रविवार, 17 जनवरी 2021

'फाइटर' बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म होगी

फाइटर बॉलीवुड की सबसे महंगी होगी फिल्म 
कविता गर्ग
मुंबई। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली है हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपनी अपकमिंग फिल्म फाइटर का एक मोशन पोस्टर रिवील किया है। जिसमें वे दीपिका के साथ पहली बार नजर आने वाले हैं। दोनों ही स्टार एक दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म को लेकर अब कुछ इनसाइड डिटेल्स सामने आई हैं। बताया जा रहा है। कि फाइटर बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म होगी। दीपिका पदुकोण और ऋतिक रोशन स्टाटर फाइटर हाई अट्रैक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसमें देशभक्ति के अलावा रोमांस के सीन्स भी भरपूर होंगे। जानकारी के मुताबिक, फाइटर बी-टाउन की मोस्ट एक्सपेंसिव यानी सबसे महंगी फिल्म होगी। बताया जा रहा कि सिद्धार्थ आनंद की फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये होगा। गौरतलब है कि अब तक बॉलीवुड में इतने बजट की कोई फिल्म नहीं बनी है। इससे पहले 175 करोड़ रुपये के बजट से बनी प्रेम रतन धन पायो और धूम 3 हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्में बताई जाती हैं। फाइटर की लागत 250 करोड़ रूपये है। 

यूपी: 15 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए

15 आईएएस अधिकारियों के तबादले- डीके सिंह बने कमिश्नर 
राशिद अली 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात 15 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर करते हुए उन्हें नई पोस्टिंग दी है। जिन अफसरों के तबादले किए गए है। उनमें राजकमल यादव को डीएम बागपत, वंदना वर्मा को निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, शिवाकांत द्विवेदी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, डॉ काजल को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, शकुंतला गौतम जिलाधिकारी बागपत को निदेशक स्थानीय निकाय बनाया गया गया है। आईएएस प्रीति शुक्ला आयुक्त विंध्याचल मंडल को स्थानांतरित कर सचिव खाद्य और रसद विभाग, योगेश्वर राम मिश्रा को विंध्याचल मंडल का मंडलायुक्त बनाया गया है। इसके अलावा मनीष कुमार वर्मा को डीएम जौनपुर, और डीएम जौनपुर दिनेश कुमार सिंह को कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल बांदा तथा गौरव दयाल को कमिश्नर अलीगढ का चार्ज दिया गया है। आईएएस अमित कुमार गुप्ता को मंडलायुक्त आगरा, संजय कुमार को सचिव वित्त विभाग, विकास गोठवाल को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर भेजा गया है। अनिल कुमार तृतीय को जल निगम का प्रबंध निदेशक और सचिव नगर विकास के पद पर भेजा है।

'बच्चन पांडे' की शूटिंग में बिजी है अभिनेता अक्षय

कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग को लेकर भले ही अक्षय और उनके मेकर्स ने कोई जानकारी न दी हो लेकिन बच्चन पांडे की शूटिंग से वीडियो लीक हुए हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज के जरिए अक्षय के किरदार की झलक फैंस ने देख ली है। अक्षय कुमार इन दिनों बच्चन पांडे की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में कर रहे हैं। इसी बीच शूटिंग के सेट से उनकी कुछ झलक को स्थानीय लोगों ने मोबाइल में कैप्चर कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ये वीडियो अक्षय कुमार के फैन क्लब की ओर से जारी किया गया है। फिल्म से रिलेटेड दो वीडियो लीक हुए हैं जिनमें अक्षय अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में अक्षय मैरून कलर की शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं। इस लुक के साथ उन्होंने गले में गमछा, मास्क और शेड्स भी कैरी किए हैं। अक्षय देसी और मॉडर्न दोनों लुक को कंप्लीट कर रहे हैं। 

