शनिवार, 23 जनवरी 2021

घरेलू टिप्स से पाएं पैरों की दुर्गंध से छुटकारा

 अक्सर हम सुंदरता में अपनी अपर बॉडी पर ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन हम अपने पैरों की अनदेखी करते हैं। इसकी वजह से हमें पैरों से आने वाली दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। हालांकि इसे दूर करने के लिए लोग कई तरह के डियो और परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये कोई कारगर उपाय नहीं हैं। अगर आप चाहें तो कुछ घरेलू उपायों के बूते आप अपने पैरों से आने वाली दुर्गंध को दूर कर सकते हैं। चाय से करें दुर्गंध को दूर: चाय में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो संक्रमण से बचाव करते हैं। इनका इस्तेमाल पैरों से आने वाली दुर्गंध को दूर करने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए एक गिलास पानी में दो-तीन टी बैग डाल लें। फिर इस पानी को कुछ देर उबालें। जब ये ठंडा हो जाए तो इस पानी को टब में डालें और इसमें थोड़ा सादा पानी मिलाकर इस पानी में अपने पैरों को कुछ देर के लिए डुबा दें। आपके पैरों की दुर्गंध दूर हो जाएगी। मोजे-जूतों में न रहे नमी: कई बार आपके जूते-मोजे गीले हो जाते हैं या फिर मौसम खराब होने की वजह से जूते में नमी आ जाती है और इसकी वजह से इनमें बदबू आने लगती है। ऐसे में आप अपने जूतों को हेयर ड्रायर से सुखा कर ही पहनें। ताकि इनमें नमी न रहे और इनसे बदबू भी न आए। रोज मोजे धोकर ही पहनें: अक्सर लोग ये गलती करते हैं कि समय न मिलने के चक्कर में एक ही मोजा बिना धोए पहनते रहते हैं। इसकी वजह से इनमें दुर्गंध आ जाती है और हमेशा के लिए बनी रहती है। इसके अलावा उसमें बैक्टीरिया भी पनपने लगते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप रोज धोकर ही इनका इस्तेमाल करें या फिर अपने मोजों को रोज बदलें। नमक के पानी में भिगोएं पैर: एक बर्तन में पानी गुनगुना कर लें और इसमें थोड़ा सा नमक मिला लें। फिर इस पानी में कुछ देर अपने पैरों को भिगो कर रखें। आपके पैरों से दुर्गंध चली जाएगी और आपके पैरों की नमी भी बनी रहेगी।

गर्दन और कोहनी के कालेपन से हैं परेशान, उपाय

रायपुर/ नई दिल्ली। गर्दन और कोहनियों में कालापन आ जाए तो आसानी से साफ नहीं होता है। गोरे चेहरे के साथ काली गर्दन देखने में काफी भद्दी लगती है। अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है तो जानिए ऐसे घरेलू उपाय जो चंद मिनटों में इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मददगार रहेंगे। 1. आधे नींबू को काटकर उसमें नमक डालें और कोहनी और गर्दन में अच्छे से रगड़ें। दस मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें फिर गीले कपड़े से साफ कर लें। इसके बाद एक बाउल में एक चम्मच खाने वाला सोडा और सफेद टूथपेस्ट मिलाएं और इसे लगा लें। सूखने के बाद धो लें। काफी फर्क नजर आएगा। इसके बाद मॉइश्चराइजर लगा लें।2. कालेपन की समस्या को दूर करने में कच्चा आलू काफी मददगार है। एक बॉउल में कच्चे आलू को कद्दूकस कर लें, फिर उसमें दही मिलाकर गर्दन और कोहनी पर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें। 3. टैनिंग हटाने में टमाटर बहुत उपयोगी है। टमाटर को अच्छे से मिक्सर में पीसकर गर्दन और कोहनी पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। ऐसा कम से कम सप्ताह में तीन बार करने से काफी कालापन कम हो जाएगा। 4. एलोवेरा जेल स्किन की कई समस्याओं से निजात दिलाने में कारगर होता है। कालेपन की समस्या को दूर करने के लिए एक कप गर्म पानी में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इसके बाद इसे गर्दन, कोहनी, घुटनों या जहां भी कालापन नजर आए, वहां कॉटन की मदद से लगाएं। 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें।

