सोमवार, 18 जनवरी 2021

रिश्वत लेते रेलवे अधिकारी को किया गिरफ्तार

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा (आईआरईएस) के वरिष्ठ अधिकारी को कथित तौर पर एक करोड़ रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने देशभर के 20 ठिकानों पर छापे भी मारे हैं। सीबीआई ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें एक निजी कंपनी को परियोजनाओं के ठेके दिलाने के ऐवज में रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।अधिकारियों ने कहा कि 1985 बैच के भारतीय रेलवे आभियांत्रिकी सेवा (आईआरईएस) अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान को गुवाहाटी के मालीगांव से गिरफ्तार किया गया। वहीं दो अन्य को उत्तराखंड के देहरादून में गिरफ्तार किया गया। जहां अधिकारी के निर्देश पर कथित रिश्वत का लेनदेन हुआ था। उन्होंने कहा कि आरोप है कि 58 वर्षीय चौहान ने निजी कंपनी को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) की अनेक परियोजनाओं के ठेके दिलाने के बदले कथित तौर पर घूस मांगी थी।

शादी के बंधन में बंधेगी 'हॉकी' खिलाड़ी पूनम

राणा ओबराय 

चंडीगढ़। हरियाणा के हिसार की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी पूनम मलिक जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। पूनम मलिक नौ मार्च को शादी के बंधन में बंधेंगी। इससे पहले 28 फरवरी को गोद भराई की रस्म निभाई जाएगी। पूनम की शादी गोरछी निवासी सुनील ख्यालिया के साथ होगी। सुनील सीआईएसएफ में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वहीं पूनम भी आयकर विभाग में निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले के उमरा गांव की पूनम की शादी को लेकर घर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आपको बता दें कि उमरा की पूनम ने रियो ओलंपिक-2016 में देश का प्रतिनिधित्व किया था। पूनम मूलरूप से उमरा की रहने वाली हैं, वो दिल्ली और हिसार में हॉकी का अभ्यास कर रही हैं, वहीं पूनम ने अपने गांव से ही हॉकी की शुरुआत की थी।

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी, लगातार बारिश

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। उत्तर भारत में कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड जारी है। लेकिन अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में यहां बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। साथ ही कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली में अगले दो दिनों में हवा की दिशा बदलने के साथ तापमान भी बढ़ सकते हैं। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार की सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा और हल्की बारिश का भी अनुमान है। अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है। जम्मू-कश्मीर में 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिससे केंद्र शासित प्रदेश में बर्फबारी और बारिश हो सकती है।

जमीनी विवाद में मारपीट, महिला का गर्भपात हुआ

रजनीकांत अवस्थी

महराजगंज/रायबरेली।

 कोतवाली क्षेत्र के मऊ सर्की गांव में कुए पर पानी भरने के विवाद को लेकर 4 दबंगों ने एक गर्भवती महिला की इस कदर पिटाई कर दी, कि वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला का आरोप है कि, मारपीट के चलते उसका 3 महीने का गर्भ गिर गया है। पुलिस ने मामले में दबंगों के विरुद्ध एनसीआर पंजीकृत कर महिला को डॉक्टरी के लिए भेजा है।

आपको बता दें कि, घटना मऊ सर्की मजरे मऊ गांव की रहने वाली रन्नो देवी पत्नी शीतला प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि, विगत 15 जनवरी को सुबह 7:00 बजे वह सार्वजनिक कुएं पर पानी भरने गई थी, तभी उसके पड़ोसियों राम लखन पुत्र काशी प्रसाद, गोलू पुत्र रमा, मोनू पुत्र रमा तथा सुरेश पुत्र राम लखन ने उसे कुएं में पानी भरने से जबरन रोक दिया। जब उसने वजह पूछी तो चारों ने लाठी-डंडे लात घूसो से उस पर हमला बोल दिया, और इस कदर पीटा कि, वह गंभीर रूप से घायल हो गई। थाने आकर भुक्तभोगी ने चारों अभियुक्तों के विरुद्ध तहरीर दी पुलिस ने एनसीआर लिखकर उसे मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा है, जहां डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया है।