महाभारत के 'कर्ण' का किरदार निभाएंगे शाहिद

महाभारत के कर्ण का किरदार निभाएंगे शाहिद कपूर
कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर सिल्वर स्क्रीन पर महाभारत के कर्ण का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है। कि शाहिद कपूर ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ हाथ मिलाया है।
चर्चा है। कि शाहिद कपूर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘महाभारत’ में कर्ण का आइकॉनिक किरदार निभाने जा रहे हैं। फिल्म में कर्ण का किरदार सबसे अहम होगा। इस फिल्म में ‘महाभारत’ की कहानी कर्ण के नजरिए से दिखाई जाएगी। अब तक भी फिल्म ‘महाभारत’ के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि फिल्म को मार्डन लुक में दिखाया जाएगा या फिर नहीं। माना जा रहा है। कि राकेश ओर प्रकाश मेहरा की ये मेगा बजट फिल्म बॉलीवुड की सबसे शानदार फिल्म बनने वाली है। कुछ समय पहले ही शाहिद कपूर ने फिल्म ‘जर्सी की शूटिंग पूरी की है।

आंदोलन: कांग्रेसियों ने किया विधानसभा का घेराव

किसानो की हक की लड़ाई के लिए कांग्रेसियों ने किया विधानसभा का घेराव
 पंकज कपूर  
देहरादून। काले कृषि कानूनों को वापस लेने को लेकर और किसानो की हक की लड़ाई के लिए कांग्रेसियों ने किया विधानसभा का घेराव। विगत दिवस देहरादून कांग्रेस कार्यालय पर भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों सहित किसान एकत्रित हुए जहां से किसान कृषि कानूनों के विरोध में हल्ला बोल विधानसभा घेराव करने चले। वहीं विधानसभा घेराव के लिए किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष रीना कपूर के साथ क्षेत्रीय किसान और एक बड़ा महिला समूह देहरादून पहुंचा। जहां विधानसभा घेराव की विशाल रैली में महिलाओं ने सहभागिता प्रदान करी। वही जिलाध्यक्ष रीना कपूर ने कहा कि आज भाजपा की सरकार अंधी हो चुकी है जिसे किसानों का दर्द नजर नहीं आ रहा विगत 50 दिनों से किसान बॉर्डर पर बैठे हैं। और इन काले कानूनों के विरोध में किसान शहीद हो चुके हैं। पर भाजपा की बेहरी सरकार को किसानों की चिंता नहीं है वगदरपु... भाजपा की बेहरी सरकार को किसानों की चिंता नहीं है वह सिर्फ अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए जिद पर अड़ी है। ऐसे में देश का किसान व जनता कभी मोदी को माफ नहीं करेगी।

भारत में कोरोना संक्रमण के 15,144 नए मामले

भारत में कोरोना संक्रमण के 15,144 नए मामले
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,144 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,05,57,985 हो गई है। जिनमें से 1,01,96,885 लोगों के संक्रमणमुक्त हो जाने के कारण लोगों के स्वस्थ होने की दर 96.58 प्रतिशत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 181 और लोगों की मौत हो जाने के बाद देश में संक्रमण के कारण अब तक मरे लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,52,274 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 2,08,826 लोगों का उपचार चल रहा है। जो संक्रमितों की कुल संख्या का 1.98 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 मरीजों में मृत्युदर 1.44 प्रतिशत है।

ओलंपिक के आयोजन पर वायरस की छाया पड़ी

ओलंपिक के आयोजन पर कोरोना की छाया, ‘इस बार खेल स्थगित नहीं हो सकते’, संयुक्त राष्ट्र करे फैसला
सिडनी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के पूर्व उपाध्यक्ष केविन गोस्पर का मानना है। कि एक साल के लिये स्थगित किये गये टोक्यो ओलंपिक का भाग्य का फैसला करने में संयुक्त राष्ट्र अपनी भूमिका निभा सकता है। ओलंपिक खेलों का उद्घाटन 23 जुलाई को होना है। लेकिन टोक्यो, जापान और विश्व भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण इसके आयोजन को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं।
गोस्पर अब भी आईओसी के मानद सदस्य हैं। और उन्होंने आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय प्रसारक के साथ बातचीत में यह सुझाव दिया। उन्होंने एबीसी के एक कार्यक्रम में कहा कि अगर आप यह पता करने के लिये तीसरे पक्ष के पास जाते हैं। कि वैश्विक कोविड महामारी और उसके प्रभाव के कारण यह केवल खेल या राष्ट्रीय हित से जुड़ा मसला नहीं है। तो तब यह मामला संयुक्त राष्ट्र के पास जा सकता है। और खेलों के आयोजन का फैसला करने में उसे मध्यस्थ के रूप में शामिल किया जा सकता है।
आईओसी और स्थानीय आयोजकों ने कहा कि इस बार ओलंपिक खेल स्थगित नहीं किये जा सकते हैं। अगर इनका आयोजन नहीं हो पाता है। तो फिर इन्हें रद्द कर दिया जाएगा।

