के चलते सर्वदलीय वैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी। संभावना है कि विपक्षी दल कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन पर बहस कराने की मांग करें। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने इसी तरह की मांग की थी। सरकार ने सुझाव दिया था कि राष्ट्रपति के भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान किसानों के आंदोलन के मुद्दे को उठाया जा सकता है। लोकसभा में दो, तीन और चार फरवरी को धन्यवाद प्रस्ताव के लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संसद के दोनों सदनों के संबोधन के साथ ही बजट सत्र शुक्रवार को शुरू हुआ। कांग्रेस समेत कुल 18 विपक्षी दलों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए तीनों नए कृषि कानूनों का पुरजोर बचाव किया। उन्होंने नए कानूनों को कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिए जरूरी करार दिया। साथ ही किसान संगठनों के एतराज को देखते हुए इन कानूनों पर अमल रोकने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने का भरोसा भी दिया। राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस के दिन टैक्ट्रर रैली के दौरान लाल किले पर हुड़दंग व तिरंगे के अपमान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसकी आलोचना भी की।गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोकसभा और राज्यसभा की बैठकें पांच-पांच घंटे की पारी में हो रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि सदस्यों के बीच शारीरिक दूरी के मानकों का पालन किया जा सके। सत्र के दौरान राज्यसभा की बैठक सुबह में होती है। दोपहर बाद लोकसभा का सत्र शुरू होता है।

एसएसपी प्रीति ने सब इंस्पेक्टरों के किए तबादले

नैनीताल। जनपद की नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार जिले के इंस्पेक्टर और दरोगा के तबादले किए हैं।एसएसपी ने 4 निरीक्षक और चार उपनिरीक्षक बदले हैं।जिनमें उप निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा को थानाध्यक्ष काठगोदाम बनाया गया है और थानाध्यक्ष काठगोदाम के पद पर कार्यरत भगवान सिंह महर को चौकी प्रभारी पीरुमदारा बनाया गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर मनोज रतूड़ी को एसओजी प्रभारी बनाया गया है। साथ ही महिला इंस्पेक्टर ललिता पांडे को प्रभारी महिला एवं बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी बनाया गया है।

पढ़िए पूरी सूची...

1-निरीक्षक श्री मनोज रतूड़ी पुलिस लाइन से प्रभारी एसओजी...
2- निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह डांगी पुलिस लाइन प्रभारी से होमीसाइड सैल/विवेचना सैल हल्द्वानी...
3- महिला निरीक्षक ललीता पांडे पुलिस लाइन से प्रभारी महिला एवं बाल हैल्प लाइन हल्द्वानी/प्रभारी एएचटीसी
4- निरीक्षक श्री प्रीतम सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी/वि0 जांच प्रकोष्ठ/सम्मन सैल...
5- उप निरीक्षक श्री विमल कुमार मिश्रा एसएसआई भवाली से थानाध्यक्ष काठगोदाम...
6- उ0नि0 श्री रमेश सिंह बोहरा पुलिस लाइन से एसएसआई भवाली...
7- उ0नि0 श्री प्रकाश पोखरियाल पुलिस लाइन से एसओजी...
8- उ0नि निरीक्षक श्री भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष काठगोदाम से चौकी प्रभारी पीरूमदारा...

नाले में दिखा विशालकाय मगरमच्छ, मचा हड़कंप

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के पूर्वी घोड़ानाला से गुजर रहे सेंचुरी पेपर मिल के नाले में विशालकाय मगरमच्छ दिखाने से हड़कंप मच गया। वहीं बताया जा रहा है कि उक्त नाले में कई मगरमच्छ हैं। जिनसे लोगों को जान माल का खतरा बना हुआ है। आपको बता दे कि उक्त फोटो और विडियो युवा समाजसेवी गोविन्द दानू द्वारा लिए गए हैं जिन्होंने शासन प्रशासन से मगरमच्छो के पकड़ने की मांग की है।

पोलियो टीकाकरण अभियान 31 जनवरी से शुरू

राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान 31 जनवरी से शुरू, कोरोना वैक्सीनेशन की वजह से टला था कार्यक्रम

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है। कि राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम 31 जनवरी से शुरू किया जाएगा। इस अभियान के तहत पांच वर्ष तक के आयु वर्ग वाले बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है। इसे आम तौर पर ‘पल्स पोलियो टीकाकरण’ कार्यक्रम के नाम से जाना जाता है।
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस  की शुरुआत देशभर में 17 जनवरी से होने वाली थी लेकिन 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के चलते इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया था।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 जनवरी को बताया था, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू करने जा रहे हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा। इसलिए, भारत के राष्ट्रपति कार्यालय के परामर्श से स्वास्थ्य मंत्रालय ने पोलियो टीकाकरण दिवस, जिसे राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एनआईडी) या पोलियो रविवार भी कहा जाता है। उसे 31 जनवरी से शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
मंत्रालय ने कोविड प्रबंधन एवं टीकाकरण और कोविड के अलावा अन्य आवश्यक सेवाओं के एक साथ सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति  30 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में कुछ बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की शुरुआत करेंगे। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 9 जनवरी को सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को भेजे एक पत्र में कहा था। अप्रत्याशित गतिविधियों के कारण 17 जनवरी 2021 से शुरू हो रहे राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एनआईडी) को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है।
 

