मंगलवार, 12 जनवरी 2021

विवेकानंद की जयंती, युवा दिवस के रुप में मनाईं

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। युवा महोत्सव कार्यक्रम के तत्वाधान में आयोजित ट्रांसपोर्ट नगर स्थित धर्मवीर मूर्ति मार्ग पर स्वामी विवेकानंद की जयंती अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का पूरा जीवन अनुकरणीय है। उनके द्वारा दिए गए उपदेशों को मनुष्य को अपने जीवन में एवं आचरण में लाने की आवश्यकता है और आगे कहा कि नरेंद्र नाथ से नरेंद्र मोदी तक की यात्रा से भारतवर्ष आज गौरवान्वित हो रहा है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह गौर जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को सभी विद्यालयों में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाना अनिवार्य कर दिया 
जाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने सनातन संस्कृति को पूरे विश्व में प्रचार एवं प्रसार किया और भारतवर्ष को गौरवान्वित किया। वही कार्य माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वेदांत के मर्मज्ञ श्री रवि राज ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए आह्वान किया कि अपना जीवन सदैव अच्छे कार्यों में निर्भीकता पूर्वक लगाते हुए जीना चाहिए और आचरण की शुद्धता एवं पवित्रता पर विशेष ध्यान देना चाहिए
 इस अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री अवधेश चंद्र गुप्ता एवं कमलेश कुमार गौतम एवं भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी जी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो पर चलकर ही इस देश का युवा अपना और अपने देश के भविष्य का निर्माण कर सकता है। कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालन कर्ता श्री पवन कुमार मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों को स्वामी विवेकानंद जी का सचित्र देकर सम्मानित किया एवं कार्यक्रम का समापन श्री प्रेम नारायण केसरवानी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेम नारायण केसरवानी राजू राय, राजेश केसरवानी, रामलोचन साहू, दिनेश तिवारी, धनंजय सिंह पटेल, अखिलेश सिंह, यश विक्रम त्रिपाठी, मनोज कुशवाहा, कविराज विजय श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र मिश्रा, अनिल भट्ट, संदीप गोस्वामी, संजय कुशवाहा, बलवंत, राकेश जैन, गौरव गुप्ता, कौशिकी पटेल, प्रदीप केसरवानी, चंद्रशेखर, ओझा निरंकार त्रिपाठी, राजेश जायसवाल, आकाश गुप्ता, मन कुमार शुक्ला, अभिनव पांडे, मिथिलेश गुप्ता, रामजी शुक्ला, राजकुमार मिश्रा, चंदन घाट, वैभव श्रीवास्तव, अरुण अजय दुबे, चंद्र सेन शर्मा, शिवम तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हापुड़: फायरिंग के बाद 5 को हिरासत में लिया गया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी

हापुड़। मामला जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव बझेड़ा कला का है। जहां चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा फायरिंग की गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हापुड़ के कप्तान नीरज कुमार जादौन सहित पुलिस के आला अधिकारी। पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया। असलहा भी पुलिस ने बरामद किया। गांव में हापुड़ कप्तान सहित पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त कर रहे। 
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई हुई शुरू गांव में शांति का माहौल भारी पुलिस फोर्स मौके पर जांच पड़ताल में जुटी धौलाना क्षेत्र का मामला।

'बर्ड फ्लू' के चलते चिकन और अंडे खाने का तरीका

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के साथ-साथ अब बर्ड फ्लू भी लोगों को डराने लगा है। कईं ऐसे राज्य हैं। जहां बर्ड फ्लू के चलते पक्षियों की जान चली गई है। जिसको देखते हुए लोग डरे सहमे हुए हैं। वहीं जो लोग चिकन और अंडे खाने के शौकिन है। उनके सामने भी एक समस्या खड़ी हो गई है कि आखिर वो चिकन का सेवन कैसे करें।  लोगों को डर है कि अगर वो चिकन या अंडे को बाजार से लाते हैं तो वो भी बर्ड फ्लू के चपेट में आ सकते हैं। लोगों के इसी डर के चलते पॉल्ट्री फार्म मालिकों को फिर से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। पहले कोरोना के चलते उन्हें नुकसान हुआ था तो अब वहीं बर्ड फ्लू ने उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है। ऐसे में अगर सही तरीके से चिकन और अंडे का इस्तेमाल किया जाए तो बर्ड फ्लू का खतरा कम हो सकता है।

