बुधवार, 20 जनवरी 2021

संकट का साथी 'भारत', मदद से पीछे नहीं हटा

नई दिल्ली/ थिंपू। संकट का साथी भारत कोरोना काल में भी अपने पड़ोसी देशों की मदद करने से पीछे नहीं हट रहा है। आज से भारत सरकार ने भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स को अनुदान सहायता के तहत (गिफ्ट के तौर पर) कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति शुरू कर दी है। भारत की तरफ से सबसे पहले भूटान को गिफ्ट के तौर पर आज सुबह कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के 1.5 लाख डोज भेजे गए हैं। सीरम इंस्टीट्यूट की यह कोविशील्ड वैक्सीन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बुधवार सुबह भूटान के थिम्पू के लिए रवाना हुई। आज किसी भी वक्त वैक्सीन की यह पहली खेप भूटान पहुंच जाएगी। बता दें कि भारत ने अपनी जरूरतों को देखते हुए पड़ोसी देशों के लिए बड़ा दिल दिखाया है और आज से पड़ोसी देशों को वैक्सीन की डिलीवरी शुरू कर दी है। भारत की तरफ से गिफ्ट के तौर पर कोरोना वैक्सीन पाने वाला भूटान पहला पड़ोसी देश बन गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोविशील्ड वैक्सीन की 1.5 लाख डोज की पहली खेप भारत ने भूटान को रवाना की। भूटान के अलावा, अन्य पड़ोसी देशों को इसी तरह आज अलग-अलग समय पर भारत सरकार वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत सरकार को पड़ोसी और प्रमुख भागीदार देशों से भारत निर्मित टीकों की आपूर्ति के लिए कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं। इन अनुरोधों के जवाब में आपूर्ति सुनिश्चित करने का फैसला किया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि श्रीलंका, अफगानिस्तान और मॉरीशस के संबंध में आवश्यक नियामक मंजूरी की प्रतीक्षा है। मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों और अन्य को कवर करने के लिए चरणबद्ध तरीके से भारत में टीकाकरण कार्यक्रम लागू किया जा रहा है, चरणबद्ध रोलआउट की घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भारत आने वाले हफ्तों और महीनों में चरणबद्ध तरीके से कोविड टीकों की आपूर्ति जारी रखेगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि घरेलू निर्माताओं के पास विदेश में आपूर्ति करते समय घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए  पर्याप्त स्टॉक होगा। भारत और भूटान के बीच खास रिश्ते के मद्देनजर भारत ने कोरोना काल में भी कोविड-19 प्रतिबंधों के बावजूद हर जरूरी सामान की सप्लाई को सुनिश्चित किया था। भारत ने भूटान को अब तक करीब 2.8 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत की जरूरी दवाइयां, मेडिकल सप्लाई, पारासिटामोल, हाइड्रोक्सीक्लोक्वीन, पीपीई किट, एन-95 मास्क, एक्स-रे मशीनें और टेस्ट किट मुहैया कराए हैं। इतना ही नहीं, कोरोना काल में भारत ने भूटान के साथ एक ट्रांसपोर्ट बबल समझौता भी किया था ताकि दोनों देशों के बीच सुरक्षित हवाई यात्रा को सुनिश्चित किया जा सके। इतना ही नहीं, भारत ने भारत के विभिन्न हिस्सों में फंसे 2,000 से अधिक भूटानी नागरिकों को उनके घर तक पहुंचाया था। सूत्रों ने कहा कि भारत ने वंदे भारत मिशन के तहत तीसरे देशों में फंसे 14 भूटानी नागरिकों को भारत वापस लाया था और फिर भूटान उनके घर पहुंचाया था। भारत ने भूटान सरकार के अनुरोध पर कोरोना काल में व्यापार और पारगमन को सुविधाजनक बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें टर्शा टी गार्डन (भारत) और अहले (भूटान) के माध्यम से एक नया व्यापार मार्ग खोलना शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, नागराकाटा, अगरतला और पांडु और जोगीघोपा नदी के नए बंदरगाह जल्द ही चालू होंगे।

गणतंत्र-दिवस की परेड में शामिल फाइटर पायलट

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर महिला फाइटर पायलट भावना कांत इतिहास रचने को तैयार हैं। वह वर्तमान में राजस्थान एयरबेस में तैनात हैं और मिग -21 बाइसन लड़ाकू विमान उड़ाती हैं। जो भारतीय वायु सेना की झांकी का हिस्सा होगा। इसमें  हल्के लड़ाकू विमान, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और सुखोई 30 फाइटर प्लेन शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्विटर पर उन्हें इसके लिए बधाई दी है और इसे पूरे देश के लिए गौरवशाली क्षण बताया। 28 वर्षीय भावना कांत भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट दल में शामिल तीन महिलाओं में से एक हैं। वह अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह के साथ 2016 में वायुसेना में शामिल हुईं। बिहार के दरभंगा की रहने वाली, कांत बेगूसराय में पैदा हुईं और बरौनी रिफाइनरी डीएवी पब्लिक से अपनी स्कूली शिक्षा और बेंगलुरु के बीएमएस कॉलेज से इंजीनियरिंग की। वह बचपन से ही पायलट बनना चाहती थीं। साल 2018 में उन्होंने अकेले लड़ाकू विमान उड़ाकर इतिहास रचा था। उन्होंने इस दौरान 30 मिनट तक लड़ाकू विमान (मिग 21) था। वह ऐसा करने वाली भारतीय वायुसेना की दूसरी महिला पायलट बनी। इससे पहले फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी मिग-21 बाइजन एयरक्राफ्ट अकेले उड़ाकर यह करनामा किया था। बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड में फ्लाईपास्ट का समापन लड़ाकू विमान राफेल से होगा। पहली बार होगा जब यह लड़ाकू विमान गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगा। गौरतलब है कि पिछले साल फ्रांस से आठ राफेल विमान भारत आए। भारत ऐसे 36 विमान खरीदने का सौदा किया। यह सौदा 59 हजार करोड़ का है। अगले दो साल में 36 विमान वायुसेना के बेड़े में शामिल हो जाएंगे। वायुसेना के अनुसार परेड में वायुसेना के कुल 38 विमान शामिल होंगे। फ्लाईपास्ट को दो हिस्सों में होगा। पहली परेड की योजना सुबह 10.04 बजे से लेकर 10.20 बजे तक और दूसरा 11.20 बजे से 11,45 बजे तक होगा।

