सोमवार, 18 जनवरी 2021

वीरेंद्र को टिकट कटने से गुर्जर समाज में भारी रोष

भानु प्रताप उपाध्याय  
शामली। कांधला पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह को भाजपा के द्वारा एमएलसी का टिकट नहीं दिए जाने से गुर्जर समाज के लोगों में भारी रोष बना हुआ है। गुर्जर समाज के लोगों ने पंचायत कर विरेंद्र सिंह को एमएलसी का टिकट दिए जाने की मांग की है। क्षेत्र के गांव गंगेरू में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के बैनर तले रविवार को एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में भाजपा के द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह को एमएलसी का टिकट नहीं दिए जाने को लेकर रोष प्रकट किया गया। पंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान संजीव चौधरी ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह के अह्वान पर गुर्जर समाज के लोगों ने लोकसभा और विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों को अपना मत देकर लोकसभा और विधानसभा में भेजने का काम किया था। समाज के लोगों को पूरा विश्वास था कि भाजपा के दस एमएलसी प्रत्याशी वाली सूची में पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह का भी नाम होगा, सूची में नाम नहीं होने से गुर्जर समाज के साथ हीं पश्चिम यूपी के लोगों के साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह को एमएलसी प्रत्याशी नहीं बनाया गया तो समाज सड़कों पर उतरकर भाजपा का विरोध करेगा, और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगा। पंचायत में सतपाल सिंह, पूर्व राजपाल सिंह, पूर्व प्रधान पप्पू, रवि चौहान, देवी सिंह, सोनू चौहान, तनवीर, फाजिल, देवी सिंह, सतीश, धूमसिंह, करण सिंह, भंवर सिंह, संतोष सहित आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...