स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल कैमरे का प्रयोग, लान्च

नई दिल्ली। कंपनी इसी सीरीज में मी 10T और मी 10T Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। इस स्मार्टफोन में कम्पनी ने स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर व सैमसंग HM2 सेंसर वाला 108 मेगापिक्सल कैमरे का प्रयोग किया है। बतांदे कि कंपनी ने पहले ही मी 10i को लेकर ग्राहकों को बता दिया था कि यह स्मार्टफोन खासतौर पर भारतीय मार्केट के लिए कस्टमाइज़ किया गया है और इसमें i का मतलब India से है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 21,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 23,999 रुपये में आता है। कम्पनी ने इस फोन को देश में पैसिफिक सनराइज, अटलांटिक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक इन तीन कलरों में मार्किट में उतारा है।


भारत: गैस-सिलेंडर की बुकिंग पर कैशबैक पाएं

नई दिल्ली। देशभर में 14.2 किलोग्राम घरेलू रसोई एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमतें 700 से 750 रुपए के बीच पहुंच गई हैं। अगर आपको एलपीजी गैस सिलिंडर की बुकिंग पर अच्छा खासा कैशबैक पाना है तो आपको अपना गैस सिलिंडर आईसीआईसीआई बैंक द्वारा संचालित पॉकेट्स वॉलेट के जरिये बुक करना होगा। गौरतलब है कि यह ऑफर केवल 25 जनवरी 2021 तक ही मान्य है। आईसीआईसीआई बैंक के पॉकेट्स वॉलेट के मुताबिक, यह कैशबैक उन्हीं कस्टमर को मिलेगा जो जनवरी महीने में पॉकेट्स ऐप के जरिये पहली बार एलपीजी गैस की बुकिंग या बिल पेमेंट करेंगे। कैशबैक पाने के लिए PMRJAN2021 प्रोमो कोड डालना है। इसमें 10 प्रतिशत के हिसाब से अधिकतम 50 रुपए का कैशबैक मिलता है। अब आपके सामने एलपीजी का ऑप्शन नजर आएगा, यहां आप अपना सर्विस प्रोवाइडर चुनें।
इसके बाद कंज्यूमर नंबर, डिस्ट्रीब्यूटर आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
PMRJAN2021 प्रोमो कोड डालने के बाद आपका बुकिंग अमाउंट सिस्टम बता देगा। 
इसके बाद बुकिंग अमाउंट का पेमेंट करें।
ट्रांजैक्शन के 10 दिन के अंदर 10 प्रतिशत के हिसाब से अधिकतम 50 रुपए का कैशबैक आपके पॉकेट्स वॉलेट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रसोई गैस की कीमत में साप्ताहिक बदलाव को लेकर तेल कंपनियों ने अपना प्रस्ताव केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के पास भेज दिया है। इस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। सरकार से ग्रीन सिग्नल मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए वित्त वर्ष यानी 2021-22 में इसे मंजूरी मिल सकती है, और 1 अप्रैल 2021 से यह नियम लागू हो सकता है।

लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल हो: शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के मिंटो हाल में महिला सुरक्षा को लेकर जन जागरुकता अभियान के तहत आयोजित वर्चुअल सम्मान समारोह में महिलाओं और बालिकाओं का सम्मान किया। सीएम ने कार्यक्रम की शुरुआत बालिका पूजन के साथ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बालिकाओं के सम्मान के लिए लगातार काम कर रही है। प्रदेश में महिला अपराध में 15 फीसदी कमी आई है। सीएम बोले जब लड़कों की शादी की उम्र 21 साल है तो हमें बेटियों की शादी की उम्र भी 21 साल कर देनी चाहिए। सीएम ने कहा कि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बेटियों के जन्म पर मातम मनाते हैं, लेकिन इस फर्क को दूर करने के लिए ही हमने लाडली लक्ष्मी योजना चलाई, ताकि कोई भी बेटियों को बोझ न समझे। आज बेटियां किसी से कम नहीं हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियां बोझ नहीं होती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला अपराधों के लिए बेहद सतर्कता से काम कर रही है। इसी संवेदनशीलता का परिणाम है कि पिछले 9 महीनों में अप्रैल से दिसंबर 2020 के बीच महिला संबंधी अपराधों में 15 प्रतिशत की कमी आई है। सीएम ने बताया कि प्रदेश से करीब 7 हजार बेटियां गायब हुई थीं, जिनमें 4000 को सुरक्षित वापस लाया गया है। बची हुई 3000 बेटियों को ढूंढने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें भी वापस लाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पोर्न फिल्मों पर प्रतिबंध लगना चाहिए। इससे बच्चों की मानसिकता दूषित होती है। उन्होंने कहा, ''सोचिए अगर बच्चों के सामने इस तरह की चीजें परोसी जाएंगी तो इसका असर हमारे समाज पर तो होगा ही। हमारा समाज भी तो अजीब है, हर कोई बेटियों को समझाने में लगा रहता है। कोई बेटों को समझाने का प्रयास नहीं करता है। अगर कोई घटना घटती है तो बेटी को दोष दिया जाता है। कुछ हो जाए तो किसी से कहना मत, इस तरह की बात हमारी बेटियों को समझाई जाती है। लेकिन अब वक्त आ गया है कि समाज को बदलना होगा। अगर किसी ने बेटियों के साथ गलत किया तो मामा उसको छोड़ेगा नहीं।' मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बेटियों के हित के लिए मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2020 लेकर आए हैं, ताकि कोई भी बेटियों को बहलाकर फुसलाकर उनकी जिंदगी तबाह न कर पाए। सीएम ने कहा कि महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में हम तेजी से काम कर रहे हैं। सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि मां बहन के सम्मान से खेलने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को मध्य प्रदेश की धरती पर नहीं रहने देंगे, इन्हें कुचल दिया जाएगा।
इस दौरान सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब प्रदेश से बाहर पढ़ने या काम करने जाने वाली लड़कियों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर जिले में यह व्यवस्था लागू की जाएगी। अगर लड़की अपने जिले से दूसरे जिले में पढ़ने जाएगी तो उसका रजिस्ट्रेशन उसकी ग्राम पंचायत में कराया जाएगा। वहीं अगर लड़की प्रदेश से बाहर पढ़ाई या जॉब करने जाएगी तो उसका रजिस्ट्रेशन जिला मुख्यालय में कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब बेटियों के गायब होने के सभी लंबित मामलों की समीक्षा जिले के पुलिस अधीक्षक करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बेटियों के हित में काम करने वाले लोगों का सम्मान भी किया। उन्होंने सागर जिले की श्रीबाई को सम्मानित करते हुए उनकी तारीफ की। सीएम ने कहा कि सभी को श्रीबाई की तरह साहस दिखाना चाहिए। वही 13 साल की बच्ची को ह्यून ट्रैफिकिंग से बचाने वाले मनोज गायकवाड से भी सीएम शिवराज ने संवाद करते हुए उनकी तारीफ की। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक कविता के जरिए कहा कि बेटियों पर अत्याचार मामा सहन करने वाला नहीं है। इस दौरान उन्होंने एक कविता भी पढ़ी।

विवादित बयान से एमपी की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ीं

भोपाल। मध्यप्रदेश के प्रोटेम स्पीकर और बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इस बार भी उनके एक विवादित बयान से मध्यप्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 1947 में महात्मा गांधी (बापू) की भूल की वजह से ही देश का विभाजन हुआ था। इस दौरान रामेश्वर शर्मा ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजय सिंह को लेकर भी काफी विवादित बातें कीं। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह काम और व्यवहार से जिन्ना से ज्यादा खतरनाक हैं।
रामेश्वर शर्मा ने उक्त बात एक समारोह को संबोधित करते हुए कही। यह कार्यक्रम किसानों द्वारा आयोजित किया गया था। इस समारोह में रामेश्वर शर्मा को सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि साल 2019 में मध्यप्रदेश की तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल के प्रशिक्षित कुत्तों का उनके हैंडलरों के साथ स्थानांतरण कर दिया था। इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को निशाना बनाया था। इसके जवाब में प्रदेश के तत्कालीन मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी को 'कुत्ते जैसी मानसिकता' वाला दल बताया था। इस पर बीजेपी के एमएलए रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि 'हां हम कुत्ते हैं और राज्य की जनता के वफादार हैं।'

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...