हालांकि भुक्तभोगी रन्नों देवी ने आरोप लगाया है कि, बिपक्षियों की पिटाई की वजह से उसके पेट में पल रहे -तीन माह के बच्चे की मौत हो गई है। वहीं कोतवाल शरद कुमार का कहना है कि, मामले में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सुसंगत धाराओं में अपराध पंजीकृत कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

वीरेंद्र को टिकट कटने से गुर्जर समाज में भारी रोष

भानु प्रताप उपाध्याय  
शामली। कांधला पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह को भाजपा के द्वारा एमएलसी का टिकट नहीं दिए जाने से गुर्जर समाज के लोगों में भारी रोष बना हुआ है। गुर्जर समाज के लोगों ने पंचायत कर विरेंद्र सिंह को एमएलसी का टिकट दिए जाने की मांग की है। क्षेत्र के गांव गंगेरू में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के बैनर तले रविवार को एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में भाजपा के द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह को एमएलसी का टिकट नहीं दिए जाने को लेकर रोष प्रकट किया गया। पंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान संजीव चौधरी ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह के अह्वान पर गुर्जर समाज के लोगों ने लोकसभा और विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों को अपना मत देकर लोकसभा और विधानसभा में भेजने का काम किया था। समाज के लोगों को पूरा विश्वास था कि भाजपा के दस एमएलसी प्रत्याशी वाली सूची में पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह का भी नाम होगा, सूची में नाम नहीं होने से गुर्जर समाज के साथ हीं पश्चिम यूपी के लोगों के साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह को एमएलसी प्रत्याशी नहीं बनाया गया तो समाज सड़कों पर उतरकर भाजपा का विरोध करेगा, और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगा। पंचायत में सतपाल सिंह, पूर्व राजपाल सिंह, पूर्व प्रधान पप्पू, रवि चौहान, देवी सिंह, सोनू चौहान, तनवीर, फाजिल, देवी सिंह, सतीश, धूमसिंह, करण सिंह, भंवर सिंह, संतोष सहित आदि लोग मौजूद रहे।

पीएम ने मेट्रो रेल परियोजना की रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद मेट्रो के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना की रखी आधारशिला
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भूमि पूजन कर अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हुए। ये मेट्रो परियोजनाएं इन शहरों में पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली उपलब्‍ध कराएंगी। अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण में कुल 28.25 किलोमीटर की लंबाई के दो मार्गों पर मेट्रो का संचालन होगा। पहला कॉरिडोर मोटेरा स्टेडियम से महात्मा मंदिर तक होगा और इसकी कुल लंबाई 22.83 किलोमीटर होगी जबकि दूसरा कॉरिडोर जीएनएलयू से गिफ्ट सिटी तक होगा और इसकी कुल लंबाई 5.41 किलोमीटर होगी। इन परियोजनाओं पर कुल लागत 5384.17 करोड़ रुपये की आएगी। कुल 40.35 किलोमीटर लंबाई के दो मेट्रो रेल गलियारों वाली सूरत मेट्रो रेल परियोजना की अनुमानित लागत 12020.32 करोड़ रुपए है।
सरथना से ड्रीम सिटी तक पहले गलियारे की कुल लंबाई 21.61 किलोमीटर है। जिसमें से 6.47 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है। और 15.14 किलोमीटर हिस्सा जमीन के ऊपर है। यह गलियारा 20 स्‍टेशनों – सरथना, नेचर पार्क, कपोदरा, लाभेश्‍वर चौक एरिया, सेंट्रल वेयर हाउस, सूरत रेलवे स्‍टेशन, मस्‍कटी हॉस्पिटल, गांधी बाग, मजूर गेट, रूपाली कनाल, ड्रीम सिटी को जोड़ेगा। दूसरा गलियारा भेसन से सरोली लाइन का है जो 18.74 किलोमीटर लंबा है। यह पूरी तरह जमीन से ऊपर (एलिवेटिड) है। यह 18 मेट्रो स्‍टेशनों – भेसन, उगाट, वारिग्रह, पालनपुर रोड, एलपी सावनी स्‍कूल, अडाजन गाम, एक्‍वेरियम, मजूर गेट, कामेला दरवाजा, मगोब और सरोली को जोड़ेगा।

पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

लंदन। जॉनी बेयरस्टॉ और डैन लारेंस के बीच 52 रन की अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड को जीत के लिये आखिरी दिन 36 रन की जरूरत थी। श्रीलंका ने टर्निंग विकेट पर उसे 74 रन का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड ने कल तीन विकेट 14 रन पर गंवा दिये थे। जिसके बाद बेयरस्टॉ और लारेंस ने उसे संकट से निकाला।
बेयरस्टॉ 65 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि लारेंस ने 21 रन बनाये। बेयरस्टॉ तीसरे ही ओवर में दिलरूवान परेरा की आफ स्पिन पर पगबाधा हो जाते लेकिन कार्यवाहक कप्तान दिनेश चांदीमल ने रिव्यू नहीं लिया। इससे पहले श्रीलंका के पहली पारी के 135 रन के जवाब में इंग्लैंडने 421 रन बनाये थे। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 359 रन बनाये। दूसरा टेस्ट शुक्रवार से यहीं खेला जायेगा। इंग्लैंड ने 2018 में तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीती थी।

किसानों का पैसा पूंजीपतियों में बांट रही सरकार

किसानों का पैसा पूंजीपतियों में बांट रही सरकार: राहुल
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है, कि मोदी सरकार को किसानों की फिक्र नहीं है और वह उनकी पूंजी को अपने उद्योगपति मित्रों में बांट रही है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया अपने सूट-बूट वाले दोस्तों का 8,75,000 करोड़ रूपये का कर्ज माफ करने वाली मोदी सरकार अन्नदाताओं की पूंजी साफ़ करने में लगी है।
इसके साथ ही उन्होंने एक आंकड़ा दिया है। जिसमें कहा गया है, कि 2014 से अब तक सरकार पूंजीपतियों को बड़ी रकम दे चुकी है। उन्होंने कहा कि 2014 में 60 हजार करोड़ से पूंजीपतियों में बांटी गयी यह रकम हर साल बढ़ती गयी और 2019 में 237 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा पूंजीपतियों को दिया गया।

दिल्ली में किसे एंट्री देनी है, पुलिस तय करें: एससी

किसानों की ट्रैक्टर रैली पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दिल्ली में किसे एंट्री देनी है, ये पुलिस तय करे
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को केंद्र सरकार से कहा कि 26 जनवरी को किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली कानून-व्यवस्था से जुड़ा मामला है। और यह फैसला लेने का पहला अधिकार पुलिस को है कि राष्ट्रीय राजधानी में किसे प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहते है।
प्रस्तावित ट्रैक्टर या ट्रॉली रैली अथवा गणतंत्र दिवस पर समारोहों एवं सभाओं को बाधित करने की कोशिश करने अन्य प्रकार के प्रदर्शनों पर रोक का अनुरोध करने वाली केंद्र की याचिका पर सुनवाई के दौरान प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि पुलिस के पास इस मामले से निपटने का पूरा अधिकार हैं। न्यायमूर्ति एलएन राव और न्यायमूर्ति विनीत सरन भी इस पीठ में शामिल हैं।
पीठ ने कहा क्या उच्चतम न्यायालय यह बताएगा कि पुलिस की क्या शक्तियां हैं। और वह इनका इस्तेमाल कैसे करेगी? हम आपको यह नहीं बताने जा रहे कि आपको क्या करना चाहिए। पीठ ने अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल को बताया कि मामले में आगे की सुनवाई 20 जनवरी को होगी। पीठ ने कहा दिल्ली में प्रवेश का मामला न्याय व्यवस्था से जुड़ा है। और पुलिस इस पर फैसला करेगी। उसने कहा अटॉर्नी जनरल हम इस मामले की सुनवाई स्थगित कर रहे हैं। और आपके पास इस मामले से निपटने का पूरा अधिकार है।