पूर्वांचल के बाद योगी का चाबुक पश्चिमी यूपी में चला

प्रयागराज और पूर्वांचल के बाद योगी का चाबुक पश्चिमी उ० प्र० में भी चला
हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ/मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख के चलते जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद व कई अन्य बड़े अपराधियों, उनके गुर्गों द्वारा कब्जा कर बगैर नक्शे के बनाई गईं। आलीशान इमारतें जमींदोज किए जाने के बाद आज मेरठ में पुलिस कस्टडी से फरार चल रहे ढाई लाख के इनामी कुख्यात बदन सिंह बद्दों की हवेलीनुमा कोठी को भी जमींदोज कर दिया गया। यहां बताते चलें कि अभी तक ज्यादातर कार्रवाई प्रयागराज एवं पूर्वांचल के जिलों में हुई है, आज पश्चिमी उ० प्र० में भी मुख्यमंत्री की सख्ती का असर देखने को मिला।
कुख्यात बदन सिंह बद्दो की कोठी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई 8 घंटे से अधिक समय तक चली, जिसमें दो जेसीबी और सैकड़ों मजदूर लगे रहे। मौके पर एसएसपी अजय साहनी, एसपी (सिटी) अखिलेश नारायण, एएसपी कृष्ण विश्नोई वह सूरज राम एवं एमडीए के डिप्टी कलेक्टर मनोज सिंह के साथ तीन थानों की पुलिस के अलावा पीएसी और आरएएफ के जवान भी मौजूद रहे। कोठी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले पंजाबीपुरा को छावनी में तबदील कर दिया गया था। एमडीए (मेरठ विकास प्राधिकरण) के डिप्टी कलेक्टर मनोज सिंह के अनुसार बद्दो की यह कोठी अवैध थी, एक महीने पहले इस पर कुर्की की कार्रवाई की गई थी।
बताते चलें कि टीपीनगर के पंजाबीपुरा निवासी हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह बद्दो ब्रह्मपुरी थाने के मुकुट महल स्थित होटल से 28 मार्च 2019 को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। बद्दो के सहयोगियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन बद्दो का अभी तक सुराग नहीं मिल सका है। बदन सिंह और उसके साथी डिपीन सूरी, पपीत बढ़ला पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है, जिसके तहत 14ए में पुलिस ने बदन सिंह बद्दो की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की। उसके बाद बदन सिंह की अवैध कमाई से बनाई गई पंजाबीपुरा मकान नंबर आठ और नौ के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
बदन सिंह बद्दो की कोठी को तोड़ने के लिए पुलिस जेसीबी और लेबर लेकर पहुंची थी। सबसे पहले जेसीबी कोठी तक ले जाने के लिए मुख्य गेट का कुछ हिस्सा तोड़ा गया। इसके बाद कोठी को जमींदोज करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान कार्रवाई देखने के लिए पंजाबीपुरा में आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। बद्दो को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस के अलावा एसटीएफ लगाई गई लेकिन अभी तक बद्दो का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने बद्दो की फरारी में सहयोग करने वाले आरोपितों को जेल भेज दिया था, लेकिन बद्दो की महिला दोस्त पर अभी तक कार्रवाई नहीं हो पाई है। ब्रह्मपुरी पुलिस ने पिछले साल 7 नवंबर को बद्दो की पंजाबीपुरा स्थित अलीशान कोठी की संपत्ति को कुर्क किया था। 

यूपी: बायोपिक 'मैं मुलायम' फिल्म का ट्रेलर लॉन्च

मुलायम सिंह यादव की बायोपिक ‘मैं मुलायम’ फ़िल्म का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च

लखनऊ। सपा नेता व उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बायोपिक ‘मैं मुलायम’ का ट्रेलर धमाकेदार अंदाज़ में होटल एको ग्रैंड लखनऊ में लॉन्च हुआ। इस अवसर पर फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर व डॉन सिनेमा के संचालक महमूद अली, फ़िल्म के मुख्य अभिनेता अमित सेठी, निर्मात्री मीना सेठी मंडल, अभिनेत्री सना अमीन शेख, राइटर राशिद इकबाल की विशेष उपस्थिति रही।
एम एस फिल्म्स एंड प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित इस फ़िल्म के निर्देशक सुवेन्दु राज घोष और स्क्रिप्ट राइटर राशिद इकबाल हैं।