महामारी से छुट्टी, अनिल एक्टिव मोड में आएं

राणा ओबराय 
अम्बाला। लंबे समय तक कोरोना की वजह से बेड एडवाइस के चलते चुप रहने वाले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए हैं। किसानों के मुद्दे पर इन दिनों कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी समेत हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा सरकार को घेरने में लगे हुए हैं। कांग्रेस के सवालों के जवाब में विज ने आज एक बार फिर अपने अंदाज में हुड्ड को आड़े हाथों लिया और उन पर तंज कसा। विज ने कहा कि हुड्डा हर रोजक सपने में सीएम आवास में सोते और उठते हैं, उनकी बिमारी का इलाज कोई डॉक्टर ही कर सकता है। वहीँ विज ने कहा कि किसान अपने आंदोलन में किसी नेता को मंच का इस्तेमाल नहीं करने दे रहे ऐसे में कांग्रेस अपने मंसूबों कभी कामयाब नहीं हो पायेगी। आज अनिल विज अंबाला छावनी में बन रहे नेता जी सुभाष पार्क का निरीक्षण करने जा पहुंचे जहाँ उन्होंने अधिकारीयों को कई अहम निर्देश भी दिए। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज आज अचानक अंबाला छावनी के निर्माणाधीन सुभाष पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे। जहाँ विज ने पार्क में मिटटी, फुटपाथ, टाइलों,पौधों सहित एक एक चीज को बारीकी से जांचा। इस दौरान विज ने मौके पर मौजूद अधिकारीयों को कई जरुरी दिशा निर्देश भी दिए। बता दे कि करोड़ों की लागत से बन रहा नेता जी सुभाष पार्क अंबाला छावनी के कई बड़े विकास कार्यों में से एक है। आज विज जब पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे तो विज ऑक्सीजन स्पोर्ट के साथ पहुंचे , क्योंकि कोरोना की चपेट में आने के बाद अनिल विज अभी तक पूरी से स्वस्थ नहीं हुए हैं। अनिल विज ने बताया कि बीमारी के कारण डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है। लेकिन इस पार्क का उद्घाटन नेता जी की जयंती के दिन करने का लक्ष्य है। इसलिए आज यहाँ निरीक्षण करने पहुंचे हैं। वहीं विज ने बताया कि इस पार्क को भू माफिया ने कब्जाने की कोशिश भी की थी, लेकिन अब यहाँ फ़ूड कोर्ट, बच्चों के लिए झूले, झील, आकर्षक फव्वारे इत्यादि लगाए जा रहे हैं।

आरएसएस सोच वालों को सरकार से हटना होगा

कौशाम्बी। कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि पूरे देश में संविधान खतरे में है और आरएसएस सोच वालों को सरकार से हटना होगा। आम जनता किसान भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त है। अपराध अत्याचार भ्रष्टाचार देश में चरम पर बढ़ गया है। इस परिवर्तन मांग रहा है और जल्द ही देश में सत्ता परिवर्तन होगा।
सिराथू विधान सभा के न्याय पंचायत रूपनारायण पुर के सेलरहा पशिचम मे कांग्रेस सृजन अभियान के तहत बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी सुशील पासी ने किया। कार्यक्रम का आयोजक मनोज कुमार सँचालन वेद प्रकाश ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अरूण विधार्थी ने कहाँ कि आरएसएस सोच वाले को सरकार से हटना होगा। उन्होंने कहा कि आज सँविधान खतरे मे है।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार पप्पू मिश्र ने कहा कि आज हर ब्यक्ति न्याय के लिए मजबूर है। जनता परेशान हो रही हैं महगाँई अपने चरम पर है। प्रभारी सुशील पासी ने कहा कि भाजपा सरकार में आज हमारी आवाज दबाई जा रही हैं पूरे देश में लुटेरी कंपनियों की लूट जारी है और लुटेरी कंपनियों को सरकार सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है। आपके सहयोग की जरूरत है और आप का यह सहयोग यादगार होगा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश में अपराध महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर है और जनता के हित के मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है। किसान त्रस्त है और जनता ने आवाज लगाई है कि सरकार को हटना होगा इसके लिए आप को गाँव गाँव से निकल कर सरकार के विरोध में सड़क पर आना होगा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि किसान बार्डर पर मर रहा है सरकार मस्त है। जनता परेशान है लेकिन किसानों के साथ भाजपा सरकार में हो रहे अत्याचार और अन्याय को कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी। इस मौके पर जितेंद्र शर्मा, गुलाम मनोज कुमार अँकुर शुक्ला, अरुण चौधरी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
अजीत कुशवाहा 

नोबिता-शिजुका की हुई शादी, इमोशनल हुए फैंस

नोबिता और शिजुका की हुई शादी तो इमोशनल हुए फैंस, बोले- डेकिसुगी कहां है?

