बुधवार, 20 जनवरी 2021

नेताओं ने एक्ट्रेस सैफ अली खान का पुतला फूंका

बरेली।‘तांडव’ के विरोध में हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं ने फूंका सैफ अली खान का पुतला

बरेली। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने आज तांडव सीरीज का विरोध कर अभिनेता सैफ अली खान का पुतला फूंका। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर फिल्म के अभिनेता सैफ अली खान का पुतला फूंका और अपना विरोध दर्ज कराया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि तांडव सीरीज में हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया गया है। जिसके चलते सनातन धर्म के मानने वालों को आहत पहुंची है। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर भी फिल्म के विरोध में एक प्रार्थना पत्र एसएसपी कार्यालय मे सौंपा और मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।

भारत में संक्रमितो की कुल संख्या 1,05,95,660

भारत में कोरोना की घट रही रफ्तार, 24 घंटे में मिले इतने संक्रमित
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,823 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,05,95,660 हो गई। जिनमें से 1,02,45,741 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 162 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,52,718 हो गई।
आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,02,45,741 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.70 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या दो लाख से कम है। अभी 1,97,201 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।
भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 19 जनवरी तक कुल 18,85,66,947 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। उनमें से 7,64,120 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में जिन 162 लोगों की वायरस से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 50, केरल के 26, पश्चिम बंगाल के 11, दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ के 10-10 और कर्नाटक के नौ लोग थे।
गौरतलब है। कि वर्ष 2020 में कोरोना वायरल के चलते लॉकडाउन के कारण फिल्म राधे की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी। लॉकडाउन खत्म होने के बाद सलमान और दिशा ने शूट खत्म किया था। फिल्म का निर्देशन प्रभू देवा ने किया है। इसमें सलमान और दिशा पाटनी के अलावा जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

मुंबई: 2021 में रिलीज होगी सलमान की फिल्म

2021 में इस दिन रिलीज होगी सलमान की फिल्म ‘राधेयोर मोस्ट वॉन्टेड भाई

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ इस वर्ष ईद के अवसर पर रिलीज होगी। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग और रिलीज पर ब्रेक लग गया था। अब साल 2021 में एक बार फिर इंडस्ट्री धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है।
सलमान खान ने अपनी राधेयोर मोस्ट वॉन्टेड भाई के ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने घोषणा की है। सलमान ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर फैन्स को दी है। सलमान खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर किया है। जिसमें लिखा है। माफ करें मुझे सभी थिएटर मालिकों को वापस जवाब देने में लंबा समय लग गया। इस समय यह एक बड़ा निर्णय है। मैं उनकी वित्तीय समस्याओं को समझ सकता हूं जिनसे थिएटर मालिक/एग्जिबिटर्स गुजर रहे हैं।और मैं राधे को थिएटर्स में रिलीज कर उनकी मदद करना चाहता हूं। इसके बदले में, मैं उनसे उम्मीद करता हूं कि वे थिएटर्स में ‘राधे’ देखने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए सेफ्टी का पूरी तरह ध्यान रखेंगे। वादा ईद का था। और यह इंशाल्लाह 2021 की ईद पर ही रिलीज होगी। सिनेमाघरों में राधे का आनंद लें।
गौरतलब है। कि वर्ष 2020 में कोरोना वायरल के चलते लॉकडाउन के कारण फिल्म राधे की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी। लॉकडाउन खत्म होने के बाद सलमान और दिशा ने शूट खत्म किया था। फिल्म का निर्देशन प्रभू देवा ने किया है। इसमें सलमान और दिशा पाटनी के अलावा जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

