गुरुवार, 14 जनवरी 2021

प्रदेश के भविष्य निर्माण के प्रति सरकार बेपरवाह

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जहां पर यूपी सरकार नौनिहालों के विद्यालयों पर दे रही है। पूरी तरह से शक्ति से ध्यान कर रही है। आदेश पर आदेश, कर रही है। लाखों करोड़ों रुपए खर्च देश के नौनिहालों का भविष्य बनाने में नहीं है यूपी सरकार पीछे, वही देखा जाए तो यूपी सरकार के नौनिहालों पर खर्च होने वाला पैसा जमीनी स्तर पर नहीं चमक रहा। क्योंकि जनपद हापुड़ के तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत कई विद्यालय ऐसे हैं। जहां पर देश के भविष्य शिक्षा तो ले रहे हैं। मगर विद्यालयों की बिल्डिंग पर एक पल का भी भरोसा नहीं है, जो बिल्डिंगए काफी समय से जर्जर हालात में खड़ी हैं वो आज भी इसी तरह से खड़ी हैं, जिन बिल्डरों का छूट रहा है बिना हाथ लगाए सीमेंट भी, विद्यालयों के रूम की छत में लगा रखे हैं बिल्डिंग की छत को रोकने के लिए ईटों के पोल, अब आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि जिस विद्यालय की छत के नीचे पोल लगे हैं बीच में खड़े हैं तो उन विद्यालयों पर आम जनता या कोई अधिकारी यह सरकार कितने समय का भरोसा कर सकते हैं, क्षेत्रीय विद्यालयों का मामला है बड़ा, उठते हैं क्षेत्रीय खंड शिक्षा अधिकारी पर कई सवाल, क्या वो क्षेत्रीय विद्यालयों का दौरा नहीं करते, या दोहरा कर आश्वासन देकर कार्य खत्म हो जाता है, आते हैं क्षेत्रीय खंड शिक्षा अधिकारी सवालों के घेरे में, आखिर जिन विद्यालयों में बच्चे शिक्षा ले रहे हैं उन विद्यालयों का दौरा नहीं कर पाते, नहीं तो जितने समय से शिक्षा अधिकारी क्षेत्र में हैं विद्यालय के हालात इतने जर्जर बेकार क्यों हुए, विद्यालय के हालात है राम भरोसे आखिर किस विश्वास पर बच्चे इतने समय से कर रहे हैं अपनी शिक्षा पूरी इन खस्ता हालात के विद्यालयों में, क्या योगीराज में इसी तरह के विद्यालयों में बच्चे शिक्षा लेते क्षेत्रीय अधिकारियों को अच्छे लग रहे हैं या उनकी जिंदगी पर कोई बड़ी ग्रह घूमती हुई सही लग रही है, गाजियाबाद के मुरादनगर हादसे से हुई हापुड़़ शिक्षा विभाग के अधिकारी नहीं ले पाई सबक, मामला हुआ हाईलाइट तो संज्ञान बता डाला तथा जांच का आश्वासन भी दिया गया, जहां पर श्मशान घाट के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने तत्काल दिए बड़े आदेश पड़ा भारी श्मशान घाट को बनाने वालों पर देखना पड़ा सलाखों का चेहरा लगी सख्त धाराएं, फिर भी हापुर के शिक्षा अधिकारी बैठे हैं आराम से कुर्सी पर, आखिर बच्चों के अभिभावक भी होंगे परेशान ऐसे विद्यालयों को देखकर जिनमें उनके आंखों के उजाले लेते हैं शिक्षा नौनिहाल, मगर वो बिल्डिंग नहीं है एक पल की भरोसे की भी जहां पर आए हैं उनके बच्चे उनका नाम रोशन करने के लिए शिक्षा लेने, गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत लगभग कई स्कूल ऐसे पाए गए हैं जहां पर आम व्यक्ति भी बैठना पसंद नहीं करेगा उन विद्यालयों के हालातों को देखते हुए, आखिर क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी इतनी समय से क्या कर रहे हैं।जिन्हें विद्यालयों के मामलों में संज्ञान हैं या नहीं, बना हुआ है। गढ़ क्षेत्र में नौनिहालों की जिंदगी पर बड़ा खतरा विद्यालयों की बिल्डिंग को देखते हुए। जहां पर आप ने देखा कि गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत गांव लुहारी , गांव शेरपुर आलापुर, गांव अनूपपुर डिबाई वार्ड नंबर 1 तथा इन सबसे ज्यादा भुरी और खस्ता हालात में खड़ा है। गांव हशूपुर का विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, आखिर इन विद्यालयों का इतना मामला क्यों हुआ खस्ता, मामला बना रहेगा काफी बड़ा सवाल है। बहुत ज्यादा मगर जवाब किसी के पास नहीं, अब देखना यह होगा कि क्षेत्रीय खंड शिक्षा अधिकारी इन सभी विद्यालयों के विषय में कितनी जल्द करते हैं। कार्यवाही या इसी तरह रह जाएंगे। सब आश्वासन पर आश्वासन रखे हुए।

