शनिवार, 30 जनवरी 2021

किसान-जवान को सरकार ने किया आमने-सामने

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारतीय मजदूर किसान मजलूम जनता विरोधी सरकार सिध्द हो रही है। लोकतंत्र खतरे में आ गया है। बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल जोन महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि किसानों पर आंदोलन के तहत हो रहे लगातार हमले, किसान और जवान को केंद्र सरकार ने किया आमने-सामने, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या किसान मजलूम मजदूर यदि कोई हिमायत करता है तो सरकार उसको अन्य दंड में लिप्तकर जेल भेजने का काम कर रही है जो बहुत निंदनीय कार्य है और मोदी योगी सरकार जनता के पूर्णतया विरोधी दिखाई दे रही है जबकि कोई भी सरकार आम जनता के हित में ही कार्य करने के लिए बाध्य होती है। भारत देश गणतंत्र होने के बावजूद आज एकपक्षीय कार्यवाही को देखकर यही अनुमानित किया जा सकता है कि भारत देश में लोकतंत्र आज पूर्णतया खतरे में हैं? जैसे जनता अपनी हितों के लिए बात उठाती है। लेकिन केंद्र सरकार या बीजेपी की जहां भी सरकारें हैं जनता की विरोध में काम कर रही है। आम जनता गरीब से और गरीब हो रही है। भारतीय जीडीपी पूर्णतया धराशाई हो रही है। आज मोदी योगी सरकारों को देश की चिंता नहीं केवल राष्ट्रवाद का दिखावा कर लोगों को गुमराह कर रही है। आज भारतीय किसान यदि खतरे में है तो आने वाला कल बहुत दर्दनाक सिद्ध होगा जिससे आम जनता रोजी रोटी के लिए दर-दर भटकता फ्रेगा और पूंजीवादी अपने गोदामों को भर कर आम जनता को रोटी रोटी के लिए तरसा देगी। गरीब मजदूर मजलूम बेसहारा को और बेसहारा करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। जिसे देखकर लोकतंत्र भारतीय संविधान को बदलने की साजिशें जोरों पर है। आज 2021 में जाति आधारित गिनती ओबीसी पिछड़ा वर्ग समाज की होनी थी लेकिन सरकार नहीं चाहती की ओबीसी को माइनॉरिटी को एससी एसटी या किसी भी भारतीय मूल निवासियों को उनका हक मिले! बीजेपी की सरकार द्वारा रचे जा रहे आए दिन नए-नए षड्यंत्र भारतीय संविधान को बदलकर नए नए कानून लागू करने की प्रक्रिया से बहुत दुख होता है। बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार आने पर किसान मजदूर मजदूरों को उनका बराबर का हक समानुपात में मिलेगा जितनी जिसकी संख्या है उतनी उसकी हिस्सेदारी मिलेगी लेकिन क्षेत्रीय दलों ने भी लोगों को भड़काने का काम जोरों पर किया हुआ है। जिनका कोई सिद्धांत नहीं है। केवल मलाई मारने के लिए दल बदलू नेताओं ने समाज को दूषित किया हुआ है और समाज को बराबर गुमराही के रास्ते पर ले जा रहे हैं। यदि ऐसा ही होता रहा और भारतीय जनता संगठित संगठित ना हुई और अपने हितेषी या अपने समाज का दुश्मन की पहचान न कर पाए तो वह खुद अपनी दशा के जिम्मेवार होंगे बहुजन मुक्ति पार्टी समय-समय पर सब को आधा कर रही है और बामसेफ संगठन लगातार जनता के हित में सलाह मशवरा और आंदोलन चला रहा है तो इसमें जनता को समझना होगा तभी देश संभालेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...