राजस्थान: बस में लगी आग 6 की मौत, 30 घायल

राजस्थान। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बस में लगी आग, छह जिंदा जले, तीस से अधिक घायल
 नरेश राघानी
जयपुर। राजस्‍थान के जालौर जिले में शनिवार देर रात एक हादसे में बस में सवार कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक बस बिजली के तारों से जा टकराई। बस में सवार तीन महिलाओं सहित छह लोगों की जलने से मौत हो गयी जबकि तीस से अधिक यात्री घायल हो गए। राज्‍यपाल कलराज मिश्र व मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख व्‍यक्‍त किया है।
पुलिस उपाधीक्षक हिम्‍मत सिंह के अनुसार यह हादसा महेशपुरा गांव के पास हुआ। एक बस चालक रास्‍ते से भटककर एक ग्रामीण इलाके में चला गया जहां बस बिजली के झूलते तार से टकरा गयी और उसमें आग लग गयी। यह निजी बस नाकोड़ा, बाड़मेर से ब्‍यावर जा रही थी। उन्‍होंने कहा कि दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी। छह गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका जोधपुर में इलाज चल रहा है। कई यात्री जालौर के अस्‍पताल में भर्ती हैं। जिनमें से ज्‍यादातर को आज छुट्टी दी जा सकती है।अधिकारी के अनुसार बस में लगभग 40 लोग सवार थे। मृतकों की पहचान सूरमी देवी, सोनल जैन चारदेवी, राजेंद्र जैन व धर्मचंद जैन के रूप में हुई है। मृतकों में बस का ड्राइवर व परिचालक भी शामिल है। यह बस नाकोड़ा के जैन मंदिर से लौट रही थी। राज्‍यपाल मिश्र, मुख्‍यमंत्री गहलोत, पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे व पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट ने हादसे पर खेद जताया है।और शोक संतप्‍त परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की हैं।
मोदी ने जताया दुख 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस हादसे में छह लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। मोदी ने ट्वीट किया, “बस हादसे की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हादसे में कई लोगों की मौत हुई। उनके परिजनों के प्रति मेरी गहन संवदेनाएं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

वाशिंगटन बुलाए गए हजारों सैनिक, सख्त सुरक्षा

सुरक्षा के मद्देनजर वाशिंगटन बुलाए गए हजारों सैनिक, सुरक्षा भी सख्त

वाशिंगटन डीसी। वाशिंगटन में हिंसक प्रदर्शनों की आशंका के मद्देनजर रक्षा अधिकारियों द्वारा और सैनिकों को भेजने की मांग के बाद बड़ी संख्या में सैनिक विभिन्न राज्यों से बसों और विमानों के जरिए राजधानी में आने लगे।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ लेने से पहले प्रदर्शनों की आशंका को देखते हुए सेना के अधिकारियों ने राज्यों के गर्वनरों से नेशनल गार्ड के अधिकाधिक जवानों को भेजने की अपील की थी। जिससे कि शहर के ज्यादातर हिस्से में शपथ ग्रहण से पहले लॉकडाउन लगाया जा सके।
गौरतलब है। कि छह जनवरी को अमेरिकी संसद भवन कैपिटल पर भीड़ ने हिंसक धावा बोला था। उसी घटना को देखते हुए यह आशंका जताई जा रही है। कि हिंसक कट्टरपंथी समूह शहर को निशाना बना सकते हैं। सशस्त्र घुसपैठियों के आने तथा विस्फोटक उपकरण लगाने जैसी आशंका भी जताई गई है।
वाशिंगटन में अगले हफ्ते की शुरुआत तक 25,000 से अधिक सैनिकों के आने का अनुमान है। लेकिन इसके साथ ही राज्यों के संसद भवनों में हिंसा की आशंका के संबंध में चिंता जताई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक बीते 72 घंटों में कम से कम 7,000 सैनिक मैरीलैंड में ज्वाइंट बेस एंड्रूज पहुंचे। कई हजार सैनिक बसों और सेना के ट्रकों में सवार हैं और वाशिंगटन आ रहे हैं। सेना संबंधी मामलों कें मंत्री रायन मैक्कर्थी ने गर्वनरों से मदद मांगी थी।
एफबीआई ने भी सभी राज्यों के संसद भवनों में हिंसक हमलों की आशंका जताई है। रविवार को हमलों की आशंका के मद्देनजर सभी राज्यों की राजधानियों में हथियारों से लैस सैनिकों को तैनात किया गया है। पूरे अमेरिका के सभी राज्यों के संसद भवनों में भारी भरकम हथियारों से लैस जवानों को तैनात किया गया है।
लोकतंत्र के प्रतीक ये भवन वैसे ही लग रहे हैं। जैसे कि युद्धग्रस्त देशों में भारी सुरक्षा के बीच अमेरिकी दूतावास होते हैं। गर्वनरों ने आपात स्थिति की घोषणा कर दी है। राज्यों के संसद भवनों को जनता के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसी आशंका है। कि प्रदर्शनकारी रविवार से राज्यों के संसद भवनों की ओर आना शुरू कर सकते हैं।

