मंगलवार, 12 जनवरी 2021

सीएम की मंशा के अनुरूप काम करने के आदेश

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। जिला क्लेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने की। हर बार की तरह इस बार भी लंबित मामलों की वर्तमान स्थिति देखी गई। आम तौर पर इस बैठक में क्षेत्रीय विधायक भी मौजूद होते हैं। बैठक में विधायक मौजूद हों या न हों, तरीका वही रहता है। हर बार की तरह इस बार भी पिछली बार की बैठक में उठे विभिन्न मुद्दों पर संबन्धित विभागों ने अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने इस बार भी संबन्धित अधिकारियों को “मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार” काम करने के निर्देश दिए। बहरहाल, सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार बैठक का विवरण इस प्रकार है। डीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर जिला पर्यावरण और प्रबंधन योजना (डीईएमपी) पर भी विस्तार से चर्चा हुई। डीएम ने योजना के तहत सॉलिड वेस्ट, प्लॉस्टिक, बायोमेडिकल, कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलेशन वेस्ट, हिंडन नदी व काली नदी, शहरी में वायु प्रदूषण नियंत्रण, औद्योगिक प्रदूषण नियंत्रण, घरेलू उत्प्रवाह नियंत्रण एवं पुन: प्रयोग, बालू खनन, भूगर्भीय जल व ई-वेस्ट कचरे के प्रबंधन की दिशा में काम करने की जरूरत पर बल दिया। साथ ही चेताया कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी सभागार में समिति की बैठक में (औपचारिकता पूरी करने के लिए) डीएम के साथ सीडीओ अस्मिता लाल, जिला वन अधिकारी दीक्षा भंडारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण को निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रदूषण से जुड़ी शिकायतों का निवारण करें। साथ ही आईजीएस अधिकारियों से लोगों को आसानी से आईजीएल का कनेक्शन मिल सके। डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं एवं नगरीय निकाय को प्रदूषण रोकने के लिए एनजीटी के निदेर्शों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने वेस्ट मैनेजमेंट को नियमानुसार सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए। डीएम ने कहा कि जिन विभागों ने अभी तक कार्ययोजना प्रस्तुत नहीं की है, वे दो दिन के भीतर कार्ययोजना प्रस्तुत करें।

मुरादनगर: एसआईटी टीम ने जांच पड़ताल शुरू की

मुरादनगर। मुरादनगर के उखरासी गांव श्मशान घाट की गैलरी का लेंटर गिरने से 25 लोगों की मौत का मामला में एसआईटी की टीम ने गहनता के साथ जांच पड़ताल शुरू की है। इसी के चलते जहां एक तरफ एसआईटी की टीम घटनास्थल का भी दौरा कर जांच पड़ताल में जुटी है। इसके साथ ही टीम पीड़ित परिवारों से मिलकर हादसे की पूरी जानकारी भी ले रही है। इस क्रम में एसआईटी की टीम द्वारा डासना की जिला जेल में बंद आरोपियों से गहनता के साथ पूछताछ की गई। बता दें कि मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के मामले को लेकर पूरे देश को झकझोर दिया था। क्योंकि इस दर्दनाक हादसे में करीब 25 लोगों की मौत हुई थी तो वहीं करीब 20 लोग जिंदगी और मौत के बीच हॉस्पिटल में जंग लड़ रहे हैं। वही इस पूरी घटना का संज्ञान लेकर सीएम योगी ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए एसआईटी की टीम को चुना और एसआईटी की टीम द्वारा मुरादनगर घटनास्थल एवं पीड़ित परिवार से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, तो वही पुलिस द्वारा इस पूरे मामले में अधिशासी अधिकारी, जेई, सुपरवाइजर, ठेकेदार और उसका एक साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य किया गया था। इसी उद्देश्य के चलते जेल में बंद आरोपियों से गहनता के साथ करीब 8 घंटे तक बताएं समय में एसआईटी की टीम ने अलग-अलग ले जाकर पूछताछ की गई। इस मामले में एसआईटी टीम के एसपी देव रंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है और इसी के चलते जेल में मुकदमे में संलिप्त लोगों से भी पूछताछ की गई है। जल्द ही इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी।

गाजियाबादः ऑनलाइन सभा का आयोजन किया

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस‘ के अवसर पर विशेष ऑनलाइन प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने उपनिषद मंत्रों उच्चारण से प्रार्थना सभा का शुभारंभ किया। छात्रों ने स्वामी विवेकानंद के संदेश को कविताओं, भाषणों और वेदोक्तियों द्वारा अत्यंत रोचकता से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि रंजन ने प्रार्थना सभा में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने ज्ञान, आत्मबल और साहस से पूरे विश्व के सामने नए कीर्तिमान स्थापित किए। छात्रों को भी स्वामी विवेकानंद से प्रेरित होकर जीवन में आने वाली किसी भी बाधा का डट कर सामना करना चाहिए और अपने जीवन लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए।