विश्व में कोरोना से कुल 9.61 करोड़ लोग संक्रमित

विश्व में कोरोना से 9.61 करोड़ लोग संक्रमित, 20.56 लाख मौतें

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। विश्व में जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा और इस महामारी से निजात के लिए कई देशों में कोरोना टीकाकरण प्रक्रिया के बीच इस संक्रमण से 20 लाख 56 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है तथा 9.61 करोड़ लोग संक्रमित हो गए हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अभी तक 20 लाख 56 हजार 241 लोगों की मौत हो चुकी है और नौ करोड़ 61 लाख 42 हजार 794 लोग संक्रमित हुए हैं तथा पांच करोड़ 30 लाख 97 हजार 341 इस महामारी के संक्रमण से निजात पा चुके हैं। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.42 करोड़ के पार हो चुकी है।.जबकि करीब चार लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है।भारत में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ पांच लाख 95 हजार 660 तक पहुंच गया है। कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ दो लाख 45 हजार 741 हो गयी है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,52,718 तक पहुंच गया है । ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 85.73 लाख के पार हो गयी है। जबकि इस महामारी से 2.11 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 35.74 लाख से अधिक हो गयी है। जबकि 65,632 लोगों की मौत हो गई है।
ब्रिटेन में 34.76 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। और 91,643 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में करीब 29.96 लाख से अधिक लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। और 71,482 मरीजों की मौत हाे चुकी है। इटली में अब तक 24 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। और 82,554 लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोविड-19 से अब तक करीब 23.99 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। तथा 24,328 लाेग काल के गाल में समा गए हैं।
स्पेन में इस महामारी से अब तक 23.36 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। तथा 53,7694 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 20.59 लाख के पार पहुंच गयी है तथा 47,263 लोगों की मौत हुई है। कोलंबिया में इस जानलेवा वायरस से अब तक 19.23 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। तथा 49,004 लोगों ने जान गंवाई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से 18.07 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 45,832 लोगों की मौत हो चुकी है।
मेक्सिको में कोरोना से करीब 16.41 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 1,40,704 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में संक्रमण के करीब 14.39 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। तथा 33,407 लोगों की मौत हो गई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से संक्रमित के मामले करीब 13.56 लाख तक पहुंच गयी है। और तथा 38,288 लोग काल के गाल में समा गए हैं। ईरान में इस महामारी से अब तक करीब 13.42 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 56,973 लोगों की मौत हो गई है।
यूक्रेन में 12.06 लाख से ज्यादा लाेग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। जबकि 21,847 लोगों की मौत हो चुकी है। पेरू में इस वायरस से अब तक 10.60 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। और 38,770 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना से 9.30 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। तथा 13,157 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में कोरोना से 9.17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं। और मृतकों का आंकड़ा 26,282 तक पहुंच गया है।
चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 8.91 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। तथा 14,449 लोगों की मौत हुई है। कनाडा में अब तक 7.19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 18,130 लोगों की मौत हुई है। रोमानिया में कोरोना से 6.95 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 17,271 लोगाें की मौत हो चुकी है। बेल्जियम में 6.78 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 20,435 लोगाें की मौत हो चुकी है। चिली में कोविड-19 से 6.73 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं तथा 17,547 लोगों ने जान गंवाई है।
इराक में संक्रमितों की संख्या 6.09 लाख के पार हो गई है।.और मृतकों का आंकड़ा 12,953 तक पहुंच गया है। इजरायल ने संक्रमितों के मामले में पुर्तगाल को पीछे छोड़ दिया है और यहां इस महामारी से 5.58 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। और 4,044 लोगों की जान जा चुकी है। बंगलादेश में कोरोना में 5.28 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि 7,992 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
स्वीडन में इस महामारी से 5.33 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। तथा 10,323 लोगों की मौत हुई है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक करीब 5.21 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। तथा 11,055 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपींस में 5.02 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं। तथा 9,909 लोगों की मौत हो चुकी है। स्विट्ज़रलैंड में इस महामारी से करीब पांच लाख लोग प्रभावित हुए हैं। और 8,792 लोगों की मौत हो चुकी है।
मोरक्को में इस महामारी से 4.60 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 7,977 लोगों की जान जा चुकी है। ऑस्ट्रिया में कोरोना से 3.94 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 7,122 लोगों की मौत हो चुकी हैं। सऊदी अरब में कोरोना से करीब 3.74 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि 6,329 लोगों की मौत हो चुकी हैं। कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 14,382, बोलीविया में 9722, मिस्र में 8696, ग्वाटेमाला में 5313 तथा चीन में 4800n लोगों की मौत हो चुकी है।

ऊर्जा निगम में बंम्फर पदों पर होने वाली है भर्ती

देहरादून- युवाओं के लिए खबर, इन भर्तियों की कर लो तैयारी, जल्द ऊर्जा निगम में भी इन पदों पर होने वाली है भर्ती
 पंकज कपूर
देहरादून। निगम में भर्ती और पदोन्नति को समयबद्ध नहीं कराने पर विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। ऊर्जा सचिव राधिका झा ने ऊर्जा निगम में रिक्त पदों को भरने के संबंध में बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने निगम के प्रबंध निदेशक नीरज खैरवाल को रिक्त पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पदोन्नति के रिक्त पदों पर पात्र कार्मिकों की डीपीसी जल्द कराई जानी चाहिए।
संविदा के माध्यम से कार्यरत कार्मिकों का वेतन समय पर बैंक खाते में भुगतान करने और उनके पीएफ व ईएसआइ की राशि की नियमानुसार कटौती कर संबंधित कार्मिक के खाते में जमा कराने के भी निर्देश दिए हैं। विभाग में कार्यरत ठेकेदारों के अधीन काम कर रहे श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी देने के साथ ही पीएफ व ईएसआइ की कटौती की कार्यवाही की सख्त हिदायत दी गई।