सीएम का बीजेपी पर निशाना, असम रवाना हुए

असम रवाना हुए सीएम भूपेश ने बघेल किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

रायपुर। असम रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान आंदोलन, प्रदेश में बीजेपी के आंदोलन सहित अन्य मुद्दों को लेकर बयान दिया। किसान आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान आंदोलन को बीजेपी ने एक नहीं कई बार बदनाम करने की कोशिश की। किसान नहीं दलाल है। इस तरह के आरोप लगाए। रेप का भी आरोप लगाए। फिर भी किसान डटे रहे। कभी पाकिस्तानी,चीनी, खालिस्तानी कहती हैं। देश के किसान न दबेंगे और न पीछे हटेंगे। किसानों को एनआईए नोटिस दे रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के आंदोलन पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी हंटर मार रहीं है। इसलिए बीजेपी के नेता आंदोलन करने को मजबूर हो गए हैं। उनके पास अब कुछ बता नहीं। इस दौरान सीएम ने बीजेपी से सवाल किया कि ​क्या वो खुले मंडी में धान बेचेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार की योजना का लाभ नहीं लेंगे।

कर्मचारियों को वैक्सीन न लगवाने पर धमकी

आदेश पर बढ़ा विवाद: सरकारी कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन न लगवाने पर वेतन रोकने की धमकी, अब उठाया ये कदम

रांची। झारखंड के कोडरमा जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाने के संबंध में जारी एक आदेश पर विवाद बढ़ने के बाद रविवार को आदेश वापस ले लिया गया है। आदेश में सरकारी कर्मचारियों को चेतावनी दी गई थी कि अगर उन्होंने टीका नहीं लगवाया तो उनका वेतन रोक दिया जाएगा। झारखंड के कोडरमा जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य समिति की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी पार्वती कुमारी नाग और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं एसीएमओ डा. अभय भूषण प्रसाद की ओर से 16 जनवरी को एक आदेश जारी किया गया था। इस आदेश को स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को दिया गया जिसमें चेतावनी देते हुए लिखा था। ''कार्यालय आदेश ज्ञापांक 90, कोडरमा दिनांक 15-01-2021 के निर्देशानुसार जो सरकारी सेवक कोविड-19 का टीका नहीं लगाये हैं। वे शीघ्र कोविड-19 टीका लगायें. कोविड-19 का टीकाकरण नहीं लेने की स्थिति में अगले आदेश तक संबन्धित सरकारी सेवकों का वेतन अवरुद्ध रहेगा. लिये गये टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के पश्चात ही वेतन भुगतान किया जायेगा। गौरतलब है कि इस सरकारी आदेश के जारी होते ही इसका विरोध शुरू हो गया और जब मामले ने तूल पकड़ लिया तो इसे वापस ले लिया गया। इस संबंध में कोडरमा स्वास्थ्य विभाग के अनेक कर्मियों ने आदेश की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें यह आदेश प्राप्त हुआ है। जिससे कर्मियों में भारी रोष है। झारखंड के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य नितिन मदन कुलकर्णी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि इस तरह का आदेश निकाला गया था लेकिन इसे वापस ले लिया गया है। यह पूछे जाने पर कि इस संबन्ध में विभाग ने संबद्ध लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई की है, स्वास्थ्य सचिव ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने बताया कि टीकाकरण के पहले दिन कोडरमा जिले के दोनों केन्द्रों पर सौ-सौ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था। लेकिन जब लोग कम संख्या में पहुंचे तो दबाव डालने के लिए यह आदेश जारी किया गया लेकिन इस आदेश के बाद भी 200 के स्थान पर सिर्फ 139 लोगों ने ही टीकाकरण करवाया।