अदालत ने सोमनाथ भारती को दोषी करार दिया

आप विधायक दोषी करार, 4 बरी
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सुरक्षाकर्मी से मारपीट के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को दोषी करार दिया। अदालत ने 2016 के इस मामले में आज फैसला दिया। सोमनाथ भारती के ऊपर एम्स के सुरक्षाकर्मी से मारपीट का आरोप लगाया गया था। कोर्ट ने इसी मामले के चार अन्य आरोपियों को दोषमुक्त बताया है। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को भी हुई, जिसमें कोर्ट ने शनिवार को फैसला देने की बात कही थी।

इस माह से नहीं चलेंगे 100, 10 और 5 रुपए के नोट

एक और नोटबंदी, इस माह से नहीं चलेंगे 100, 10 और 5 रुपए के नोट!
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोटों के चलन को लेकर आरबीआई की तरफ से एक अहम जानकारी दी गई है। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक मार्च-अप्रैल के बाद से ये सभी पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। यह जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेज बी महेश की ओर से दी गई है। दरअसल आरबीआई ने जानकारी दी है। कि वह इन पुराने नोटों की सीरीज को वापस लेने की योजना पर काम कर रही है।

हर फ्रंट पर असफल हो रही है सरकार: भगवंत

किसान आंदोलन। भगवंत मान का बड़ा बयान आया सामने
राणा ओबराय 
चंडीगढ़। किसानों और केंद्र सरकार में 11वें दौर की बैठक असफल रहने पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के मसले हल करने की बजाय हर फ्रंट पर असफल हो रही है। प्रदेश अध्यक्ष सांसद भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार मसला हल करने की बजाय भड़काने का काम कर रही है। बैठक में सरकार ने मसला हल करने की बजाय किसान नेताओं की बेइज्जती करना और दिल्ली पुलिस की ओर से किसान नेता रुलदू सिंह मानसा की गाड़ी पर हमला करवाना ङ्क्षनदनीय है। देशवासियों को उम्मीद थी। कि सरकार किसानों की मांग को मानते हुए तुरंत काले कानून रद्द करने की मांग स्वीकार करेगी, परंतु दुखद है। कि मोदी सरकार के मंत्रियों ने उल्टा गुंडों की तरह किसान नेताओं को ही डराना धमकाना शुरू कर दिया है।

4 किसान नेताओं को मारने की साजिश, अरेस्ट

सिंधु बॉर्डर पर संदिग्ध पकड़ा, 4 किसान नेताओं को मारने की थी साजिश!