संशय: हज कमेटी ने 10 से आवेदन लेने बंद किए

इस बार भी हज यात्रा जान पर रहेगी रोक

रियाद। मुकद्दस हज यात्रा को लेकर इस बार भी संशय लग रहा है। कोविड 19 के चलते अभी तक सऊदी अरब ने हज यात्रा को हरी झंडी नहीं दी है। हज समिति ने हज के लिए दस जनवरी से आवेदन लेने बंद कर दिए हैं। इस बार प्रदेश से कुल 6367 यात्रियों ने हज के लिए आवेदन किया है, यह स्थिति आवेदन की अंतिम तिथि एक माह बढ़ने के बाद है। इनमें लखनऊ से करीब 350 लोगों ने आवेदन किए हैं।
पिछले वर्षों की बात की जाए तो हर साल यूपी से तीस हजार से ज़्यादा लोग हज पर जाते थे। पिछले साल कोविड होने की वजह से हज यात्रा रद्द हो गई थी। जिसके चलते इस वर्ष बहुत कम आवेदन आए हैं। आवेदन कम आने की सबसे बड़ी वजह सऊदी अरब से अनुमति न मिलना भी बताई जा रही है। जानकारों के मुताबिक अभी सऊदी अरब ने उमराह के लिए भी अनुमति नहीं दी है। ऐसे में हज यात्रा पर भी सवालिया निशान लग गया है। इस साल हज पर जाने वाले आवेदक का चयन सऊदी अरब की अनुमति के बाद ही हो सकेगा। जिम्मेदारों का कहना है। आवेदन कम ज़रूर हैं।लेकिन हम लोग अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रहे हैं। जिससे हज यात्रा पर किसी तरह का प्रभाव ना पड़े। 
हज सचिव राहुल गुप्ता का कहना है। कि हज समिति लगातार संपर्क में है। हम उम्मीद करते हैं। कि बहुत जल्द सऊदी अरब से हरी झंडी मिल जाएगी, जिसके बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। इस साल इतने कम आवेदन आए हैं। कि सभी का चयन होने की उम्मीद है। फिर भी हम सऊदी अरब की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं। 

खिलाड़ी अभिमन्यु का भारतीय टीम में चयन किया

उत्तराखंड के इस खिलाड़ी का भारतीय टीम में चयन, देवभूमि में खुशी की लहर

सिडनी/नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में जीत की खुशी के साथ ही उत्तराखंड के लिए एक और खुशखबरी है। कि इंग्लैंड के साथ में होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए पहले दो टेस्ट मैच की टीम का ऐलान हुआ है। जिसमें उत्तराखंड के अभिमन्यु ईश्वरन को भी टीम में जगह मिली है। देहरादून के रहने वाले वह बंगाल क्रिकेट टीम के सदस्य अभिमन्यु ईश्वरन भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे हैं। अभिमन्यु को टीम में जगह मिलने की खबर मिलते ही उत्तराखंड के लाखों क्रिकेट के फैंस खुश है।देहरादून के रहने वाले अभिमन्यु ईश्वरन का भी नाम भी पहले दो मैच में है । वह एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं। और दाएं हाथ के लेग स्पिनर और गुगली गेंदबाज भी हैं।
फरवरी में भारत दौरे पर आ रही इंग्लैंड की टीम के साथ होने वाले टेस्ट मैचों में भारत के कप्तान विराट कोहली की भी वापसी हुई है तो वही हार्दिक पांड्या भी टीम में नजर आएंगे इसके अलावा चोट लगने के कारण ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और हनुमा विहारी टीम में शामिल नहीं है। जबकि जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है। और इस टीम में जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन को भी जगह मिली है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय टीम चुनी है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है। चयनकर्ताओं ने 4 रिजर्व खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज़ नदीम, राहुल चंद्र को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया है।

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...