गाजियाबादः अवैध निर्माण पर जीडीए सख्त, मुकदमा

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। विकास प्राधिकरण (जीडीए) की टीम ने बगैर नक्शा स्वीकृत कराए अवैध रूप से पूर्व में तोड़े गए फ्लैट को दोबारा से निर्माण करने की शिकायत पर जेसीबी मशीन चलाकर ध्वस्त कर दिया। साथ ही चेतावनी दी गई कि दोबारा अवैध निर्माण पाया गया तो एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए द्वारा लगातार ध्वस्तीकरण एवं सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर ओएसडी एवं प्रवर्तन जोन-5 के प्रभारी सुशील कुमार चौबे की अगुआई में प्रवर्तन जोन-5 के सहायक अभियंता राजेश कुमार वर्मा ने प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी सहायक अभियंता योगेश कुमार पटेल, जीडीए के अवर अभियंता रामेश्वर शर्मा, नरेंद्र मार्केडेय, पवन गुप्ता, जीडीए पुलिस और विजयनगर पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्र्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे ने बताया कि डूंडाहेड़ा के पास कृष्ण वाटिका सुदामापुरी में बिल्डर द्वारा अवैध रूप से 4 मंजिला बिल्डिंग में करीब 16 फ्लैट का अवैध रूप से निर्माण करने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर कार्रवाई करे हुए ध्वस्त किया गया। जीडीए प्रवर्तन जोन-5 के सहायक अभियंता राजेश वर्मा ने बताया कि बिल्डर को पहले भी नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद बिल्डिंग में निमार्णाधीन फ्लैट को ध्वस्त किया गया था। लेकिन बिल्डर द्वारा दोबारा से रिपेयरिंग कराकर कृष्ण वाटिका सुदामापुरी में अवैध रूप से फ्लैट का निर्माण शुरू था। चेतावनी दी गई कि दोबारा निर्माण शुरू किया तो विजयनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराकर ध्वस्त किए जाएंगे।

कौशाम्बी: पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया गया

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ,मनौरी बाजार, इकाई का सपथ ग्रहण सकुशल सम्पन्न हुआ
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल कौशाम्बी के तत्वाधान में आज मनौरी बाजार के छोटे लाल वाटिका में बड़े हर्षोल्लास के साथ चुने गए पदाधिकारियो का सपथ ग्रहण कराया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय महामंत्री रमेश कुमार अग्रहरि, कौशाम्बी के जिला महामंत्री प्रवेश कुमार केशरवानी, वरिष्ट उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार केशरवानी व मनौरी बाजार के व्यापारियों की मौजूदगी में मनौरी इकाई का सर्वसम्मति गठन किया गया। जिसमे सुधीर कुमार केशरवानी अध्यक्ष, उमेश कुमार केशरवानी, उर्फ दीपू केशरवानी महामंत्री, नीरज केशरवानी को कोषाध्यक्ष चुना गया
उपाध्यक्ष के पद पर रतन केशरवानी, राजेश कुमार केशरवानी, ग्रीश कुमार केशरवानी,प्रदीप कुमार केशरवानी, सुरेन्द्र कुमार केशरवानी, प्रदीप कुमार केशरवानी तथा मंत्री के रूप में भारत लाल केशरवानी  उर्फ बड़कू भाई, सचिन कुमार ,विनोद कुमार केशरवानी(जेंटिल),उमेश चंद्र , डॉक्टर वी के वर्मा,कुमार बाबू साहू(कन्हैया साड़ी सेंटर), अमित वर्मा
संगठन मंत्री, केशव प्रसाद केशरवानी, अरुण कुमार केशरवानी, गौतम मोदनवाल,अमित कुमार केशरवानी, रवि कुमार केशरवानी, धीरेन्द्र कुमार ,हर्ष केशरवानी
कानूनी सलाहकार के रूप में मनीष कुमार केशरवानी (एडवोकेट हाई कोर्ट) और राकेश कुमार केशरवानी को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।
संरक्षक : शम्भू लाल केशरवानी (पूर्व प्रधान महमूदपर)शिवा लाल केशरवानी, लालता प्रसाद गुप्ता, शारदा प्रसाद केशरवानी, हरिश्चंद्र गुप्ता,कमलेश चंद्र केशरवानी, उमेश चंद्र केशरवानी, राधेश्याम केशरवानी(पूर्व प्रधान महमूदपर), नरोत्तमदास प्रांतीय मंत्री,प्रमोद कुमार केशरवानी, जगदीश चंद्र केशरवानी (पूर्व प्रधान महमूदपर व अध्यक्ष श्री रामलीला समिति मनौरी),मनोज कुमार केशरवानी उर्फ पटेल (प्रापर्टी डीलर), प्रेम प्रकाश एडवोकेट, रवि कुमार केशरवानी प्रधान महमूदपर, सुरेश कुमार केशरवानी ठीकेदार(बाबा) ,तिलक चंद्र वर्मा,पुरुषोत्तम दास केशरवानी, शिव बाबू केशरवानी(पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख चायल) निर्वाचित हुए।