नई दिल्ली। शुक्रवार को सिंधु बॉर्डर पर मौजूद किसानों ने एक संदिग्ध पकड़ा जिसने बताया कि वह कथित तौर पर चार किसान नेताओं को गोली मारने के इरादे से वहां पहुंचा था। और उसका मकसद 26 जनवरी को प्रस्तावित किसानों के ट्रैक्टर मार्च में अड़चन पैदा करना भी था। इस संदिग्ध की 10 लोगों की टीम थी। जिसमें से 2 महिलाएं हैं। हालांकि, बाद में संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया गया। किसान नेता कुलवंत सिंह ने सिंधु बॉर्डर पर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि किसानों के आंदोलन में बाधा डालने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि मास्क पहने इस शख्स और उसके सहयोगियों को धमकाया गया है। कि अगर उन्होंने कुछ भी जानकारी उगली तो उनके परिवारवालों को मार दिया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए इस संदिग्ध आदमी ने कहा, ‘हमने 26 जनवरी को किसानों को ट्रैक्टर रैली के लिए आगे बढ़ने से रोकने की योजना बनाई थी और अगर वे नहीं रुकते तो हम पहले हवा में फायरिंग करते और हमारे दूसरे सहयोगी पीछे से गोली चलाते ताकि वहां मौजूद पुलिस वालों को यह लगता कि उन पर किसान गोली चला रहे हैं। हम 10 लोगों की टीम थे। जिनमें से 2 महिलाएं हैं। इसके बाद संदिग्ध ने कहा हमारी टीम को यहां दो जगहों पर हथियार दिए गए थे। 26 जनवरी के लिए हमने योजना बनाई थी। कि टीम के आधे सदस्य पुलिस की वर्दी पहने रहेंगे ताकि किसानों के समूहों को तितर-बितर कर सकें। हमें उन चार लोगों की तस्वीरें भी दी गई थीं, जिन्हें गोली मारनी थी। हमें निर्देश देने वाला शख्स एक पुलिसवाला है। उसने आगे कहा, ‘हम पैसों के लिए काम कर रहे थे। अभी कुछ और लोग हैं। जो इस योजना में शामिल थे। और जिन्हें पकड़ना बाकी है। मैं यह निवेदन करूंगा कि हमारे परिवारवालों को इसकी खबर न हो। हमें माहौल खराब करने के लिए 10-10 हजार रुपये दिए गए थे। संदिग्ध ने इस बात पर जोर दिया कि 26 जनवरी को यहां माहौल बिगड़ने की 100 प्रतिशत आशंका है। उसने कहा, ‘मैंने यहां माहौल खराब करने आए बाकी लोगों की पहचान भी बता दी है। उन्होंने बूट, पगड़ी और जीन्स पहनी होगी। जो लोग 26 जनवरी को यहां बर्बादी मचाने आएंगे उन्होंने पुलिस की वर्दी पहनी होगी।’ बाद में इस शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, जानें आज के रेट
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली।  लगातार दूसरे दिन भी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम में इजाफा कर दिया है। पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बढ़ोत्तरी से ईंधन के दाम आसमान छूने लगे हैं। मुंबई में पेट्रोल 92.28 रुपये प्रति लीटर पर चला गया, वहीं राजधानी दिल्ली में भी शनिवार को पेट्रोल 85.70 रुपये पर और डीजल 75.88 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। बता दें कि डीजल की कीमतें देश के कई राज्यों में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं और 5 महीने में दूसरी बार ट्रांसपोर्टर्स ने भाड़े में बढ़ोतरी की तैयारी कर ली है। दिल्ली में पेट्रोल 85.70 रुपये और डीजल 75.88 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 92.28 रुपये और डीजल 82.66 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 87.11 रुपये और डीजल 79.48 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 88.29 रुपये और डीजल 81.14 रुपये प्रति लीटर है। बैंगलूरु में पेट्रोल 88.59 रुपये और डीजल 80.47 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 85.21 रुपये और डीजल 76.33 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम में पेट्रोल 83.85 रुपये और डीजल 76.48 रुपये प्रति लीटर है।

बरेली: कोहाड़ापीर से कोतवाली तक बाजार किया बंद

बरेली। कोहाड़ापीर से कोतवाली तक बाजार किया बंद, व्यापारी बोले नहीं बनने देंगे ओवरब्रिज

