रविवार, 17 जनवरी 2021

नीतीश से हाथ जोड़कर गुहार, बचा लीजिए बिहार

अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने हाथ जोड़कर विनती की है। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से कहा है कि बिहार में लोग गाजर और टमाटर की तरह काटे जा रहे हैं और नीतीश जी कमजोर सीएम के तौर पर यह सब कुछ एक कुर्सी पर बैठ कर देख रहे हैं। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से कहा है कि वह कुर्सी के चक्कर में बिहार के लोगों की बलि ना चढ़ाएंदरअसल तेजस्वी यादव आज पटना से छपरा के लिए रवाना हुए। छपरा में वह रूपेश सिंह के परिजनों से मुलाकात करने वाले हैं। 10 सर्कुलर आवास से निकलते वक्त तेजस्वी ने नीतीश सरकार को बढ़ते हुए अपराध पर एक बार फिर घेरा है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में बढ़ते हुए अपराध को लेकर मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। जरूरत पड़ी तो 1 महीने में राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे, बिहार की स्थिति भयावह हो गई है। तेजस्वी ने कहा कि हम हाथ जोड़कर नीतीश कुमार से विनती करते हैं कि वह बिहार को भय मुक्त बनाएं। तेजस्वी यादव ने कहा कि वह आज रूपेश कुमार सिंह के परिजनों से मुलाकात करने जा रहे हैं। पुलिस ने अब तक रूपेश मर्डर केस में कोई उपलब्धि नहीं हासिल की है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
 उधर एनडीए में मुकेश साहनी के रुख को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि एनडीए में जो लोग भी शामिल हैं, वह चोर दरवाजे से सरकार बनाने में सफल हुए हैं। यह लोग सत्ता के लोभी हैं। तेजस्वी ने कहा कि ऐसे लोगों को ना तो संघर्ष करना पड़ा और ना ही जनता के बीच में इनकी कोई पकड़ है, यह सिर्फ अपने लालच के लिए एकजुट हुए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजीत शर्मा की तरफ से जेडीयू को ऑफर दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कांग्रेस का ऑफिशियल बयान नहीं है। तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के बयान से फिलहाल पल्ला झाड़ लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...