'राम' मंदिर निर्माण हेतु जागरूकता रैली निकाली

भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुरुवार को श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए एकत्र की जाने वाली धनराशि के लिए जनजागरूकता रैली निकालेगा। इस संबंध में बुधवार को संघ के जिला कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें आरएसएस और उसके आनुषांगिक संगठन विश्व हिदू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिदू परिषद, भारतीय जनता पार्टी आदि संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे। बाइक रैली दोपहर 12 बजे वीवी इंटर कालेज से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों कबाड़ी बाजार, बड़ा बाजार, शिव चौक, भिक्की मोड़, माजरा रोड, टंकी रोड, धीमानपुरा, पुराना डाकखाना, रेलवे रोड, हनुमान धाम, शिव चौक से होकर वीवी इंटर कालेज तक संपन्न होगी। अभियान 15 जनवरी शुक्रवार से 31 जनवरी रविवार तक चलाया जाएगा।

ऑपरेशन 420, फर्जी कॉल सेंटर संचालक अरेस्ट

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। ऑपरेशन 420 के तहत गाज़ियाबाद पुलिस की साइबर क्राइम सैल व कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर फर्जी कॉल सेंटर संचालन करके नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड, 225 रिज्यूम लैटर, 13 डाटा शीट, एक लैपटॉप, 14 रजिस्टर, 40 हजार रुपए नगद, 10 एम्पलॉयमेंट ट्रेनिंग लैटर बरामद किए है। सीओ प्रथम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना के आधार पर फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों को जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों की पहचान प्रियंका, निखिल, व अनूप के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि फर्जी नंबरों से कॉल करके लोगों को विभिन्न संस्थानों में लोन दिलाने के नाम पर उनके साथ ठगी किया करते थे। पैसे मिलने के बाद नंबर बंद कर उन नंबर को बंद कर देते थे।

गाजियाबाद को मंडल में सर्वाधिक खुराक मिलीं

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आज मेरठ से गजियाबाद पहुँच गई है। मण्डल में सबसे अधिक 28 हजार 840 वैक्सीन की डोज गाजियाबाद को मिली है। आज सुबह साढ़े दस बजे अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. रेनू गुप्ता की मौजूदगी में कोरोना वैक्सीन की खेप पुलिस सुरक्षा के दायरे में मेरठ से रवाना की गयी। डीएम गाज़ियाबाद ने दोपहर में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप रिसीव कर ली है। 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी टीकाकरण का शुभारंभ होगा। अपर निदेशक कार्यालय में जिलेवार वैक्सीन की डोज की खेप को वाहनों से रवाना किया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोरोना वैक्सीन की गाड़ी अपर निदेशक कार्यालय से स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित सचल दस्ते के साथ रवाना हुई। खेप को केंद्रो पर पहुंचाया जायेगा। 16 जनवरी को प्रधानमंत्री के टीकाकरण अभियान की शुरूआत को लेकर प्रशासन से लेकर सरकारी महकमे के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। कोल्ड चेन पर पुलिस की एक गारद 24 घंटे तैनात कर दी गई है। इसमें एक सब इंस्पेक्टर व चार कांस्टेबल सशस्त्र हर वक्त पहरा देंगे। कोल्ड चेन के भीतर दो सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। बाहर की सुरक्षा पुलिस संभालेगी। भ्रमण कर कोल्ड चेन की सुरक्षा परखीं। प्रत्येक वाहन में एक पुलिसकर्मी मौजूद रहेगा।