जैश ने दूतावास के सामने हुए हमले की जिम्मेदारी लीं

जैश उल हिंद ने ली भारत में धमाके की जिम्मेदारी, इजराइली दूतावास को बनाया था निशाना

नई दिल्ली। जैश उल हिंद ने दिल्ली में इजरायल दूतावास के सामने हुए हमले की जिम्मेदारी ली। कथित तौर पर मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के मैसेज के जरिए इसकी पुष्टि का दावा किया जा रहा है। इस मैसेज में कहा गया है। सर्वशक्तिमान अल्लाह की कृपा और मदद से, जैश उल हिंद के सैनिक दिल्ली के एक हाई सिक्योरिटी इलाके में घुसपैठ करने और आईईडी हमले को अंजाम दे पाए। यह हमलों की एक श्रृंखला की शुरुआत है। जो प्रमुख भारतीय शहरों को निशाना बनाएगा और भारतीय सरकार द्वारा किए गए अत्याचारों का बदला लेगा। हालांकि ये किस तरह का संगठन है। इसके तार किसके साथ जुड़े हुए हैं। क्या ये कोई स्लीपर सेल है। इसकी जानकारी जांच एजेंसियों के पास नहीं है। दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर धमाके की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। नए-नए सुराग सामने आने लगे हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और एनआएऐ की टीम जांच कर रही है। वहीं जांच एजेंसियों की जांच में दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर धमाके का ईरानी कनेक्शन सामने आ रहा है। मौके से जांच एजेंसियों को एक लेटर मिला है। जिस पर लिखा है। कि ये तो सिर्फ एक ट्रेलर था। इसी लेटर में ईरान के दो ईरानियों की हत्या का भी जिक्र है। लेटर में लिखा है। कि वो सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेंगे। लेटर में परमाणु वैज्ञानिक आर्देशिर की हत्या का भी जिक्र है। 
ईरान के बड़े परमाणु वैज्ञानिक आर्देशिर की ड्रोन-गन से हत्या की गई थी। ईरान इसके लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराता है। 30 नबम्बर 2020 को ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की ड्रोन अटैक में हत्या हुई थी। उसके लिए ईरान के राष्ट्रपति ने सीधे तौर से इजरायल को जिम्मेदार ठहराया था। दिल्ली में आठ साल बाद कोई बड़ा बम धमाका हुआ है। आखिरी धमाका 13 फरवरी 2012 को हुआ था। इजरायली राजनयिक को निशाना बनाया गया था। दूतावास के कर्मचारी समेत 4 लोग जख्मी हुए थे। इससे पहले 7 सितंबर 2011 को दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर ब्लास्ट हुआ था। हाईकोर्ट के बाहर धमाके में 11 लोगों की मौत हुई थी। और 80 जख्मी हुए थे।

अमेरिका: उपद्रवियों ने तोड़ी महात्मा गांधी की प्रतिमा

उपद्रवियों ने तोड़ी महात्मा गांधी की प्रतिमा, चेहरे का आधा हिस्सा गायब, भारत ने दर्ज कराया विरोध

वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक पार्क में लगी महात्मा गांधी की मूर्ति से कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की। अब वहां रहने वाले भारतीय मांग कर रहे हैं। कि पुलिस इस मामले की जांच हेट क्राइम के केस की तरह करे।
भारत ने भी इस मामले को लेकर विरोध दर्ज कराया है। विदेश मंत्रालय ने बताया है। कि वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास ने इस मामले को अमेरिकी विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया और जांच की मांग की है। 6 फीट लंबी और करीब 294 किलो वजनी कांसे की प्रतिमा नॉर्दर्न कैलिफोर्निया में डेविस शहर के सेंट्रल पार्क में लगी थी। गांधी की इस प्रतिमा को टखनों से काटा गया था। और आधा चेहरे भी गायब था।
पुलिस के मुताबिक, गांधी की टूटी प्रतिमा पार्क के एक कर्मचारी को 27 जनवरी की सुबह मिली थी। डेविस सिटी के काउंसिलमैन लुकस फ्रेरिक्स ने बताया कि गांधी की प्रतिमा को फिलहाल हटा कर सुरक्षित जगह पर रखा गया है। और जांच की जा रही है।
जांचकर्ता अभी भी यह पता नहीं लगा सके हैं। कि वास्तव में प्रतिमा को कब तोड़ा गया और इसके पीछे क्या कारण था। डेविस पुलिस ने कहा कि हम इस मामले को काफी गंभीरता से ले रहे हैं। गांधी की यह प्रतिमा भारत सरकार की तरफ से डेविस शहर को दी गई थी। इसे शहर में चार साल पहले लगाया गया था।
भारत सरकार ने दी थी बापू की प्रतिमा
डेविस पुलिस विभाग के उप प्रमुख पॉल डोरोशोव ने कहा कि डेविस में लोगों के एक हिस्से के लिए इसे एक सांस्कृतिक आइकन के रूप में देखा जाता है। इसलिए हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। महात्मा गांधी की इस मूर्ति को भारत सरकार की ओर से डेविस सिटी को दान में दिया गया था। इस मूर्ति को सिटी काउंसिल ने चार साल पहले गांधी-विरोधी और भारत-विरोधी संगठनों के प्रदर्शन के दौरान स्थापित किया था।
मूर्ति स्थापित करने का किया था। विरोध
ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइनोरिटीज इन इंडिया (ओएफएमआई ) और खालिस्तान समूह ने इन विरोध प्रदर्शनों की अगुवाई की और प्रतिमा की स्थापना का विरोध किया। दूसरी ओर डेविस सिटी के नागिरकों ने मूर्ति को स्थापित किए जाने का समर्थन किया और इसकी स्थापना की गई।
इस घटना के बाद से ही ओएफएमआई ने महात्मा गांधी की मूर्ति को हटाने के लिए अभियान चलाया हुआ है। वहीं, इस घटना के बाद से डेविस सिटी में रहने वाले भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने नाराजगी व्यक्त की है। और अपना रोष जाहिर किया है।

कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया ने फैसला लिया

नई दिल्ली। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया ने एक बड़ा फैसला लिया है। 87 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा। जब फर्स्ट क्लास घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो सकेगा। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के बाद बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी को कराने का फैसला किया है। इस साल रणजी ट्रॉफी नहीं कराने का फैसला किया है। बता दें कि कुछ समय पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और घरेलू दिग्गज वसीम जाफर ने कहा था। कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर विजय हजारे, दलीप और देवधर ट्रॉफी को इस सत्र में रद्द कर दिया जाना चाहिए और इसके बजाय उस समय का उपयोग रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया जाना चाहिए. लेकिन अब बीसीसीआई ने फैसला किया है। कि इस सत्र में विजय हजारे ट्रॉफी को ही कराया जाएगा।
विजय हजारे ट्रॉफी के अलावा बीसीसीआई महिला सीनियर वनडे ट्रॉफी और अंडर-19 क्रिकेट में वीनू मांकड़ वनडे ट्रॉफी का आयोजन भी कराएगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने राज्य संघों को भेजे अपने पत्र में लिखा है। कि यह फैसला राज्य संघों से मिले फीडबैक और कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यह फैसला किया है।
इस मुद्दे पर पीटीआई से बात करते हुए शाह ने कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है। कि हम विजय हजारे ट्रॉफी के साथ-साथ सीनियर महिला एक दिवसीय टूर्नामेंट का संचालन करने जा रहे हैं। और इसके बाद वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर -19 का आयोजन होगा। यह घरेलू सीजन 2020-21 पर आपकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद तय किया गया है। शाह ने राज्य इकाइयों को एक पत्र लिखा जिसके बाद यह फैसला किया गया है।
बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे के बीच भारत में पहली बार इंटरनेशनल सीरीज फरवरी में खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी को चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं, घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली का बीसीसीआई ने सफल आयोजन किया है।

मुरादाबाद: कंटेनर में भिड़ंत में 10 की मौत, 25 घायल

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र के आगरा स्टेट हाइवे पर शनिवार को घने कोहरे के बीच कैंटर और बस के बीच भिड़ंत हो गई। जिससे कम से कम दस यात्रियों की मौत हो गई जबकि 25 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तड़के लगभग आठ बजे मुरादाबाद-आगरा हाईवे स्थित बिलारी सर्किल में हुसैनपुर पुलिया नानपुर के पास यह हादसा उस समय हुआ जब मुरादाबाद की ओर से यात्रियों से भरी एक प्राईवेट बस को ओवरटेक करने के प्रयास में कैंटर टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की चालक साईड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

स्पोर्ट्स पर फिल्म में काम करेंगे एक्ट्रेस आमिर

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाला सिंह चड्डा में व्यस्त हैं। चर्चा है कि निर्देशक आरएस प्रसन्ना, आमिर खान से एक फिल्म पर बात कर रहे हैं, जो स्पोर्ट्स बैकग्राउंड पर आधरित होगी। आमिर इस फिल्म के लिये दिलचस्पी दिखा रहे हैं। यह फिल्म स्पोर्ट्स की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जिसमें ह्यूमर भी काफी होगा। हालांकि यह पूरी तरह से स्पोटर्स पर आधारित फिल्म नहीं होगी लेकिन इसकी पृष्ठभूमि उसी पर आधारित होगा। इस फिल्म का स्क्रीनप्ले एक स्पैनिश फिल्म से लिया गया है। आमिर इस फिल्म को लेकर ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के बाद ही अंतिम फैसला लेंगे। यदि आमिर यह फिल्म साइन कर लेते हैं तो उन्हें स्पोर्ट्स की बैकग्राउंड की फिल्म में देखना काफी दिलचस्प होगा।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...