शनिवार, 9 जनवरी 2021

50 करोड़ की धोखाधड़ी में डायरेक्टर गिरफ्तार

50 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में डायरेक्टर गिरफ्तार खरीदने वाले के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने 50 करोड़ से भी अधिक की धोखाधड़ी को अंजाम देने की तैयारी में जुटे 2 शातिरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मुजगहन थाना क्षेत्र के सेजबहार स्थित वरदान बिल्डकॉन के दीपक रहेजा की 21 एकड़ भूमि के फर्जी दस्तावेज बनाकर ओसीएम बिजनेस ग्रुप के डायरेक्टर सतीश कुमार सिन्हा ने दुर्ग जिले के कुम्हारी में रहने वाले ज्ञानेश्वर प्रसाद मढ़रिया से तकरीबन 52 करोड़ में सौदा तय किया। ज्ञानेश्वर सिन्हा ने बयाना के तौर पर सतीश सिन्हा को 2 करोड़ रुपये दे दिये। पुलिस के मुताबिक ज्ञानेश्वर सिन्हा ने जमीन के दस्तावेज बगैर देखे 51 करोड़ 70 लाख 50 हजार में सौदा कर 2 करोड़ रुपये बयाना दे दिया। इसलिए वह भी धोखाधड़ी में शामिल है।
मुजगहन थाना प्रभारी ने बताया कि सेजबहार इलाके में वरदान बिल्डकॉन के भागीदार दीपक रहेजा की जमीन है। बिरगांव निवासी आरोपी सतीश सिन्हा उसकी 21 एकड़ के आसपास की जमीन को एग्रीमेंट कर बेच रहा था। इसके लिए उसने 2 करोड़ नगद भी लिया था। सतीश सिन्हा न तो उस जमीन का मालिक है और न ही उसका पॉवर ऑफ अटार्नी है। प्रार्थी दीपक रहेजा को जब दूसरे व्यक्ति ने फोनकर बताया कि तुम्हारी जमीन का खरीदी बिक्री चल रहा है तब उसे इस बात की जानकारी हुई। मामले में जांच के बाद सतीश सिन्हा और क्रेता ज्ञानेश्वर मढ़रिया के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी सतीश सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया।

प्रेमी-प्रेमिका ने घर से भागकर कर ली आत्महत्या

प्यार का खुमारः प्रेमी-प्रेमिका ने घर से भागकर की आत्महत्या, लम्बे समय से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

राजनन्दगाँव। प्रेम में इंसान सारी हड़े पार कर देता हैं। शायद किसी ने सही कहा हैं। इश्क और जंग में सब जायज हैं’। ताजा मामला राजनन्दगाँव के तुमडीबोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तिलाईरवार में एक प्रेमी जोड़ी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमी जोड़ी ने सांगिनकछार के कसी पेड में फासी लगाई हैं। वहीं युवक-युवती का लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक का नाम कमलेश पटेल (21) और मृतिका का नाम सोहद्रा महिलांगे (19) हैं। गुरूवार के दिन को लड़का और लड़की घर से भागे थे। बरता जा रहा हैं। प्रेम मे असफल होने के कारण आत्महत्या कर लिए हैं। फिलहाल इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं। जांच जारी हैं। समबन्धित मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए बने रहें भूपेश एक्स्प्रेस के साथ।

पश्चिम बंगाल में सिनेमाघर खोलने की इजाजत

राज्य में सिनेमाघर खोलने की इजाजत, मुख्यमंत्री ने दिए आदेश
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी है। उन्होंने 26वें कोलकाता फिल्म फेस्टिवल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए इस बात का ऐलान किया। उन्होंने कहा,महामारी की वजह से सिनेमा हॉल सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत थी। अब 100 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमाघर खोले जाएं, लेकिन पर्याप्त सावधानी के साथ ।
देशभर में कोरोना का कहर बरकरार है। सरकार एक तरफ जहां टीकाकरण अभियान शुरू करने की तैयारी में है। तो वहीं राज्य सरकारों में शायद अब कोरोना वायरस का डर खत्म हो गया है। यही वजह है। कि पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने सिनेमा घरों को फिर से पूरी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी है। ममता बनर्जी ही नहीं बल्कि कुछ दिन पहले तमिलनाडु सरकार ने भी सभी सिनेमाघरों को पूरी क्षमता के साथ खोलने की मंजूरी दे दी थी। 
केंद्र के नियम दरकिनार
अनलॉक 5 के तहत सरकार ने सिनेमा हॉल को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी थी। इसके बाद दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों ने 50 फीसदी दर्शक क्षमता के बाद सिनेमाघरों को खोलना शुरू किया था। इसके बाद महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों ने भी सिनेमाघर खोले थे।
सिनेमाघरों में घुसने से पहले मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन जैसे नियम लागू किए गए थे। केंद्र ने इसके बाद सिनेमाघरों को लेकर कोई नया आदेश जारी नहीं किया है। लेकिन राज्य सरकारें अब इस नियम को अपने हिसाब से बदल रही हैं।