परिवार ने खाया जहरीला पदार्थ, एक की मौत

अश्वनी उपाध्याय  

 गाजियाबाद/मुरादनगर। मुरादनगर स्थित उखालसी कालोनी में एक परिवार के सभी सदस्‍यों की एक साथ अचानक हालत बिगड़ गई है। इनमें कुणाल नाम के 14 वर्षीय एक बच्‍चे की मौत हो गई। जबकि उसके पिता रामपाल, मां अनीता और बहन शगुन की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें आईटीएस सूर्या अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। रहस्यमय बीमारी की वजह अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो पाई है। पुलिस को आशंका है कि परिवार के सभी सदस्‍यों ने एक साथ कोई जहरीला पदार्थ खा लिया या फिर उनके भोजन में कुछ ऐसा था। जिससे फूड प्‍वाइजनिंग हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार के नेतृत्‍व में पुलिस मौके पर जांच में जुटी है। फिलहाल मकान पर ताला लगा दिया गया है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया है। घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग घर के आसपास जुट गए हैं। लोगों के अनुसार मारे गए 14 वर्षीय कुणाल का किसी बीमारी का इलाज चल रहा था।

बिजली की चपेट में आने से 'राष्ट्रीय' पक्षी की मौत

कौशाम्बी। नगर पंचायत के अयोध्या का पूरा में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। शिव बाबू यादव की सूचना पर पहुंच कर चरवा पुलिस सहित वन विभाग को जानकारी मिली। मौके पर इंस्पेक्टर और पशुचिकित्साधिकारी ने जांच किया और तत्पश्चात अयोध्या का पूरा वासियो के सहयोग से तिरंगे मे लपेट कर राष्ट्रीय पक्षी को अंतिम विदाई दी गई। वन विभाग का कोई भी जिम्मेदार सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचा। इस मौके पर शिव बाबू यादव,पिंटू यादव, छमा यादव, हरवन यादव,राहुल यादव मोती यादव अनिल संजय वीरेंद्र,रोहित यादव, संधू यादव सहित तमाम लोग शामिल हुए।
गणेश साहू 

हापुड़ः वैक्सीन का जनपद वासियों ने स्वागत किया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। दस माह से कोरोना की मार झेल रहे हापुड़ वासियों के लिए गुरुवार का दिन राहत लेकर आया हैं। जनपद में गुरुवार दोपहर सीएमओ कार्यालय में वैक्सीन आ गई। जिसका फूलों से स्वागत किया गया। सरकार द्वारा कोरोना को लेकर लड़ी जा रही लड़ाई व संघषों के बाद गुरूवार की दोपहर मेरठ से एक सरकारी गाड़ी हापुड़ सीएमओ आफिस में कोरोना वैक्सीन लेकर पहुंची। जहां सीएमओ डा.रेखा शर्मा, डिप्टी सीएमओ डा.प्रवीण शर्मा की मौजूदगी में कोरोना वैक्सीन के बाक्स को सीएमओ आफिस में रखवा गया। इस दौरान लोगों ने फूलों से स्वागत किया।

हापुड़ः मोबाइल शॉप पर चोरों ने किया हाथ साफ

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। मामला जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर स्थित बस स्टैंड के पास का है। जहां एसएस बॉबी मोबाइल की दुकान में चोरों ने बोला धावा मोबाइल बैटरी के कवर सहित जरूरी सामान को चुरा ले गए चोर। शाम के समय दुकान मालिक मुबारक अली अपनी दुकान के ताले लगाकर गया था। जब सुबह आकर खोला सटर तो देखकर उड़े होश हजारों रुपए के माल पर चोरों ने हाथ साफ किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
दुकान मालिक मुबारक अली का कहना पांचवीं बार चोरों ने दुकान को निशाना बनाया। अब से पहले भी चार बार दुकान का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दे चुके हैं चोर आज फिर दुकान में कूमल कर घटना को अंजाम दिया। 

सहारनपुर: 5 जगहों पर लगेगा कोरोना का टीका

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पांच जगहों पर कोरोना का टीका लगाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस सोढ़ी ने बताया कि 16 जनवरी को सहारनपुर जिले में पांच स्थानों पर स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। पहले 11 स्थानों पर टीकाकरण लगाने का कार्यक्रम बनाया गया था लेकिन उसमें अब बदलाव करते हुए पांच स्थानों पर ही टीके लगाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि राजकीय मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, जिला अस्पताल महिला सहारनपुर नगर, सीएचसी सरसावा और गंगौह में टीके लगाये जायेंगे।उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को सामाजिक दूरी का पालन करना होगा और केंद्र पर प्रवेश से पहले उनकी थर्मल स्क्रेनिंग होगी। उनके हाथों को सेनेटाइज कराया जाएगा साथ ही मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा।