अगर आप भी कार्टून शोज देखने के शौकीन हैं, तो आपने डोरेमॉन का नाम जरूर सुना होगा। डोरेमॉन भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कार्टून शो है। फुजिको फुजिओ द्वारा गढ़ा गया। ये फिक्शन किरदार एक रोबोटिक मेल कैट है। जो कि भविष्य से 22वीं सदी में आ जाता है। इस शो में कार्टून के कैरेक्टरर्स डोरेमॉन, नोबित, शिजुका, सुनियो और जियान ने लोगों के दिलों पर राज किया हुआ हैं। बच्चे जितना प्यार डोरेमॉन को करते हैं उन्हें उतना ही पसंद आता वो लड़का जिसके घर में डोरेमॉन रहता है, हम बात कर रहे हैं। नटखट बच्चे नोबिता की। लंबे वक्त तक बच्चों और बड़ों का मनोरंजन करता रहा नोबिता उसकी दोस्त शिजुका को कितना पसंद करता है ये तो सभी जानते हैं। वह हमेशा ही शिजुका को इंप्रेस करने की कोशिश में रहता है, कई बार दोनों का झगड़ा हो जाता है लेकिन बावजूद इसके डोरेमॉन, शिजुका और नोबिता दोस्त हैं। हालांकि अब वक्त आ गया है कहानी को आगे बढ़ाने का और अब जल्द ही डोरेमॉन की अगली फिल्म रिलीज होने जा रही है, जिसमें नोबिता और शिजुका की शादी दिखाई जाएग
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म के सीक्वल का नाम स्टैंड बाय स्टैंडबाई डोरेमोन 2’ होगा। पहले पार्ट में नोबिता और डोरेमॉन की मुलाकात और उनके एडवेंचर के बारे में दिखाया गया था। वहीं इस पार्ट में नोबिता और शिजुका की शादी के बारे में दिखाया जाएगा। ये फिल्म नवंबर 2020 में जापान में रिलीज हो चुकी है। फरवरी 2021 में इसे इंडोनेशिया में रिलीज किया जाएगा।
सीबीआई पिक्चर्स ने ये खबर ट्विटर पर शेयर की है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर नोबिता और शिजुका की शादी ट्रेंड होने लगी है। इस कार्टून शो को पसंद करने वाले करोड़ों फैंस सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपने इमोशंस शेयर कर रहे हैं। नोबिता और शिजुका की शादी को लेकर कुछ फैंस इमोशनल भी नजर आ रहे हैं।
ट्विटर पर उनके एक फैन ने दोनों की शादी से जुड़ी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा नोबिता आखिरकार शिजुका से शादी करने जा रहा है। अब डेकिसुगी कहां है।

प्रणीत मिलें संक्रमित, 1000 टूर्नामेंट से हटाया

प्रणीत कोविड-19 से संक्रमित, साथ में रहने वाले श्रीकांत भी टूर्नामेंट से बाहर
बैंकॉक। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट से हटना पड़ा। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को भी प्रणीत के साथ एक कमरे में रहने के कारण विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के दिशानिर्देशों के अनुसार टूर्नामेंट से हटने के लिये मजबूर होना पड़ा।
विश्व संस्था ने मंगलवार की रात जारी बयान में कहा कि विश्व बैडमिंटन महासंघ पुष्टि करता है कि भारतीय खिलाड़ी बी साई प्रणीत को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया है और इसलिए वह टोयोटा थाईलैंड ओपन से हट गये हैं। इसमें कहा गया है कि खिलाड़ी का सोमवार को पीसीआर परीक्षण किया गया था जिसमें उनका परिणाम पॉजीटिव आया है। खिलाड़ी को आगे की जांच के लिये अस्पताल ले जाया गया है। और उन्हें कम से कम 10 दिन तक अस्पताल में रहना होगा। बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि आधिकारिक होटल में प्रणीत के साथ किदाम्बी श्रीकांत एक कमरे में रहते थे और इसलिए उन्हें भी टूर्नामेंट से हटना पड़ा। श्रीकांत ने मंगलवार को थाईलैंड के सिटिकोम थम्मासिन को 21-11, 21-11 से हराया था। विश्व में 14वें नंबर के इस भारतीय खिलाड़ी को पिछले सप्ताह पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से हटना पड़ा था।
बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि बीडब्ल्यूएफ के प्रोटोकॉल के अनुसार किदाम्बी को थाईलैंड ओपन से हटना पड़ा और उन्हें कड़े पृथकवास पर रखा गया है। हालांकि सोमवार को किदाम्बी का परिणाम नेगेटिव आया था और थाईलैंड पहुंचने के बाद उनके सभी परिणाम नेगेटिव रहे थे।
सोमवार के अनिवार्य पीसीआर परीक्षण में भारत के अन्य खिलाड़ियों का परिणाम नेगेटिव आया है और उन्हें टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी गयी है। लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों, थाईलैंड बैडमिंटन संघ और बीडब्ल्यूएफ ने टूर्नामेंट के प्रोटोकॉल के अनुसार भारतीय टीम के बाकी सदस्यों की गतिविधियों को भी 14 दिन के लिये सीमित कर दिया है। पिछले सप्ताह साइना नेहवाल और एचएस प्रणय को शुरू में कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया था लेकिन बाद में नये परीक्षण में नेगेटिव आने के बाद उन्हें योनेक्स थाईलैंड ओपन में खेलने की अनुमति मिल गयी थी।

पीएम आवास योजना के तहत मिलें ₹2691 करोड़

यूपी के छह लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले 2691 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 6.1 लाख लाभार्थियों को करीब 2691 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता राशि जारी की। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने रिमोट कंट्रोल का बटन दबाकर योजना के लाखों लाभार्थियों के लिए वित्तीय सहायता जारी की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने योजना के लाभार्थियों से संवाद भी किया। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस वित्तीय सहायता में 5.30 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त और 80 हजार लाभार्थियों को जारी दूसरी किस्त शामिल है। ये 80 हजार लाभार्थी पहली किस्त का लाभ ले चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 तक सभी के लिए पक्के मकान का आह्वान किया था। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी। अब तक इस योजना के तहत देश भर में 1.26 करोड़ मकान बनाए जा चुके हैं।
इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के लोगों को खुद का पक्का घर बनाने के लिए तथा पुराने घर की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। समतल भूमि पर पक्का घर बनाने के लिए केंद्र सरकार 1,20,000 रुपये की आर्थिक सहायता जबकि पहाड़ी इलाकों में पक्के घर के निर्माण के लिए 1,30,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को सहायता राशि के अलावा महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत अकुशल श्रमिक की मजदूरी के रूप में सहायता और स्‍वच्‍छ भारत मिशन ग्रामीण या किसी अन्‍य स्रोत से शौचालय के निर्माण के लिए 12 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है। इस योजना में भारत सरकार, राज्‍य सरकार तथा केन्‍द्र शासित प्रदेशों के कई कार्यक्रमों और प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्‍शन, बिजली कनेक्‍शन और जल जीवन मिशन के तहत स्‍वच्‍छ पेयजल उपलब्‍ध कराने का भी प्रावधान किया गया है।

