शनिवार, 23 जनवरी 2021

बरेली: कोहाड़ापीर से कोतवाली तक बाजार किया बंद

बरेली। कोहाड़ापीर से कोतवाली तक बाजार किया बंद, व्यापारी बोले नहीं बनने देंगे ओवरब्रिज

बरेली। कुतुबखाना ओवरब्रिज के निर्माण के विरोध में शहर के व्यापारी खुलकर सामने आ गए हैं। व्यापारियों ने आरपार की लड़ाई का ऐलान करते हुए कोतवाली से लेकर कुतुबखाना चौराहा तक दोनों साइड की दुकानें और कोहाड़ापीर तक बाजार बंद किया है। वहीं सराय जाने वाली सड़क, रेडीमेड कपड़ा बाजार और इंदिरा मार्केट भी बंद है। शहर का मुख्य बाजार बंद होने से अव्यवस्था का माहौल है। व्यापारी पंजाबी मार्केट में टेंट लगाकर एकत्र हैं। व्यापारियों के कई गुट एक हो गए हैं। रैली निकाल रहे हैं।
व्यापारियों ने स्पष्ट किया है। कि किसी भी कीमत पर ओवरब्रिज बनने नहीं देंगे। सैकड़ों व्यापारी एकत्र हो गए और कोतवाली रोड को जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस फोर्स तैनात है। सड़क जाम होने पर कोतवाल गीतेश कपिल मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को सड़क से हटवाया, तब यातायात सुचारू हुआ। व्यापारियों के सड़क जाम करने से राहगीरों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। व्यापारी गुट धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने अलग अलग खड़े होकर तालियां बजाते हुए प्रदर्शन किया। व्यापारी नेता नदीम शमसी ने कहा कि जनप्रतिनिधि भी व्यापार हित की अनदेखी कर रहे हैं। ओवरब्रिज किसी कीमत पर नहीं बनने दिया जाएगा। जिला प्रशासन को आमरण अनशन की चेतवानी दी। फिर भी अगर मांग पूरी न हुई तो व्यापार मंडल के पदाधिकारी जल्द ही मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे। इसके बाद व्यापारी केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के कार्यालय पर ज्ञापन देने जा रहे हैं।
इसके पूर्व व्यापारियों ने शुक्रवार को बाइक रैली निकाली थी। व्यापारियों ने कोतवाली के सामने अंबेडकर पार्क में एकत्र होकर नाराजगी जाहिर की थी। बाइकों पर सवार होकर कुतुबखाना, पंजाबी मार्केट, इंदिरा मार्केट, घंटाघर, जिला पंचायत के सामने, बड़ा बाजार, कोहाड़ापीर होते हुए शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार के आवास पर पहुंचे थेे। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से भी मुलाकात की थी। उन्होंने पुल की जगह अंडरपास बनाए जाने की मांग की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। ये सभी प...