पुलिस ने 4 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

भानु प्रताप उपाध्याय  

मुजफ्फरनगर। पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है जो देर-सवेर गुनहगार की गर्दन तक पहुँच ही जाते है। जनपद की बुढाना पुलिस ने पिछले काफी समय से पुलिस से आंख बचाकर रह रहे चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी अभिषेक यादव के दिशा-निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरूद्ध जोरदार अभियान चला रही जनपद की बुढाना पुलिस ने गुरुवार को अलग-अलग स्थानों से 4 वांछित बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल द्वारा गठित टीम में शामिल कस्बा इंचार्ज विजयपाल सिंह काजला, उप निरीक्षक जगपाल सिंह, उप निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा, कांस्टेबल सौबीर, कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह व कांस्टेबल सुधीर सिंह ने एक मामले में फरार चल रहे अभियुक्त जयसिंह पुत्र छज्जू निवासी मौहल्ला कांशीराम आवास कस्बा बुढ़ाना को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।

थाने में तैनात एसएसआई की हार्टअटैक से मौत

बाबू अंसारी 
बिजनौर।
 स्योहारा थाने में तैनात एसएसआई रफल सिंह सैनी की आज सुबह 7 बजे दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। दो साल से थाने में तैनात एसएसआई रफल सिंह सैनी सुबह उठे और टहल रहे थे कि अचानक हार्ट अटैक हो गया। रफल सिंह सैनी सहारनपुर के रहने वाले थे। 

फर्जी वोटर बनाने पर दो बीएलओ बर्खास्त किए

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के फाजिलनगर विकास खंड के सुमही बुजुर्ग गांव की मतदाता सूची में बीएलओ ने सैकडों फर्जी नाम जोड़ दिए। इसके लिए आधार कार्ड के फर्जी नंबरों की फीडिंग करा दी। शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया ने लेखपालों को लगाकर जांच करायी तो फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के बाद संयुक्‍त मजिस्ट्रेट ने दो बीएलओ को बर्खास्त करते हुए विधिक कार्यवाही का आदेश दिया है। उन्‍होंने खंड विकास अधिकारी फाजिलनगर से पूरे प्रकरण में विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है। सुमही बुजुर्ग निवासी मधुबन सिंह, शेषनाथ मिश्र व सुनील कुमार सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कसया को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि उनके गांव में बीएलओ ने चौदह वर्ष से लेकर सत्रह साल तक के सैकड़ों बच्‍चों को भी मतदाता बना दिया है। मतदाता सूची में स्‍कूल में पढ़ने वाले नाबालिग बच्‍चों की भरमार है। आरोप यह भी लगाया गया कि उक्त बीएलओ अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाना चाहता है। बीते चुनाव में वह ग्राम प्रधान पद का प्रत्याशी भी रह चुका है। बीएलओ द्वारा अपने मजरे के तीन वार्डों से करीब चार सौ नए मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ दिया गया है। इनमे कई नाम पड़ोसी गांव और पड़ोसी प्रदेश बिहार के हैं। इसके लिए बीएलओ ने आधार कार्ड नंबरों की फर्जी फीडिंग कराई है। यह आरोप सामने आने के बाद उपजिलाधिकारी ने बीते सप्ताह आरोपी बीएलओ को हटाकर नए की नियुक्ति कर दी। इसके बावजूद आरोपी बीएलओ ने नए बीएलओ को झांसे में लेकर अपना काम जारी रखा था। सोमवार की देर शाम जांच के दौरान पता चला कि फर्जी आधार नम्बर, नाम और पते से उक्त बीएलओ ने करीब चार सौ मतदाता बनाये हैं। इसमें से कई मतदाता छठवीं और सातवीं के विद्यार्थी हैं। इस सम्‍बन्‍ध में उपजिलाधिकारी पूर्ण बोरा ने कहा कि मामले की जानकारी तीन दिन पहले हुई थी। राजस्वकर्मी द्वारा की गई शिकायत की जांच की गई है। जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई। इसके बाद बीएलओ को बर्खास्त करने की कार्यवाही के साथ शांति भंग की धारा में कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा विकास खंड से भी विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी गई है। खंड विकास अधिकारी रमाकांत ने बताया कि संयुक्‍त मजिस्ट्रेट के आदेश पर एडीओ पंचायत के अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है।