भारत: 18,222 नए मामले, 19,253 ठीक हुए

भारत में कोरोना के 18,222 नए मामले, 19,253 लोग हुए ठीक, देखें मौतों का आंकड़ा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन ने एक बार फिर देश की धड़कन भी तेज कर दी है। भारत में अब तक कोरोना के नए स्ट्रेन के 82 मरीज सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरास के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ 4 लाख 31 हजार 639 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कारोनावायरस संक्रमण के 18,222 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 228 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 56 हजार 651 लोग रिकवर हो चुके हैं। जबकि इस समय 2 लाख 24 हजार 190 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 50 हजार 789 हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 9,16,951 कोरोना जांच की गई है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,693 नए मरीज सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 19,61,975 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 73 मरीजों की जान चली जाने के बाद राज्य में कोविड-19 के अबतक 49,970 मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को 2890 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही अबतक 18,58,999 मरीज कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 51,838 मरीजों का इलाज चल रहा है। शुक्रवार को 68,716 लोगों की कोविड-19 जांच की गई। राज्य में अबतक 1,32,67,917 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है।

महाराष्ट्र: अस्पताल में लगीं आग, 10 नवजात की मौत

महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग, जिन्दा मरे 10 नवजात, सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में थे। भर्ती
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। सर्जन प्रमोद खंडाते ने बताया कि आग सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में तड़के 2 बजे आग लगी। यूनिट से सात बच्चों को बचा लिया गया है। वहीं दस बच्चों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। दम घुटने से मरने वाले बच्चों का पोस्टमॉर्टम नहीं किया जाएगा। घटना के पीछे की वजह का पता लगाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने मारे गए बच्चों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है।
जिला कलेक्टर संदीप कदम, एसपी वसंत जाधव, एएसपी अनिकेत भारती मौके पर मौजूद हैं। स्वास्थ्य उप निदेशक संजय जायसवाल भी नागपुर से भंडारा के लिए रवाना हो चुके हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बात की। उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख जताया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भंडारा में हुए हादसे पर दुख जताया है। राष्ट्रपति ने कहा कि अस्पताल में शिशुओं की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा दुख हुआ है। घटना में अपनी संतानों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट करने की तैयारी

नई दिल्ली। लाइवमिंट में छपी एक खबर के मुताबिक, नवंबर, 2020 से टेस्टिंग शुरू कर दी है। जयपुर की नैचुरल सपोर्ट कंसल्टेंसी सर्विसेज ने eRupaya नामक से एक प्रोडक्ट की टेस्टिंग पिछले साल नवंबर में ही शुरू कर दी है। ये प्रोडक्ट नियर-फिल्ड कम्यूनिकेशन (NFC) पर बेस्ड प्रीपेड कार्ड और प्वाइंट ऑफ सेल (POS) का इस्तेमाल करता है। कंपनी ने इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के साथ करार किया है। इसमें एनएफसी के जरिए बिना इंटरनेट के भुगतान की सुविधा मिलेगी। ये प्रीपेड कार्ड रोजाना 2000 रुपये से रीचार्ज किया जा सकेगा। महीने में इसमें 20,000 रुपये तक रीचार्ज किया जा सकता है। इसी तरह, दिल्ली की एक कंपनी न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड ने अपने प्रोडक्ट PaySe की टेस्टिंग शुरू कर दी है। ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान कार्ड होगा। इसमें भी पेमेंट के लिए NFC का इस्तेमाल किया जाएगा। यह एक डिजिटल मोबाइल वॉलेट की तरह होगा जो ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में काम करेगा इसके अलावा चार कंपनियों ने पिछले महीने दिसंबर में ही टेस्टिंग की शुरुआत की है. मुंबई की टैप स्मार्ट डाटा नाम की एक कंपनी अपने प्रोडक्ट CityCash को लेकर आ रही है, ये एक प्रीपेड कार्ड है जो NFC टेक्नॉलॉजी पर चलता है। ये ऑफलाइन पर्सन-टू-मर्चेंट (P2M) पेमेंट की सुविधा देता है। इसका इस्तेमाल ग्राहक बसों के लिए यात्रा पास की तरह कर सकते हैं, मर्चेंट को पेमेंट के लिए वॉलेट की तरह भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। Fino Paytech कई निवेशकों में से एक है जो इस कंपनी को फंड कर रही है।