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हुई बढ़ोतरी

पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़े जानें आपके शहर में क्या हैं कीमत
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे के कारण देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी लागातर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। लगातार तीन दिनों तक दाम स्थिर रहने के बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। आज डीजल की कीमत में 24 से 27 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। तो वहीं पेट्रोल की कीमत में 23 से 25 पैसे तक इजाफा किया गया है। इन शहरों में आज पेट्रोल की कीमत ये है। आईओईसीएल से मिली जानकारी के मुताबिक आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 84.95 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम 86.39 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 91.56 रुपये प्रति लीटर है। तो चेन्नई में कीमतों में इजाफा होने के बाद पेट्रोल के दाम 87.63 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
मासूम बच्चों को दी ये खौफनाक मौत इन शहरों में आज प्रति लीटर डीजल की ये है।दाम वहीं डीजल के दाम दिल्ली में 75.13 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 78.72 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 81.87 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 80.43 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. कैसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत बता दें कि आप पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता एसएमएस के जरिए लगा सकते हैं।इसके लिए इंडियन ऑयल वेबसाइट के मुताबिक आपको आर एस पी और अपने शहर का कोड लिखकर 92249992249 पर एसएमएस करना होगा। गौरतलब है। कि हर शहर का कोड अलग है। ये आपको आईओसीएल की वेबसाइट पर मिल जाएगा। ये भी बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमत बदलती हैं। और सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू भी हो जाती है।

एक्ट्रेस काजोल की बहन ने शेयर की तस्वीरें, वायरल

एक्ट्रेस काजोल की बहन ने शेयर की ऐसी तस्वीर कि मिनटों में हुआ वायरल
मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। बाँलीवुड अभिनेत्री काजोल की बहन और एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरों में तनिषा बिकनी पहने समंदर किनारे चिल करती दिखाई दे रही हैं। बता दें तनिषा की उम्र 42 साल है। हालाकि एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की हैं। तनिषा अपनी हॉटनेस को लेकर को सुर्खियों में रहती है। लेकिन उनका करयर ग्राफ देखे तो उन्होंने यहां कुछ खास परफॉर्म नहीं किया है। बता दें कि तनिषा बिग बॉस में भई दिखाई दे चुकी हैं। हालांकि उनका गेम भी दर्शको को ज्यादा पसंद नहीं आया था। तनिशा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। उनका सोशल मीडिया देखे तो पूरा का पूरा उनकी ऐसी ही दिलकश तस्वीरों से पटा हुआ है।इंडियन हो या वेस्टर्स तनिशा हर ड्रेस को बेहद शानदार अंदाज में कैरी करती हैं।

भाजपा के प्रतियाशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को भाजपा के 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी नामांकन पत्र दाखिलू किया है। निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे ने बताया कि निर्दलीय महेश चंद्र शर्मा ने भी नामांकन पत्र भरा है। इससे पहले, समाजवादी पार्टी के दो उम्मीदवार शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा, कुंवर मानवेन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य शामिल हैं। इसके अलावा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई, प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला और प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद थे।
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले भाजपा के सभी उम्मीदवार पार्टी के प्रदेश मुख्यालय गए और इसके बाद विधान भवन पहुंचे। उल्लेखनीय है। क़ि सपा के अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। उप्र के संसदीय एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को कहा भाजपा ने दस सुयोग्य उम्मीदवार दिए हैं। जिन्हें राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र का व्यापक तजुर्बा है।

मुंबई: वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर मचा बवाल

कविता गर्ग 

मुंबई। वेब सीरीज तांडव को लेकर बवाल मचा हुआ है। आरोप है कि निर्देशक अली अब्बास जफर, सैफ अली खान, लेखक गौरव सोलंकी ने इस वेब सीरीज के जरिए भगवान राम और शिव का अपमान किया है। अब इस मामले में मेकर्स के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान  स्टारर वेब सीरीज तांडव  रिलीज के बाद से ही विवादों में घि‍र गई है। अब उत्‍तर प्रदेश में भी इस फिल्‍म का विरोध शुरू हो गया है। इस फिल्‍म को तत्‍काल बैन करने की मांग की जा रही है। वहीं, अब लखनऊ के हजरतगंज थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव की तहरीर पर ‘तांडव’ को रिलीज कराने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजनल कंटेंट हेड इंडिया अपर्णा पुरोहित, तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्णा मेहरा और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ नामजद और एक अन्य अज्ञात समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