कचहरी: अधिवक्ताओं ने महिला की जमकर पिटाई की

लखनऊ। जिले की कचहरी में कुछ अधिवक्ताओं ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ वकील एक महिला की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। बीच बचाव करने पुलिस वाले आते हैं परंतु वह वकीलों से महिला को बचा नहीं पाते और जब महिला जमीन पर गिर जाती है तो उसे उठा कर भगा देते हैं। पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने हमारे संवाददाता को बताया कि महिला किसी कार्य से कचहरी आई थी इसी बीच उसका विवाद किसी अधिवक्ता से हो गया। जिसके बाद यह घटना घटी। दोनों पक्षों की जानकारी की जा रही है जो विधिक कार्यवाही होगी वह की जाएगी। वही सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनंत कुमार सिंह ने बताया कि लड़के तथा लड़की का एक मामला था। जिसमें लड़की पक्ष की महिला ने लड़के पक्ष के अधिवक्ता पर हमला कर दिया तथा अभद्रता की, जिसके चलते यह घटना हुई। बाद में दोनों में सुलह समझौता होने के बाद मामले को खत्म करा दिया गया है। फिलहाल मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण चर्चा का केंद्र बना हुआ।

किसान समस्याओं को लेकर इंसाफ सेना का प्रदर्शन

विनोद मिश्रा
बांदा। धान खरीद केंद्र में क्षेत्र के दर्जनों किसान अपना धान बेचने के लिए एक-एक सप्ताह से डटे हुए हैं। लेकिन धान खरीद में जमकर मनमानी की जा रही है। इसके अलावा अन्य मुद्दों को लेकर बुंदेलखंड इंसाफ सेना पदाधिकारियों ने तहसील में प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्या का निस्तारण किए जाने की मांग की है। एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में सेना के अध्यक्ष एएस नोमानी ने बताया कि धान खरीद केंद्र में बबेरू क्षेत्र के तमाम किसान एक पखवारे से अपने धान को किराए के ट्रैक्टर में लेकर बेचने के लिए पड़े हुए हैं। इस भीषण ठंड में भी कुछ किसानों की हालत गंभीर है। ऐसी स्थिति में धान बिक्री न होने के कारण किसान सदमे में है। खेत में किसानों की फसलें नष्ट होती जा रही है। जबकि किसान द्वारा केंद्र प्रभारी से शीघ्र धान खरीदने के लिए कहता है तो प्रभारी द्वारा धमकी दी जाती है। इसलिए बबेरू क्षेत्र के किसान मांग करते हैं कि ऐसे दबंग प्रभारी को तत्काल निलंबित किया जाए। साथ ही ऐसे ईमानदार प्रभारी को नियुक्त किया जाए जो किसानों की परेशानियों को समय पर निस्तारण कर सके। इंसाफ सेना अध्यक्ष ने किसानों के साथ उप जिलाधिकारी से मांग की है कि किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारी को धान खरीद केंद्र पर भेजकर समस्याओं का समाधान कराया जाए। इस मौके पर शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, सहदेव पाल, रेनू पटेल, राजेश तिवारी, रामसिंह, राममिलन, राजेंद्र प्रसाद, प्रदीप सिंह, कमलेश, अरविंद कुमार, जुगल किशोर, जयकरण, विनोद, रामानुज, प्रतिभा देवी, कालका चैकीदार, सागर, संजय सिंह मौजूद रहे।