विवेकानंद की जयंती, युवा दिवस के रुप में मनाईं

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। युवा महोत्सव कार्यक्रम के तत्वाधान में आयोजित ट्रांसपोर्ट नगर स्थित धर्मवीर मूर्ति मार्ग पर स्वामी विवेकानंद की जयंती अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का पूरा जीवन अनुकरणीय है। उनके द्वारा दिए गए उपदेशों को मनुष्य को अपने जीवन में एवं आचरण में लाने की आवश्यकता है और आगे कहा कि नरेंद्र नाथ से नरेंद्र मोदी तक की यात्रा से भारतवर्ष आज गौरवान्वित हो रहा है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह गौर जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को सभी विद्यालयों में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाना अनिवार्य कर दिया 
जाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सनातन संस्कृति को पूरे विश्व में प्रचार एवं प्रसार किया और भारतवर्ष को गौरवान्वित किया। वही कार्य माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वेदांत के मर्मज्ञ श्री रवि राज ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए आह्वान किया कि अपना जीवन सदैव अच्छे कार्यों में निर्भीकता पूर्वक लगाते हुए जीना चाहिए और आचरण की शुद्धता एवं पवित्रता पर विशेष ध्यान देना चाहिए
 इस अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री अवधेश चंद्र गुप्ता एवं कमलेश कुमार गौतम एवं भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो पर चलकर ही इस देश का युवा अपना और अपने देश के भविष्य का निर्माण कर सकता है। कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालन कर्ता श्री पवन कुमार मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों को स्वामी विवेकानंद जी का सचित्र देकर सम्मानित किया एवं कार्यक्रम का समापन श्री प्रेम नारायण केसरवानी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेम नारायण केसरवानी राजू राय, राजेश केसरवानी, रामलोचन साहू, दिनेश तिवारी, धनंजय सिंह पटेल, अखिलेश सिंह, यश विक्रम त्रिपाठी, मनोज कुशवाहा, कविराज विजय श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र मिश्रा, अनिल भट्ट, संदीप गोस्वामी, संजय कुशवाहा, बलवंत, राकेश जैन, गौरव गुप्ता, कौशिकी पटेल, प्रदीप केसरवानी, चंद्रशेखर, ओझा निरंकार त्रिपाठी, राजेश जायसवाल, आकाश गुप्ता, मन कुमार शुक्ला, अभिनव पांडे, मिथिलेश गुप्ता, रामजी शुक्ला, राजकुमार मिश्रा, चंदन घाट, वैभव श्रीवास्तव, अरुण अजय दुबे, चंद्र सेन शर्मा, शिवम तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हापुड़: फायरिंग के बाद 5 को हिरासत में लिया गया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी

हापुड़। मामला जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव बझेड़ा कला का है। जहां चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा फायरिंग की गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हापुड़ के कप्तान नीरज कुमार जादौन सहित पुलिस के आला अधिकारी। पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया। असलहा भी पुलिस ने बरामद किया। गांव में हापुड़ कप्तान सहित पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त कर रहे। 
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई हुई शुरू गांव में शांति का माहौल भारी पुलिस फोर्स मौके पर जांच पड़ताल में जुटी धौलाना क्षेत्र का मामला।

'बर्ड फ्लू' के चलते चिकन और अंडे खाने का तरीका

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के साथ-साथ अब बर्ड फ्लू भी लोगों को डराने लगा है। कईं ऐसे राज्य हैं। जहां बर्ड फ्लू के चलते पक्षियों की जान चली गई है। जिसको देखते हुए लोग डरे सहमे हुए हैं। वहीं जो लोग चिकन और अंडे खाने के शौकिन है। उनके सामने भी एक समस्या खड़ी हो गई है कि आखिर वो चिकन का सेवन कैसे करें।  लोगों को डर है कि अगर वो चिकन या अंडे को बाजार से लाते हैं तो वो भी बर्ड फ्लू के चपेट में आ सकते हैं। लोगों के इसी डर के चलते पॉल्ट्री फार्म मालिकों को फिर से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। पहले कोरोना के चलते उन्हें नुकसान हुआ था तो अब वहीं बर्ड फ्लू ने उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है। ऐसे में अगर सही तरीके से चिकन और अंडे का इस्तेमाल किया जाए तो बर्ड फ्लू का खतरा कम हो सकता है।

