सोमवार, 18 जनवरी 2021

छत्तीसगढ़ से 53 टन अनाज-₹66 हजार दिल्ली रवाना

रायपुर। देश की राजधानी दिल्ली में किसानों के आंदोलन को 50 से ज्यादा दिन का वक्त गुजर चुका है। लेकिन अब तक सरकार और अन्नदाताओं के बीच कोई सुलह नहीं पाई है। वहीं आज प्रदेश NSUI के विशेष अभियान के तहत बटोरे गए अनाज और पैसे को किसानों के लिए दिल्ली भेजा गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। गौरतलब है कि दिल्ली की सीमाओं में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के लिए NSUI ने “एक रुपए एक पैली देकर बढ़ाएं किसानों का मान” अभियान छेड़ा था। इसके तहत कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के लोगों से एक रूपए और एक पैली धान जुटाया। इस अभियान से कुल 53 टन अनाज और 66 हजार 500 रुपए बटोरे जिसे किसानों के मदद के लिए भेजा गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि कानूनों को लेकर बयान दिया। सीएम ने कहा कि किसान आंदोलन को बीजेपी ने एक नहीं कई बार बदनाम करने की कोशिश की। अन्नदाताओं पर किसान नहीं दलाल होने के आरोप लगाए। रेप के भी आरोप लगाए। फिर भी किसान डटे रहे। वहीं किसानों को एनआईए नोटिस दे रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने TRP चोरी मामले में अर्णब गोस्वामी के व्हाट्सएप्प चैट लीक मामले में गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने अर्णब गोस्वामी को देश की सुरक्ष के लिए खतरनाक बताया।सीएम ने रक्षा मंत्री से स्पष्टीकरण की मांग की है। मामले में सीएम बघेल ने मौजूदा जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री ने असम दौरे को लेकर भी बयान दिया। सीएम ने बताया कि असम में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ अहम बैठकें होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...