गुरुवार, 21 जनवरी 2021

अयोध्या में राम मंदिर की नींव खुदाई का काम शुरू

अयोध्या। अयोध्या के राम जन्मभूमि में रामलला के गर्भ गृह स्थल पर आज से नींव की खुदाई का कार्य शुरू हो गया। वैदिक आचार्य द्वारा कार्य प्रारम्भ से पूर्व पूजन-अर्चन किया गया। अभी तक रामलला के गर्भगृह स्थल के चारों तरफ का मलबा हटाया जा रहा था। गुरुवार से मुख्य गर्भगृह स्थल पर नींव के निर्माण का काम प्रारम्भ कर दिया गया है। राम जन्मभूमि के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि रामलला के गर्भगृह स्थल के पास भी कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इससे पूर्व वहां पूजन-अर्चन किया गया। उन्होंने बताया कि बीते पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन किए जाने के बाद से ही प्रतिदिन गर्भ गृह स्थल पर हवन व दीप जलाने का क्रम चलता आ रहा है।मकर संक्रांति के साथ सूर्य के उत्तरायण होने के बाद रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निर्देश के बाद कार्यदायी संस्था लार्सन टूब्रो ने नींव की खुदाई आज सुबह शुरू करा दी । काम को तेज करने के लिये एक अतिरिक्त पोकलैंड भी लगा दिया गया है ताकि काम जल्द से जल्द पूरा हो। इस बीच ट्रस्ट की मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज शुरू हो रही है।

संक्रमण: 5.33 करोड़ से अधिक लोग ठीक हुए

वाशिंगटन डीसी। विश्व में जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण से 5.33 करोड़ से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 9.68 करोड़ से अधिक संक्रमित हुए हैं तथा अभी तक 20 लाख 73 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इससे निजात पाने के लिए कई देशों में कोरोना टीकाकरण प्रक्रिया शुरू हो गयी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अभी तक पांच करोड़ 33 लाख 30 हजार 393 लोग ठीक हो गए है और इस महामारी से 20 लाख 73 हजार 938 लोगों की मौत हो चुकी है। नौ करोड़ 68 लाख 29 हजार 359 लोग संक्रमित हुए हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.44 करोड़ के पार हो चुकी है। जबकि करीब चार लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। भारत में कोरोना के संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या एक करोड़ दो लाख 65 हजार 706 तक पहुंच गयी है और संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ छह लाख 10 हजार 883 पहुंच गया है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,52,869 तक पहुंच गया है। ब्राजील में कोरोना वायरस के संक्रमण से 76.18 लाख ठीक हो गए है। जबकि इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 86.38 लाख के पार हो गयी और इस महामारी से 2.12 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 35.95 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 65,632 लोगों की मौत हो गई है। ब्रिटेन में 35.15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 93,469 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में करीब 30.23 लाख से अधिक लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं और 71,792 मरीजों की मौत हाे चुकी है। इटली में अब तक 24.14 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 83,681 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन एक बार फिर संक्रमितों के मामले में तुर्की से आगे निगल गया और यहां इस महामारी से अब तक 24.12 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 54,637 लोगों की मौत हुई है। तुर्की में कोविड-19 से अब तक करीब 24.06 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 24,487 लाेग काल के गाल में समा गए हैं। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 20.90 लाख के पार पहुंच गयी है तथा 49,499 लोगों की मौत हुई है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक करीब 19.57 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 49,792 लोगों ने जान गंवाई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से 18.31 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 46,216 लोगों की मौत हो चुकी है। मेक्सिको में कोरोना से करीब 16.89 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1,44,371 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में संक्रमण के करीब 14.50 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं तथा 34,141 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से संक्रमित मामले 13.69 लाख के पार पहुंच गये हैं और तथा 38,854 लोग काल के गाल में समा गए हैं। ईरान में इस महामारी से अब तक करीब 13.48 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 57,057 लोगों की मौत हो गई है। यूक्रेन में 12.10 लाख से ज्यादा लाेग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं जबकि 22,264 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में इस वायरस से अब तक 10.73 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 39,044 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना से 9.40 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 13,350 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में कोरोना से करीब 9.40 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 26,857 तक पहुंच गया है। चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 9.09 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 14,820 लोगों की मौत हुई है। कनाडा में अब तक 7.30 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 18,416 लोगों की मौत हुई है। रोमानिया में कोरोना से सात लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 17,485 लोगाें की मौत हो चुकी है। बेल्जियम में 6.84 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 20,572 लोगाें की मौत हो चुकी है। चिली में कोविड-19 से 6.80 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 17,594 लोगों ने जान गंवाई है। इराक में संक्रमितों की संख्या 6.10 लाख के पार हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 12,968 तक पहुंच गया है। पुर्तगाल ने संक्रमितों के मामले में इजरायल को पीछे छोड़ दिया है और यहां इस महामारी से 5.81 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 9,465 लोगों की जान जा चुकी है। इजरायल में संक्रमितों की संख्या 8.75 लाख से अधिक हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या 4,181 हो गयी है। स्वीडन भी संक्रमितों के मामले में बंगलादेश से आगे है और यहां इस महामारी से करीब 5.38 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10,797 लोगों की मौत हुई है। बांग्लादेश में कोरोना में 5.29 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 7,950 लोगों की मौत हो चुकी हैं। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 5.27 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 11,157 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में 5.05 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं तथा 10,042 लोगों की मौत हो चुकी है। स्विट्ज़रलैंड में इस महामारी से करीब पांच लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 8,924 लोगों की मौत हो चुकी है। मोरक्को में इस महामारी से 4.62 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 8,043 लोगों की जान जा चुकी है। ऑस्ट्रिया में कोरोना से 3.98 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 7,237 लोगों की मौत हो चुकी हैं। सऊदी अरब में कोरोना से 3.65 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 6,338 लोगों की मौत हो चुकी हैं। कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 14,437, बोलीविया में 9764, मिस्र में 8,747, ग्वाटेमाला में 5,343 तथा चीन में 4801 लोगों की मौत हो चुकी है।