स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल कैमरे का प्रयोग, लान्च

नई दिल्ली। कंपनी इसी सीरीज में मी 10T और मी 10T Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। इस स्मार्टफोन में कम्पनी ने स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर व सैमसंग HM2 सेंसर वाला 108 मेगापिक्सल कैमरे का प्रयोग किया है। बतांदे कि कंपनी ने पहले ही मी 10i को लेकर ग्राहकों को बता दिया था कि यह स्मार्टफोन खासतौर पर भारतीय मार्केट के लिए कस्टमाइज़ किया गया है और इसमें i का मतलब India से है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 21,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 23,999 रुपये में आता है। कम्पनी ने इस फोन को देश में पैसिफिक सनराइज, अटलांटिक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक इन तीन कलरों में मार्किट में उतारा है।


भारत: गैस-सिलेंडर की बुकिंग पर कैशबैक पाएं

नई दिल्ली। देशभर में 14.2 किलोग्राम घरेलू रसोई एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमतें 700 से 750 रुपए के बीच पहुंच गई हैं। अगर आपको एलपीजी गैस सिलिंडर की बुकिंग पर अच्छा खासा कैशबैक पाना है तो आपको अपना गैस सिलिंडर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा संचालित पॉकेट्स वॉलेट के जरिये बुक करना होगा। गौरतलब है कि यह ऑफर केवल 25 जनवरी 2021 तक ही मान्य है। आईसीआईसीआई बैंक के पॉकेट्स वॉलेट के मुताबिक, यह कैशबैक उन्हीं कस्टमर को मिलेगा जो जनवरी महीने में पॉकेट्स ऐप के जरिये पहली बार एलपीजी गैस की बुकिंग या बिल पेमेंट करेंगे। कैशबैक पाने के लिए PMRJAN2021 प्रोमो कोड डालना है। इसमें 10 प्रतिशत के हिसाब से अधिकतम 50 रुपए का कैशबैक मिलता है। अब आपके सामने एलपीजी का ऑप्शन नजर आएगा, यहां आप अपना सर्विस प्रोवाइडर चुनें।
इसके बाद कंज्यूमर नंबर, डिस्ट्रीब्यूटर आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
PMRJAN2021 प्रोमो कोड डालने के बाद आपका बुकिंग अमाउंट सिस्टम बता देगा। 
इसके बाद बुकिंग अमाउंट का पेमेंट करें।
ट्रांजैक्शन के 10 दिन के अंदर 10 प्रतिशत के हिसाब से अधिकतम 50 रुपए का कैशबैक आपके पॉकेट्स वॉलेट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रसोई गैस की कीमत में साप्ताहिक बदलाव को लेकर तेल कंपनियों ने अपना प्रस्ताव केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के पास भेज दिया है। इस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। सरकार से ग्रीन सिग्नल मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए वित्त वर्ष यानी 2021-22 में इसे मंजूरी मिल सकती है, और 1 अप्रैल 2021 से यह नियम लागू हो सकता है।

लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल हो: शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के मिंटो हाल में महिला सुरक्षा को लेकर जन जागरुकता अभियान के तहत आयोजित वर्चुअल सम्मान समारोह में महिलाओं और बालिकाओं का सम्मान किया। सीएम ने कार्यक्रम की शुरुआत बालिका पूजन के साथ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बालिकाओं के सम्मान के लिए लगातार काम कर रही है। प्रदेश में महिला अपराध में 15 फीसदी कमी आई है। सीएम बोले जब लड़कों की शादी की उम्र 21 साल है तो हमें बेटियों की शादी की उम्र भी 21 साल कर देनी चाहिए। सीएम ने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बेटियों के जन्म पर मातम मनाते हैं, लेकिन इस फर्क को दूर करने के लिए ही हमने लाडली लक्ष्मी योजना चलाई, ताकि कोई भी बेटियों को बोझ न समझे। आज बेटियां किसी से कम नहीं हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियां बोझ नहीं होती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला अपराधों के लिए बेहद सतर्कता से काम कर रही है। इसी संवेदनशीलता का परिणाम है कि पिछले 9 महीनों में अप्रैल से दिसंबर 2020 के बीच महिला संबंधी अपराधों में 15 प्रतिशत की कमी आई है। सीएम ने बताया कि प्रदेश से करीब 7 हजार बेटियां गायब हुई थीं, जिनमें 4000 को सुरक्षित वापस लाया गया है। बची हुई 3000 बेटियों को ढूंढने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें भी वापस लाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पोर्न फिल्मों पर प्रतिबंध लगना चाहिए। इससे बच्चों की मानसिकता दूषित होती है। उन्होंने कहा, ''सोचिए अगर बच्चों के सामने इस तरह की चीजें परोसी जाएंगी तो इसका असर हमारे समाज पर तो होगा ही। हमारा समाज भी तो अजीब है, हर कोई बेटियों को समझाने में लगा रहता है। कोई बेटों को समझाने का प्रयास नहीं करता है। अगर कोई घटना घटती है तो बेटी को दोष दिया जाता है। कुछ हो जाए तो किसी से कहना मत, इस तरह की बात हमारी बेटियों को समझाई जाती है। लेकिन अब वक्त आ गया है कि समाज को बदलना होगा। अगर किसी ने बेटियों के साथ गलत किया तो मामा उसको छोड़ेगा नहीं।' मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बेटियों के हित के लिए मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2020 लेकर आए हैं, ताकि कोई भी बेटियों को बहलाकर फुसलाकर उनकी जिंदगी तबाह न कर पाए। सीएम ने कहा कि महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में हम तेजी से काम कर रहे हैं। सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि मां बहन के सम्मान से खेलने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को मध्य प्रदेश की धरती पर नहीं रहने देंगे, इन्हें कुचल दिया जाएगा।
इस दौरान सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब प्रदेश से बाहर पढ़ने या काम करने जाने वाली लड़कियों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर जिले में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। अगर लड़की अपने जिले से दूसरे जिले में पढ़ने जाएगी तो उसका रजिस्ट्रेशन उसकी ग्राम पंचायत में कराया जाएगा। वहीं अगर लड़की प्रदेश से बाहर पढ़ाई या जॉब करने जाएगी तो उसका रजिस्ट्रेशन जिला मुख्यालय में कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब बेटियों के गायब होने के सभी लंबित मामलों की समीक्षा जिले के पुलिस अधीक्षक करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बेटियों के हित में काम करने वाले लोगों का सम्मान भी किया। उन्होंने सागर जिले की श्रीबाई को सम्मानित करते हुए उनकी तारीफ की। सीएम ने कहा कि सभी को श्रीबाई की तरह साहस दिखाना चाहिए। वही 13 साल की बच्ची को ह्यून ट्रैफिकिंग से बचाने वाले मनोज गायकवाड से भी सीएम शिवराज ने संवाद करते हुए उनकी तारीफ की। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक कविता के जरिए कहा कि बेटियों पर अत्याचार मामा सहन करने वाला नहीं है। इस दौरान उन्होंने एक कविता भी पढ़ी।

विवादित बयान से एमपी की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ीं

भोपाल। मध्यप्रदेश के प्रोटेम स्पीकर और बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इस बार भी उनके एक विवादित बयान से मध्यप्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 1947 में महात्मा गांधी (बापू) की भूल की वजह से ही देश का विभाजन हुआ था। इस दौरान रामेश्वर शर्मा ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजय सिंह को लेकर भी काफी विवादित बातें कीं। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह काम और व्यवहार से जिन्ना से ज्यादा खतरनाक हैं।
रामेश्वर शर्मा ने उक्त बात एक समारोह को संबोधित करते हुए कही। यह कार्यक्रम किसानों द्वारा आयोजित किया गया था। इस समारोह में रामेश्वर शर्मा को सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि साल 2019 में मध्यप्रदेश की तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल के प्रशिक्षित कुत्तों का उनके हैंडलरों के साथ स्थानांतरण कर दिया था। इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को निशाना बनाया था। इसके जवाब में प्रदेश के तत्कालीन मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी को 'कुत्ते जैसी मानसिकता' वाला दल बताया था। इस पर बीजेपी के एमएलए रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि 'हां हम कुत्ते हैं और राज्य की जनता के वफादार हैं।'

भारतीय नौसेना सी विजिल अभ्यास संचालित करेगीं

नई दिल्ली। समुद्र के रास्ते देश में दस्तक देने वाले किसी भी खतरे से निपटने के लिए भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक आज और कल को सी विजिल अभ्यास संचालित करेंगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सभी तटीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में व्यापक स्तर पर संचालित अभ्यास का यह दूसरा संस्करण है। पश्चिमी नौसेना कमान मुख्यालय के कमान तटीय रक्षा अधिकारी कैप्टन अजय यादव ने बताया कि देश में तटीय सुरक्षा की मजबूती से संबंधित हर पहलुओं की समीक्षा इसके जरिए की जाएगी और इसमें इस क्षेत्र से जुड़े सभी भागीदार हिस्सा लेंगे। भारतीय नौसेना नौवहन सुरक्षा और निगरानी को और मजबूत बनाने के लिये मंगलवार से समुद्र के तटवर्ती क्षेत्र से जुड़े 13 तटीय राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश से लगी भारत की 7516 किलोमीटर लंबी तटरेखा पर दो दिवसीय सैन्य अभ्यास करेगी। अधिकारियों ने बताया कि इस अभ्यास में कई एजेंसियां शामिल होंगी। यह अभ्यास नौसेना मुख्यालयों, पश्चिमी नौसेना कमान मुख्यालय, पूर्वी नौसेना कमान मुख्यालय, दक्षिणी नौसेना कमान मुख्यालय और अंडमान-निकोबार कमान के तत्वाधान में किया जाएगा. इसमें नौसेना, भारतीय वायु सेना, भारतीय तट रक्षक, सीमा सुरक्षा बल, पुलिस, राजस्व, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल समेत अन्य हिस्सा लेंगे। इस अभ्यास में तकनीकी ढांचों का व्यापक इस्तेमाल होगा और किसी भी खतरे की पूर्व चेतावनी को लेकर आंख और कान कहे जाने वाले मछुआरा समुदाय की प्रभावशीलता की भी समीक्षा होगी।