हार से बौखलाए ट्रंप दें सकते हैं हमलें का आदेश

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने आशंका जतायी है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का आदेश दे सकते हैं। इसमें एक ऐसे तथ्य को रेखांकित किया गया है। जिससे कम ही लोग अवगत हैं और वह यह है कि इन हथियारों को लेकर अधिकारी केवल राष्ट्रपति के प्रति ही जवाबदेह रहे है। इससे एक बार फिर वही सवाल उठ खड़ा हुआ है कि अगर कोई सैन्य कमांडर कानून के आधार पर यह तय कर ले कि परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का राष्ट्रपति का आदेश अवैध है तो फिर क्या होगा? कमांडर ऐसे किसी भी आदेश को नकार दे तो क्या होगा? इस सवाल का कोई स्पष्ट जवाब नहीं है। बहरहाल, ट्रंप ने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया है कि वह परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर विचार कर रहे हैं, लेकिन पेलोसी ने चिंता जताई है कि ”बौखलाए” राष्ट्रपति युद्ध छेड़ सकते हैं। पेलोसी ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिली से मुलाकात कर ऐहतियाती कदमों पर चर्चा की और उन्होंने अपने साथियों को बताया है कि उन्हें सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया गया है। मिली के प्रवक्ता कोल डेव बटलर ने इस बात की पुष्टि की है कि पेलोसी ने मिली की मुलाकात के लिये बुलाया था।

यूपी: प्रत्याशियों को लेकर आयोग का नया फरमान

लखनऊ। इस बार पंचायत चुनाव में मतदाताओं और प्रत्याशियों को उनके मोबाइल पर राज्य निर्वाचन आयोग कोई सूचना या जानकारी नहीं देगा। हालांकि आयोग की वेबसाइट पर मतदाताओं के मोबाइल नम्बर जरूर दर्ज किये गये हैं। प्रत्याशियों के भी मोबाइल नम्बर नामांकन पत्र में लिये जाएंगे। मगर आयोग की तरफ से उन्हें कोई सूचना या जानकारी नहीं दी जाएगी। वर्ष 2017 के नगरीय निकाय चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग ने यह व्यवस्था की थी। इसके तहत मतदाताओं के मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिये वोटर पर्ची व अन्य सूचनाएं आयोग की ओर से दी गयी थी। इसके अलावा प्रत्याशी को भी उसके चुनाव परिणाम की जानकारी दी गयी थी। आयोग के अधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2017 के चुनाव में प्रत्याशियों को उनके मोबाइल पर चुनाव परिणाम की सूचना दिये जाने पर गड़बड़ी हुई और जिस प्रत्याशी को जीतने की सूचना दी गयी, बाद में अंतिम गणना व आंकलन में वह हार गया। ऐसे कई मामले सामने आए और कई प्रत्याशियों ने अदालत की शरण ली। वहां सुनवाई के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से यह कहा गया है कि इस तरह की सूचना व जानकारी मोबाइल फोन पर दिए जाने का कोई नियम या प्रावधान नहीं है, यह तो सिर्फ आमजन की सुविधा के लिए एक व्यवस्था की गयी थी।अदालत में यह भी तर्क दिया गया कि केन्द्रीय चुनाव आयोग मतदाताओं को या प्रत्याशियों को उनके मोबाइल फोन पर ऐसी कोई सूचना या जानकारी नहीं देता है। इस बार जब राज्य निर्वाचन आयोग में चुनाव की तैयारी शुरू हुई तो आयोग की वेबसाइट पर वोटर सर्विस के नाम से एक नया पेज बनाया गया, इस पेज पर मोबाइल रजिस्ट्रेशन का भी एक पेज रखा गया। मगर आयोग में जब इसकी उपयोगिता पर चर्चा शुरू हुई तो पिछले अनुभवों और अदालती झंझटों को देखते हुए तय किया गया कि इस बार मतदाताओं और प्रत्याशियों को उनके मोबाइल फोन पर आयोग की ओर से किसी भी तरह की कोई सूचना या जानकारी नहीं दी जाएगी।

सोना-चांदी के भाव में लगातार गिरावट जारी

हरिओम उपाध्याय  

नई दिल्ली। देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 274 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 50775 रुपये पर खुला और 628 रुपये टूटने के बाद 50421 रुपये पर बंद हुआ। जबकि, चांदी 127 रुपये सस्ती होकर 68465 रुपये प्रति किलो पर खुली और 1218 रुपये की भारी गिरावट के साथ 67374 पर बंद हुई। पिछले दो दिन में सोने के भाव में 1239 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आ चुकी है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 614 रुपये, चांदी 1,609 रुपये टूटी

कमजोर वैश्विक रुख को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 614 रुपये गिरकर 49,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,377 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।  चांदी की कीमत भी इस दौरान 1,609 रुपये की हानि के साथ 67,518 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 69,127 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना गिरावट दर्शाता 1,889 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 26.68 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”डॉलर में तेजी लौटने के बीच शुक्रवार को भारी बिक्रवाली से सोने की कीमतों में गिरावट आई।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