हम नहीं दे सकते ट्रैक्टर रैली की इजाजत: एससी

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। माचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय द्वारा 26 जनवरी को किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को पुलिस का मामला बताए जाने के बाद मामले में न्यायालय से हस्तक्षेप के अनुरोध वाली याचिका वापस ली। उच्चतम न्यायालय ने 26 जनवरी की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को लेकर दायर याचिका पर कहा, आप प्राधिकार हैं और आपको इससे निपटना है। इस पर आदेश पारित करना अदालत का काम नहीं । वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से गणतंत्र दिवस पर किसानों द्वारा प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के खिलाफ अपनी याचिका वापस लेने के लिए कहा। दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के विरोध में दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च कर पाएंगे या नहीं, आज इस पर सुप्रीम कोर्ट में आज भी सुनवाई हो रही है। इससे पहले सोमवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि 26 जनवरी को किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली कानून-व्यवस्था से जुड़ा मामला है और यह फैसला करने का पहला अधिकार पुलिस को है कि राष्ट्रीय राजधानी में किसे प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए और किसे नहीं। आज हो रही सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के खिलाफ केंद्र की याचिका पर हम कोई आदेश पारित नहीं करेंगे। चीफ जस्टिस ने कहा कि हमने कहा है कि यह पुलिस को तय करना है। हम आदेश पारित नहीं करने वाले हैं। आप कार्रवाई करने के अधिकारी हैं। दरअसल, प्रस्तावित ट्रैक्टर या ट्रॉली रैली अथवा गणतंत्र दिवस पर समारोहों एवं सभाओं को बाधित करने की कोशिश करने के अन्य प्रकार के प्रदर्शनों पर रोक लगाने के लिए दिल्ली पुलिस के मार्फत केंद्र की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की थी। इस दौरान शीर्ष अदालत ने कहा कि पुलिस के पास इस मामले से निपटने का पूरा अधिकार हैं। प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति विनीत सरन की पीठ इस मामले पर आज अपना फैसला सुनाएगी।

विकास प्राधिकरण में होते हैं 'भ्रष्टाचार के एग्रीमेंट'

अश्वनी उपाध्याय 

गाज़ियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) में भ्रष्टाचार से जुड़ा बड़ा मामला प्रकाश में आया है। एक तथाकथित एग्रीमेंट पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने से एकाएक हड़कंप मच गया है। जीडीए में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले आए दिन प्रकाश में आते रहते हैं। यह भी सर्वमान्य तथ्य है कि जीडीए में अवैध निर्माण के कराने के लिए मोटी रिश्वत ली जाती है। सूत्रों के अनुसार रिश्वत का यह पैसा नीचे से लेकर ऊपर तक जाता है। यही वजह है कि शिकायत मिलने के बाद भी प्रवर्तन विभाग के अधिकारी चुप्पी साध लेते हैं। अब सोशल मीडिया के जरिए जीडीए में भ्रष्टाचार का एक नया मामला सामने आया है। आरोप है कि अवैध निर्माण करने के लिए जीडीए में सुविधा शुल्क की राशि फिक्स होती है। यह राशि मिलने के बाद संबंधित अधिकारी चुप्पी साध लेते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ट्रांस हिंडन क्षेत्र के अवैध निर्माण का जिक्र किया गया है। आरोप है कि विक्रम एंक्लेव साहिबाबाद क्षेत्र का मामला है। सोशल मीडिया पर वायरल कागजात की प्रति बताती है कि यह मामला 28 अगस्त 2020 का है। जिसमें बताया गया है कि विक्रम एंक्लेव साहिबाबाद क्षेत्र में एक भूखण्ड में पांच छत डाली जानी है। जिसमें पार्किंग, अपर ग्राउंड फ्लोर, फस्र्ट फ्लोर, सेंकेण्ड फ्लोर व थर्ड फ्लोर बनेगें।

छत के हिसाब से रेट होते हैं तय
हर एक छत के लिए 1 लाख 20 रूपए एवं पांच छत के लिए 6 लाख रुपए की मांग की गई। यह भूखण्ड करीब 355 वर्ग गज के दो भाग में बंटा है। वायरल पत्र से इस बात का अंदाजा लगाना आसान है कि जीडीए सीमांतर्गत अवैध तरीके से मकान की छत बनाने का रेट एक लाख 20 हजार रूपए है। उधर इस भूखण्ड पर निर्माणकर्ता आरसी शर्मा एवं जावेद को जीडीए की तरफ से 30 सिंतबर 2020 को नोटिस जारी किया गया था। जीडीए के प्रवर्तन जोन 8 की तरफ से जारी इस नोटिस में संबंधित निर्माण को अवैध करार दिया गया था। माना जा रहा है कि कलई खुलने और कार्रवाई की आशंका से जीडीए के प्रवर्तन विभाग में निर्माणकर्ताओं को यह नोटिस जारी किया। जबकि सोशल मीडिया पर वायरल शपथ पत्र की प्रति बताती है कि जीडीए के नोटिस जारी करने के पहले अवैध निर्माण के लेनदेन की कार्रवाई हो चुकी थी।

गणतंत्र-दिवस पर मिल सकती है रैली की इजाजत

नई दिल्ली। आशा की जा रही है कि किसान संगठनों की 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को एक सीमित संख्या में ट्रैक्टरों और लोगों के साथ ‘पुलिस की निगरानी’ में एक ‘निर्धारित मार्ग’ से निकालने की अनुमति दी जाएगी। लेकिन यदि किसान इस योजना पर राजी नहीं हुए और सीमाओं पर पुलिस की नाकाबंदी तोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ‘पूरी ताकत के साथ उन्हें पीछे धकेल देगी।’ पुलिस के एक सूत्र ने कहा, ‘रैली की अनुमति तभी दी जाएगी जब निर्धारित मार्ग, इसमें शामिल ट्रैक्टरों और लोगों की संख्या पर आपसी सहमति होगी। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीमा में प्रवेश करने वाले ट्रैक्टरों की संख्या सीमित होगी और इसका पूरा ब्योरा वाहन नंबर, आरसी नंबर, ड्राइवर और सह-यात्रियों के नाम आदि पुलिस को पहले से मुहैया कराना होगा।’ सूत्र ने कहा, ‘यह एक रेग्युलेटेड रैली होनी चाहिए और किसानों को इस पर सहमत होना चाहिए। बिना अनुमति वाले ट्रैक्टरों को रैली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अगर किसानों ने अलग से इसमें भाग लेने की कोशिश की तो पुलिस पूरी ताकत से उन्हें पीछे धकेल देगी।आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा था कि दिल्ली पुलिस आंदोलनकारी किसानों के गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने पर निर्णय ले। अदालत केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली पुलिस के जरिये दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें 26 जनवरी के कार्यक्रम और समारोह को बाधित करने के इच्छुक किसानों की तरफ से किसी प्रदर्शन या प्रस्तावित रैली के खिलाफ निषेधाज्ञा की मांग की गई थी। यह स्पष्ट करते हुए कि यह कानून-व्यवस्था का मामला है, अदालत ने कहा कि पुलिस ही ‘सबसे पहले यह तय करने के लिए अधिकृत है कि किसे दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जानी चाहिए।’ कोर्ट ने कहा, ‘हम आपको यह नहीं बताने जा रहे हैं कि आपको क्या करना चाहिए। हम इस मामले को 20 जनवरी को सुनेंगे।’