आइसक्रीम में मिला 'कोरोना', खरीददारों की खोज

आइसक्रीम में मिला कोरोना वायरस, घर-घर हो रही खाने वालों की तलाश

बीजिंग। पूर्वी चीन के एक शहर में आइसक्रीम में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद उस बैच के सभी डिब्बों को वापस मंगाया गया है। बीजिंग के निकट स्थित तियानजिन शहर की सरकार ने एक बयान जारी करके बताया कि शहर में स्थित दाकियाओदाओ फूड कंपनी को सील कर दिया गया है। और उसके कर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच की जा रही है। चीनी अधिकारी उन लोगों की तलाश कर रहे हैं। जो ये आइसक्रीम खा चुके हैं। और उनका टेस्ट कराया जा रहा है।
हालांकि ,अभी तक इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है। कि आइसक्रीम में मिले वायरस के कारण कोई व्यक्ति संक्रमित हुआ हो। सरकार ने बताया कि बैच के 29,000 डिब्बों में से अधिकतर को अभी बेचा नहीं गया है। तियानजिन में बेचे गए 390 डिब्बों का पता लगाया जा रहा है। सरकार ने बताया कि इस आइसक्रीम में न्यूजीलैंड में बना दूध का पाउडर और यूक्रेन का छाछ पाउडर इस्तेमाल किया गया था।
चीन सरकार ने कहा है कि यह बीमारी किसी अन्य देश से उसके देश में पहुंची थी। उनका कहना है कि आयातित मछली एवं अन्य खाद्य सामग्रियों में कोरोना वायरस मिला है। लेकिन विदेशी वैज्ञानिकों को इस बात पर संदेह हैं। कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला वुहान में 2019 के अंत में सामने आया था।

नकली सोने का सिक्का देकर ठगी, पकड़ा गैंग

शाहजहांपुर: नकली सोने का सिक्का देकर करते थे ठगी, पुलिस ने पकड़ा गैंग

शाहजहांपुर। थाना बंडा पुलिस ने असली सोने का सिक्का दिखाकर नकली सिक्का देकर ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से सोने सिक्के, नगदी, बाइक बरामद की है।
पुलिस को पिछले कई दिनों से धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले गैंग की सूचना मिल रही थी। इस पर एसपी एस आनंद ने सीओ पुवायां के निर्देशन में पुवायां सर्किल के थानों की पुलिस टीमें गठित कर गैंग का खुलासा कर जालसाजों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। साथ ही पुलिस टीमों की एसपी खुद प्रतिदिन की कार्यवाही की मॉनिटरिंग कर रहे थे। शनिवार देर शाम पुलिस टीम को सूचना मिली कि गांव ददिउरी जाने वाले रास्ते पर सिद्ध बाबा कुटिया के पास असली सोने का सिक्का दिखाकर धोखाधडी कर नकली सोने के सिक्के बेचकर भारी रकम लेकर जनता से ठगी करने वाले गिरोह के कुछ लोग मौजूद हैं। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके से पीलीभीत के थाना पूरनपुर के मोहल्ला ढका निवासी नसीम खां, थाना पूरनपुर के गांव रजागंज निवासी शाहिद व थाना पूरनपुर के गांव मुझा निवासी दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों के कब्जे से दो सोने के सिक्के व 40 नकली सोने के सिक्के, दो हजार रूपये की नकदी और तीन तमंचे, कारतूस और एक बाइक बरामद की है।
बरेली, पीलीभीत में भी लोगों को लगा चुके हैं चपत
पकड़े गए जालसाजों ने पूछताछ में बताया गया कि वह भोले भाले लोगों को सोने के सिक्कों को कम कीमत पर देने का लालच देते थे। जैसे ही व्यक्ति को विश्वास हो जाता था, तो रुपये लेकर बदले में धोखाधड़ी कर नकली सोने के सिक्के (जिन पर सोने का पानी चढा रहता है) दे देते थे। इस तरह की घटना वह लोग बरेली, पीलीभीत में भी कर चुके हैं।
कई दिनों से धोखाधडी कर ठगी करने वाले गैंग के होने की सूचना मिल रही थी, इसलिए सीओ पुवायां के निर्देशन में पुवायां सर्किल के थानों की कई पुलिस टीमें गठित कर गैंग का खुलासा करने के निर्देश दिए गए थे। बंडा पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए जालसाजों पर कार्रवाई की जा रही है। 