मानव में 'बर्डफ्लू' के संक्रमण की रिपोर्ट नहीं मिलीं

नई दिल्ली। केंद्र ने राज्यों से मुर्गा मंडियों को बंद नहीं करने अथवा कुक्कुट उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित नहीं करने को कहा क्योंकि मानव में बर्ड फ्लू संचरण की कोई वैज्ञानिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है। हालांकि, देश के 10 राज्यों में बर्ड फ्लू के प्रकोप की पुष्टि हो चुकी है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने एक बयान में कहा- 11 जनवरी 2021 तक देश के 10 राज्यों में एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हो चुकी है। कल तक 10 राज्यों केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू के प्रकोप की पुष्टि हो चुकी है।
पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने संवाददातओं से कहा कि मानव में बर्ड फ्लू संचरण की कोई वैज्ञानिक रिपोर्ट नहीं है और ऐसे में उपभोक्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने दिल्ली समेत सभी राज्य सरकारों से केवल आम धारणा के आधार पर मुर्गा मंडियों को बंद नहीं करने अथवा कुक्कुट उत्पादों की बिक्री प्रतिबंधित नहीं करने को भी कहा है। सिंह ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में पक्षियों को मारे जाने की कार्रवाई जारी है। साथ ही कहा कि देश में बर्ड फ्लू के लिए निवारक टीका उपलब्ध है।

विभाग ने स्कूलों को लेकर नया निर्देश जारी किया

लखनऊ। कोरोना वायरस के बाद अब उत्‍तर प्रदेश समेत देश के कई राज्‍यों में बर्ड फ्लू के संक्रमण ने दस्‍तक दे दी है। इस बीच, उत्‍तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने स्‍कूलों को लेकर नया निर्देश जारी किया है। इससे प्रदेश के लाखों छात्र प्रभावित होंगे। नया निर्देश 9वीं से 12वीं कक्षा के तक के छात्रों और शिक्षकों पर लागू होगा। बदले प्रावधानों के तहत स्‍कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई अब एक ही पाली में होगी। प्रदेश में यह सभी बोर्ड के स्‍कूलों पर लागू होगा। इसके अलावा स्‍कूल सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक ही खुले रहेंगे। बता दें कि उत्‍तर प्रदेश में अभी तक 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 2 पालियों में लग रही थीं।
गौरतलब है कि 19 अक्टूबर से माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू करने का आदेश दिया गया था। इसके बाद शासन ने 23 नवंबर से विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में स्नातक स्तर की पढ़ाई शुरू करने का आदेश जारी कर दिया था. बता दें कि इससे पहले उत्‍तर प्रदेश में विभिन्न बोर्ड से संचालित 9 से 12 तक के आवासीय विद्यालय एवं कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों में भौतिक रूप से पढ़ाई-लिखाई शुरू करने को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशकों से रिपोर्ट मांगी गई थी। यूपी बोर्ड के सचिव ने सभी जेडी को पत्र लिखकर 21 दिसंबर दोपहर 2 बजे तक संस्तुति और मंतव्य सहित आख्या देने को कहा था। आवासीय विद्यालयों में जवाहर नवोदस विद्यालय, सैनिक स्कूल, आश्रम पद्धति राजकीय विद्यालय आदि शामिल हैं। इससे पूर्व भी सचिव ने 6 से 8 तक के स्कूल खोलने के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन अभिभावकों ने बच्चों को भेजने से मना कर दिया था।