रैली ‘सौहार्दपूर्ण तरीके’ से होनी चाहिए

दिल्ली पुलिस भी किसान संगठनों से इस बारे में बातचीत कर रही है कि रैली को ‘सौहार्दपूर्ण तरीके’ से कैसे आयोजित किया जाए। ऊपर उद्धृत सूत्र ने कहा, ‘रैली सौहार्दपूर्ण ढंग से निकालने के लिए आम सहमति बनानी होगी। यदि वे इसे विनियमित करने पर सहमत होते हैं, तो हमारी पायलट कार तय मार्ग पर ट्रैक्टरों को के साथ चलेगी और रैली आसानी से निकाली जा सकेगी। हम उनके लिए सीमा खोलेंगे।’ सूत्र ने आगे कहा, ‘कोई फैसला लेने से पहले किसानों को हमें यह आश्वस्त करना होगा कि वह केवल सीमित संख्या में रैली में शामिल होंगे और किसी नई जगह ब्लॉक नहीं बनाएंगे। कोई भी उन्हें रैली निकालने से नहीं रोक रहा है, बस इसे पूरी तरह से विनियमित करना होगा।’ हालांकि, भाकियू (सिद्धूपुर) के अध्यक्ष जगजीत सिंह डालेवाल ने कहा, ‘हिस्सा लेने वालों की संख्या सीमित करना मुश्किल होगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमने पुलिस को बताया है कि हमारे ट्रैक्टर सिंघू बॉर्डर से प्रवेश करेंगे और आउटर रिंग रोड पर जाएंगे। हम चाहते हैं कि यह सौहार्दपूर्ण हो, लेकिन अगर वे कहते हैं कि सिर्फ कुछ ही ट्रैक्टरों को अनुमति दी जाएगी तो इसका उद्देश्य पूरा नहीं होगा। बहुत अधिक समर्थन है और बहुत सारे भागीदार हैं। उन्हें सभी ड्राइवरों, वाहन नंबरों का ब्योरा देना भी मुश्किल काम है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम पुलिस से बात कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही इस पर सहमति बन जाएगी।’

हापुड़ः पुलिस के हत्थे चढ़े सशस्त्र संघर्ष के आरोपी

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी 
हापुड़। जनपद के थाना सिंभावली पुलिस ने हर मोड़ पर मंगलवार की शाम को छात्रों के दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर सशस्त्र संघर्ष हो गया था। जिसके आरोप में थाना सिंभावली पुलिस ने बुधवार को धरपकड़ करते हुए चारों आरोपी रोहन उर्फ कालू निवासी परीक्षितगढ़ के थाना रामनगर,दिनेश निवासी गांव अकबरपुर गड़ी,अभिषेक गांव अटोडा, दीपांशु गांव  खेड़ा गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य 5 आरोपी फरार हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो तमंचे,सात कारतूस व दों के खोके बरामद किए हैं। पुलिस ने बुधवार को चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है। मंगलवार की शाम को अरोड़ा मोड़ पर छात्रों के दो गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हुई थी। जहां का कहासुनी होने के बाद संघर्ष में बदल गई थी। एक गुट ने दहशत फैलाने के  इरादे से वहां पर फायरिंग कर दी गई। गोली की आवाज सुनते ही बाजार में भगदड़ मच गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा अब स्थिति नियंत्रण में है।

हापुड़ः दरोगा बृजेश को किया गया सस्पेंड, रिपोर्ट

अतुल त्यागी
हापुड़। मामला जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी चौकी पर तैनात रहे चौकी इंचार्ज बृजेश यादव का है। शराब तस्करों को बेच डाले इथाइल एलकॉल के ड्रम। शराब तस्करों के पकड़ में आने के बाद कप्तान नीरज कुमार जादौन की गिरी गाज चौकी पर तैनात रहे दरोगा बृजेश यादव को सस्पेंड किया गया।थाना धौलाना मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस महकमे में मचा हड़कंप हापुड़ कप्तान की बड़ी कार्रवाई।