सीएम ने नामदेव की किताबों का किया विमोचन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में डॉ. अदिति नामदेव द्वारा लिखित पुस्तक छत्तीसगढ़ स्थित केंद्रीय सार्वजनिक औद्योगिक उपक्रमों में छवि निर्माण प्रबंधन का विश्लेषण तथा ‘छत्तीसगढ़ी लोकगीत व नृत्यÓ पुस्तक का विमोचन किया। वर्तमान में सेंट थॉमस कॉलेज भिलाई में सहायक प्राध्यापिका के रूप में कार्यरत डॉ. नामदेव ने मुख्यमंत्री को बताया कि इनमें से एक पुस्तक छवि निर्माण की गतिविधियों पर आधारित है। इसी तरह ‘छत्तीसगढ़ी लोकगीत व नृत्यÓ किताब में पारम्परिक नृत्य-गीत में समाई छत्तीसगढ़ की बहुरंगी लोक-संस्कृति को अभिव्यक्ति दी गयी है। मुख्यमंत्री बघेल ने डॉ. अदिति नामदेव को दोनों पुस्तकों के प्रकाशन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. राजनामदेव और प्रदीप नामदेव उपस्थित थे।

राजनीति से जुड़े लोगों को लगेगी वैक्सीन: सिंह

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार के मंत्री कब कोरोना की वैक्सीन लगवाएंगे। एक चैनल को दिए साक्षात्कार में राजनाथ सिंह ने कहा, मैं समझता हूं कि कोविड-19 के हमारे फ्रंट वॉरियर्स का वैक्सीनेशन जब पूरा हो जाएगा और जब पचास साल के ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जब शुरू होगी, उस समय हम, राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग भी वैक्सीन लगवाएंगे।

राजनाथ सिंह ने यह बात एक सवाल के जवाब में दिया जिसमें उनसे पूछा गया कि विदेशों में पहले राजनीति हस्तियों को वैक्सीन लग रही है लेकिन हमारे देश में ऐसा नहीं हो रहा है। क्या आपको नहीं लगता कि वैक्सीन के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए नेताओं को पहले वैक्सीन लगवानी चाहिए थी। इस पर राजनाथ सिंह ने कहा, नहीं, मैं समझता हूं देश की जनता इसे इस रूप में नहीं लेगी। क्योंकि फाइलन ट्रायल हो चुका है। देश के वैज्ञानिकों ने और चिकित्सकों ने ट्रायल किया है। जनता को देश के वैज्ञानिकों और चिकित्सकों पर भरोसा है और हम लोग भी जनता को आश्वस्त कर रहे हैं।

बता दें कि कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद वैक्सीन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर वैक्सीन इतनी सुरक्षित और विश्वसनीय है और इसकी एफिकेसी सवाल से परे है तो फिर यह कैसे हो सकता है कि सरकार से जुड़ा कोई भी खुद के टीकाकरण के लिए आगे नहीं आया, जबकि दुनिया के अन्य देशों में ऐसा ही हुआ है।