हाईकोर्ट का फैसला, विकास के लिए 'स्वतंत्र' संस्था

राणा ऑबराय

चंडीगढ़। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने पंचायतों को गां के विकास के लिए एक स्वतंत्र संस्था बताया है। दरअसल हरियाणा सरकार द्वारा आदेश जारी कर पंचायतों के विकास कार्य के लिए एफडी से पैसे निकालने पर रोक लगा दी थी। सरकार के इस फैसले पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को जमकर फटकार लगाई। हाईकोर्ट ने कहा कि पंचायत स्वतंत्र संस्था है और उसे निर्णय लेने का हक है कि कौन सा विकास कार्य करना है और कहां पैसा खर्च करना है। सरकार का काम केवल निगरानी रखने का है। हरियाणा सरकार के इस फैसले के खिलाफ फरीदाबाद की छह ग्राम पंचायतों ने याचिका दाखिल करते हुए हरियाणा सरकार के फैसले को चुनौती दी थी। पंचायतों का कहना था कि सरकार के इस निर्णय के चलते गांव के विकास कार्य रुक गए हैं और ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाईकोर्ट ने जब सरकार से जवाब मांगा तो सरकार ने कहा कि लगातार पंचायतों द्वारा पैसे के दुरुपयोग की शिकायतें मिल रही थी। इन मामलों की जांच के लिए ऐसा आदेश जारी किया गया था।

पीएम ने ली सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक, सतर्कता

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी,2021 से शुरू होने वाली कोविड-19 वैक्सीन रोल आउट योजना की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ से जुडक़र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिस्सा लिया।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देश के कोविड-19 वैक्सिनेशन की स्थिति पर एक प्रस्तुति दी। डॉ. वीके पॉल, सदस्य स्वास्थ्य, नीति अयोग ने सदन को बताया कि दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सिन, जो भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए अधिकृत हैं, सुरक्षित और प्रतिरक्षात्मक हैं। उन्होंने बताया कि इन वैक्सीन को विकसित करने के दौरान विश्व स्तर पर पालन किए जाने वाले सभी मापदंडों का पालन किया गया है और ये वैक्सीन सुरक्षित हैं। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कोविड-19 वैक्सीन के विस्तृत कार्यक्रम की व्याख्या की। उन्होंने बताया कि दो खुराक 28 दिन के अंतराल पर दी जाएगी। उन्होंने कोविड ऐप्रोप्रिएट व्यवहार के मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि सभी तरह की सावधानियां बरतनी आवश्यक हैं, क्योंकि वैक्सीन के बाद भी रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने में कुछ समय लगेगा।

फ्लाइट ने पुणे से दिल्ली पहुंचाई कोरोना वैक्सीन

स्पाईजेट की फ्लाइट ने पुणे से दिल्ली पहुंचाई कोरोना वैक्सीन
अकाशुं उपाध्याय 
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है। आज तड़के सुबह ही पुणे से विमान ने उड़ान भरी थी। पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से देशभर में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई शुरू हो गई है। जो मुख्य सेंटर पर पहुंच रही है। देश में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होगा। पहले चरण में लगभग 3 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इस देखते हुए देश के अलग अलग शहरों में कोरोना वैक्सीन की डोज भेजी जा रही है। सोमवार से ही कोरोना वैक्सीन की डिलीवरी का काम शुरू हो गया है। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ट्रक और विमान के जरिए विशेष फ्रीजर में कोविशील्ड वैक्सीन की डोज भेजी जा रही है। आज सुबह सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड वैक्सीन के बॉक्स को पुणे एयरपोर्ट ले जाने के लिए तीन कंटेनर ट्रकों को बुलाया गया. इन ट्रकों में वैक्सीन को तीन डिग्री तापमान में रखकर पुणे एयरपोर्ट पहुंचाया गया, जहां से कुल 8 उड़ानें कोविशील्ड वैक्सीन को 13 विभिन्न स्थानों पर ले जाएंगी।
पहली फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट के लिए सुबह 8 बजकर 11 मिनट पर रवाना हुई। दिल्ली से वैक्सीन को देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाएगा। आने वाले कुछ दिनों में 5 और कंटेनर ट्रकों के जरिए गुजरात, एमपी और हरियाणा में कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी. बता दें कि पहले चरण में भारत सरकार ने 1 करोड़ 11 लाख डोज का ऑर्डर दिया है। जिसकी सप्लाई सोमवार से शुरू हो गई है। वैक्सीन से लदे कंटेनर व्यापक पुलिस सुरक्षा के बीच सीरम इंस्टीट्यूट से रवाना हुए।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना हुई संक्रमित

साइना नेहवाल को हुआ कोरोना, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मिली पॉजिटिव

नई दिल्ली। थाइलैंड ओपन से भारतीय बैडमिंटन फैंस के लिए खबर कुछ अच्छी नहीं है। ये खबर टीम की स्टार शटलर साइना नेहवाल से जुड़ी खबर है, कि साइना को कोरोना हो गया है।उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। साइना के अलावा एक और शटलर एचएस प्रणॉय भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि जब ये शटलर भारतीय बैडमिंटन के पूरे दलबल के साथ थाइलैंड पहुंचे थे तब इन्हें कोरोना नहीं निकला था। वहां पहुंचने पर हुए टेस्ट में उनका रिजल्ट नेगेटिव आया था। जिसके बाद ही इन्हें प्रैक्टिस की इजाजत दी गई थी।