यूके: कांग्रेसियों ने किया पुतला दहन, आक्रोश व्यक्त

पंकज कपूर
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय प्रीतम सिंह के आह्वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ भाजपा की राज्य सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि प्रदेश सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हुई है। आज पेट्रोल डीजल व रसोई गैस में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जहां पहले गैस की सब्सिडी उपभोक्ता के खाते में ₹200 तक आती थी आज मात्र वह 10 से ₹15 रह गई है और धीरे-धीरे प्रदेश सरकार उसको भी खत्म कर देगी राज्य की सरकार से प्रदेश की आम जनता तंग हो चुकी है और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार खड़ी है। तनेबड़ी मंहगाई ,कांग्रेस ने किया पुतला दहन। आरडीपी आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय प्रीतम सिंह जी के आह्वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ भाजपा की राज्य सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया इस मौके पर महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि प्रदेश सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हुई है। आज पेट्रोल डीजल व रसोई गैस में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जहां पहले गैस की सब्सिडी उपभोक्ता के खाते में ₹200 तक आती थी आज मात्र वह 10 से ₹15 रह गई है। और धीरे-धीरे प्रदेश सरकार उसको भी खत्म कर देगी राज्य की सरकार से प्रदेश की आम जनता तंग हो चुकी है। और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार खड़ी है तनेजा ने कहा कि आज बेरोजगारी चरम सीमा पर है। और हमारे प्रदेश के मुखिया चैन की बंसी बजा रहे हैं। आज प्रदेश का युवा भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार है। और आने वाले विधानसभा चुनाव में युवा मुख्य भूमिका निभाकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे नगर निगम में विपक्ष के नेता मोनू निषाद ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री रोजगार के झूठे आंकड़े पेश कर अखबारों में बयान देते हैं। और प्रदेश के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा कि महंगाई की वजह से महिलाओं के घर का बजट बिगड़ चुका है। खाद्य पदार्थों की महंगाई बहुत बढ़ चुकी है आज सरसों का तेल रिफाइंड सब कुछ बढ़ गया है। जिसकी वजह से महिलाओं का पूरा रसोई का बजट बिगड़ चुका है और महिलाएं भी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है 2022 में महिलाएं मुख्य भूमिका निभाकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और श्रीमती शर्मा ने वादा किया कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महंगाई को काबू किया जाएगा जिससे महिलाएं अपने घर का बजट संतुलन में रख सकें इस मौके पर युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रर भुल्लर पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष अरुण पांडे महामंत्री राजीव कामरा पार्षद मोहनखेड़ा विपक्ष के नेता मोनू निषाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिलीप अधिकारी बाबू खान, विजय अरोड़ा, पूर्व सभासद इंद्रजीत सिंह पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा जिला संयोजक राघव सिंह,ब्लाक अध्यक्ष संजीत बिश्वास,नित्यानंद मण्डल, अजय यादव, रवि कठेरिया, कैलाश राठौर, अर्जुन विश्वास, उमा सरकार कमलेश गुप्ता राजीव यादव विरेंद्र शर्मा संदीप थापा मानस बैरागी रामधारी गंगवार उमर अली नत्थू लाल कोली, शिशुपाल यादव मनवीर सिंह, नवाब सिंह, उमर अली, हरेंद्र राठी, मोहन तिवारी,, संजीव रस्तोगी, सुमित राय, अमर सिंह कश्यप, अबरार अहमद, शैलेंद्र, मंगल ,सोनू खान, जक्की रजा,हाजी नबी रजा सोनू अब्बासी जैकी रजा,सोनू अब्बासी आदि कार्यकर्ता थे।

नेताओं ने एक्ट्रेस सैफ अली खान का पुतला फूंका

बरेली।‘तांडव’ के विरोध में हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं ने फूंका सैफ अली खान का पुतला

बरेली। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने आज तांडव सीरीज का विरोध कर अभिनेता सैफ अली खान का पुतला फूंका। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर फिल्म के अभिनेता सैफ अली खान का पुतला फूंका और अपना विरोध दर्ज कराया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि तांडव सीरीज में हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया गया है। जिसके चलते सनातन धर्म के मानने वालों को आहत पहुंची है। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर भी फिल्म के विरोध में एक प्रार्थना पत्र एसएसपी कार्यालय मे सौंपा और मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।

भारत में संक्रमितो की कुल संख्या 1,05,95,660

भारत में कोरोना की घट रही रफ्तार, 24 घंटे में मिले इतने संक्रमित
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,823 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,05,95,660 हो गई। जिनमें से 1,02,45,741 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 162 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,52,718 हो गई।
आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,02,45,741 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.70 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या दो लाख से कम है। अभी 1,97,201 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।
भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 19 जनवरी तक कुल 18,85,66,947 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। उनमें से 7,64,120 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में जिन 162 लोगों की वायरस से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 50, केरल के 26, पश्चिम बंगाल के 11, दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ के 10-10 और कर्नाटक के नौ लोग थे।
गौरतलब है। कि वर्ष 2020 में कोरोना वायरल के चलते लॉकडाउन के कारण फिल्म राधे की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी। लॉकडाउन खत्म होने के बाद सलमान और दिशा ने शूट खत्म किया था। फिल्म का निर्देशन प्रभू देवा ने किया है। इसमें सलमान और दिशा पाटनी के अलावा जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

मुंबई: 2021 में रिलीज होगी सलमान की फिल्म

2021 में इस दिन रिलीज होगी सलमान की फिल्म ‘राधेयोर मोस्ट वॉन्टेड भाई

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ इस वर्ष ईद के अवसर पर रिलीज होगी। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग और रिलीज पर ब्रेक लग गया था। अब साल 2021 में एक बार फिर इंडस्ट्री धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है।
सलमान खान ने अपनी राधेयोर मोस्ट वॉन्टेड भाई के ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने घोषणा की है। सलमान ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर फैन्स को दी है। सलमान खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर किया है। जिसमें लिखा है। माफ करें मुझे सभी थिएटर मालिकों को वापस जवाब देने में लंबा समय लग गया। इस समय यह एक बड़ा निर्णय है। मैं उनकी वित्तीय समस्याओं को समझ सकता हूं जिनसे थिएटर मालिक/एग्जिबिटर्स गुजर रहे हैं।और मैं राधे को थिएटर्स में रिलीज कर उनकी मदद करना चाहता हूं। इसके बदले में, मैं उनसे उम्मीद करता हूं कि वे थिएटर्स में ‘राधे’ देखने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए सेफ्टी का पूरी तरह ध्यान रखेंगे। वादा ईद का था। और यह इंशाल्लाह 2021 की ईद पर ही रिलीज होगी। सिनेमाघरों में राधे का आनंद लें।
गौरतलब है। कि वर्ष 2020 में कोरोना वायरल के चलते लॉकडाउन के कारण फिल्म राधे की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी। लॉकडाउन खत्म होने के बाद सलमान और दिशा ने शूट खत्म किया था। फिल्म का निर्देशन प्रभू देवा ने किया है। इसमें सलमान और दिशा पाटनी के अलावा जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