गृह मंत्रालय का अलर्ट, ठगों ने अपनाया नया तरीका

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। देश में ऑनलाइन धोखाधड़ी के लगातार सामने आ रहे है। पिछले एक दशक में सायबर अपराधों के ग्राफ में तेजी से इजाफा हुआ है। फ्रॉडस्‍टर्स सबसे ज्यादा निशाना डिजिटल बैंकिंग और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वालों को बना रहे हैं। ऐसे में आपको बैंक अकाउंट को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। इसी बीच गृह मंत्रालय ने इन सभी ठगी करने वालों से बचने का आगाह किया है। सरकार ने अपने ट्विटर हैंडल Cyber Dost पर ट्वीट कर लोगों को इस तरह के फ्रॉड से बचने के बारे में सतर्क किया है। गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि फ्रॉडस्टर्स आजकल लोगों को SMS भेजकर उनके बैंक अकाउंट से पैसा उड़ा रहे हैं। ऐसे में किसी भी मैसेज में आने वाले लिंक पर क्‍लिक करना आपके लिए खतरा हो सकता है। सरकार ने आगाह किया है कि अगर आपको कोई इस तरह का मैसेज मिलता है तो साइबर क्राइम पुलिस से तुरंत शिकायत करें। एक यूजर्स को भेजे मैसेज में लिखा है कि आपके बैंक अकाउंट में नॉमिनी को जोड़ा गया है। आप आधे घंटे में नॉमिनी के खाते में पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। ऐसा नहीं होने पर इस लिंक पर क्लिक कर शिकायत दर्ज कराएं। इस लिंक पर क्लिक करते ही हैकर्स आपकी सारी जानकारी चुरा सकते हैं। ऐसे में कभी भी ऐसे किसी लिंक पर क्लिक न करें। कई बार आप बिना सोचे लिंक पर क्लिक कर देते हैं और हैकर्स अपना उल्‍लू सीधा कर जाते हैं।