ट्विटर ने राष्ट्रपति ट्रंप के अकाउंट को बंद किया

वाशिंगटन डीसी। सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म विचार व्यक्त करने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका माना जाता है। लेकिन कई बार इसका इस्तेमाल गलत तरीके से किए जाने के कारण परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसा हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुआ। वांशिगटन में पिछले हफ्ते हुई हिंसा के बाद टि्वटर ने डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट को बंद कर दिया। इसके साथ ही कंपनी ने एक साथ लगभग 70,000 अकाउंट को सस्पेंड किया है।
70,000 अकाउंट डिलीट करने की वजह
एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार टि्वटर ने एक साथ 70,000 अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है और इन अकाउंट को क्वीन सामग्री को शेयर करने के कारण निलंबित किया गया। पिछले सप्ताह वाशिंगटन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी कैपिटल में तूफान ला दिया। इसके कारण हुई हिंसा के बाद कुछ यूजर्स क्वीन सामग्री को ट्विटर पर शेयर कर रहे थे जिसके बाद ट्विटर ने उन सभी यूजर्स के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है।
टि्वटर ने अपने ब्लाॅग के माध्यम से जानकारी दी है कि ‘वाशिंगटन, डिसी में हिंसक घटनाओं और नुकसान के जोखिर में वृद्धि को देखते हुए हमने स्थायी तौर पर हजारों अकाउंट को निलंबित करना शुरू कर दिया है। जो कि मुख्य रूप ये क्वीन सामग्री को शेयर करने के लिए समर्पित थे।’ इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि ‘ये अकाउंट बड़े पैमाने पर हानिकारक क्वीन से जु़ड़ी सामग्री को शेयर करने में लगे हुए थे।’
ट्रंप के सभी सोशल मीडिया अकाउंट बंद
 ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप का टि्वटर अकाउंट बंद करने के बाद स्पष्ट किया कि इस अकाउंट को स्थायी रूप से हिंसा भड़काने के जोखिम को देखते हुए बंद किया गया है। अगर ट्विटर नियमों का उल्लंघन किया जाएगा तो आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं, ट्विटर के बाद ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को बंद कर दिया गया है।नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन के शपथ ग्रहण करने तक अपने फेसबुक को इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग नहीं कर सकेंगे।

सीजी: पुलिस लाइन में सीएम बघेल ने दिया बयान

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रायपुर में सोमवार को दिए बयान के बाद अब सियासी माहौल गर्म हो चुका है। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मानसिक संतुलन का इलाज करवाने की नसीहत दे डाली है। दरअसल, सोमवार को रायपुर के पुलिस लाइन में सीएम बघेल ने एक बयान दिया। मीडिया ने पूछा कि डॉ रमन सिंह का आरोप है। कि उनके कार्यकाल में कभी बारदाने की कमी की वजह से धान खरीदी प्रभावित नहीं हुई। इस पर झुंझलाए सीएम बघेल ने कह दिया डॉ रमन मूर्खों जैसी बातें न करें। 
सीएम बघेल मांगे माफी... भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. रमन पर टिप्पणी सत्तावादी अहंकार की पराकाष्ठा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- भाजपा आज सत्ता में भले न हो। लेकिन लोगों के दिलों में पूर्व मुख्यमंत्री आज भी राज करते हैं। यह भाषा एक अहंकारी मुख्यमंत्री के मानसिक असंतुलन के तुरंत इलाज की ज़रूरत को रेखांकित कर रही है।
जब पंजाब की सरकार में छत्तीसगढ़ से लगभग चार गुना ज़्यादा धान ख़रीदने के लिए वहां बारदानों की व्यवस्था कर लेती है। तोफिर छत्तीसगढ़ यह इंतज़ाम करने से मुख्यमंत्री को रोका किसने था। भाजपा ने अब इस पर नि:शर्त क्षमायाचना करने की मांग की है। 
सरकार की नाकामी...
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा कि प्रदेश में बारदाना संकट प्रदेश सरकार के नाकारापन का प्रमाण है। जिसका ठीकरा वे हर बार केंद्र सरकार पर फोड़ देते हैं। प्रदेश सरकार धान ख़रीदी के पुख़्ता इंतज़ाम करने के बजाय पूरा वक़्त केवल सियासी नौटंकियों में जाया कर रही है। अब भाजपा विधानसभा स्तर पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर चुकी है। 13 जनवरी को प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी धान के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...