विश्व में कोरोना से कुल 9.61 करोड़ लोग संक्रमित

विश्व में कोरोना से 9.61 करोड़ लोग संक्रमित, 20.56 लाख मौतें

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। विश्व में जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा और इस महामारी से निजात के लिए कई देशों में कोरोना टीकाकरण प्रक्रिया के बीच इस संक्रमण से 20 लाख 56 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है तथा 9.61 करोड़ लोग संक्रमित हो गए हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अभी तक 20 लाख 56 हजार 241 लोगों की मौत हो चुकी है और नौ करोड़ 61 लाख 42 हजार 794 लोग संक्रमित हुए हैं तथा पांच करोड़ 30 लाख 97 हजार 341 इस महामारी के संक्रमण से निजात पा चुके हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.42 करोड़ के पार हो चुकी है।.जबकि करीब चार लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है।भारत में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ पांच लाख 95 हजार 660 तक पहुंच गया है। कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ दो लाख 45 हजार 741 हो गयी है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,52,718 तक पहुंच गया है । ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 85.73 लाख के पार हो गयी है। जबकि इस महामारी से 2.11 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 35.74 लाख से अधिक हो गयी है। जबकि 65,632 लोगों की मौत हो गई है।
ब्रिटेन में 34.76 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। और 91,643 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में करीब 29.96 लाख से अधिक लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। और 71,482 मरीजों की मौत हाे चुकी है। इटली में अब तक 24 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। और 82,554 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोविड-19 से अब तक करीब 23.99 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। तथा 24,328 लाेग काल के गाल में समा गए हैं।
स्पेन में इस महामारी से अब तक 23.36 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। तथा 53,7694 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 20.59 लाख के पार पहुंच गयी है तथा 47,263 लोगों की मौत हुई है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 19.23 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। तथा 49,004 लोगों ने जान गंवाई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से 18.07 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 45,832 लोगों की मौत हो चुकी है।
मेक्सिको में कोरोना से करीब 16.41 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 1,40,704 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में संक्रमण के करीब 14.39 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। तथा 33,407 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से संक्रमित के मामले करीब 13.56 लाख तक पहुंच गयी है। और तथा 38,288 लोग काल के गाल में समा गए हैं। ईरान में इस महामारी से अब तक करीब 13.42 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 56,973 लोगों की मौत हो गई है।
यूक्रेन में 12.06 लाख से ज्यादा लाेग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। जबकि 21,847 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में इस वायरस से अब तक 10.60 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। और 38,770 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना से 9.30 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। तथा 13,157 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में कोरोना से 9.17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं। और मृतकों का आंकड़ा 26,282 तक पहुंच गया है।
चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 8.91 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। तथा 14,449 लोगों की मौत हुई है। कनाडा में अब तक 7.19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 18,130 लोगों की मौत हुई है। रोमानिया में कोरोना से 6.95 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 17,271 लोगाें की मौत हो चुकी है। बेल्जियम में 6.78 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 20,435 लोगाें की मौत हो चुकी है। चिली में कोविड-19 से 6.73 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 17,547 लोगों ने जान गंवाई है।
इराक में संक्रमितों की संख्या 6.09 लाख के पार हो गई है।.और मृतकों का आंकड़ा 12,953 तक पहुंच गया है। इजरायल ने संक्रमितों के मामले में पुर्तगाल को पीछे छोड़ दिया है और यहां इस महामारी से 5.58 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। और 4,044 लोगों की जान जा चुकी है। बंगलादेश में कोरोना में 5.28 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि 7,992 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
स्वीडन में इस महामारी से 5.33 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। तथा 10,323 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 5.21 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। तथा 11,055 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में 5.02 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं। तथा 9,909 लोगों की मौत हो चुकी है। स्विट्ज़रलैंड में इस महामारी से करीब पांच लाख लोग प्रभावित हुए हैं। और 8,792 लोगों की मौत हो चुकी है।
मोरक्को में इस महामारी से 4.60 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 7,977 लोगों की जान जा चुकी है। ऑस्ट्रिया में कोरोना से 3.94 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 7,122 लोगों की मौत हो चुकी हैं। सऊदी अरब में कोरोना से करीब 3.74 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि 6,329 लोगों की मौत हो चुकी हैं। कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 14,382, बोलीविया में 9722, मिस्र में 8696, ग्वाटेमाला में 5313 तथा चीन में 4800n लोगों की मौत हो चुकी है।

ऊर्जा निगम में बंम्फर पदों पर होने वाली है भर्ती

देहरादून- युवाओं के लिए खबर, इन भर्तियों की कर लो तैयारी, जल्द ऊर्जा निगम में भी इन पदों पर होने वाली है भर्ती
 पंकज कपूर
देहरादून। निगम में भर्ती और पदोन्नति को समयबद्ध नहीं कराने पर विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। ऊर्जा सचिव राधिका झा ने ऊर्जा निगम में रिक्त पदों को भरने के संबंध में बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने निगम के प्रबंध निदेशक नीरज खैरवाल को रिक्त पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पदोन्नति के रिक्त पदों पर पात्र कार्मिकों की डीपीसी जल्द कराई जानी चाहिए।
संविदा के माध्यम से कार्यरत कार्मिकों का वेतन समय पर बैंक खाते में भुगतान करने और उनके पीएफ व ईएसआइ की राशि की नियमानुसार कटौती कर संबंधित कार्मिक के खाते में जमा कराने के भी निर्देश दिए हैं। विभाग में कार्यरत ठेकेदारों के अधीन काम कर रहे श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी देने के साथ ही पीएफ व ईएसआइ की कटौती की कार्यवाही की सख्त हिदायत दी गई।