किसानों के हित में काम कर रही सरकार: सांसद

विनोद मिश्रा 

बांदा। ब्लाक परिसर में आयोजित किसान कल्याण मिशन व प्रधानमंत्री आवास योजना मिशन तथा कृषि मेला तथा प्रमाण पत्र वितरण में मुख्य अतिथि हमीरपुर महोबा तिंदवारी सांसद पुष्पेंद्र सिंह चन्देल और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर मेला में लगे स्टालों का अवलोकन किया। पुष्टाहार विभाग की स्टाल में सांसद ने लोगों को जरूरी जानकारी दी। सासंद ने वन विभाग की स्टाल में उपस्थित रेंजर से रेंज क्षेत्र के वन विभाग द्वारा किए गए जानकारी मांगी तो रेंजर ने गलत जवाब दिया। इस पर सांसद ने कड़ी फटकार लगाई। वहीं मंच में जिले से शैलेन्द्र कुमार वर्मा भूमि संरक्षण अधिकारी ने उपस्थित किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही भूमि सुधार कार्यक्रमों के बारे में बताया। विश्व विद्यालय बांदा की कृषि वैज्ञानिक डाक्टर दीक्षा पटेल ने बताया कि एक सरकारी सर्वे में देश की किसान की औसतन वार्षिक आय 42 हजार रुपये हैं। किसान अपनी आय को और अधिक बढ़ाएं, इसके लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लागू करती है। भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री निषाद ने कहा कि देश में किसानो की एक मात्र हितैषी सरकार सिर्फ भाजपा सरकार हैं। बाकी सभी सरकारों ने किसानों के साथ धोखा किया है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि देश के किसान खुशहाल रहे। इसलिए खेती किसानी से उद्योगपतियों को हटाने के लिए किसान बिल बनाया गया। देश के जो पूंजीपति वर्ग हैं, वह किराये के लोगों को लेकर देश की छवि को पूरे विश्व मे धूमिल कर रही हैं। इस देश मे चंद किसान हैं जो इन बिलों की चपेट में आ रहा है, जो लोग विरोध कर रहे हैं वह देश के 130 करोड़ लोगों का अपमान कर रहे हैं। तीनो बिलो में देश के 130 करोड़ लोगों के मत का प्रयोग किया गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस दौरान कृषि विभाग, विकास खण्ड के अधिकारी कर्मचारी व भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू ने अदालत में किया समर्पण

आगरा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को अंतरिम जमानत दे दी। अजय कुमार लल्लू के खिलाफ 7 जनवरी को गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। कांग्रेस नेता अजय लल्लू कोर्ट के बुलाने पर नहीं पहुंचे थे जिसके बाद गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। अजय कुमार लल्लू से एबीपी गंगा ने बातचीत की। बातचीत के दौरान अजय लल्लू ने कहा कि कोर्ट का सम्मान करते हुए वो बुधवार को हाजिर हुए हैं और उन्हें कोर्ट ने जमानत दी है। दरअसल, मई महीने में लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को घरों तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार और कांग्रेस के बीच बस सियासत जबरदस्त तरीके से देखने को मिली थी। ऐसे में भरतपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन के दौरान अजय कुमार लल्लू के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा थाना फतेहपुर सीकरी में दर्ज हुआ था। एक अन्य मामले में लखनऊ ले जाकर उन्हें जेल भेज दिया गया था। एक महीने तक वो जेल में भी रहे। उसी मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने पर एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में आज उन्होंने आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई।

अश्विन ही ले सकते हैं 800 विकेट: मुरलीधरन

सिडनी। महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि मौजूदा पीढ़ी के स्पिनरों में सिर्फ रविचंद्रन अश्विन ही 700-800 विकेट तक पहुंच सकते हैं और आस्ट्रेलिया के नाथन लियोन वहां तक पहुंचने के काबिल नहीं हैं। मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 800 विकेट हैं जबकि शेन वॉर्न (708) दूसरे और अनिल कुंबले (619) तीसरे स्थान पर हैं। अश्विन के पास मौका है क्योंकि वह बेहतरीन गेंदबाज है। उनके अलावा कोई और गेंदबाज 800 तक नहीं पहुंच सकता। नाथन लियोन में वह काबिलियत नहीं। वह 400 विकेट के करीब है लेकिन वहां तक पहुंचने के लिये काफी मैच खेलने होंगे।” अश्विन ने 74 टेस्ट में 377 विकेट लिये हैं जबकि लियोन 99 टेस्ट में 396 विकेट ले चुके हैं।मुरलीधरन ने कहा ,” टी20 और वनडे क्रिकेट से सब कुछ बदल गया। जब मैं खेलता था तब बल्लेबाज तकनीक के धनी होते थे और विकेट सपाट रहते थे। अब तो तीन दिन में मैच खत्म हो रहे हैं। मेरे दौर में गेंदबाजों को नतीजे लाने और फिरकी का कमाल दिखाने के लिये अतिरिक्त प्रयास करने पड़ते थे।” उन्होंने कहा ,” आजकल लाइन और लैंग्थ पकड़े रहने पर पांच विकेट मिल ही जाते हैं क्योंकि आक्रामक खेलते समय बल्लेबाज लंबा नहीं टिक पाते।”