मोबाइल फटने से पहले हो जाएं सावधान, संकेत

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। बज़ार में नए-नए स्मार्टफोन केे लॉन्च की ख़बरों के बीच इन स्मार्टफोन्स के फटने की भी ख़बर सामने आती रहती है। वहीं भारतीय बाज़ार में चाईनीज़ कंपनी के स्मार्टफोन के साथ कई कंपनियों के स्मार्टफोन मौजूद हैै। जिनमें लोगों के सुविधा के अनुसार सारे फीचर्स दिए गए हैं। इन स्मार्टफोन्स को लेकर लोगों में अक्सर फोन के फटने का डर बना रहता है। ऐसे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि कैसे आप फोन के फटने से पहले इसके बारे में पता लगा सकते हैं। सबसे पहले बता दे यदि आपको लगता है की आपके फोन की बैटरी फूल गई है तो उसे तुरंत बदलवा लें। क्योंकि इस स्थिती में बैटरी के फटने की सम्भावना सबसे अधिक होती है। ध्यान रहे, आप इस फूली हुई बैटरी के साथ कोई छेड़-छाड़ ना करें। वही अगर आपका फोन बार बार गर्म हो जाता है तो यह भी एक संकेत है कि फोन में कोई दिक्कत है और हो सकता है कि वो ज्यादा गर्म होकर फट भी जाए। इसलिए जरूरी है कि फोन के गर्म होते ही आप उसको सर्विस सेंटर पर जरूर दिखा लें। अगर आपका नया फोन अचानक से खुद ही बंद होने लगे या उसकी बैटरी कम चलने लगे तो समझ जाइए की फ़ोन में कोई बड़ी दिक्कत है। इसलिए उस फोन को तुरंत सर्विस सेंटर पर लेकर जाए नही तो बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि कई घटनाओं में देखा गया है कि जो मोबाइल अचानक ब्लास्ट हुए है उनमें इसी तरह की शिकायत सामने आई थी।

पीएम मोदी ने 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, सौगात

गांधीनगर। गुजरात के केवडिया में बनी सरदार पटेल की प्रतिमा को विश्व के पर्यटन नक्शे पर लाने के लिए पीएम मोदी केवडिया के लिए 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये आठ ट्रेनें केवड़िया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर से जोड़ेंगी। इस योजना के साथ ही भारतीय रेलवे के मैप पर विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भी जगह मिल जाएगी। साथ ही केवड़िया के रेल लिंक से जुड़ने से यहां देश भर से सैलानी बिना किसी परेशानी से पहुंच सकेंगें। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ये इन ट्रेनों का डिजाइन बेहद शानदार है। इन ट्रेनों की यात्रा के दौरान लोग मां नर्मदा की घाटियों के मनोरम दृश्य का आनंद उठा सकेंगे।

दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर ने मचाई सनसनी

वाशिंगटन डीसी। अमेर‍िकन सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने अपनी लेटेस्ट वीड‍ियो से सोशल मीड‍िया पर सनसनी मचा दी है। इसके पीछे वीड‍ियो में उनका न्यूड होना है। 51 वर्षीय जेनिफर लोपेज का यह वीड‍ियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। जेनिफर लोपेज ने हाल ही में अपने नए वीड‍ियो ट्रैक 'इन द मॉर्न‍िंग' को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीड‍ियो में जेनिफर बिना कपड़ों के देखी जा सकती है। उनकी बॉडी पर एंजल की तरह पंख लगे हुए हैं। उनका यह वीड‍ियो तेजी से सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है।इस वीड‍ियो को शेयर करते हुए जेनिफर ने लिखा- ''मैंने तुमसे खुद से भी ज्यादा प्यार किया। ये वन-साइडेड रिलेशन‍श‍िप के डार्क हिस्सों के प्रतीक से भरा है और इस बात को उजागर करता है कि आप किसी को नहीं बदल सकते हैं''।''आप सिर्फ खुद को बदल सकते हैं। अपने पंख को जन्म दो और हर उन चीजों से दूर हो जाओ जो आपकी अहमियत नहीं समझते। जेनिफर के इस वीड‍ियो पर यूजर्स ने काफी कुछ कमेंट किया है। कई यूजर्स ने उनकी इस परफॉर्मेंस को स्टनिंग और मास्टरपीस बताया है।