स्कूलों में 10वीं-12वीं के छात्रों का जोरदार स्वागत

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। गुब्बारों, फूलों, सेनिटाइज़र और मुस्कुराते चेहरों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में करीब 10 महीने बाद सोमवार को खुले स्कूलों में 10वीं और 12वीं के छात्रों का स्वागत किया गया। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर स्थित स्कूलों को 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 18 जनवरी से खोलने की अनुमति दी है। हालांकि विद्यार्थियों के लिए स्कूल आना अनिवार्य नहीं, वे चाहें तो अब भी ऑनलाइन कक्षाएं ले सकते हैं। कक्षा 12वीं की छात्रा प्रगति दिवान ने कहा, ‘‘ यह वैकल्पिक था लेकिन मुझे आना ही था। यह मेरे स्कूल का आखिरी साल है और मैं एक दिन भी अभी तक स्कूल नहीं आई थी।’’ ‘गीता बाल भारती स्कूल’ की एक अन्य छात्रा ने कहा, ‘‘ ऐसा नहीं लग रहा कि मैं 10 महीने बाद स्कूल आ रही हूं, बल्कि ऐसा लग रहा है कि मैं पहली बार स्कूल आई हूं। मैं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी करने को लेकर उत्साहित हूं।’’ स्कूल ने यहां गलियारों में ‘‘वापसी पर स्वागत है’’ के पोस्टर लगाए और शिक्षक हाथ में सेनिटाइज़र लिए खड़े थे। स्कूल में प्रवेश करने से पहले प्रत्येक छात्रा का तापमान भी मापा गया। मंडावली में ‘सर्वोदय कन्या विद्यालय’ में परिसर को गुब्बारों सजाया गया था और छात्रों के आने पर शिक्षकों ने उन पर फूल भी बरसाए। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी सोमवार को चिराग एनक्लेव के एक स्कूल का दौरा कर तैयारी का मुआयना किया। इस अकादमिक सत्र में पहली बार 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए हैं। इस दौरान छात्रों को अलग-अलग समय बुलाया गया है और बार-बार परिसर को रोगाणु मुक्त भी किया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी में 10 महीने बाद स्कूल खुले हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए पिछले साल मार्च में स्कूलों को बंद कर दिया गया था और ये तभी से बंद हैं। विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि सोमवार से स्कूल खुलने पर कोविड-19 संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। दिल्ली सरकार ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं व प्रायोगिक परीक्षाओं के मद्देनज़र 10वीं और 12 वीं कक्षा के लिए 18 जनवरी से प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, काउंसिलिंग आदि के लिए स्कूल खोलने की अनुमति थी। साथ ही स्पष्ट कर दिया था कि छात्रों को अभिभावकों की सहमति से ही (स्कूल) बुलाया जाएगा, स्कूल आना किसी के लिए भी अनिवार्य नहीं होगा। दिल्ली में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तीन लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया है जबकि 12वीं कक्षा के लिए 2.5 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। गौरतलब है कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पहले ही बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर चुका है। ये परीक्षाएं चार मई से 10 जून के बीच होंगी। दिल्ली सरकार ने पहले सुझाव दिया था कि स्कूलों में कक्षा 12वीं के लिए 20 मार्च से 15 अप्रैल के बीच प्री बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएं जबकि कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के एक अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच प्री बोर्ड के इम्तिहान लिए जाएं।

मंदिर निर्माण के लिए बनें वानर व गिलहरी: अक्षय

मुंबई। बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार भी रामकाज करने के लिए मैदान में उतर आए हैं। उन्होंने देशवासियों से राम मंदिर के निर्माण के लिए वानर और गिलहरी जैसी भूमिका अदा करने की अपील की है।
 गौरतलब है कि उनकी यह अपील उस वक्त सामने आई है। जब खरमास बाद देश भर में रामकाज का आरंभ हो चुका है। अयोध्या में रामलला का भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि एकत्र करने के लिए रामभक्तों की टोलियां देश भर में निकल पड़ी हैं। संघ और उसके आनुषांगिक संगठन प्रभु राम के मंदिर के लिए लोगों से समर्पण राशि प्राप्त करने में जुटे हैं।
बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार ने वीडियो जारी कर सेतुबंध निर्माण का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि एक ओर वानरों की सेना थी और दूसरी तरफ लंका थी। बीच में महासागर था। उस पर सेतु का बंधना जरूरी था। सो वानरों ने समुद्र में पत्थर डालना आरंभ किया था। उनमें एक गिलहरी भी थी जो प्रभु श्रीराम के काम यानी कि समुद्र पर सेतु बनाने में अपना सहयोग दे रही थी। जब प्रभु श्रीराम की उस पर नजर पड़ी तो उन्होंने उससे पूछा कि वह क्या कर रही है तो उसका जवाब था कि वह समुद्र में पहले अपने को भिगोती है फिर बालू में लेटकर अपने बालों में बालुओं को उलझाती है और उसे ले जाकर दो पत्थरों के बीच की दरारों को भरने का काम करती है।
उन्होंने देशवासियों से इस वीडियो के माध्यम से मार्मिक अपील की है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बन रहा है। इसके निर्माण में वे यथासामर्थ्य सहयोग करें। कुछ वानर बनें, कुछ गिलहरियां बनें। राम मंदिर के निर्माण में आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि सहयोग की शुरुआत मैं करता हूं। आप भी सहयोगी बने। उनकी इस मार्मिक अपील को बुद्धिजीवी वर्ग में काफी सराहा जा रहा है। लोगों का कहना है कि उन्हीं की तरह अन्य फिल्मी हस्तियां भी अगर राम मंदिर निर्माण में सहयोग का हाथ बढ़ाएंगी तो रामकाज को पूरा होते देर नहीं लगेगी। समर्पण निधि को देश के साधु-संतों का भी आशीर्वाद प्राप्त है। अक्षय कुमार जैसे नेता अगर सहयोग के साथ इस तरह की मार्मिक अपील कर रहे हैं तो इसका आम जन-जीवन पर असर होना तय है।