मंदे रूझान में सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक टूटा

अकांशु उपाध्याय  
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को आरंभिक कारोबार के दौरान कारोबारी रुझान मंद बना हुआ था। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी 14,500 के नीचे फिसला। सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे पिछले सत्र से 232.57 अंकों यानी 0.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 49,259.75 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 66.70 अंकों यानी 0.46 फीसदी टूटकर 14,498.15 पर बना हुआ था। मुनाफा वसूली के चलते शेयर बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर बना हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 59.49 अंकों की कमजोरी के साथ 49,432.83 पर खुला और 49,255.55 तक फिसला जबकि उपरी स्तर 49,487.86 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 14.80 अंकों की कमजोरी के साथ 14,550.05 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,489.30 तक फिसला जबकि इसका उपरी स्तर 14,562.80 रहा।

सीएम योगी ने मंदिर में चढ़ाई पहली खिचड़ी

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के दिन आज परम्परा के अनुसार खिचड़ी चढ़ाई जा रही है। गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले खिचड़ी चढ़ा कर इसकी शुरूआत की। गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के दिन सदियों से खिचड़ी चढ़ाने की परम्परा चली आ रही है। मान्यता है कि बाबा गोरखनाथ हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से ज्वाला देवी के मंदिर से गोरखपुर आये औा मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी चढ़ाने की परम्परा शुरू की। आज लगभग दस लाख लोगों के खिचड़ी चढ़ाने का अनुमान है। इसके लिये उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, बिहार, नेपाल, झारखंड, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से लोग आये हैं। पहले लोग मंदिर परिसर में भीम सरोवर में स्नान करते हैं और उसके बाद खिचड़ी चढ़ाते हैं। सरोवर में देश की सभी नदियों का पवित्र जल डाला गया है। खिचड़ी चढ़ाने के साथ ही मंदिर परिसर के पास एक माह तक चलने वाला मेला भी शुरू हो गया है। मेले में दिल्ली, बिहार और कोलकाता से दुकानदार आये हैं।

मायके जाने से नाराज पति ने पत्नी की हत्या की

मालवा। पति-पत्नी का रिश्ता अटूट और जन्मों-जन्मों तक एक-दूसरे का साथ निभाने वाला होता है। उनकी हर सुख-दुख में भागीदारी होती है। लेकिन जब पति अपनी पत्नी को  बेरहमी से मौत के घाट उतारने की कोशिश करे तो हैरत होती है। ऐसा ही मामला सामने आया मध्‍य प्रदेश के आगर मालवा जिले में जहां विद्यानगर बिरलाग्राम थाना क्षेत्र में पति ने कसाई बन कर अपनी पत्नी पर तलवार से अंधाधुंध वार किये। वार इतने खतरनाक थे कि उसकी नाक और स्तन कट गए। मायके जाने की बात से बिफरे पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारने के इरादे से तलवार से ताबड़तोड़ वार किए। महिला के चेहरे समेत गुप्त अंगों पर भी बेरहमी से वार किया।

सर्दी के बावजूद भक्तों ने गंगा में लगाई डुबकी

हरिद्वार। हरिद्वार में मकर संक्रांति पर्व पर कुंभ वर्ष का पहला स्नान चल रहा है। आज सुबह भयंकर ठंड के बावजूद भक्तों ने मां गंगा में डुबकी लगाई। स्नान सुबह चार बजे ही शुरू हो गया था। पूरे उत्तराखंड से श्रद्धालू इस पावन स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे है। इसके अलावा देश के अन्य प्रांतों से भी लोग हरिद्वार पहुंचे हैं। हिमाचल और उत्तराखंड की देव पालकियां भी स्नान के लिए गंगा के तटों पर पहुंची हैं। जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है वैसे वैसे गंगा घाटों पर भक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है। एक अनुमान के अनुसार अब तक पांच लाख लोग गंगा स्नान कर चुके हैं। दूसरी ओर प्रशासन भी कुंभ वर्ष के पहले स्नान को लेकर सतर्क है। जगह जगह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए हैं।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...