फेसबुक पर लाइव प्रेमी जोड़े ने पिया जहर, मौत

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया में एक युगल ने फेसबुक पर लाइव होकर जहर पी लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे। इस दौरान युवक की बाइक लवारिस हालत में मिली। फिलहाल दोनों की तलाश की जा रही है। वीर कुंवर सिंह सेतु के एप्रोच मार्ग पर शनिवार दिन में अचानक एक युवक फेसबुक पर लाइव हुआ। वह अपनी प्रेमिका से बार-बार घर लौटने की बात कह रहा था। बावजूद इसके प्रेमिका जाने को तैयार नहीं होती है। इस बीच, युवती अपने पास से एक शीशी निकालती है। उसे पहले युवती और बाद में युवक पीता दिखाई देता है। थोड़ी देर बाद अचानक दोनों गायब हो जाते हैं। जानकारी होने के बाद परिजन अपने साथ पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचते हैं। सेतु के पास ही युवक की बाइक लावारिस हालत में खड़ी मिली। पुलिसकर्मियों ने मछुआरों से पूछताछ की लेकिन उन्होंने नदी में कूदने की पुष्टि नहीं की। पुलिस का कहना है कि फेसबुक पर लाइव होने वाला युवक उपेंद्र इलाके के कुल्हड़िया गांव का निवासी है। उसके साथ मौजूद युवती उसके लक्ष्मणपुर इलाके की बताई जा रही है।

सरकार की विदेश नीति को कटघरे में खड़ा किया

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। संसदीय परामर्श समिति में शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच तीखी बहस हुई। दोनों के बीच यह बहस चीन के साथ सीमा पर चल रहे गतिरोध पर बुलाई गई नियमित बैठक के दौरान हुई। बैठक में राहुल ने मोदी सरकार की विदेश नीति को कटघरे में खड़ा किया।

मिडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक में विदेश मंत्री ने एक घंटे का प्रजेंटेशन दिया। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार थकाऊ लिस्ट देने की बजाय चीनी खतरों को लेकर ठोस रणनीति बताए। उनकी बातों का इस बैठक में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी समर्थन किया। शशि थरूर यूपीए सरकार में विदेश राज्यमंत्री रह चुके हैं। जयशंकर ने जवाब में कहा कि बहुध्रुवीय दुनिया में कोई सीधा और सरल दृष्टिकोण नहीं अपनाया जा सकता। इसके बाद राहुल गांधी ने एस जयशंकर से पूछा कि आपके दिमाग में कोई स्पष्ट रणनीति है जिसका सारांश तीन वाक्य में बता सकें? राहुल ने विदेश मंत्री से पूछा, ‘चीन ओल्ड सिल्क रोड को एक लैंड रूट में यूरोप और सीपीईसी के जरिए खाड़ी देशों से जोड़ रहा है। चीन हमें बाइपास कर अप्रासंगिक बना रहा है। भारत इससे मुकाबला करने के लिए क्या कर रहा है?’ राहुल गांधी ने कहा कि चीन दुनिया को दो-ध्रुवीय बना रहा है। लेकिन जयशंकर ने कहा कि रूस और जापान के उभार की उपेक्षा नहीं की जा सकती। जयशंकर ने कहा कि भारत बहु-ध्रुवीय दुनिया के लिए जो कुछ भी कर सकता है, करेगा। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत को बहु-ध्रुवीय महाद्वीप को लेकर भी सोचना होगा।

एस जयशंकर ने कहा कि राहुल गांधी से बहस अंतहीन हो सकती है क्योंकि दोनों के पास अपने-अपने तर्क हैं। कांग्रेस सासंदों ने यूपीए सरकार के समय की विदेश नीति का बचाव भी किया। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पिछले छह सालों में पड़ोसियों से भारत के संपर्क और संबंध मजबूत हुए हैं। विदेश मंत्री ने राहुल गांधी से कहा कि मोदी सरकार में खाड़ी के देशों से संबंध काफी मजबूत हुए हैं, जबकि यूपीए सरकार के दौरान ऐसा नहीं था।