बरेली। कुतुबखाना ओवरब्रिज के निर्माण के विरोध में शहर के व्यापारी खुलकर सामने आ गए हैं। व्यापारियों ने आरपार की लड़ाई का ऐलान करते हुए कोतवाली से लेकर कुतुबखाना चौराहा तक दोनों साइड की दुकानें और कोहाड़ापीर तक बाजार बंद किया है। वहीं सराय जाने वाली सड़क, रेडीमेड कपड़ा बाजार और इंदिरा मार्केट भी बंद है। शहर का मुख्य बाजार बंद होने से अव्यवस्था का माहौल है। व्यापारी पंजाबी मार्केट में टेंट लगाकर एकत्र हैं। व्यापारियों के कई गुट एक हो गए हैं। रैली निकाल रहे हैं।
व्यापारियों ने स्पष्ट किया है। कि किसी भी कीमत पर ओवरब्रिज बनने नहीं देंगे। सैकड़ों व्यापारी एकत्र हो गए और कोतवाली रोड को जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस फोर्स तैनात है। सड़क जाम होने पर कोतवाल गीतेश कपिल मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को सड़क से हटवाया, तब यातायात सुचारू हुआ। व्यापारियों के सड़क जाम करने से राहगीरों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। व्यापारी गुट धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने अलग अलग खड़े होकर तालियां बजाते हुए प्रदर्शन किया। व्यापारी नेता नदीम शमसी ने कहा कि जनप्रतिनिधि भी व्यापार हित की अनदेखी कर रहे हैं। ओवरब्रिज किसी कीमत पर नहीं बनने दिया जाएगा। जिला प्रशासन को आमरण अनशन की चेतवानी दी। फिर भी अगर मांग पूरी न हुई तो व्यापार मंडल के पदाधिकारी जल्द ही मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे। इसके बाद व्यापारी केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के कार्यालय पर ज्ञापन देने जा रहे हैं।
इसके पूर्व व्यापारियों ने शुक्रवार को बाइक रैली निकाली थी। व्यापारियों ने कोतवाली के सामने अंबेडकर पार्क में एकत्र होकर नाराजगी जाहिर की थी। बाइकों पर सवार होकर कुतुबखाना, पंजाबी मार्केट, इंदिरा मार्केट, घंटाघर, जिला पंचायत के सामने, बड़ा बाजार, कोहाड़ापीर होते हुए शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार के आवास पर पहुंचे थेे। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से भी मुलाकात की थी। उन्होंने पुल की जगह अंडरपास बनाए जाने की मांग की थी।

दो मुंह के सांपों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए

रामनगर: दुर्लभ प्रजाति के दो मुंहे सांपों के साथ दो सर्प तस्कर गिरफ्तार

रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत रामनगर में वन विभाग को मिली बड़ी सफलता। अत्यंत दुर्लभ प्रजाति के दो मुंहे सांपों के साथ दो सांप तस्कर गिरफ्तार। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ से अधिक है। सांपों की कीमत।
तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज के मालधन चौड़ क्षेत्र से वन विभाग की वन्य जीव अपराध नियंत्रण कुमाऊँ इकाई ने दो मुहे साँप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि दो तस्कर मौके से फरार हो गये हैं। पकडे गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह इन दो मुँहे साँपो को उत्तर प्रदेश के भोजीपुरा से पकड़ कर लाये थे। आरोपियों के पास तराजू भी बरामद हुआ है।
जिम कार्बेट नेशनल पार्क के वार्डन एवं वन्य जीव अपराध नियंत्रण इकाई के प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी। कुछ लोग सांप की खरीद-फरोख्त को लेकर क्षेत्र में सौदाबाजी कर रहे हैं। जिससे वन विभाग की गुप्तचर इकाई ने जाल फैलाया तथा मालधन क्षेत्र से दो लोगों को टीम ने दबोच लिया। टीम को उनके कब्जे से दो जिन्दे दो मुंहा सांप मिले टीम ने जब सांप की जांच की तो वह दोनों सांप रेड सैंड बोआ प्रजाति के पाए गये । पकड़े गये तस्करों ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र विजय कुमार नजीबाबाद बिजनौर और दूसरे ने मुरादाबाद भोजपुर निवासी सद्दाम पुत्र इस्लाम बताया। तस्करों ने बताया कि उन्हें सांप मालधन क्षेत्र में किसी अज्ञात पार्टी को देने के लिए भेजा गया गया था। पार्टी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुख्य सरगना भोजीपुरा का है। मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। पूरा नेटवर्क यूपी के भोजीपुरा से संचालित हो रहा है।
वन विभाग ने पकड़े गए दोनों तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर दोनो को जेल भेज दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोमुंहा सांप की कीमत भले ही कितने हो लेकिन भारत में इन प्रजातियों के सांप को अनुसूची चार में दर्ज किया गया है । वन विभाग की टीम पकड़े गए दोनों वन्यजीव तस्करों के पिछले रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है ।