संशय: हज कमेटी ने 10 से आवेदन लेने बंद किए

इस बार भी हज यात्रा जान पर रहेगी रोक

रियाद। मुकद्दस हज यात्रा को लेकर इस बार भी संशय लग रहा है। कोविड 19 के चलते अभी तक सऊदी अरब ने हज यात्रा को हरी झंडी नहीं दी है। हज समिति ने हज के लिए दस जनवरी से आवेदन लेने बंद कर दिए हैं। इस बार प्रदेश से कुल 6367 यात्रियों ने हज के लिए आवेदन किया है, यह स्थिति आवेदन की अंतिम तिथि एक माह बढ़ने के बाद है। इनमें लखनऊ से करीब 350 लोगों ने आवेदन किए हैं।
पिछले वर्षों की बात की जाए तो हर साल यूपी से तीस हजार से ज़्यादा लोग हज पर जाते थे। पिछले साल कोविड होने की वजह से हज यात्रा रद्द हो गई थी। जिसके चलते इस वर्ष बहुत कम आवेदन आए हैं। आवेदन कम आने की सबसे बड़ी वजह सऊदी अरब से अनुमति न मिलना भी बताई जा रही है। जानकारों के मुताबिक अभी सऊदी अरब ने उमराह के लिए भी अनुमति नहीं दी है। ऐसे में हज यात्रा पर भी सवालिया निशान लग गया है। इस साल हज पर जाने वाले आवेदक का चयन सऊदी अरब की अनुमति के बाद ही हो सकेगा। जिम्मेदारों का कहना है। आवेदन कम ज़रूर हैं।लेकिन हम लोग अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रहे हैं। जिससे हज यात्रा पर किसी तरह का प्रभाव ना पड़े। 
हज सचिव राहुल गुप्ता का कहना है। कि हज समिति लगातार संपर्क में है। हम उम्मीद करते हैं। कि बहुत जल्द सऊदी अरब से हरी झंडी मिल जाएगी, जिसके बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। इस साल इतने कम आवेदन आए हैं। कि सभी का चयन होने की उम्मीद है। फिर भी हम सऊदी अरब की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं। 

खिलाड़ी अभिमन्यु का भारतीय टीम में चयन किया

उत्तराखंड के इस खिलाड़ी का भारतीय टीम में चयन, देवभूमि में खुशी की लहर

सिडनी/नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में जीत की खुशी के साथ ही उत्तराखंड के लिए एक और खुशखबरी है। कि इंग्लैंड के साथ में होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए पहले दो टेस्ट मैच की टीम का ऐलान हुआ है। जिसमें उत्तराखंड के अभिमन्यु ईश्वरन को भी टीम में जगह मिली है। देहरादून के रहने वाले वह बंगाल क्रिकेट टीम के सदस्य अभिमन्यु ईश्वरन भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे हैं। अभिमन्यु को टीम में जगह मिलने की खबर मिलते ही उत्तराखंड के लाखों क्रिकेट के फैंस खुश है।देहरादून के रहने वाले अभिमन्यु ईश्वरन का भी नाम भी पहले दो मैच में है । वह एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं। और दाएं हाथ के लेग स्पिनर और गुगली गेंदबाज भी हैं।
फरवरी में भारत दौरे पर आ रही इंग्लैंड की टीम के साथ होने वाले टेस्ट मैचों में भारत के कप्तान विराट कोहली की भी वापसी हुई है तो वही हार्दिक पांड्या भी टीम में नजर आएंगे इसके अलावा चोट लगने के कारण ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी टीम में शामिल नहीं है। जबकि जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है। और इस टीम में जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन को भी जगह मिली है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम चुनी है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है। चयनकर्ताओं ने 4 रिजर्व खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज़ नदीम, राहुल चंद्र को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया है।

पीपल में ब्रह्मा का वास, अग्रभाग में शिव का वास

पीपल के मूल में ब्रह्मा, मध्य में विष्णु और अग्रभाग में शिव का होता है वास

नई दिल्ली। भारतीय संस्कृति में कुछ वृक्षों को दिव्य वृक्षों की श्रेणी में रखा गया है। पीपल उनमें से एक है। पीपल का पेड़ औषधि विज्ञान की दृष्टि से जितना हितकारी है। धार्मिक व आध्यात्मिक दृष्टिकोण से उससे भी अधिक महत्वपूर्ण है। भागवत गीता में भगवान कहते हैं।वृक्षों में सर्वोत्तम मैं पीपल हूं। ऋग्वेद में इसे देव वृक्ष कहा गया है। जो संसार को सब कुछ देता है। दिन-रात प्राणवायु देने वाले पीपल की सकारात्मक ऊर्जा के सहारे, महात्मा बुद्ध से लेकर अनेक मुनि-ऋषियों ने इसके नीचे ज्ञानार्जन किया है। 
औषधीय गुणों के कारण, पीपल के वृक्ष को ‘कल्पवृक्ष’ भी कहा गया है। यजुर्वेद में, पीपल को हर यज्ञ की जरूरत बताया है। अथर्ववेद, इसे देवताओं का निवास स्थान बताता है। स्कंदपुराण में वर्णित है, -पीपल की जड़ में विष्णु, तने में केशव, शाखाओं में नारायण, पत्तों में हरि और फलों में सभी देवताओं का वास है। 
पीपल का पेड़ भगवान के विश्व रूप का ही आध्यात्मिक दर्शन करता है। क्योंकि शास्त्रों में, ब्रह्मांड को उल्टा, वृक्ष सदृश बताया है। इस सृष्टि रूपी उल्टे पेड़ के ऊर्ध्व में इसकी विज, दिव्य ज्योतिबिंदु स्वरूप शिव परमात्मा है। श्रीमद्भागवत में उल्लेख मिलता है, -द्वापर युग में परमधाम जाने से पूर्व, तपस्वी के रूप में श्रीकृष्ण, दिव्य पीपल वृक्ष के नीचे बैठकर परमात्मा के ध्यान में लीन हुए। शास्त्रों में कहा गया है। कि कल्पान्त के प्रलयकाल में, जब सृष्टि जलमय हुई, तब पीपल के पत्ते पर अंगूठा चूसते हुए नवजात श्रीकृष्ण का आविर्भाव हुआ। इसके आध्यात्मिक अर्थ हैं कि पीपल के पत्ते की आकृति गर्भाशय जैसी है। उस पर लेटे हुए बालकृष्ण का आगमन, सतयुगी सृष्टि के शुभारंभ का सूचक है। 
पीपल की श्रेष्ठता के बारे में ग्रंथ कहते हैं- ‘मूलत: ब्रह्म रूपाय, मध्यतो विष्णु रुपिण:, अग्रत: शिव रुपाय अश्वत्थाय नमो नम:।’ अर्थात, इसके मूल में ब्रह्मा मध्य में विष्णु तथा अग्रभाग में शिव का वास है। शास्त्रों के मुताबिक, यदि कोई व्यक्ति पीपल के नीचे शिवलिंग स्थापित कर पूजा करता है। तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...