सीआइडी की कार्यप्रणाली में सबकुछ गोलमाल

राणा ओबरॉय 

चंडीगढ़। हरियाणा सीआइडी की कार्यप्रणाली में सुधार की कवायद ठंडे बस्ते में गई है। राज्‍य के गृहमंत्री अनिल विज से इस विभाग को अलग करने के बाद सीआइडी में सुधार के कदम रुक गए हैं। करीब एक साल पहले विज से इस विभाग को अलग कर इसे मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल के अधीन किया गया था। इस पर सीएम मनोहरलाल और गृहमंत्री विज के बीच खींचतान सुर्खियों में आ गई थी।

पिछले साल 8 जनवरी को प्रदेश सरकार ने सीआइडी के वर्तमान स्वरूप और कार्यप्रणाली में परिवर्तन के लिए तत्कालीन गृह सचिव विजय वर्धन (अब मुख्य सचिव) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी। इसमें पुलिस महानिदेशक रैंक के आइपीएस अधिकारी केपी सिंह और पीआर देव शामिल थे। अभी तक इस कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है। कमेटी के गठन के समय सीआइडी का कार्यभार गृह मंत्री अनिल विज के पास था। इसे 22 जनवरी 2020 को मुख्यमंत्री ने अपने हाथ में ले लिया। कमेटी में शामिल दोनों आइपीएस अधिकारी रिटायर हो चुके हैं, लेकिन आज तक यह सार्वजनिक नहीं हुआ कि कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को दी या नहीं। रिटायर्ड अफसरों की जगह नए सदस्य शामिल किए गए या फिर कमेटी को भंग कर दिया गया।

यूपी: घर में शराब रखने के लिए लाइसेंस मिलेगा

लखनऊ। यूपी में अब अपने घर में सीमा से अधिक शराब रखने के लिए लाइसेंस जारी किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति जारी कर दी है। वर्ष 2021-22 में सरकार ने आबकारी विभाग से 34500 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा है जिसके तहत प्रदेश में शराब उत्पादन का प्रोत्साहन किया गया है। नीति का मकसद ईज ऑफ डूइंग बिजनेस व गुड गवर्नेंस को बढ़ावा देना है।
उपभोक्ताओं को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण शराब उपलब्ध करवाने के लिए ग्रेन ई.एन.ए. से निर्मित उच्च गुणवत्ता युक्त यूपी मेड लिकर की टेट्रा पैक में बिक्री देशी शराब की दुकानों से अधिकतम फुटकर विक्रय मूल्य 85 रुपये में होगी। वहीं, देशी शराब के अधिकतम फुटकर विक्रय मूल्य में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।
वर्ष 2021-22 में आबकारी विभाग की समस्त प्रक्रियाओं को कम्प्यूटराज्ड कर इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन मैनेजमेंट सिस्टम (IESCMS) लागू होगा। फुटकर दुकानों से बिक्री पीओएस मशीन से करने की व्यवस्था भी लागू होगी।  इसके अलावा फुटकर दुकानों पर भी ई पोस मशीन अब अनिवार्य होगी।

इस नीति के तहत, प्रदेश में शराब उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में उत्पादित फल से प्रदेश में निर्मित शराब आगामी पांच साल के लिए प्रतिफल शुल्क से मुक्त होगी। विंटनरी अपने परिसर में स्थानीय उत्पादित वाइन की फुटकर बिक्री कर सकेगी। विंटनरी परिसर में एक 'वाइन टैवर्न' जहां वाइन को पसंद करने वालों को वाइन टेस्टिंग की अनुमति होगी, स्थापित किया जाएगा।
90 एमएल की बोतलों में विदेशी शराब की बिक्री रेगुलर श्रेणी में अनुमन्य होगी। कम तीव्रता के मादक पेय (एल.ए.बी.) की बिक्री बीयर की दुकानों के अतिरिक्त विदेशी शराब फुटकर दुकानों, मॉडल शाप और प्रीमियम रिटेल वेंड में अनुमन्य होगी।

95.50 रुपये का 1 लीटर पेट्रोल, सबसे महंगा

नरेश राघानी
 श्रीगंगानगर। पेट्रोल और डीजल के दाम में वैसे तो आज कोई वृद्धि नहीं हुई। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल अब शतक के और करीब है। शनिवार को यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 95 रुपये 50 पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं यहां डीजल 87 रुपये 46 पैसे लीटर है। बता दें सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत शनिवार को 84.20 रुपये प्रति लीटर है, जो अब तक का उच्चतम स्तर है। मुंबई में पेट्रोल 90.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.07 रुपये प्रति लीटर है।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...