13 साल की नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म

भोपाल। मध्य प्रदेश के उमरिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ 13 साल की नाबालिग बच्ची को 9 लोगों ने 3 दिन तक लगातार हवस का शिकार बनाया। बता दें पहले दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया फिर बारी-बारी से दूसरे उसे शिकार बनाते रहे।बच्ची ने जिससे भी मदद मांगी, उसी ने फायदा उठाया। परिजन के साथ थाने पहुंची किशोरी ने जब हालात बयां किए, तो सुनकर पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता जबलपुर में सरकारी नौकरी करते हैं। बच्ची पिता के साथ ही रहकर वहां पढ़ाई करती है। 9वीं की यह छात्रा लॉकडाउन में मां के पास उमरिया आई थी।11जनवरी की दोपहर बच्ची किशोरी नगर सब्जी मंडी गई थी।इस दौरान यहां उसे दो आरोपी राहुल कुशवाहा और आकाश सिंह मिले। दोनों उसे एक दुकान में ले गए और बहला-फुसलाकर मोबाइल नंबर लिया और इसके बाद घुमाने के बहाने बाइक पर साथ ले गए।इसके साथ ही पुलिस ने बताया की रेप के दूसरे दिन 12 जनवरी की सुबह बच्ची ने आरोपियों से बड़े पापा के पास कटनी भेजने की मिन्नतें की। आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर रोहित यादव के साथ उसे ट्रक में बिठा दिया।रास्ते में इस ट्रक चालक ने भी बालिका के साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे विलायत कला- बड़वारा के समीप टोल नाके पर छोड़ दिया। यहां बालिका ने फिर से वापस उमरिया आने के लिए ट्रक चालक से लिफ्ट मांगी। उस ट्रक चालक ने भी बेबसी का फायदा उठाते हुए बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे उमरिया के पास छोड़कर भाग गया। वही दोनों आरोपी राहुल कुशवाहा और आकाश सिंह बच्ची को लेकर शहर से लगे भरौला-छटन के जंगल पहुंचे। यहां उन्होंने बच्ची को डरा-धमकाकर उसके साथ दुुष्कर्म किया। इसके बाद उसे एनएच 43 किनारे पर मौजूद ढाबे पर ले गए। रात में उसे वहीं बंधक बनाकर रखा। यहां आरोपी आकाश व राहुल के अलावा ढाबा संचालक पारस सोनी व साथियों मानू केवट, ओंकार राय, ईतेंद्र सिंह व रजनीश चौधरी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों आरोपी उसे छटन बस्ती के जंगल में भी ले गए, जहां उसके साथ दरिंदों ने इस घिनौने काम को अंजाम दिया।

नीतीश से हाथ जोड़कर गुहार, बचा लीजिए बिहार

अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने हाथ जोड़कर विनती की है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से कहा है कि बिहार में लोग गाजर और टमाटर की तरह काटे जा रहे हैं और नीतीश जी कमजोर सीएम के तौर पर यह सब कुछ एक कुर्सी पर बैठ कर देख रहे हैं। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से कहा है कि वह कुर्सी के चक्कर में बिहार के लोगों की बलि ना चढ़ाएंदरअसल तेजस्वी यादव आज पटना से छपरा के लिए रवाना हुए। छपरा में वह रूपेश सिंह के परिजनों से मुलाकात करने वाले हैं। 10 सर्कुलर आवास से निकलते वक्त तेजस्वी ने नीतीश सरकार को बढ़ते हुए अपराध पर एक बार फिर घेरा है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में बढ़ते हुए अपराध को लेकर मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। जरूरत पड़ी तो 1 महीने में राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे, बिहार की स्थिति भयावह हो गई है। तेजस्वी ने कहा कि हम हाथ जोड़कर नीतीश कुमार से विनती करते हैं कि वह बिहार को भय मुक्त बनाएं। तेजस्वी यादव ने कहा कि वह आज रूपेश कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात करने जा रहे हैं। पुलिस ने अब तक रूपेश मर्डर केस में कोई उपलब्धि नहीं हासिल की है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
 उधर एनडीए में मुकेश साहनी के रुख को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि एनडीए में जो लोग भी शामिल हैं, वह चोर दरवाजे से सरकार बनाने में सफल हुए हैं। यह लोग सत्ता के लोभी हैं। तेजस्वी ने कहा कि ऐसे लोगों को ना तो संघर्ष करना पड़ा और ना ही जनता के बीच में इनकी कोई पकड़ है, यह सिर्फ अपने लालच के लिए एकजुट हुए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजीत शर्मा की तरफ से जेडीयू को ऑफर दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कांग्रेस का ऑफिशियल बयान नहीं है। तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के बयान से फिलहाल पल्ला झाड़ लिया है।

जम्मू-कश्मीर में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, इसमें किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का झटका रात 10 बजकर एक मिनट पर महसूस किया गया और यह कटरा से 93 किलोमीटर पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। उन्होंने बताया कि झटके से लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि इसमें जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...