बर्फबारी के कारण कश्मीर में विमान सेवाएं प्रभावित

भारी बर्फबारी के कारण कश्मीर में विमान सेवाएं प्रभावित

श्रीनगर। घाटी के अधिकतर हिस्सों में बर्फबारी के कारण शनिवार को कश्मीर आने-जाने वाली विमान सेवाएं प्रभावित हुईं। अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी तड़के शुरू हुई थी। और आखिरी रिपोर्ट मिलने तक जारी थी। अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर हवाईअड्डे पर आज सुबह से ना किसी विमान ने उड़ान भरी और ना कोई उतरा। उन्होंने बताया कि ‘रनवे’ पर भी बर्फ इकट्ठी हो गई है।
अधिकारी ने कहा कि अब भी बर्फबारी हो रही है। और विमान संचालन के लिए रनवे को साफ करना मुश्किल हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी के कारण कई उड़ानें स्थगित हुई हैं। उन्होंने बताया कि मौसम के बेहतर होने पर ही विमान सेवा बहाल करने का निर्णय किया जाएगा।

भारत में कोरोना के 14,256 नए संक्रमित मिलें

जारी है भारत में कोरोना के 14,256 नए मामले, कुल मामले 1,06,39,684 हुए
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,256 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर शनिवार को 1,06,39,684 हो गए, जिनमें से 1,03,00,838 लोग संक्रमण मुक्त हो चुक हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.81 प्रतिशत हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 1,85,662 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। जो कुल मामलों का 1.78 प्रतिशत है।आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 152 और लोगों की वायरस से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,53,184 हो गई। देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।
भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 19,09,85,119 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 8,37,095 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।

शराब पीकर महिला का अपहरण किया, गैंगरेप

लखनऊ। यूपी में महिलाओं के साथ अत्याचार का एक और मामला सामने आया है। महाराजगंज में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां 6 युवक बैठकर शराब पी रहे थे और जब उन्हें नशा हो गया तो दरिंदो जैसी घटना को अंजाम दिया। महाराजगंज इलाके में 18 जनवरी को एक 12 वर्षीय लड़की के गैंगरेप के बाद उसे मौत के घाट उतार देने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी। 18 जनवरी की शाम को लड़की जंगल की तरफ अपनी मां को बुलाने गयी थी। इसी दौरान 6 लोगों ने नशे की हालत में उसका अपहरण कर लिया और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। उनकी पहचान उजागर न हो इसलिए मासूम का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। अगले दिन बच्‍ची की लाश जंगल में अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ मिली।

सुविधाओं के लिए भारतीय रेलवे ने अवधि बढ़ाई


नई दिल्ली। रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए भारतीय रेलवे ने जहां कई ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी है। वहीं, कुछ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया है। रेलवे ने जिन ट्रेनों की अवधि बढ़ाई है, उनमें हावड़ा से धनबाद होकर चलने वाली बाड़मेर स्पेशल ट्रेन, गोमो होकर चलने वाली भुवनेश्वर-आनंद विहार स्पेशल समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे के मुताबिक जिन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं उनके लिए टिकट की बुकिंग 23 जनवरी से की जा सकती है।वहीं, पश्चिम रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की बढ़ी संख्या व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद से पुणे, भुज-पुणे तथा भगत की कोठी-पुणे के बीच अतिरिक्त साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

जम्मू: भूमि आवंटन नीति 2021-30 को मंजूरी

 श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने जम्मू-कश्मीर औद्योगिक भूमि आवंटन नीति 2021-30 को मंजूरी दे दी है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत उच्च संरचित औद्योगिक लैंड बैंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे संघ शासित प्रदेश में समानता वाली औद्योगिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में यहां हुई प्रशासनिक परिषद (एसी) की बैठक में औद्योगिक भूमि आवंटन नीति, 2021-30 को मंजूरी दी गई। प्रवक्ता ने कहा कि नई नीति का मकसद विभिन्न जमीन संबंधी मुद्दों को हल करना है जिनकी वजह से जम्मू-कश्मीर का औद्योगिक विकास प्रभावित हो रहा है।