संकट से उबरने हेतु, एकजुट होने की अपील: कमला

वाशिंगटन डीसी। कमला देवी हैरिस ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार देश को संबोधित करते हुए ‘‘अमेरिकी आकांक्षाओं’’ को रेखांकित किया और इस बात पर जोर दिया कि देश के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकियों से संकट से उबरने और एकजुट होने के प्रयास करने की अपील की है। भारतीय मूल की कमला देवी हैरिस ने ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बुधवार को अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। हैरिस (56) अमेरिका की 49वीं उपराष्ट्रपति हैं। वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली अश्वेत एवं पहली एशियाई अमेरिकी भी हैं।हैरिस ने लिंकन मेमोरियल के बाहर कहा, ‘‘कई मायनों में यह क्षण एक देश के रूप में हमारे चरित्र को दर्शाता है। यह दिखाता है कि मुश्किल समय में भी हम कौन हैं। हम केवल सपने ही नहीं देखते, उन्हें साकार भी करते हैं। हम केवल यह नहीं देखते कि क्या हो रहा है, हम यह भी देखते हैं कि क्या हो सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम चांद पर जाते हैं और वहां अपना ध्वज फहराते हैं। हम बहादुर, निडर और महत्वाकांक्षी हैं। हम अपने इस भरोसे को लेकर अडिग हैं कि हम चुनौतियों से पार पाएंगे और उठ खड़े होंगे। यह अमेरिकी आकांक्षा है।’’ उन्होंने असैन्य युद्ध के दौरान पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम लिंकन की उपलब्धियों का हवाला दिया और कहा कि उन्होंने ‘‘बेहतर भविष्य देखा और बड़े कॉलेजों एवं अंतरमहाद्वीपीय रेलमार्गों’’ के साथ इसका निर्माण किया। हैरिस ने इस बात का भी जिक्र किया कि मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने किस प्रकार नस्ली एवं आर्थिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ी। बड़े प्रयोग के लिए दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। इसके लिए काम करने, उसके बाद उसमें सुधार करते रहने की आवश्यकता है। अमेरिका में आज इसी दृढ़ संकल्प के साथ काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह दृढ़ संकल्प भविष्य को बदल रहे वैज्ञानिकों में दिखता है। मुझे यह उन अभिभावकों में दिखता है, जो आगामी पीढ़ियों का लालन-पालन कर रहे हैं, मुझे यह उन नवोन्मेषकों, उन शिक्षकों में दिखता है, जो अपने, अपने परिवार और अपने समुदायों के लिए बेहतर जीवन बना रहे हैं।’’ हैरिस ने कहा, ‘‘यह भी अमेरिकी आकांक्षा है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमसे इसे अपनाने की अपील की है। उन्होंने संकट से परे देखने का साहस करने, मुश्किल काम करने, अच्छा काम करने, खुद पर भरोसा करने, हमारे देश पर भरोसा करने, हम मिलकर जो काम कर सकते हैं, उस पर भरोसा करने की अपील की है।’’

ज्वैलरी शॉप से उड़ा ले गए आरोपी 13 करोड़ के गहने

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने फिल्मी अंदाज में एक ज्वेलरी शॉप से चोरी करने वाले आरोपी को धर दबोचा है। दक्षिणी दिल्ली के कालका जी में पिछले दिनों अंजली ज्वेलर्स में पीपीई किट पहनकर दाखिल हुए चोरों ने करीब 13 करोड़ के गहने चोरी कर लिए थे। पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए आरोपी मोहम्मद शेख नूर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 13 करोड़ रुपये की कीमत का 25 किलो सोना बरामद किया गया है। पिछले मंगलवार को शेख नूर पीपीई किट पहनकर शोरूम में चोरी को अंजाम दिया था। वह दूसरी इमारत की छत से शोरूम में घुसा था। उस वक्त शोरूम के आगे पीछे हथियारबंद पांच गार्ड तैनात थे। फिर भी किसी भनक नहीं लगी थी। चोर चोरी करने के बाद सोने के आभूषणों को बैग में भरकर ऑटो से ले गया था। फ़िल्मी अंदाज़ में की गई यह इस साल की अब तक की सबसे बड़ी चोरी थी। आरोपी मोहम्मद शेख नूर मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हुबली जिले का रहने वाला है। जो कालका जी में ही इलेक्ट्रिशियन के तौर पर काम करता था। देशबंधु कॉलेज के पास है और पुलिस चौकी से भी बिल्कुल नज़दीक है। मंगलवार की रात कुछ बदमाश गहनों के शोरूम के पास किसी दूसरी इमारत के ग्राउंड फ़्लोर से घुसे और फिर छत के रास्ते 3-4 मकान छोड़कर शोरूम की इमारत में दाखिल हो गए। इसके बाद ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर बने अंजली ज्वैलर्स में आराम से चोरी कर निकलते बने।दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा के मुताबिक शोरूम के मैनेजर ने बुधवार सुबह 11 बजे इस चोरी की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी में दिखाई दिए एक संदिग्ध के आधार पर जांच शुरू की तो परत खुलती चली गई और आरोपी जल्द धरा गया।

ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतकर स्वदेश लौटी 'टीम'

नई दिल्ली/ सिडनी। कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकतर सदस्य गुरुवार को स्वदेश पहुंच गये। रहाणे, मुख्य कोच रवि शास्त्री, स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी सॉव मुंबई जबकि ब्रिसबेन टेस्ट के नायक ऋषभ पंत तड़के दिल्ली पहुंचे। पहले नेट गेंदबाज के रूप में चुने गये लेकिन बाद में एक दौरे के दौरान तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में पदार्पण करने वाले पहले क्रिकेटर बने तेज गेंदबाज टी नटराजन बेंगलुरू गये जहां से वह तमिलनाडु में अपने गांव सलेम जाएंगे। चेन्नई के रहने वाले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, युवा आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और गेंदबाजी कोच भरत अरुण अभी दुबई में हैं और उनके शुक्रवार की सुबह स्वदेश पहुंचने की संभावना है। रहाणे, शास्त्री, रोहित, शार्दुल और सॉव का मुंबई पहुंचने पर मुंबई क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने स्वागत किया। रहाणे ने टीम की जीत का जश्न मनाने के लिये केक भी काटा। कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत ने मंगलवार को ब्रिसबेन में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती और इस तरह से बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी।


1 दिन के लिए बाल मुख्यमंत्री हरिद्वार की गोस्वामी

देहरादून। 24 जनवरी को बालिका दिवस पर सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए बाल मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगी। इस दौरान विधानसभा के कक्ष नंबर 120 में बाल विधानसभा आयोजित की जाएगी। जिसमें एक दर्जन विभाग अपनी प्रस्तुति देंगे। इसकी स्वीकृति और निर्देश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से दिए गए हैं। उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बुधवार को इस आशय का पत्र मुख्य सचिव ओमप्रकाश को प्रेषित किया। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए आयोग ने एक होनहार छात्रा को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है। बतौर मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी। इसके लिए नामित विभाग के अधिकारी बाल विधानसभा में पांच-पांच मिनट अपनी प्रस्तुति देंगे। बाल विधानसभा दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक आयोजित होगी। हरिद्वार जनपद के बहादराबाद के दौलतपुर गांव की रहने वाली सृष्टि गोस्वामी बीएसएम पीजी कॉलेज, रुड़की से बीएससी एग्रीकल्चर कर रही हैं। मई 2018 में बाल विधानसभा में बाल विधायकों की ओर से उनका चयन मुख्यमंत्री के रूप में किया गया था। बाल विधानसभा में हर तीन वर्ष में बाल मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है।

बाइडन का प्रशासन, बेहद सक्रिय व सकारात्मक

वाशिंगटन डीसी। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता ने अंतरराष्ट्रीय लक्ष्यों को पूरा करने में अमेरिका की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए बुधवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन ‘‘बेहद सक्रिय और सकारात्मक’’ तरीके से मिलकर काम करेंगे। प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि गुतारेस सही समय आने पर अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन से बात करेंगे। दुजारिक ने कहा, ‘‘ शांति और सुरक्षा के मामलों पर अंतरराष्ट्रीय लक्ष्य पूरे करने में अमेरिका की एक अहम भूमिका है। हम सतत विकास के लिए और दुनिया के सभी लोगों के लिए मानवाधिकारों को सुनिश्चित करने के लक्ष्य से बाइडन प्रशासन के साथ काम करने को उत्साहित हैं।’’दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने जलवायु, वैश्विक स्वास्थ्य, विश्व स्वास्थ्य संगठन और कोरोना वायरस के मुद्दों पर बाइडन प्रशासन के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने से जुड़ी खबरें देखी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हम इन खबरों का स्वागत करते हैं। हम इन घटनाक्रमों का स्वागत करते हैं। इन कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर होने के बाद इनके नीति बनते ही हम इसका आधिकारिक रूप से भी स्वागत करेंगे।’’ दुजारिक ने कहा कि महासचिव और नया बाइडन प्रशासन ‘‘ बेहद सक्रिय और सकारात्मक तरीके से’’ मिलकर काम करेगा।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...