56 अंक लुढ़का, 49,000 के नीचे पहुंचा सेंसेक्स

कविता गर्ग 

मुंबई। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बाजार गिरावट के साथ खुला। प्रमुख सेंसेक्स 56 अंक लुढ़ककर 49 हजार के नीचे पहुंच गया है। निफ्टी 21.70 यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 14,412 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 662 शेयरों में आज गिरावट व 710 शेयरों में तेजी देखी जा रही है। वहीं 89 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया है। केंद्रीय बजट से पहले निवेशक निवेश को लेकर चिंतित हैं क्योंकि ज्यादातर मार्केट विश्लेषकों के अनुसार, कोरोना के चलते इस बार का बजट उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा, जिसकी वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 252.16 अंक या 0.51 फीसदी के लाभ में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86.45 अंक या 0.60 फीसदी चढ़ गया। शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह कंपनियों के तिमाही नतीजों और वैश्विक घटनाक्रमों से तय होगी। विश्लेषकों का कहना है कि आगामी आम बजट से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। इसके अलावा निवेशकों की निगाह कोविड-19 से जुड़े घटनाक्रमों, विशेषरूप से देश में टीकाकरण अभियान पर रहेगी। इस सप्ताह बैंक आॅफ महाराष्ट्र, बजाज फाइनेंस, फेडरल बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज आटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे आने हैं। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच इस सप्ताह घरेलू बाजारों की निगाह बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र पर रहेगी। कारोबारियों ने कहा कि देश में टीकाकरण शुरू होने के बाद शेयर मूल्यों में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है।

छत्तीसगढ़ से 53 टन अनाज-₹66 हजार दिल्ली रवाना

रायपुर। देश की राजधानी दिल्ली में किसानों के आंदोलन को 50 से ज्यादा दिन का वक्त गुजर चुका है। लेकिन अब तक सरकार और अन्नदाताओं के बीच कोई सुलह नहीं पाई है। वहीं आज प्रदेश NSUI के विशेष अभियान के तहत बटोरे गए अनाज और पैसे को किसानों के लिए दिल्ली भेजा गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। गौरतलब है कि दिल्ली की सीमाओं में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के लिए NSUI ने “एक रुपए एक पैली देकर बढ़ाएं किसानों का मान” अभियान छेड़ा था। इसके तहत कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के लोगों से एक रूपए और एक पैली धान जुटाया। इस अभियान से कुल 53 टन अनाज और 66 हजार 500 रुपए बटोरे जिसे किसानों के मदद के लिए भेजा गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि कानूनों को लेकर बयान दिया। सीएम ने कहा कि किसान आंदोलन को बीजेपी ने एक नहीं कई बार बदनाम करने की कोशिश की। अन्नदाताओं पर किसान नहीं दलाल होने के आरोप लगाए। रेप के भी आरोप लगाए। फिर भी किसान डटे रहे। वहीं किसानों को एनआईए नोटिस दे रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने TRP चोरी मामले में अर्णब गोस्वामी के व्हाट्सएप्प चैट लीक मामले में गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने अर्णब गोस्वामी को देश की सुरक्ष के लिए खतरनाक बताया।सीएम ने रक्षा मंत्री से स्पष्टीकरण की मांग की है। मामले में सीएम बघेल ने मौजूदा जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री ने असम दौरे को लेकर भी बयान दिया। सीएम ने बताया कि असम में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ अहम बैठकें होंगी।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...