भारत ने ब्राज़ील पहुंचाईं कोरोना वैक्सीन, दोस्ती

 नई दिल्ली। भारत ने निभाई दोस्ती, ब्राजील पहुंची कोविड-19 के टीके की 20 लाख खुराक
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि ‘एस्ट्राजेनेका’ और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित टीके शुक्रवार को साओ पाउलो पहुंच गए। इन्हें रियो डी जिनेरियो भेजा जाएगा। जहां ब्राजील का सरकारी ‘फायक्राज इंस्टीट्यूट’ है। रियो डी जिनेरियो। भारत से भेजी गई कोविड-19 टीके की 20 लाख खुराक ब्राजील सरकार को मिल गई हैं, लेकिन विशेषज्ञों ने कहा है कि दक्षिण अमेरिका के इस सबसे बड़े देश के लिए यह नाकाफी होंगी। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि ‘एस्ट्राजेनेका’ और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित टीके शुक्रवार को साओ पाउलो पहुंच गए। इन्हें रियो डी जिनेरियो भेजा जाएगा, जहां ब्राजील का सरकारी ‘फायक्राज इंस्टीट्यूट’ है। फायक्राज द्वारा टीकों का उत्पादन और वितरण किया जाएगा। ब्राजील के जन स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक भारत से आई टीके की 20 लाख खुराक जरूरत के लिहाज से बहुत ही कम है। उन्होंने कहा कि 21 करोड़ की आबादी वाले देश में पहले ये टीके प्राथमिकता समूहों के लोगों को लगाए जाएंगे जिसके लिए अधिक खुराकों की आवश्यकता होगी, लेकिन एशिया से कच्चे माल की खेप आने में विलंब हो रहा है। साओ पाउलो विश्वविद्यालय में प्रोफेसर मारियो शेफ़र ने कहा, ‘‘साओ पाउलो के सरकारी अनुसंधान संस्थान बुटानटन और भारत से आई टीके की खुराक पर्याप्त नहीं है और इस बारे में कुछ पता नहीं है कि ब्राजील के पास कब, या कितने टीके होंगे।’’ उन्होंने कहा कि यह कमी ‘‘सामूहिक प्रतिरक्षा तक पहुंचने की हमारी क्षमताओं को प्रभावित करेगी’’। गौरतलब है कि भारत से ‘एस्ट्राजेनेका’ की खुराक लेकर आने वाली उड़ान पिछले सप्ताह स्थगित हो गई थी और इससे संघीय सरकार की टीकाकरण की योजना पटरी से उतर गई थी।

सुलेमानी की हत्या को नहीं भूला ईरान, चैतावनी दी

तेहरान। ईरान की तरफ से एक ऐसी तस्वीर साझा की गई है जिससे ट्रंप की जान को खतरा होने के संकते दिए गए हैं। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने डोनाल्ड ट्रंप जैसे दिखने वाले एक गोल्फ खेलते इंसान की तस्वीर साझा की है, जिसे ड्रोन के जरिये टार्गेट किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ईरान को लेकर स्टैंड और उसके जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराए जाने की कवायद दुनिया के सामने है। ईरान और अमेरिका के बीच तनाव इतना बढ़ता दिखा कि पूरी दुनिया पर एक समय युद्ध के बादल मंडराने लगे थे। डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले को नेशनल प्राइड की तरह से पेश किया था जबकि ईरान के सर्वोच्च नेता ने इस हमले का बदला लेने की कसम खाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान की तरफ से एक ऐसी तस्वीर साझा की गई है जिससे ट्रंप की जान को खतरा होने के संकते दिए गए हैं। हालांकि बाद में ये एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने डोनाल्ड ट्रंप जैसे दिखने वाले एक गोल्फ खेलते इंसान की तस्वीर साझा की है, जिसे ड्रोन के जरिये टार्गेट किया गया है। तस्वीर में गोल्फ खेल रहे शख्स के बालों का रंग सुनहरा है। इसके साथ ही गोल्फ कोर्स भी कुछ-कुछ वैसा ही है जैसा कि फ्लोरिडा में ट्रंप के रिजाॅर्ट मार ए लेगो में है। इसके साथ ही ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने की कसम को दोहराया है। समाचार एजेंसी रायटर्स की खबर के अनुसार खामनेई ने लिखा है कि जिन लोगों ने जनरल सुलेमानी के कत्ल का हुक्म दिया और जिन्होंने इसे अंजाम दिया है उन्हें अंजाम भुगतना होगा।

सैनिकों की संख्या में कमी नहीं करेंगे, गतिरोध

अकांशु उपाध्याय 

 नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जारी गतिरोध जैसे मुद्दों को लेकर कोई समयसीमा निर्धारित नहीं है। आप एक तारीख तय नहीं कर सकते। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमें बातचीत के माध्यम से हल निकलने को लेकर पूरा भरोसा है। पूर्वी लद्दाख में में जारी गतिरोध को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत सैनिकों की संख्या में तब तक कमी नहीं करेगा, जब तक चीन यह प्रक्रिया शुरू नहीं करता। हालांकि, उन्होंने बातचीत के जरिए समस्या का हल निकलने का भरोसा भी जताया। रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि भारत सीमा क्षेत्रों में बेहद तेजी से आधारभूत ढांचे को विकसित कर रहा है और चीन ने कुछ परियोजनाओं को लेकर आपत्ति भी जताई है। राजनाथ सिंह ने एक टीवी न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि सैनिकों की संख्या में कमी नहीं की जाएगी। भारत सैनिकों की तैनाती में तब तक कमी नहीं करेगा, जब तक चीन यह प्रक्रिया शुरू नहीं करता।

इस मसले पर चीन से वार्ता प्रक्रिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि जारी गतिरोध जैसे मुद्दों को लेकर कोई समयसीमा निर्धारित नहीं है। आप एक तारीख तय नहीं कर सकते। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमें बातचीत के माध्यम से हल निकलने को लेकर पूरा भरोसा है। अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा एक गांव बसाए जाने की रिपोर्ट को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सीमा से सटा हुआ है और इस तरह के बुनियादी ढांचे को कई वर्षों के दौरान विकसित किया गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा जताए गए उस आकलन के बारे में पूछे जाने पर कि चीन के साथ द्विपक्षीय संबंध पिछले चार दशकों में न्यूनतम स्तर पर हैं और क्या चीन ने भारत का भरोसा तोड़ा है, तो सिंह ने कहा, बिना किसी संदेह के उन्होंने हमारा भरोसा तोड़ा है। वहीं, किसान आंदोलन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा ही बिंदुवार चर्चा पर जोर दे रही है।

झारखंड: आरजेडी सुप्रीमो लालू की हालत गंभीर

रांची। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की हालत गंभीर है। ये जानकारी खुद उनके बेटे तेजस्वी यादव ने पिता से मुलाकात करने के बाद दी है। लालू की तबीयत खराब होने की खबर सुनकर शुक्रवार को उनका पूरा परिवार उनसे मिलने रांची रिम्स में पहुंचा। राबड़ी देवी अपने दोनों बेटों और बेटी मीसा के साथ लालू से मुलाकात करने के बाद देर रात बाहर निकलीं। तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके पिता की हालत गंभीर है। उनके लंग्स में पानी आ गया है। मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट और डॉक्टरों की सलाह पर आगे कदम उठाया जाएगा। लालू यादव को देखने पहुंचे तेजस्वी यादव ने रिम्स से निकलने के बाद समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "हमारा परिवार उनके (लालू प्रसाद यादव) लिए बेहतर इलाज चाहता है। सभी रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों को यह विश्लेषण करना है कि उन्हें यहां इलाज दिया जा सकता है। उनकी हालत गंभीर है। मैं मुख्यमंत्री से कल (शनिवार) मुलाकात करूंगा। वहीं, रिम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि लालू यादव के फेफड़ों में संक्रमण है और हम उनका इलाज कर रहे हैं। हमने एम्स में फेफड़ों के एचओडी के साथ उनकी हालत पर बातचीत की है। ताजा अपडेट के अनुसार लालू यादव का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है। इसे देखते हुए उन्हें दिल्ली स्थित एम्स शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। डॉक्टरों के बोर्ड से रिपोर्ट मिलते ही जेल प्रशासन लोअर कोर्ट से इसकी स्वीकृति लेगा। संभव है कि आज ही लालू यादव को दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा। इस बीच राबड़ी देवी एक बार फिर लालू के वार्ड में पहुंचीं हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...